Ques. –
किसी विद्युत अपघट्य (ऐसे पदार्थ जो किसी विलायक में विलयन के रूप में या तरल
अवस्था में अपने भीतर से विद्युत संचारित होने देते हैं) से विद्युत का संचार
होने की क्रिया को विद्युत अपघटन (Electrolysis) कहते हैं। विद्युत अपघटन की क्रिया में इलेक्ट्रोड
पर धातु की एक परत जमाने की प्रक्रिया को कहते हैं ?
Ans. – इलेक्ट्रोप्लेटिंग
Ques. –
धमनी हृदय से विभिन्न अंगों तक रूधिर ले जाती है। शिराएं विभिन्न अंगों से
रूधिर को हृदय तक लाती हैं। कोशिकाएं धमनी को शिरा से जोड़ती हैं। इनका कार्य है
?
Ans. – खाद्य पदार्थों, गैसों तथा अपशिष्ट
पदार्थों का रूधिर और ऊतकों के बीच आदान प्रदान