प्रशांत महासागर की गर्म एवं ठंडी जलधारा को याद करने करने का जबरदस्त TRICK सिर्फ मेरे ब्लॉग पर - मात्र 10 second में याद करें हमेशा के लिए
Written by : Arvind Kushwaha
नमस्कार दोस्तों , इस Article में हम प्रशांत महासागर की गर्म एवं ठंडी जलधारा Trick द्वारा याद करेंगे | इस ट्रिक को बनाने में कविता का प्रयोग किया गया है जो एक बार में ही याद हो जायेंगे |
प्रशांत महासागर की जलधाराएँ विश्व के भूगोल का महत्पूर्ण Topic है जो exam में world geography section से अक्सर पूछे जाते हैं |
जो Students Civil services, Railway, Bank, SSC, UPSSSC, Police, Army, UPTET, CTET, Group C, Group D तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए prashant mahasagar ki jaldhara का Trick पढ़ना अत्यंत आवश्यक है |
आशा करता हूँ यह Trick अति उपयोगी सिद्ध होंगे |
प्रशांत महासागर
की गर्म जलधारा
- अलास्का की धारा
- क्यूरोशियो (जापान) धारा
- एलनीनो जलधारा
- सुशीमा जलधारा
- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई धारा
- उत्तरी प्रशांत जलधारा
TRICK:
शांत करे गर्मी ,पूरब का आँसू
आलू नून खाए, उत्तर में सासु
शांत करे
गर्मी - प्रशांत की गर्म जलधारा
करे - क्यूरोशियो
पूरब का आँसू - पूर्व आस्ट्रेलिया
आलू - अलास्का की धारा
नून - एलनीनो जलधारा
उत्तर - उत्तरी प्रशांत जलधारा
सासु - सुशीमा जलधारा
प्रशांत महासागर
की ठंडी जलधारा
- हम्बोल्ट (पेरू) धारा
- क्यूराइल या ओयाशियो जलधारा
- पश्चिम पवन धारा
- ओखाटस्क धारा
- कैलीफोर्निया की धारा
TRICK :
शीत है ठंडा , हम है रायल
आखेट पक्षी का , आंटी घायल
शीत है ठंडा - प्रशांत की ठंडी जलधारा
हम - हम्बोल्ट (पेरू) धारा
रायल - क्यूराइल जलधारा
आखेट - ओखाटस्क धारा
आखेट - ओखाटस्क धारा
पक्षी - पश्चिम पवन धारा
आंटी -
अंटार्कटिका की धारा
घायल - सहायक शब्द
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें