प्रश्न : सन्थाल कौन थे । संथाल विद्रोह पर चर्चा कीजिए|
उत्तर - संथाल हजारीबाग , मिदनापुर , बाकुड़ा और
बीरभूम क्षेत्रों में कृषि के कार्य में लगे हुए थे । 1793 की स्थाई भूमि -
व्यवस्था के कारण जमींदार इन इलाकों के स्वामी बन गये । जमींदारों की बहुत अधिक
लगान की मांग से मजबूर होकर ये लोग अपनी पैतृक भूमि को छोड़कर राजमहल की पहाड़ियों
में बस गये । अपने कठोर परिश्रम के द्वारा उन लोगों ने पथरीली और जंगलों से ढकी
भूमि को कृषि के योग्य बना लिया ।