*
EHI01Chapter2 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
EHI01Chapter2 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Origin of militant nationalism : modern indian history




 उग्र राष्ट्रवाद की उत्पत्ति के कारण क्या थे ।

उत्तर –

( 1 ) ब्रिटिश  शासन की सही पहचान तथ नरम  दल की असफलता :
1892 से 1905 ई . तक ब्रिटेन से आने वाले लैंस डाउन , एल्गिन तथा कर्जन जैसे गवर्नर जनरल प्रबल साम्राज्यवादी थे । उन्होंने भारत के उदारवादियों की मांगों को ठुकरा दिया । इतना ही नहीं  उन्होंने राष्ट्रीयता के भावों को कुचलने का भी प्रयास किया । इससे भारत के युवकों को ब्रिटिश शासन के सच्चे स्वरूप को समझने में देर न लगी ।

Swadeshi and boycott movement : modern history




प्रश्न  . स्वदेशी व बहिष्कार आन्दोलन के विषय में आप क्या जानते हैं ? इसकी मुख्य उपलब्धियों को बताइए ।

उत्तर - स्वदेशी तथा बहिष्कार आंदोलन बंगाल विभाजन से जुड़े थे । बंगाल - विभाजन ( कर्जन नीति ) ने आन्दोलन को एक नया मोड़ दे दिया । उग्रराष्ट्रवादी नेता ( Militants ) महसूस करते थे कि सार्वजनिक सभाओं ( Public Meetings ) व केवल प्रस्तावों से शासकों  पर कुछ विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा । इसका समाधान  था - स्वदेशी व बहिष्कार ।

Pre-Congress organizations : modern history


प्रश्न . कांग्रेस से पहले की प्रमुख संस्था कौन सी थी  ?

 उत्तर - कांग्रेस से पूर्व की संस्थाएं :
कांग्रेस की स्थापना से पूर्व देश में अनेक संस्थाएं बनाई गई । जैसे मद्रास में ' मदास नेटिव एसोसिएशन ( Madras Native Association ) तथा पूना में डेकेन एसोसिएशन ' ( Deccan Association ) आदि किन्तु ये अल्पजीवी रही और इनका प्रभाव भी अधिक विस्तृत नहीं हो पाया ।

partition of Bengal and the national movement.


प्रश्न . बंगाल विभाजन एवं राष्ट्रीय आन्दोलन पर टिप्पणी करो ।

उत्तर - 
बंगाल के विभाजन के साथ ही पूरे देश में रोष की लहर दौड पड़ी । रिस्ले ने लिखा , " संयुक्त बंगाल में एक बड़ी शक्ति है । विभाजित बंगाल में कई विभिन्न दिशाओं में खींचातानी की प्रवृत्ति होगी । हमारा उद्देश्य इसे विभाजित करके अपने शासन के विरोधियों में एक शक्तिशाली गिरोह को निर्बल बनाना है । 

Difference between extremist and peace-loving nationalists :modern history





प्रश्न . उग्रवादी व शान्तिप्रिय राष्ट्रवादियों में क्या अन्तर था तथा अपने राजनीतिक उद्देश्यों को उपलब्ध करने में वे किस सीमा तक सफल रहे ?

Foundation of Indian national congress: modern history



भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना के क्या कारण रहे तथा इसके उद्देश्य बताइए

Various reform movements in the 19th century in India : modern history


 प्रश्न . 19वीं शताब्दी में भारत के विभिन्न भागों में विभिन्न सुधार आन्दोलनों की व्याख्या करें ।
उत्तर - 19वीं शताब्दी में देश के कई भागों अनेक सामाजिक - धार्मिक आन्दोलन हुए । वे आन्दोलन समाज में व्याप्त बुराई , असामाजिक क्रूरता , अमानवीयता , रिवाजों , समाज में व्याप्त परम्पराओं जैसे सती - प्रथा , बाल - विवाह , बहु - विवाह , बालिका शिशु - हत्या , जाति आदि के विरोध में थे । इन आन्दोलनों ने भारतीय लोगों में जागृति पैदा की । ये सामाजिक संगठन तथा समाज - सुधारक निम्नलिखित थे |