*

UPPCS Prelims 2009 – Maurya Saamrajy quiz | मौर्य शासनकाल हल प्रश्नपत्र

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा - 2009 - मौर्य शासनकाल  | Maurya Empire

व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )

 

प्रश्न- बराबर पर्वत के क्षेत्र में अशोक के दानों से लाभान्वित होने वाले कौन थे ?

( a ) बौद्ध

 ( b ) आजीविक

( c ) श्वेताम्बर जैन

( d ) दिगम्बर

 

उत्तर ( b ) आजीविक

* मौर्य युग में पर्वत गुफाओं को काटकर निवास स्थान बनाने की कला का पूर्ण विकास हुआ ।

* अशोक तथा उसके पौत्र दशरथ के समय बराबर तथा नागार्जुनी की पहाड़ियों को काटकर आजीवकों के लिए आवास बनाये गये थे |

स्रोत- प्राचीन भारत का इतिहास तथा संस्कृति , के० सी० श्रीवास्तव

 

प्रश्न- अपने ऊपर निर्भर पत्नी और बच्चों के लिए समुचित व्यवस्था किए बिना भिक्षु बनने वाले व्यक्ति के लिए  किसने दण्ड की व्यवस्था की है ?

( a ) मनु

( b ) याज्ञवल्क्य

( c ) कौटिल्य

( d ) नारद

 

उत्तर ( c ) कौटिल्य

 

प्रश्न- यूनानी रोमन साहित्य के ' सैन्ड्रोकोहस का समीकरण किसने चन्द्रगुप्त मौर्य से किया ?

( a )  डी ० आर ० भण्डारकर

( b ) अलेक्जेण्डर कनिंघम

( c ) आर ० पी ० चन्दा

( d ) विलियम जोन्स

 

उत्तर ( d ) विलियम जोन्स

* यूनानी ग्रन्थों में चन्द्रगुप्त मौर्य के तीन नामों , सैन्ड्रोकोट्टस , एन्डोकोट्स तथा सैन्ड्रोकोप्टस का उल्लेख मिलता है ।

* सर्वप्रथम 28 फरवरी , 1793 ई ० में विलियम जोन्स ने रायल एशियाटिक सोसायटी के सम्मुख यह बताया कि ये तीनों नाम चन्द्रगुप्त मौर्य के हैं

स्रोत- प्राचीन भारत , एस० के० पाण्डेय

 

प्रश्न- निम्नलिखित में से किस अभिलेख में अशोक ने अपनी प्रसिद्ध घोषणा की , ' सभी मनुष्य मेरी प्रजा ( सन्तानें ) हैं ' ?

( a ) लघुशिला लेख ( अहरौरा )

( b ) स्तम्भ लेख VII

( c ) लुम्बिनि स्तम्भ लेख

( d ) पृथक कलिंग शिलालेख

 

उत्तर ( d ) पृथक कलिंग शिलालेख

* प्रथम शिलालेख में अशोक प्रजा के प्रति अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति करते हुए कहता है सभी मनुष्य मेरी सन्तान है जिस प्रकार में अपनी सन्तान के लिए इच्छा करता हूँ कि वे सभी इहलौकिक तथा पारलौकिक हित और सुख से समुक्त हो , उसी प्रकार सभी मनुष्यों के लिए मेरी इच्छा है ।

स्रोत - प्राचीन भारत का इतिहास तथा संस्कृति , के० सी०

 

प्रश्न- निम्नलिखित में से किस राजवंश के शासक सीरिया जैसे पश्चिम में दूर के देशों के साथ राजनय सम्बन्ध रखते थे ?

( a ) मौर्य

( b ) गुप्त

( c ) पल्लव

( d ) चोल

 

उत्तर ( a ) मौर्य



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें