*

Who was Santhal :Discuss Santhal Rebellion




प्रश्न : सन्थाल कौन थे । संथाल विद्रोह पर चर्चा कीजिए|

उत्तर - संथाल  हजारीबाग , मिदनापुर , बाकुड़ा और बीरभूम क्षेत्रों में कृषि के कार्य में लगे हुए थे । 1793 की स्थाई भूमि - व्यवस्था के कारण जमींदार इन इलाकों के स्वामी बन गये । जमींदारों की बहुत अधिक लगान की मांग से मजबूर होकर ये लोग अपनी पैतृक भूमि को छोड़कर राजमहल की पहाड़ियों में बस गये । अपने कठोर परिश्रम के द्वारा उन लोगों ने पथरीली और जंगलों से ढकी भूमि को कृषि के योग्य बना लिया ।

सन्थाल विद्रोह ( 1855 - 56 ) - जमींदारों ने इस भूमि के भी स्वामित्व की मांग की और जबरदस्ती उनसे रुपए बटोरने शुरू कर दिए । साहूकारों ने भी अपनी सूदखोरी द्वारा उन लोगों को और भी निर्धन बना दिया । पुलिस , न्यायालयों और अफसरों ने भी जमींदारों और साहूकारों की सहायता की । साहूकारों को किसानों से अपना कर्जा चुकाने के लिए जेल में डलवाने का अधिकार दिया गया । संथालों . को बड़ी निराशा हुई जब पुलिस ने भी जमींदारों और साहूकारों का साथ दिया । संथाल लोग इन अत्याचारों को सह न सके और सिद्धू और कान्नू बंधुओं के नेतृत्व में उन्होंने विद्रोह कर दिया । उन्होंने घोषणा की कि वे देश को अपने अधिकार में ले लेंगे तथा अपनी सरकार स्थापित कर देंगे । उन्होंने भागलपुर और राजमहल के बीच तार तथा रेल व्यवस्था  भंग कर दी । उन्होंने कम्पनी के राज्य की समाप्ति और अपने सूबेदार के राज्य की घोषणा कर दी । स्थिति से निपटने के लिए सेना भेजी गयी । सेना का प्रतिरोध न कर सकने के कारण विद्रोहियों ने जंगलों में शरण ली और कार्यवाही जारी रखी । मेजर बरों के अधीन एक अंग्रेजी सेना को अपमानजनक हार खानी पड़ी । फरवरी 1856 में संथालों के नेता बन्दी बना लिए गए और विद्रोह बड़ी कठोरता से दबा दिया गया ।