रेल परिवहन
* भारतीय रेल एशिया की सबसे बड़ी तथा विश्व की
दूसरी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है
* भारत में सर्वप्रथम रेल अप्रैल , 1853 में
मुम्बई से थाणे ( 34 किमी . ) के बीच प्रारंभ हुई थी
* भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना मार्च , 1905 ई
. की गयी थी ।
* रेल वित्त को वर्ष 1924 - 25 ई
. के बाद एटवर्थ कमिटी की सिफारिश पर सामान्य राजस्व से अलग किया गया ।
* भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण 1950 ई
. में हुआ ।
रेल के विभिन्न भागों का निर्माण स्थान :
* रेल इंजन निर्माण के कारखाने चित्तरंजन , वाराणसी
तथा भोपाल में स्थित है ।
* सवारी डिब्बों का निर्माण पेरंबूर ( चेन्नई के
निकट ) , कपूरथला ,
कोलकाता तथा बंगलुरु में किया जाता है
।
* रेलइंजन बनाने का नया कारखाना मधेपुरा (
इलेक्ट्रिकल इंजन ) एवं मढ़ौरा ( डीजल इंजन ) ( बिहार ) में स्थापित किया गया है ।
* पहिया बनाने का कारखाना छपरा ( बिहार ) एवं रेल
कोच फैक्ट्री रायबरेली ( उत्तर प्रदेश ) में स्थापित किया गया है ।
भारतीय रेल प्रशासन तथा प्रबन्ध की जिम्मेवारी
रेलवे बोर्ड पर है । रेलवे को 17 मंडलों में बाँटा गया है । प्रत्येक मंडल का प्रधान महाप्रबंधक होता है ।
रेल - मंडल - मुख्यालय
1 . उत्तर रेलवे - नई दिल्ली
2 . दक्षिण रेलवे - चेन्नई
3 . मध्य रेलवे - मुम्बई
4 . द . पूर्व रेलवे - कोलकाता
5 . उ. पूर्वी सी. रेलवे -
मालेगांव
6 . उ . - मध्य रेलवे -
इलाहाबाद
7 . द . प . रेलवे - हुबली
8 . पूर्व . तट . रेलवे - भुवनेश्वर
9 . पश्चिम रेलवे - चर्चगेट मुम्बई
10 . पूर्व रेलवे - कोलकाता
11 . द . मध्य रेलवे - सिकन्दराबाद
12 .
पूर्वोत्तर
रेलवे - गोरखपुर
13 . पूर्व
- मध्य रेलवे - हाजीपुर
14 . प
. मध्य रेलवे - जबलपुर
15 . उ
.- प . रेलवे -
जयपुर
16 . द
.- पूर्व - मध्य रेलवे - बिलासपुर
17 . कोलकाता
मेट्रो रेल -
कोलकाता
अन्य जानकारी :
* देश में सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी
विवेक एक्सप्रेस है , जो
डिब्रूगढ़ ( असम ) से कन्याकमारी ( तमिलनाडु ) जाती है । इस दौरान वह 4286 km दूरी
तय करती है ।
* नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन व आगरा कैंट
स्टेशन के बीच 5 अप्रैल ,
2016 से चलाई गई
गतिमान एक्सप्रेस देश में सर्वाधिक गति से चलने वाली रेलगाड़ी है | यह
दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 100 मिनट में तय करने के लिए 160 किमी
. प्रति घंटा तक की गति प्राप्त करती है ।
* भारत में बिजली से चलने वाली प्रथम गाड़ी
डेक्कन क्वीन थी , जो बम्बई एवं पुणे के मध्य चली थी ।
* विश्व की सबसे पहली रेलगाड़ी 1825 ई
. में लीवरपुल से मैनचेस्टर के बीच चली थी ।
* विश्व का सबसे लम्बा रेलमार्ग ट्रांस -
साइबेरियन रेलमार्ग है , जो लेनिनग्राड से ब्लाडीवॉस्टक तक 9 , 438 किमी
. लम्बा है ।
* विश्व की पहली मेट्रो रेल लंदन में चली थी , जिसकी
शुरुआत 10 मई ,
1963 ई . को हुई ।
कोंकण रेलवे :
* यह महाराष्ट्र के रोहा से प्रारंभ होकर गोवा के
मडगाँव तक जाती है ।
* इसकी ट्रैक की लम्बाई 741 किमी
. है ।
* इस रेलमार्ग पर पहली बार रेल परिचालन 26 जनवरी
, 1998 ई . को हुआ ।
* इस रेलमार्ग से लाभान्वित होनेवाले राज्य
महाराष्ट्र , गोवा , कर्नाटक एवं केरल है । ।
कोलकाता मेट्रो रेल :
1972 ई
. में बनी यह योजना 1975 ई . से अमल में आयी । दमदम से टॉलीगंज तक इस
भूमिगत रेलमार्ग की कुल लम्बाई 16 . 45 किमी है । कोलकाता मेट्रो रेल की शुरुआत 24 अक्टूबर
, 1984 ई . को हुई ।
दिल्ली मेट्रो रेल :
यह परियोजना जापान व कोरिया की कंपनियों के
सहयोग से बनायी गयी है । इसके अन्तर्गत सबसे पहली रेल सेवा 25 दिसम्बर
, 2002 ई . को तीस हजारी से शाहदरा के बीच चलाई गयी ।
बंगलुरु मेट्रो रेल :
इसकी शुरुआत 20 अक्टूबर , 2011 ई
. से नम्मा मेट्रो ( Namma Metro ) के नाम से शुरू हुई । इसके ढाँचागत सुविधाओं का
विकास जापान के सहयोग से किया गया है ।
देश में तीन प्रकार की रेल लाइनें हैं
प्रकार - पटरियों की चौड़ाई
ब्राड गेज - 1
. 676 मीटर
मीटर गेज -
1 . 00 मीटर
नैरो गेज -
0.610 मीटर
ये भी पढ़ें ( Must Read )
* GK TRICK - भारतीय रेलवे जोन और मुख्यालय
* GK TRICK - भारत के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे
* GK TRICK - भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग
* GK Trick - भारत के पूर्वी तट स्थित बंदरगाह
* GK Trick - भारत के पश्चिमी तट स्थित बंदरगाह
* GK Quiz - भारत की परिवहन व्यवस्था Part-1
* Geography Quiz- भारत की परिवहन व्यवस्था Part-2
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें