लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
- भारत के द्वितीय शिवाजी तथा स्वतंत्रता संग्राम के सिद्ध महात्मा ' ( Prophet Hero ) लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने 23 जुलाई , 1856 को महाराष्ट्र के एक ब्राह्मण परिवार में अन्धकार में प्रकाश ज्योति की तरह जन्म लिया | अभिमन्यु की तरह , उनमें सहज प्रतिभा ( Inborn Skill ) तथा संघर्ष के लिए साहस का असीम भण्डार था | अपनी निःस्वार्थ देशभक्ति , अदम्य साहस स्वतंत्र एवं सबल राष्ट्रीय