*

UPPCS Prelims 2007 – Maurya Saamrajy quiz | मौर्य शासनकाल हल प्रश्नपत्र

 

नमस्कार दोस्तों  UPPCS (Prelims)  – 2007 में   प्राचीन  भारतीय इतिहास (History of Ancient India ) के “ मौर्य साम्राज्य  “ से आये हुए प्रश्नों को व्याख्या  सहित हल किया गया है प्रश्नों का व्याख्या Civil services के  मानक पुस्तकों से लिया गया है |

जो Students Civil services, Railway, UPSC, SSC, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam , Lekhpal , VDO  etc.   तथा अन्य प्रतियोगी  परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके  लिए   “  UPPCS Pre 2007 –  Maurya saamrajy Maurya Empire) “ के History Quiz   रामबाण साबित होगी  |

Written by : Arvind Kushwaha

 

 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा -2007

 मौर्य शासनकाल  | Maurya Empire

व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )

 

प्रश्न-  वह यूनानी शासक जिसको चन्द्रगुप्त मौर्य ने पराजित किया था कहाँ से शासन कर रहा था ?

( a ) मिश्र

( b ) सीरिया

( c ) मकदूनिया

( d ) एथेन्स

 

उत्तर-  ( b ) सीरिया

व्याख्या-  

*  नन्दों के विशाल राज्य को जीतकर चन्द्रगुप्त मौर्य पंजाब से मगध तक के विस्तृत प्रदेश का सम्राट बन गया । बाद में जब उसकी शक्ति चरम सीमा तक पहुँच चुकी थी तो 305 ई ० पू ० में सीरिया के सम्राट सेल्युकस ने सिकन्दर के आदर्शों का अनुकरण करते हुए भारत पर आक्रमण करने की  मूर्खता की | शायद उसे इस बात का पता नहीं था कि अब नया भारत एक शक्तिशाली सम्राट के तत्वाधान में राजनीतिक एकता प्राप्त कर चुका था ।

*  उसे सन्धि का प्रस्ताव करना पड़ा और अपने राज्य का समस्त पूर्वी प्रदेश जिसमें अराकोसिया ( कंदहार ) , एरिया ( हेरात ),  परोपनषदी ( काबुल ) और जेड्रोसिया ( ब्लूचिस्तान )  शामिल थे , चन्द्रगुप्त को समर्पित करने पड़े ।

स्रोत- प्राचीन भारत , राधाकुमुद मुखर्जी

 

प्रश्न-  नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं , एक को कथन ( A ) एवं दूसरे को कारण ( R ) कहा गया है :

कथन ( A ) : मौर्य साम्राज्य का पतन अशोक के बाद प्रारम्भ हो गया ।

कारण ( R ) : अशोक ने धम्म - विजय की नीति का अनुसरण किया और अपनी सेना विघटित कर दी ।

उपरोक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा एक सही है ?

कूट :

( a ) ( A ) तथा ( R ) दोनों सही है और ( R ) ,  ( A ) की सही व्याख्या है ।

( b ) ( A ) तथा ( R ) दोनों सही हैं , किन्तु ( R ) , ( A ) की सही व्याख्या नहीं है ।

( c ) ( A ) सही है , किन्तु ( R ) गलत है ।

( d ) ( R ) सही है , किन्तु ( A ) गलत है ।

 

उत्तर-  ( c )   ( A ) सही है , किन्तु ( R ) गलत है ।

व्याख्या-  

* लगभग तीन शताब्दियों के उत्थान के पश्चात् शक्तिशाली मौर्य साम्राज्य अशोक की मृत्यु के पश्चात् विघटित होने लगा और विघटन की यह गति संगठन की अपेक्षा अधिक तेज थी ।

* 184 ई ० पू ० के लगभग अन्तिम मौर्य सम्राट वृहद्रथ की उसके अपने ही सेनापति पुष्यमित्र द्वारा हत्या के साथ इस विशाल साम्राज्य का पतन हो गया ।

* अशोक ने धम्म विजय की नीति का अनुसरण किया था किन्तु उसने अपनी सेना कभी विघटित नहीं की ।

इस प्रकार कथन A सत्य है किन्तु कारण R गलत है ।

स्रोत- प्राचीन भारत का इतिहास तथा संस्कृति , के० सी० श्रीवास्तव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें