उग्र राष्ट्रवाद की उत्पत्ति के कारण क्या थे ।
उत्तर –
( 1 ) ब्रिटिश शासन की सही पहचान तथ नरम दल की असफलता :
1892 से 1905 ई . तक ब्रिटेन
से आने वाले लैंस डाउन , एल्गिन तथा कर्जन जैसे गवर्नर
जनरल प्रबल साम्राज्यवादी थे । उन्होंने भारत के उदारवादियों की मांगों को ठुकरा
दिया । इतना ही नहीं उन्होंने राष्ट्रीयता
के भावों को कुचलने का भी प्रयास किया । इससे भारत के युवकों को ब्रिटिश शासन के
सच्चे स्वरूप को समझने में देर न लगी ।