उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा -2010
मौर्य शासनकाल | Maurya Empire
( व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )
प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन समुद्र से समुद्र तक बंगाल की खाड़ी से अरब तक विस्तृत प्रथम साम्राज्य था ?
( a ) नंद
( b ) मौर्य
( c ) सातवाहन
( d ) गुप्त
उत्तर ( b ) मौर्य
प्रश्न- निम्नलिखित में
से किसने यह कहा कि , चन्द्रगुप्त
मौर्य ने छः लाख सैनिकों की सहायता से सम्पूर्ण भारत पर आक्रमण और अधिकार किया ?
( a ) जस्टिन
( b ) स्टैबो
( c ) प्लूटार्क
( d ) डिमैकस
उत्तर ( c ) प्लूटार्क
* चन्द्रगुप्त मौर्य का साम्राज्य सम्पूर्ण भारत
में फैला था । प्लूटार्क ने लिखा है कि उसने छः लाख की सेना लेकर सम्पूर्ण भारत को
रौंद डाला और उस पर अपना अधिकार कर लिया ।
प्रश्न- निम्नलिखित में
से कौन अशोक के शासनकाल में सुराष्ट्र का गवर्नर था ?
( a ) तुषाष्फ
( b ) सुविशाख
( c ) पुष्यगुप्त
( d ) राधागुप्त
उत्तर ( a ) तुषाष्फ
* अशोक के शासन काल में सुराष्ट्र का गवर्नर - (
राज्य पाल ) तुषाष्क था ।
* चन्द्रगुप्त मौर्य के समय सुराष्ट्र प्रान्त का
गवर्नर पुष्यगुप्त वैश्य था ।
प्रश्न- निम्नलिखित में
से किस अभिलेख में अशोक ने करों में कुछ रियायतों की घोषणा की ?
( a ) लघु शिलालेख , सासाराम
( b ) भाबू - बैराट लेख
( c ) लुम्बिनी स्तम्भ
लेख
( d ) शिलालेख XII
उत्तर ( c ) ) लुम्बिनी स्तम्भ
लेख
* लघु स्तम्भ लेखों में रुम्मिन देई प्रज्ञापन कई
दृष्टियों से महत्वपूर्ण है । इस लेख की खोज फ्यूरर ने की तथा जार्ज व्यूलर ने इसे अनुवाद सहित
इपिग्राफिया इण्डिका के पांचवें खण्ड में प्रकाशित किया ।
* लुम्बिनी स्तम्भ लेख के अनुसार अपने अभिषेक के 20 वर्ष पश्चात्
देवताओं का प्रिय राजा प्रियदर्शी स्वयं यहाँ आया
तथा उसने पूजा की क्योंकि यहाँ शाक्य मुनि
बुद्ध का जन्म हुआ था | अतः उसने वहाँ
बहुत बड़ी पत्थर की दीवार बनवाई तथा एक स्तम्भ स्थापित किया ।
* लुम्बिनी गाँव का धार्मिक कर ( बलि ) माफ कर
दिया गया तथा कर मात्र आठवाँ भाग लिया गया
।
प्रश्न- अशोक ने अपने किस
शासकीय वर्ष में लुम्बिनी की यात्रा की ?
( a ) नवें वर्ष में
( b ) बारहवें वर्ष में
( c ) बीसवे वर्ष में
( d ) छब्बीसवें वर्ष
में
उत्तर ( c ) बीसवे वर्ष में
* उसने अपने अभिषेक के दसवें वर्ष बोध गया की यात्रा की |
* अभिषेक के 14 वें वर्ष में नेपाल की तराई में स्थित निग्लीवा में जाकर
उसने कनक मुनि बुद्ध के स्तूप के आकार को द्विगुणित करवाया
* अपने अभिषेक के 20 वें वर्ष वह बुद्ध के जन्मस्थल लुम्बिनी ग्राम
गया , वहाँ शिला स्तम्भ
स्थापित करवाया तथा पूजा की । और वहाँ पर कर घटाकर 1/8 भाग कर दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें