*

major branches of science - General Science


विज्ञान की कुछ प्रमुख शाखाएं -

एकाउस्टिक्स  ( Acoustics ) : 
यह ध्वनि से संबंधित विज्ञान है ।

एनाटॉमी ( Anatomy ) : 
यह जीव विज्ञान की वह शाखा है , जो शरीर की आंतरिक संरचना से सम्बन्धित है ।

एन्थ्रोपोलॉजी ( Anthropology ) : 
यह विज्ञान की वह शाखा है जिनमें मानव के विकास , रीति - रिवाज , इतिहास , परम्पराओं से सम्बन्धित विषयों का अध्ययन किया जाता है ।

एस्ट्रॉलॉजी ( Astrology ) 
यह विज्ञान मानव के जीवन पर विभिन्न नक्षत्रों के प्रभावों का अध्ययन करता है , जिसे ज्योतिषशास्त्र भी कहते हैं ।

एस्ट्रोनोमी ( Astronomy ) 
यह खगोलीय पिण्डों का अध्ययन करने वाला विज्ञान है ।

एरोनॉटिक्स ( Aeronautics ) : 
इस विज्ञान की शाखा के अन्तर्गत वायुयान सम्बन्धी तथ्यों का अध्ययन होता है ।

एग्रोस्टोलॉजी ( Agrostology ) : 
यह घासों से सम्बन्धित विज्ञान की शाखा है ।

 ( Arboriculture ) : 
यह वृक्ष उत्पादन सम्बन्धी विज्ञान की शाखा है ।

ऑर्कियोलॉजी ( Archaeology ) 
यह पुरातत्व सम्बन्धी विज्ञान की शाखा है ।

एस्ट्रोफिजिक्स ( Astrophysics ) : 
यह नक्षत्रों के भौतिक रूप से सम्बन्धित खगोलीय अर्थात् खगोल भौतिकी विज्ञान की शाखा है ।

बायाफजिक्स ( Biophysics ) :
इस शाखा में जीवों के शरीर में होने वाली सभी भौतिक क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है ।

बॉटनी ( Botany ) 
यह जीव विज्ञान की वह शाखा है जिसमें वनस्पतियों का व्यापक अध्ययन किया जाता है ।

सिरेमिक्स ( Ceramics ) 
यह टेक्नोलॉजी की वह शाखा है जो चीनी मिट्टी के बर्तन तैयार करने से सम्बन्धित है । 

कीमोथेरेपी ( Chemotheraphy ) : 
यह चिकित्सा विज्ञान की वह शाखा है जिसमें रासायनिक यौगिकों से उपचार किया जाता है ।

कोस्मोलॉजी ( Cosmology ) 
यह समस्त ब्रह्माण्ड का अध्ययन करने वाली विज्ञान की एक शाखा है ।

क्रायोजेनिक्स ( Cryogenics ) 
यह निम्न ताप के विभिन्न प्रयोगों तथा नियंत्रणों का अध्ययन करने वाला विज्ञान है ।

कैलिस्थेनिक्स ( Calisthenics
इस शाखा के अन्तर्गत शारीरिक सौन्दर्य एवं शक्तिवर्धक व्यायामों की विधियों सम्बन्धी ज्ञान का अध्ययन होता है ।

कान्कोलॉजी ( Canchology ) 
इस शाखा के अन्तर्गत शंखविज्ञान ( मोलस्क विज्ञान ) का अध्ययन होता है ।

कास्मोगानी ( Cosmogony )
इस शाखा के अन्तर्गत ब्रह्माण्डोत्पत्ति सिद्धान्त का अध्ययन होता है ।

कास्मोग्राफी ( Cosmography ) :
स शाखा के अन्तर्गत विश्व - रचना सम्बन्धी ज्ञान का अध्ययन होता है । :

क्रिप्टोग्राफी ( Cryptography ) 
इस शाखा के अन्तर्गत गूढ लेखन या बीजलेखन सम्बन्धी ज्ञान का अध्ययन होता है ।

इकोलॉजी ( Ecology ) : 
यह विज्ञान वनस्पतियों तथा प्राणियों के पर्यावरण ( Environ ment ) या प्रकृति से सम्बन्धों का अध्ययन करता है ।

एन्टोमोलॉजी ( Entomology ) : 
जन्तु विज्ञान की वह शाखा जो कीट - पतंगों का व्यापक अध्ययन करती है ।

एपीडीमियोलॉजी ( Epidemiology ) : 
चिकित्सा विज्ञान की वह शाखा जो महामारी और उनके उपचार से सम्बन्धित है ।

एक्स - बायोलॉजी ( Ex - biology ) : 
इस विज्ञान के द्वारा पृथ्वी को छोड़कर अन्य ग्रहों एवं उपग्रहों पर जीवन की संभावनाओं का अध्ययन किया जाता है ।

एस्थेटिक्स ( Esthetics ) : 
इस शाखा के अन्तर्गत सौन्दर्य ( ललित कला ) शास्त्र का अध्ययन होता है ।

एपीग्राफी ( Epigraphy ) : 
इस शाखा के अन्तर्गत शिलालेख सम्बन्धी ज्ञान का अध्ययन होता है ।

एथनोग्राफी ( Ethnography ) : 
इस शाखा के अन्तर्गत मानव जाति का अध्ययन होता है ।

इथोलॉजी ( Ethology ) 
इस शाखा के अन्तर्गत प्राणियों के आचार तथा व्यवहार का अध्ययन होता है ।

जियोलॉजी ( Geology ) 
भूगर्भ सम्बन्धी , उसकी बनावट , संरचना आदि का अध्ययन इस विज्ञान के द्वारा किया जाता है ।
जिरोन्टोलॉजी ( Gerontology ) : 
वृद्धावस्था से सम्बन्धित तथ्यों का अध्ययन इस विज्ञान के द्वारा किया जाता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें