जैन धर्म के 24 तीर्थंकर को क्रमानुसार याद करने करने का जबरदस्त TRICK सिर्फ मेरे ब्लॉग पर - मात्र 1 Minute में याद करें हमेशा के लिए
Written by : Arvind Kushwaha
जैन धर्म के 24 तीर्थंकर -क्रमानुसार
1. ऋषभदेव , 2. अजितनाथ , 3. सम्भवनाथ ,4. अभिनंदन जी ,5. सुमतिनाथ जी , 6. पद्ममप्रभु जी , 7. सुपार्श्वनाथ जी , 8. चंदाप्रभु जी , 9. सुविधिनाथ- , 10. शीतलनाथ जी , 11. श्रेयांसनाथ , 12. वासुपूज्य जी , 13. विमलनाथ जी , 14. अनंतनाथ जी , 15. धर्मनाथ जी , 16. शांतिनाथ , 17. कुंथुनाथ , 18. अरनाथ जी , 19. मल्लिनाथ जी , 20. मुनिसुव्रत जी , 21. नमिनाथ जी , 22. अरिष्टनेमि जी , 23. पार्श्वनाथ , 24. वर्धमान महावीर
आइये इसे Trick से याद करे :
" ऋषि अजीत का, सम्भव अभिनंदन ,
श्रीमती का पद , सुपर है चन्दन
विधि है शीतल , श्रेय वसी का
विमल अनंत है , धर्म सती का
कंठ से नाथ को, मालिक माना
नमो नमो परशुराम महाना "
Explanation :
ऋषि - ऋषभदेव
अजीत - अजितनाथ
सम्भव - सम्भवनाथ
अभिनंदन - अभिनंदन जी
श्रीमती - सुमतिनाथ जी
पद - पद्ममप्रभु जी
सुपर - सुपार्श्वनाथ जी
चन्दन - चंदाप्रभु जी
विधि - सुविधिनाथ
शीतल - शीतलनाथ जी
श्रेय - श्रेयांसनाथ
वसी - वासुपूज्य जी
विमल - विमलनाथ जी
अनंत - अनंतनाथ जी
धर्म - धर्मनाथ जी
सती - शांतिनाथ
कंठ - कुंथुनाथ
नाथ - अरनाथ जी
मालिक - मल्लिनाथ जी
माना - मुनिसुव्रत जी
नमो - नमिनाथ जी
नमो - अरिष्टनेमि जी
परशुराम - पार्श्वनाथ
महाना - वर्धमान महावीर
वैधानिक चेतावनी :
मेरे द्वारा बनाया गया
ट्रिक सिर्फ Students
के लिए है | कोई भी सज्जन इसे अपने
पुस्तक,
Youtube , ब्लॉग या वेबसाईट पर बिना मेरी लिखित अनुमति के Republish करने का अनावश्यक प्रयत्न न करे अन्यथा वह कानूनी
हर्जे खर्चे का स्वयं जिम्मेदार होगा |
Nice Blog, thank you. Visit Our Website.
जवाब देंहटाएंKansa Bronze Utensils
Order Handicrafts Product
Handicrafts Product Online
बहुत अच्छी ट्रिक
जवाब देंहटाएं