*

UPPCS Prelims 2008 – Maurya Saamrajy quiz | मौर्य शासनकाल हल प्रश्नपत्र

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा - 2008  

मौर्य शासनकाल  | Maurya Empire

व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )

  

प्रश्न - चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन एक समिति द्वारा संचालित था , जिसके सदस्यों की संख्या थी :

(a )  20

( b )  30

( c )  40

( d )  50

 

उत्तर ( b ) 30

* मेगस्थनीज नगर अधिकारियों को एस्ट्रमनोई कहता है । अर्थशास्त्र में इन्हें नगराध्यक्ष कहा गया है ।

* मेगस्थनीज के अनुसार नगर का प्रशासन 30 सदस्यों की एक समिति द्वारा होता था इसे पाँच - पाँच सदस्यों की छः समितियों में विभाजित किया गया था ।

* पहली समिति     -  उद्योग सम्बन्धी विषयों की निगरानी

*  दूसरी समिति    -  विदेशियों के ठहरने खाने , एवं सुरक्षा की व्यवस्था

* तीसरी समिति -    जन्म मृत्यु का रिकार्ड रखती थी  

* चौथी समिति   -    व्यापार एवं वाणिज्य

* पाँचवीं समिति   -    वस्तुओं के विक्रय का नियन्त्रण करती थी  

* छठी समिति   -  बिक्री की गई वस्तुओं पर कर वसूलती थी ।

 

प्रश्न - मौर्यकालीन प्रशासकीय केन्द्र समापा का समीकरण किससे किया जा सकता है ?

( a ) ब्रह्मगिरि

( b ) धौली

( c ) गिरनार

( d ) जौगडा

 

उत्तर ( d ) जौगडा

 

प्रश्न - अशोक का समकालीन सिंहल नरेश कौन था ?

( a ) अभय

( b ) पकंडुक

( c ) तिस्स

( d ) मुटसीव

 

उत्तर ( c ) तिस्स

* अशोक का समकालीन सिंहल नरेश तिस्स था ।

* अशोक के पुत्र महेन्द्र ने तिस्स को बौद्ध धर्म में दीक्षित किया ।

* तिस्स ने संभवतः इसे राजधर्म बना लिया तथा स्वयं अशोक के अनुकरण पर उसने देवनाम् पिय ' की उपाधि ग्रहण की ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें