*

General science exam quiz police | सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न संग्रह part -9

General science exam quiz police
परीक्षा में पूछे गए सामान्य विज्ञान के  महत्वपूर्ण प्रश्न : PART -9


   General science exam quiz part-9

science question for   competitive examination  UPSC ,SSC, upsssc , Army,  Police, UPSU, Railway,  UPPCS, IAS,NTPC, BHEL, GAIL,  BANK, Clerk ,PO, tet,ctet . download pdf general science in Hindi  for competitive exam. General science exam quiz in Hindi  part -9. Online test General science questions answer in Hindi  .  physics, chemistry, biology  important question saamany vigyan   .



Ques. रेबीज की बीमारी अन्‍य किस नाम से भी जानी जा‍ती है  ?  
Ans. हाइड्रो‍फोबिया
Ques. विटामिन C की कमी से   कौन सा रोग होता है  ?  
Ans. स्‍कर्वी

Ques. श्‍यानता (Viscosity) SI मात्रक  है  ?
 Ans. प्‍वाइज (Poise)
Ques. वायुमण्‍डल की अनुपस्थिति में पृथ्‍वी के आकाश किस रंग का दिखाई देगा  ?
  Ans. काला
Ques. जेम्‍स चेडविक ने किस मूल तत्‍व की खोज की थी  ?  
Ans. न्‍यूट्रॉन की
Ques. परमाणु में प्रोट्रॉन कहाँ स्थित होते है  ?  
Ans. नाभिक के भीतर
Ques. पत्तियों का हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है  ?
 Ans. क्‍लोरोफिल की उ‍पस्थिति के कारण
Ques. जल के अन्‍दर वायु का बुलबुला किस प्रकार के लैंस की भाँति व्‍यवहार करता है  ?  
Ans. अवतल लैंस की भाँति
Ques. प्रेसर कुकर में खाना जल्‍दी क्‍यों पक जाता है  ?  
Ans. अन्‍दर दाब बढ़ने से पानी का क्‍वथनांक बढ़ जाने से
Ques. रेडियों तरंगों के प्रेषण में सहायता करने वाली वायुमण्‍डलीय पर्त कौनसी है  ?
 Ans. आइनोस्फियर (Ionosphere)
Ques. हृदय एक झिल्‍ली (Membrane) से ढका होता है जिसे कहते हैं  ?  
Ans. पेरीकार्डियम (Pericardium)
Ques. धारा घनत्‍व (Current Density) कैसी राशि है, अदिश या सदिश  ?  
Ans. सदिश
Ques. यदि 40 वाट व 100 वाट के तन्‍तु समान लम्‍बाई के हों, तो किस बल्‍ब का तन्‍तु अधिक मोटा होगा  ?
Ans.– 100 वाट के बल्‍ब का तन्‍तु
Ques. निकट दृष्टि के दोष (Myopia) में प्रतिबिम्‍ब कहाँ बनता है  ?  
Ans. रेटिना के सामने
Ques. रंगीन पदार्थ को क्‍लोरीन विरंजित कर देती है, यह क्रिया है  ?  
Ans. अपचयन (Reduction)
Ques. ट्राइटियम किसका समस्‍थानिक है  ?
 Ans. हाइड्रोजन का
Ques. मैण्‍डलीफ का आवर्त नियम परमाणु क्रमांक अथवा परमाणु भार पर आधारित था  ?  
Ans. परमाणु भार पर
Ques. आनुवांशिकी (Genetics) के जनक मैण्‍डल ने अपने प्रयोगी के लिए किस अन्‍न को चुना था  ?
Ans. मटर
Ques. रासायनिक दृष्टि से वाटर ग्‍लासक्‍या है  ?  
Ans. सोडियम सिलिकेट
Ques. दर्द दूर करने वाली दवाएं क्‍या कहलाती है  ?  
Ans. एनालजेसिक
Ques.   कौन सा तारा सूर्य के सबसे निकट है  ?
 Ans. अल्‍फा सेंचुरी
Ques. प्रोटीन किससे बने होते हैं  ?  
Ans. अमीनों अम्‍लों से
Ques. सेलों के लिए एम्पियर-आवरमात्रक में क्‍या नापते हैं  ?  
Ans. क्षमता (Capacity)
Ques. जब किसी ब्रुश को पानी में डालकर बाहर निकालते हैं, तो पानी के किस गुण के कारण उसके बाल आपस में चिपक जाते हैं  ?
 Ans. पृष्‍ठ तनाव के कारण
Ques. फैरस सल्‍फेट हैप्‍टाहाइड्रेट के साधारणत: क्‍या बोलते हैं  ?  
Ans. हरा कसीस (Green Vitriol)
Ques. आँख में आइरिसक्‍या काम करती है  ?
  Ans. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा का नियंत्रण
Ques. यदि माता का रक्‍त समूह ‘A’ है तथा पिता का ‘B’ है, तो संतान में   कौन सा समूह हो सकता है  ?
Ans.–A, B, AB तथा O कोई भी
Ques. किस प्रकार के सिन्‍ड्रोम से पीडि़त मनुष्‍य अधिक लम्‍बेपन मानसिक दोष एवं असामाजिक आचरण के शिकार होते हैं  ?
 Ans.–XYY सिन्‍ड्रोम
Ques. शरीर के द्रव्‍य में जल और नमक के मिश्रण के नियमन को क्‍या कहा जाता है  ?
 Ans. ओसमो-रेग्‍यूलेशन
Ques. भोजन में प्रोटीन की कमी से   कौन सा रोग उत्‍पन्‍न होता है  ?  
Ans. क्‍वाशिऑर्कर
Ques. पर्णहरित (Chlorophyll) में उपस्थि‍त मुख्‍य धातु है  ?
 Ans. मैग्‍नीशियम
Ques. – ‘माइक्रोप्रोसेसरका आविष्‍कार किस वैज्ञानिक ने किया था  ?
 Ans. रॉबर्ट नोयस तथा गार्डन नूर (सन् 1971 में)
Ques. सिगनल आवृत्ति (श्रव्‍य तरंग) के बाहर तरंग पर अध्‍यापोराण की प्रक्रिया को कहा जाता है  ?  
Ans. माडुलन
Ques. बंद गोभी के नील-लोहित पत्‍तों का रंग शीतल जल में नहीं छूटता, किन्‍तु उबलते हुए जल में छूट जाता है, क्‍योंकि  ?
 Ans. वर्णक शीतल जल में घुलनशील नहीं होता।
Ques. जब एक कोलायड़ी तंत्र का परिक्षेपण माध्‍यम गैस को माना जाए, तो उसे कहा जाता है  ?  
Ans. ऐरोसोल
Ques. एक प्रेक्षक की ओर मुँह करके दिशा में जाते हुए इलेक्‍ट्रान को देखता है कि वह पश्चिम की ओर विक्षेपित हो जाती है, प्रक्षेप की स्थिति है  ?  
Ans. दक्षिण गोलार्द्ध में
Ques. यदि कोई वस्‍तु प्रकाश के सभी अवयव रंगों का पूर्णत: अवशोषण कर ले तो कैसी दिखाई देगी  ?  
Ans. काली
Ques. यदि पृथ्‍वी और अन्‍तरिक्ष के बीच वायुमण्‍डल हटा दिया जाए, तो आसमान कैसा दिखाई देगा  ?  
Ans. काला
Ques. किस घटना के कारण आकाश नीला दिखाई देता है  ?  
Ans. प्रकीर्णन (Scattering) की घटना के कारण
Ques. ओम के नियम से किस भौतिक राशि का मात्रक प्राप्‍त होता है  ?  
Ans. प्रतिरोध का
Ques. श्रेणी LCR परिपथ में अनुवाद के समय प्रतिबाधा कितनी होती है  ?  
Ans. परिपथ के प्रतिरोध के बराबर
Ques. भारी जल (Heavy water) का अणुभार (Molcular weight) कितना होता है  ?
 Ans. – 20
Ques. डीजल इंजन में ज्‍वलन (Ignition) किससे उत्‍पन्‍न किया जाता है  ?  
Ans. ईंधन के सम्‍पीड़न (Compression) से
Ques. दमा के रोगी को वायु के स्‍थान पर क्‍या दिया जाता है  ?  
Ans. हीलियम तथा ऑक्‍सीजन का मिश्रण
Ques. नाभिकीय संलयन पर आधारित बम है  ?  
Ans. हाइड्रोजन बम
Ques. बैक्‍टीरिया (Bacteria) की खोज करने वाले वैज्ञानिक ल्‍यूवेन हॉक किस देश के थे  ?  
Ans. हॉलैण्‍ड के
Ques. आरटीरियो स्‍कलेरोसिसर (Arteriosclercosis) रोग क्‍या होता है  ?
 Ans. धमनीकाठिन्‍य (धमनियों का कठोर हो जाना)
Ques. नेफ्रोलॉजी (Nephrology) का सम्‍बन्‍ध किस अंग से है  ?  
Ans. वृक्‍क (Kidney) से
Ques. कम्‍प्‍यूटरमें प्रोग्रामन हेतु विकसित सर्वप्रथम भाषा कौनसी है  ?
 Ans. फोरट्रान
Ques. किसी तेल की क्षमता के लिए किस मात्रक का व्‍यवहार होता है  ?  
Ans. एम्पियर-घण्‍टा (Ah)
Ques. लार में   कौन सा एन्‍जाइम पाया जाता है  ?  
Ans. टायलिन
Ques. शरीर सबसे छोटी अस्थि स्‍टैप्‍स कहाँ स्थित होती है  ?  
Ans. कान में
Ques. जीवन रक्षक हॉर्मोन किस ग्रन्थि से स्रावित होते है  ?
 Ans. एड्रीनल से
Ques. ऑस्‍टोमेलेशिया (Osteomalacea) नामक रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है  ?  
Ans. – विटामिन डी की कमी के कारण
Ques. मानव रक्‍त में श्‍वेत कणिकाओं का आकार होता है  ?  
Ans.–   0.7 मिमी
Ques. लाल रक्‍त कणिकाओं के निर्माण के लिए उपस्थिति आवश्‍यक है  ?  
Ans. फॉलिक अम्‍ल की
Ques. काँच, सीमेन्‍ट और क्‍वार्ट्जका उभयनिष्‍ठ तत्‍व है  ?
 Ans. सिलिकॉन
Ques. सूअर के कच्‍चे माँस द्वारा मानव में फैलने वाली एक बीमारी है  ?  
Ans.–   ट्राइकिनोसिस(Trichinosis)