*

UPPCS Prelims 1997 – Maurya Saamrajy quiz | मौर्य शासनकाल हल प्रश्नपत्र

 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा -1997

 मौर्य शासनकाल  | Maurya Empire

व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )

 

प्रश्न-  बिन्दुसार की राजसभा में आने वाला सीरिया का राजदूत कौन था ?

( a ) एथीनॉयस

( b ) डाइमेकस

( c ) डायोनीसस

( d ) हेगेसेंडर

 

उत्तर-   ( b ) डाइमेकस

व्याख्या -

* स्ट्रैबो के अनुसार सीरिया के शासक एन्टियो प्रथम का राजदूत डायमेकस बिन्दुसार के दरबार में आया  था |

* बिन्दुसार ने सीरिया के शासक से मीठी शराब , अंजीर तथा एक दार्शनिक की माँग की थी । सीरिया के शासक ने पहली दो माँगें तो मान ली पर दार्शनिक भेजने में असमर्थता प्रकट की क्योंकि यूनानी परम्परा ( कानून ) के अनुसार दार्शनिक भेजना संभव नहीं था ।

स्रोत - प्राचीन भारत का राजनीतिक एवं सांस्कृतिक इतिहास , डॉ ० आर० एन० पाण्डेय

 

प्रश्न-  अशोक के स्तम्भ अभिलेख लिखे हैं :

( a ) केवल ब्राह्मी में

( b ) ब्राह्मी एवं खरोष्टी में

( c ) ब्राह्मी , खरोष्टी एवं अरमाइक में

( d ) ब्राह्मी , खरोष्टी , अरमाइक एवं ग्रीक में

 

उत्तर-   ( d )  ब्राह्मी , खरोष्टी , अरमाइक एवं ग्रीक में

 

प्रश्न-  निम्नलिखित में कौन कलिंग में मौर्य प्रशासन का एक अधिष्ठान था ?

( a ) चम्पा

( b ) गिरिनगर

( c ) सुवर्णगिरि

( d ) तोसली

 

उत्तर-   ( d )  तोसली

व्याख्या -

* प्रशासन की सुविधा के लिए अशोक का विशाल साम्राज्य अनेक प्रान्तों में विभाजित था । उसके अभिलेखों में पाँच प्रान्तों के नाम मिलते हैं-

1-   उत्तरापथ  - इसकी राजधानी तक्षशिला थी ।

2-  अवन्तिरट्ठ   - इसकी राजधानी उज्जयिनी थी

3-   कलिंग प्रान्त  -  इसकी राजधानी तोसली थी ।  

4 -   दक्षिणापथ   - इसकी राजधानी सुवर्ण गिरि थी

5-   प्राच्य या पूर्वी प्रदेश  -    इसकी राजधानी पाटलिपुत्र थी ।

स्रोत- प्राचीन भारत का इतिहास तथा संस्कृति , के० सी० श्रीवास्तव

 

प्रश्न-  कौटिल्य के अर्थशास्त्र में निम्नोक्त में से किस अधिकारी को कर वसूलने का कार्य सौंपा गया था ?

( a ) समाहर्ता

(b ) सन्निधाता

( c ) प्रतिवेदक

( d ) व्रजभूमिक

 

उत्तर-   ( a ) समाहर्ता

व्याख्या -

* राजस्व एकत्र करना , आय - व्यय का ब्यौरा रखना तथा वार्षिक बजट तैयार करना समाहर्ता के कार्य थे । देहाती क्षेत्रों का शासन भी इसी के अधीन था । इस प्रकार समाहर्ता एक प्रकार से आधुनिक वित्तमंत्री और गृहमंत्री के कर्तव्यों को पूरा करता था ।

* सन्निधाता एक प्रकार से कोषाध्यक्ष था ।

स्रोत- प्राचीन भारत का इतिहास , झॉ एवं श्रीमाली

 

प्रश्न-  पौतवाध्यक्ष का कार्य किसका निरीक्षण करना था ?

( a )  नौका

( b ) सिक्कों का ढालना

( c ) राजकीय रंघनशाला

( d ) माप - तौल


उत्तर-   ( d )माप - तौल

*  पौतवाध्यक्ष का कार्य तौल - माप के परिमाणों पर नियन्त्रण करना था |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें