*
Maurya Saamrajy quiz लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Maurya Saamrajy quiz लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

UPPCS Prelims 2010 – Maurya Saamrajy quiz | मौर्य शासनकाल हल प्रश्नपत्र

 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा -2010

 मौर्य शासनकाल  | Maurya Empire

व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )

 

 प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन समुद्र से समुद्र तक बंगाल की खाड़ी से अरब तक विस्तृत प्रथम साम्राज्य था ?

( a ) नंद

( b ) मौर्य

( c ) सातवाहन

( d ) गुप्त

 

उत्तर ( b ) मौर्य

 

प्रश्न- निम्नलिखित में से किसने यह कहा कि , चन्द्रगुप्त मौर्य ने छः लाख सैनिकों की सहायता से सम्पूर्ण भारत पर आक्रमण और अधिकार किया ?

( a ) जस्टिन

( b ) स्टैबो  

( c ) प्लूटार्क

( d ) डिमैकस

 

उत्तर ( c ) प्लूटार्क

 

* चन्द्रगुप्त मौर्य का साम्राज्य सम्पूर्ण भारत में फैला था । प्लूटार्क ने लिखा है कि उसने छः लाख की सेना लेकर सम्पूर्ण भारत को रौंद डाला और उस पर अपना अधिकार कर लिया ।

 

प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन अशोक के शासनकाल में सुराष्ट्र का गवर्नर था ?

( a ) तुषाष्फ

( b ) सुविशाख

( c ) पुष्यगुप्त

( d ) राधागुप्त

 

उत्तर ( a ) तुषाष्फ

* अशोक के शासन काल में सुराष्ट्र का गवर्नर - ( राज्य पाल ) तुषाष्क था ।

* चन्द्रगुप्त मौर्य के समय सुराष्ट्र प्रान्त का गवर्नर पुष्यगुप्त वैश्य था ।

 

प्रश्न- निम्नलिखित में से किस अभिलेख में अशोक ने करों में कुछ रियायतों की घोषणा की ?

( a ) लघु शिलालेख , सासाराम

( b ) भाबू - बैराट लेख

( c ) लुम्बिनी स्तम्भ लेख

( d ) शिलालेख XII

 

उत्तर ( c ) ) लुम्बिनी स्तम्भ लेख

* लघु स्तम्भ लेखों में रुम्मिन देई प्रज्ञापन कई दृष्टियों से महत्वपूर्ण है । इस लेख की खोज फ्यूरर ने की  तथा जार्ज व्यूलर ने इसे अनुवाद सहित इपिग्राफिया इण्डिका के पांचवें खण्ड में प्रकाशित किया ।

* लुम्बिनी स्तम्भ लेख के अनुसार अपने अभिषेक के 20 वर्ष पश्चात् देवताओं का प्रिय राजा प्रियदर्शी  स्वयं यहाँ आया तथा उसने पूजा की  क्योंकि यहाँ शाक्य मुनि बुद्ध का जन्म हुआ था | अतः उसने वहाँ बहुत बड़ी पत्थर की दीवार बनवाई तथा एक स्तम्भ स्थापित किया ।

* लुम्बिनी गाँव का धार्मिक कर ( बलि ) माफ कर दिया  गया तथा कर मात्र आठवाँ भाग लिया गया ।

 

प्रश्न- अशोक ने अपने किस शासकीय वर्ष में लुम्बिनी की यात्रा की ?

( a ) नवें वर्ष में

( b ) बारहवें वर्ष में

( c ) बीसवे वर्ष में

( d ) छब्बीसवें वर्ष में

 

उत्तर ( c ) बीसवे वर्ष में

 

* उसने अपने अभिषेक के दसवें वर्ष बोध गया  की यात्रा की |

* अभिषेक के 14 वें वर्ष में नेपाल की तराई में स्थित निग्लीवा में जाकर उसने कनक मुनि बुद्ध के स्तूप के आकार को द्विगुणित करवाया

* अपने अभिषेक के 20 वें वर्ष वह बुद्ध के जन्मस्थल लुम्बिनी ग्राम गया , वहाँ शिला स्तम्भ स्थापित करवाया तथा पूजा की । और वहाँ पर कर घटाकर 1/8  भाग कर दिया ।



UPPCS Prelims 2009 – Maurya Saamrajy quiz | मौर्य शासनकाल हल प्रश्नपत्र

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा - 2009 - मौर्य शासनकाल  | Maurya Empire

व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )

 

प्रश्न- बराबर पर्वत के क्षेत्र में अशोक के दानों से लाभान्वित होने वाले कौन थे ?

( a ) बौद्ध

 ( b ) आजीविक

( c ) श्वेताम्बर जैन

( d ) दिगम्बर

 

उत्तर ( b ) आजीविक

* मौर्य युग में पर्वत गुफाओं को काटकर निवास स्थान बनाने की कला का पूर्ण विकास हुआ ।

* अशोक तथा उसके पौत्र दशरथ के समय बराबर तथा नागार्जुनी की पहाड़ियों को काटकर आजीवकों के लिए आवास बनाये गये थे |

स्रोत- प्राचीन भारत का इतिहास तथा संस्कृति , के० सी० श्रीवास्तव

 

प्रश्न- अपने ऊपर निर्भर पत्नी और बच्चों के लिए समुचित व्यवस्था किए बिना भिक्षु बनने वाले व्यक्ति के लिए  किसने दण्ड की व्यवस्था की है ?

( a ) मनु

( b ) याज्ञवल्क्य

( c ) कौटिल्य

( d ) नारद

 

उत्तर ( c ) कौटिल्य

 

प्रश्न- यूनानी रोमन साहित्य के ' सैन्ड्रोकोहस का समीकरण किसने चन्द्रगुप्त मौर्य से किया ?

( a )  डी ० आर ० भण्डारकर

( b ) अलेक्जेण्डर कनिंघम

( c ) आर ० पी ० चन्दा

( d ) विलियम जोन्स

 

उत्तर ( d ) विलियम जोन्स

* यूनानी ग्रन्थों में चन्द्रगुप्त मौर्य के तीन नामों , सैन्ड्रोकोट्टस , एन्डोकोट्स तथा सैन्ड्रोकोप्टस का उल्लेख मिलता है ।

* सर्वप्रथम 28 फरवरी , 1793 ई ० में विलियम जोन्स ने रायल एशियाटिक सोसायटी के सम्मुख यह बताया कि ये तीनों नाम चन्द्रगुप्त मौर्य के हैं

स्रोत- प्राचीन भारत , एस० के० पाण्डेय

 

प्रश्न- निम्नलिखित में से किस अभिलेख में अशोक ने अपनी प्रसिद्ध घोषणा की , ' सभी मनुष्य मेरी प्रजा ( सन्तानें ) हैं ' ?

( a ) लघुशिला लेख ( अहरौरा )

( b ) स्तम्भ लेख VII

( c ) लुम्बिनि स्तम्भ लेख

( d ) पृथक कलिंग शिलालेख

 

उत्तर ( d ) पृथक कलिंग शिलालेख

* प्रथम शिलालेख में अशोक प्रजा के प्रति अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति करते हुए कहता है सभी मनुष्य मेरी सन्तान है जिस प्रकार में अपनी सन्तान के लिए इच्छा करता हूँ कि वे सभी इहलौकिक तथा पारलौकिक हित और सुख से समुक्त हो , उसी प्रकार सभी मनुष्यों के लिए मेरी इच्छा है ।

स्रोत - प्राचीन भारत का इतिहास तथा संस्कृति , के० सी०

 

प्रश्न- निम्नलिखित में से किस राजवंश के शासक सीरिया जैसे पश्चिम में दूर के देशों के साथ राजनय सम्बन्ध रखते थे ?

( a ) मौर्य

( b ) गुप्त

( c ) पल्लव

( d ) चोल

 

उत्तर ( a ) मौर्य



UPPCS Prelims 2008 – Maurya Saamrajy quiz | मौर्य शासनकाल हल प्रश्नपत्र

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा - 2008  

मौर्य शासनकाल  | Maurya Empire

व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )

  

प्रश्न - चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन एक समिति द्वारा संचालित था , जिसके सदस्यों की संख्या थी :

(a )  20

( b )  30

( c )  40

( d )  50

 

उत्तर ( b ) 30

* मेगस्थनीज नगर अधिकारियों को एस्ट्रमनोई कहता है । अर्थशास्त्र में इन्हें नगराध्यक्ष कहा गया है ।

* मेगस्थनीज के अनुसार नगर का प्रशासन 30 सदस्यों की एक समिति द्वारा होता था इसे पाँच - पाँच सदस्यों की छः समितियों में विभाजित किया गया था ।

* पहली समिति     -  उद्योग सम्बन्धी विषयों की निगरानी

*  दूसरी समिति    -  विदेशियों के ठहरने खाने , एवं सुरक्षा की व्यवस्था

* तीसरी समिति -    जन्म मृत्यु का रिकार्ड रखती थी  

* चौथी समिति   -    व्यापार एवं वाणिज्य

* पाँचवीं समिति   -    वस्तुओं के विक्रय का नियन्त्रण करती थी  

* छठी समिति   -  बिक्री की गई वस्तुओं पर कर वसूलती थी ।

 

प्रश्न - मौर्यकालीन प्रशासकीय केन्द्र समापा का समीकरण किससे किया जा सकता है ?

( a ) ब्रह्मगिरि

( b ) धौली

( c ) गिरनार

( d ) जौगडा

 

उत्तर ( d ) जौगडा

 

प्रश्न - अशोक का समकालीन सिंहल नरेश कौन था ?

( a ) अभय

( b ) पकंडुक

( c ) तिस्स

( d ) मुटसीव

 

उत्तर ( c ) तिस्स

* अशोक का समकालीन सिंहल नरेश तिस्स था ।

* अशोक के पुत्र महेन्द्र ने तिस्स को बौद्ध धर्म में दीक्षित किया ।

* तिस्स ने संभवतः इसे राजधर्म बना लिया तथा स्वयं अशोक के अनुकरण पर उसने देवनाम् पिय ' की उपाधि ग्रहण की ।