![]()  | 
| परीक्षा में पूछे गए सामान्य विज्ञान के  महत्वपूर्ण प्रश्न : PART -9 | 
General science exam quiz part-9
science question for   competitive examination  UPSC ,SSC, upsssc , Army,  Police, UPSU, Railway,  UPPCS, IAS,NTPC, BHEL, GAIL,  BANK, Clerk ,PO, tet,ctet . download pdf general science in Hindi  for competitive exam. General science exam quiz in Hindi  part -9. Online test General science questions
  answer in Hindi  .  physics, chemistry, biology  important question saamany vigyan   . 
 | 
 
Ques. –
रेबीज की बीमारी अन्य किस नाम से भी जानी जाती है 
?  
Ans. – हाइड्रोफोबिया
Ques. –
विटामिन C की कमी से   कौन सा रोग होता है 
?  
Ans. – स्कर्वी
Ques. –
श्यानता (Viscosity)
SI मात्रक  है 
? 
 Ans. – प्वाइज (Poise)
Ques. –
वायुमण्डल की अनुपस्थिति में पृथ्वी के आकाश किस रंग का दिखाई देगा 
?
  Ans. – काला
Ques. –
जेम्स चेडविक ने किस मूल तत्व की खोज की थी  ?  
Ans. – न्यूट्रॉन की
Ques. –
परमाणु में प्रोट्रॉन कहाँ स्थित होते है  ?  
Ans. – नाभिक के भीतर
Ques. –
पत्तियों का हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है 
? 
 Ans. – क्लोरोफिल की उपस्थिति
के कारण 
Ques. –
जल के अन्दर वायु का बुलबुला किस प्रकार के लैंस की भाँति व्यवहार करता है 
?  
Ans. – अवतल लैंस की
भाँति
Ques. –
प्रेसर कुकर में खाना जल्दी क्यों पक जाता है  ?  
Ans. – अन्दर दाब बढ़ने
से पानी का क्वथनांक बढ़ जाने से
Ques. –
रेडियों तरंगों के प्रेषण में सहायता करने वाली वायुमण्डलीय पर्त कौनसी है 
? 
 Ans. – आइनोस्फियर (Ionosphere)
Ques. –
हृदय एक झिल्ली (Membrane)
से ढका होता है जिसे कहते हैं  ?  
Ans. – पेरीकार्डियम (Pericardium) 
Ques. –
धारा घनत्व (Current
Density) कैसी राशि है, अदिश या सदिश  ?  
Ans. – सदिश
Ques. –
यदि 40 वाट व 100 वाट के तन्तु
समान लम्बाई के हों, तो किस बल्ब का
तन्तु अधिक मोटा होगा  ? 
Ans.– 100 वाट के बल्ब का तन्तु
Ques. –
निकट दृष्टि के दोष (Myopia)
में प्रतिबिम्ब कहाँ बनता है  ?  
Ans. – रेटिना के सामने
Ques. –
रंगीन पदार्थ को क्लोरीन विरंजित कर देती है, यह क्रिया है  ?  
Ans. – अपचयन (Reduction)
Ques. –
ट्राइटियम किसका समस्थानिक है  ? 
 Ans. – हाइड्रोजन का
Ques. –
मैण्डलीफ का आवर्त नियम परमाणु क्रमांक अथवा परमाणु भार पर आधारित था 
?  
Ans. – परमाणु भार पर
Ques. –
आनुवांशिकी (Genetics)
के जनक मैण्डल ने अपने प्रयोगी के लिए किस अन्न को चुना था 
? 
Ans. – मटर
Ques. –
रासायनिक दृष्टि से ‘वाटर ग्लास’ क्या है 
?  
Ans. – सोडियम सिलिकेट
Ques. –
दर्द दूर करने वाली दवाएं क्या कहलाती है  ?  
Ans. – एनालजेसिक
Ques. –
  कौन सा तारा सूर्य के सबसे निकट है 
? 
 Ans. –अल्फा सेंचुरी
Ques. –प्रोटीन किससे
बने होते हैं  ?  
Ans. – अमीनों अम्लों
से
Ques. –
सेलों के लिए ‘एम्पियर-आवर’ मात्रक में क्या
नापते हैं  ?  
Ans. – क्षमता (Capacity)
Ques. –
जब किसी ब्रुश को पानी में डालकर बाहर निकालते हैं, तो पानी के किस
गुण के कारण उसके बाल आपस में चिपक जाते हैं  ? 
 Ans. – पृष्ठ तनाव के
कारण
Ques. –
फैरस सल्फेट हैप्टाहाइड्रेट के साधारणत: क्या बोलते हैं 
?  
Ans. – हरा कसीस (Green Vitriol)
Ques. –
आँख में ‘आइरिस’ क्या काम करती
है  ?
  Ans. – आँख में प्रवेश
करने वाले प्रकाश की मात्रा का नियंत्रण
Ques. –
यदि माता का रक्त समूह ‘A’ है तथा पिता का ‘B’ है, तो संतान में   कौन सा समूह हो सकता है 
? 
Ans.–A, B, AB तथा O कोई भी
Ques. –
किस प्रकार के सिन्ड्रोम से पीडि़त मनुष्य अधिक लम्बेपन मानसिक दोष एवं
असामाजिक आचरण के शिकार होते हैं  ? 
 Ans.–XYY सिन्ड्रोम
Ques. –
शरीर के द्रव्य में जल और नमक के मिश्रण के नियमन को क्या कहा जाता है 
? 
 Ans. – ओसमो-रेग्यूलेशन
Ques. –
भोजन में प्रोटीन की कमी से   कौन सा
रोग उत्पन्न होता है  ?  
Ans. – क्वाशिऑर्कर
Ques. –
पर्णहरित (Chlorophyll)
में उपस्थित मुख्य धातु है  ? 
 Ans. – मैग्नीशियम
Ques. –
‘माइक्रोप्रोसेसर’ का आविष्कार किस वैज्ञानिक ने किया था 
? 
 Ans. – रॉबर्ट नोयस तथा
गार्डन नूर (सन् 1971 में)
Ques. –
सिगनल आवृत्ति (श्रव्य तरंग) के बाहर तरंग पर अध्यापोराण की प्रक्रिया को
कहा जाता है  ?  
Ans. – माडुलन
Ques. –
बंद गोभी के नील-लोहित पत्तों का रंग शीतल जल में नहीं छूटता, किन्तु उबलते
हुए जल में छूट जाता है, क्योंकि 
? 
 Ans. – वर्णक शीतल जल
में घुलनशील नहीं होता।
Ques. –
जब एक कोलायड़ी तंत्र का परिक्षेपण माध्यम गैस को माना जाए, तो उसे कहा जाता
है  ?  
Ans. – ऐरोसोल
Ques. –
एक प्रेक्षक की ओर मुँह करके दिशा में जाते हुए इलेक्ट्रान को देखता है कि वह
पश्चिम की ओर विक्षेपित हो जाती है, प्रक्षेप की स्थिति है 
?  
Ans. – दक्षिण गोलार्द्ध
में
Ques. –
यदि कोई वस्तु प्रकाश के सभी अवयव रंगों का पूर्णत: अवशोषण कर ले तो कैसी
दिखाई देगी  ?  
Ans. – काली
Ques. –
यदि पृथ्वी और अन्तरिक्ष के बीच वायुमण्डल हटा दिया जाए, तो आसमान कैसा
दिखाई देगा  ?  
Ans. – काला
Ques. –
किस घटना के कारण आकाश नीला दिखाई देता है  ?  
Ans. – प्रकीर्णन (Scattering) की घटना के कारण
Ques. –
ओम के नियम से किस भौतिक राशि का मात्रक प्राप्त होता है 
?  
Ans. – प्रतिरोध का
Ques. –
श्रेणी LCR परिपथ में अनुवाद
के समय प्रतिबाधा कितनी होती है  ?  
Ans. – परिपथ के
प्रतिरोध के बराबर
Ques. –
भारी जल (Heavy
water) का अणुभार (Molcular weight) कितना होता है  ? 
 Ans. – 20
Ques. –
डीजल इंजन में ज्वलन (Ignition) किससे उत्पन्न किया जाता है 
?  
Ans. – ईंधन के सम्पीड़न
(Compression) से
Ques. –
दमा के रोगी को वायु के स्थान पर क्या दिया जाता है 
?  
Ans. – हीलियम तथा ऑक्सीजन
का मिश्रण
Ques. –
नाभिकीय संलयन पर आधारित बम है  ?  
Ans. – हाइड्रोजन बम
Ques. –
बैक्टीरिया (Bacteria)
की खोज करने वाले वैज्ञानिक ल्यूवेन हॉक किस देश के थे 
?  
Ans. – हॉलैण्ड के 
Ques. –
आरटीरियो स्कलेरोसिसर (Arteriosclercosis) रोग क्या होता है 
? 
 Ans. – धमनीकाठिन्य
(धमनियों का कठोर हो जाना)
Ques. –
नेफ्रोलॉजी (Nephrology)
का सम्बन्ध किस अंग से है  ?  
Ans. – वृक्क (Kidney) से
Ques. –
कम्प्यूटरमें प्रोग्रामन हेतु विकसित सर्वप्रथम भाषा कौनसी है 
? 
 Ans. – फोरट्रान
Ques. –
किसी तेल की क्षमता के लिए किस मात्रक का व्यवहार होता है 
?  
Ans. – एम्पियर-घण्टा (Ah)
Ques. –
लार में   कौन सा एन्जाइम पाया जाता
है  ?  
Ans. – टायलिन
Ques. –
शरीर सबसे छोटी अस्थि स्टैप्स कहाँ स्थित होती है 
?  
Ans. – कान में
Ques. –
जीवन रक्षक हॉर्मोन किस ग्रन्थि से स्रावित होते है 
? 
 Ans. – एड्रीनल से
Ques. –
ऑस्टोमेलेशिया (Osteomalacea)
नामक रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है  ?  
Ans. – विटामिन डी की
कमी के कारण
Ques. –
मानव रक्त में श्वेत कणिकाओं का आकार होता है  ?  
Ans.–   0.7 मिमी
Ques. –
लाल रक्त कणिकाओं के निर्माण के लिए उपस्थिति आवश्यक है 
?  
Ans. – फॉलिक अम्ल की
Ques. –
काँच, सीमेन्ट और क्वार्ट्जका
उभयनिष्ठ तत्व है  ? 
 Ans. – सिलिकॉन
Ques. –
सूअर के कच्चे माँस द्वारा मानव में फैलने वाली एक बीमारी है 
?  
Ans.–   ट्राइकिनोसिस(Trichinosis)
