*
सामान्य ज्ञान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सामान्य ज्ञान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

WHAT IS LPG



एल. पी. जी . क्या है

  •  आपने अपनी रसोई में गैस चूल्हे ( गैस- स्टोव ) से जुड़ा हुआ एक सिलेंडर जरूर देखा होगा । इस सिलेंडर में एल .पी .जी . होती है । इसका पूरा नाम ' लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस 'है । 

What is Dry Ice



सूखी बर्फ क्या होती है ?  

  • आमतौर पर जब बर्फ की बात चलती है , तब हमारे दिमाग में दो प्रकार की बर्फ  आती है - एक तो वह जो पानी को शुन्य डिग्री सेल्सियस पर जमाकर सिल्लियों के रूप में बाजार में बिकती है और दूसरी वह जो जाड़ों के मौसम में पहाड़ों पर गिरती है । ये दोनों ही

Why does the fireworks look colourful?



आतिशबाजी रंगीन क्यों दिखाई देती है ?

  • आतिशबाजी का प्रयोग पिछले सैकड़ों वर्षों से दुनिया के कोने - कोने में हो रहा है । इसका इस्तेमाल विश्व के लगभग सभी देशों में राष्ट्रीय , धार्मिक व सामाजिक उत्सवों पर किया  जाता है । अनुमान है कि पूरे साल में विश्व में लगभग 300 किस्म की , 5000

When the national anthem began



 राष्ट्रगान कब शुरू हुए ?  

  • संसार के सभी देशों में विशेष अवसरों पर वहां के राष्ट्रगान गाए जाते हैं । राष्ट्रगान देशभक्ति का गीत होता है , जिसे राष्ट्र के सम्मान में राष्ट्रीय पर्वो और उत्सवों पर गाया जाता है । लोगों को एकता के सूत्र में बांधने और देशभक्ति की भावना पैदा करने में

Helium Gas



 हीलियम गैस क्या है
  • हीलियम गैस क्या है ? अधिकतर गैसें ऐसी हैं , जिन्हें प्रयोगशाला में तैयार किया जा सकता है | लेकिन कुछ गैसें ऐसी भी हैं , जो हमें केवल प्रकृति से ही प्राप्त होती हैं । हीलियम गैस भी एक ऐसी ही गैस हैं । यह एक अक्रियाशील ( inactive ) गैस है । इसमें

OXYGEN

ऑक्सीजन


  • ऑक्सीजन हमारे लिए किस प्रकार उपयोगी है ? हमारी धरती के वायुमंडल में यदि ऑक्सीजन न होती तो कोई भी प्राणी जीवित नहीं रह पाता । ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में कोई वस्तु जल भी नहीं सकती । आदमी तो क्या पेड़ - पौधे और जल में रहने वाले

WHAT IS RED CROSS



 रेडक्रास क्या है
  • रेडक्रास क्या है और । इसका जन्म कैसे हुआ रेडक्रास एक अंतरराष्ट्रीय मानवीय संस्था है । प्रारंभ में इसका क्षेत्र केवल युद्ध में घायल सैनिकों की देखभाल करना था , किंतु अब यह सभी प्रकार के मानवीय उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के

Hypnosis



  सम्मोहन क्या है
  • सम्मोहन क्या है ? सम्मोहन एक ऐसा विज्ञान है जिसके द्वारा किसी भी व्यक्ति की मानसिक स्थिति को इस प्रकार परिवर्तित कर दिया जाता है कि वह सम्मोहनकर्ता के सुझावों के अनुसार काम करने लगता है । सम्मोहन प्राचीन भारतीय पद्धति है । सम्मोहन शक्ति का प्रयोग भारतीय प्राचीनकाल से ही करते आए हैं । पहले लोग इसे रहस्य , जादू या चमत्कार दिखाने के लिए

क्या धूल भी उपयोगी है

क्या धूल भी उपयोगी है
  •  क्या धूल भी उपयोगी है | धूल के बारे में लोगों की धारणा है कि यह बेकार की चीज़ है । यह हमारे किसी भी काम नहीं आती , लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है । धूल भी हमारे लिए बहुत उपयोगी है । धूल के उपयोग की बात करने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि धूल क्या है और यह कैसे पैदा होती है ?

Why objects float in liquid

      वस्तुए  द्रव मे क्यों तैरती है


  • बर्फ पानी में क्यों तैरती है ? आपने देखा होगा कि बर्फ का टुकड़ा जब पानी में डाला जाता है , तब वह डूबता नहीं , बल्कि तैरता रहता है । बर्फ का टुकड़ा यूँ तो देखने में ठोस और भारी लगता है , फिर यह पानी में डूबता क्यों नहीं ? यहां तक कि बर्फ के बड़े - बड़े पहाड़ भी समुद्र में तैरते  रहते हैं । क्या आप जानते हो कि बर्फ पानी में क्यों तैरती है ?