“ भारतीय रेलवे जोन और मुख्यालय “ को याद करने करने का जबरदस्त TRICK सिर्फ
मेरे ब्लॉग पर - मजेदार ट्रिक द्वारा
मात्र 2
मिनट में “ Indian Railway Zone “ याद करें हमेशा के लिए –
जो Students
Civil services, Railway, Bank, SSC, UPSSSC, Police, Army, UPTET, CTET, Group C,
Group D तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए “ bharatiy Railway mukhyalay “ के Gk
Tricks तथा उनके बारे
में जानकारी रामबाण साबित होगी |
Written by : Arvind Kushwaha
भारतीय रेलवे जोन और मुख्यालय
रेल - मंडल -
मुख्यालय
1 . उत्तर रेलवे -
नई दिल्ली
Trick : ऊंट -बिल्ली
व्याख्या : ऊंट से हो गया उत्तर , बिल्ली से दिल्ली
2 . दक्षिण रेलवे -
चेन्नई
Trick : दक्षिणा में चना दो
व्याख्या : दक्षिणा से हो गया दक्षिण , चना से चेन्नई
3 . मध्य रेलवे -
मुम्बई
Trick : माधव मामा
व्याख्या : माधव से हो गया मध्य , मामा से मुंबई
4 . द० पूर्व रेलवे -
कोलकाता
Trick : दक्ष-पूर्ण कला
व्याख्या : दक्ष –पूर्ण से हो गया दक्षिण –पूर्व
,
कला से कोलकाता
5 . उ० पूर्वी सीमान्त रेलवे
-
मालेगांव
Trick : ऊंट पूवर She को माल कहता है
व्याख्या : ऊंट पूवर She से हो गया उ० पूर्वी सीमान्त , माल से मालेगांव
6 . उ० - मध्य रेलवे -
इलाहाबाद
Trick : ओम के
मध्य में अल्ला
व्याख्या : ओम से हो गया उ० , मध्य से मध्य , अल्ला से इलाहाबाद
7 . दक्षिण-पश्चिम रेलवे -
हुबली
Trick : दक्षिणा में पक्षी की बलि दो
व्याख्या : दक्षिणा से हो गया दक्षिण , पक्षी
से पश्चिम , बलि से हुबली
8 . पूर्व तट रेलवे -
भुवनेश्वर
Trick : पूर्वी तट पर भवन नहीं बनाना चाहिए
व्याख्या : भवन से हो गया भुवनेश्वर
9 . पश्चिम रेलवे -
चर्चगेट मुम्बई
Trick : पक्षी की चोंच
व्याख्या :
पक्षी से हो गया पश्चिम , चोंच से
चर्चगेट
10 . पूर्व रेलवे -
कोलकाता
Trick : पूवर रेल से कल कट गया
व्याख्या : पूवर से हो गया पूर्व , कल कट से कोलकाता
ये भी पढ़ें
* भारतीय रेल के प्रमुख परीक्षापयोगी तथ्य
11 . दक्षिणी मध्य रेलवे -
सिकन्दराबाद
Trick : दक्षिणा से माधव सिकंदर हो गया
व्याख्या : दक्षिणा से हो गया दक्षिणी , माधव से मध्य , सिकंदर से सिकंदराबाद
12 . पूर्वोत्तर रेलवे -
गोरखपुर
Trick : पूर्व उत्तर दिशा में गो को रखना चाहिए
व्याख्या : पूर्व उत्तर से हो गया पूर्वोत्तर
, गो से गोरखपुर
13 . पूर्व - मध्य रेलवे -
हाजीपुर
Trick : पूवर माधव हाजिर हों
व्याख्या :
पूवर माधव से हो गया पूर्व – मध्य ,
हाजिर से हाजीपुर
14 . पश्चिमी -मध्य रेलवे -
जबलपुर
Trick : पक्षी मधुर बोल रहा है
व्याख्या : पक्षी से हो गया पश्चिमी , मधुर से
मध्य , बोल से जबलपुर
15 . उत्तर -पश्चिम रेलवे
- जयपुर
Trick : कबूतर पक्षी की जय हो
व्याख्या : कबूतर से हो गया उत्तर , पक्षी से पश्चिम , जय से
जयपुर
16 . दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे -
बिलासपुर
Trick : दक्षिणा पाकर पूवर माधव विलासी हो गया
व्याख्या :
दक्षिणा से हो गया दक्षिण, पूवर से
पूर्व , माधव से मध्य , विलासी से बिलासपुर
17 . कोलकाता मेट्रो रेल -
कोलकाता
ये भी पढ़ें ( Must Read )
* GK TRICK - भारत के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे
* GK TRICK - भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग
* GK Trick - भारत के पूर्वी तट स्थित बंदरगाह
* GK Trick - भारत के पश्चिमी तट स्थित बंदरगाह
* GK Quiz - भारत की परिवहन व्यवस्था Part-1
* Geography Quiz- भारत की परिवहन व्यवस्था Part-2
* Geography MCQ - भारत की परिवहन व्यवस्था Part-3
आशा करता हूँ की ‘भारतीय रेलवे जोन और मुख्यालय ’ के Tricks आपको अच्छे लगे
होगे और याद भी हो गए होंगे | इसे
दो या तीन बार अच्छे से पढ़े | अगर ‘
Indian Railway Zone ‘ ट्रिक एक बार दिमाग में चला गया तो कभी नहीं भूलेगा | परीक्षा
में अगर इससे सम्बन्धित कोई भी प्रश्न आएगा तो ट्रिक के माध्यम से उत्तर मिल जाएगा
|
इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि
और स्टूडेंट को लाभ मिल सके |
अब मिलते हैं अगले ट्रिक के साथ - धन्यवाद
ये भी पढ़ें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें