*
EHI1chapter1 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
EHI1chapter1 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Who was Santhal :Discuss Santhal Rebellion




प्रश्न : सन्थाल कौन थे । संथाल विद्रोह पर चर्चा कीजिए|

उत्तर - संथाल  हजारीबाग , मिदनापुर , बाकुड़ा और बीरभूम क्षेत्रों में कृषि के कार्य में लगे हुए थे । 1793 की स्थाई भूमि - व्यवस्था के कारण जमींदार इन इलाकों के स्वामी बन गये । जमींदारों की बहुत अधिक लगान की मांग से मजबूर होकर ये लोग अपनी पैतृक भूमि को छोड़कर राजमहल की पहाड़ियों में बस गये । अपने कठोर परिश्रम के द्वारा उन लोगों ने पथरीली और जंगलों से ढकी भूमि को कृषि के योग्य बना लिया ।

What is colonialism : Indian modern history




उपनिवेशवाद क्या है ? 
उत्तर - उपनिवेशवाद ( Colonialism ) : कोई सतत् घटनाक्रम या संयुक्त संरचना नहीं है । यह विभिन्न स्तरों पर परिवर्तित होता रहता है । यद्यपि उपनिवेशवादी देश दासता व शोषण से पीड़ित रहते हैं , तब भी दासता व शोषण के रूप क्रमशः बदलते रहते हैं ।

Administrations change after 1858 : Modern history




प्रश्न 6 . 1858 के बाद प्रशासनों में कौन - कौन से  परिवर्तन हुए ?

उत्तर –
1 ) महारानी विक्टोरिया की घोषणा और ईस्ट इंडिया कंपनी की समाप्ति :

Judiciary of the British Empire before 1857 : Modern history


प्रश्न. 1857 से पूर्व ब्रिटिश साम्राज्य की न्यायपालिका की व्याख्या कीजिए ।
उत्तर - 
कुछ वर्षों तक तो अंग्रेजों ने भारत के समकालीन भारतीय प्रशासन कानून व न्यायिक व्यवस्था का पालन किया । उनसे पहले हर धर्म व सामाजिक वर्गों का कानून रूढ़िवादी परम्पराओं , शास्त्रों व रीति - रिवाजों पर आधारित था । कम्पनी के शासन काल में सर्वप्रथम वारेन हेस्टिंग्स ने कानूनी शिक्षा की नई प्रणाली प्रारम्भ की । 

Reason of the failure of 1857 revolution




प्रश्न  . 1857 की असफलता के कारणों का उल्लेख कीजिये  ।

उत्तर - 1857 का विद्रोह यद्यपि समूचे भारत में फैला , परंतु संपूर्ण भारत की जनसंख्या  और क्षेत्र को यह विद्रोह आंदोलित न कर सका । 400 से भी अधिक रियासतों में से कुछ गिने - चुने राजाओं ने इस विद्रोह में भाग लिया । इसके विपरीत लॉर्ड कैनिंग ने कहा कि अंग्रेजी शासक तूफान को रोकने में बाध की तरह सावित हुए । 

Effects of 1857 revolution




 प्रश्न  . 1857 की क्रान्ति के क्या प्रभाव पड़े ?

उत्तर - सर ग्रिफिन के कथनानुसार , " भारत में 1857 के विद्रोह से बढ़कर कोई भाग्यशाली घटना नहीं घटित हुई । इसने भारतीय आकाश में बहुत से बादल साफ कर दिए । इसने एक आलसी फौज को जो यह समझती थी कि अपने सौ वर्ष के जीवन में इसने शानदार सेवा की है , भंग कर दिया । इसने संसार को यह दिखाया कि अंग्रेज साहस तथा राष्ट्रीय भावना रखते हैं , जिसके कारण इतनी बड़ी विपत्ति भी टल गई थी तथा उन्होंने बड़ी से बड़ी बाधा की भी परवाह नहीं की ।

Reasons of national awakening: Modern History




प्रश्न  . राष्ट्रीय जागृति के कारण क्या थे ?

उत्तर - 
( 1 ) ईस्ट इण्डिया कम्पनी द्वारा प्रशासनिक व आर्थिक एकता