*

Ancient Indian History- MCQ UPSC Exam 2009-10

प्राचीन भारत का इतिहास  MCQ -   व्याख्या सहित : UPSC IAS-2009 -10

Q-1  अनेकान्तवाद निम्नलिखित में से किसका क्रोड सिद्धान्त एवं दर्शन है ?
( a ) बौद्ध मत ( Buddhism )
( b ) जैन मत ( Jainism )
( c ) सिख मत ( Sikhism )
( d ) वैष्णव मत ( Vaishnavism )

उत्तर- ( b ) जैन मत ( Jainism )
व्याख्या :
अनेकान्तवाद जैन धर्म का क्रोड सिद्धान्त एवं दर्शन है । दर्शन के क्षेत्र में जैन धर्म ने स्यादवाद ( अनेकान्तवाद ) का प्रतिपादन किया | अनेकान्तवाद को सप्तभंगी ज्ञान भी कहा जाता है ।  इसके अनुसार प्रत्येक प्रकार का ज्ञान सात  स्वरूपों में व्यक्त किया जा सकता है जो इस प्रकार हैं
( i ) है
( ii ) नहीं है
( iii ) है और नहीं है
( iv ) कहा नहीं जा सकता .
( v ) है किन्तु कहा नहीं जा सकता
( vi ) नहीं है और कहा जा सकता
( vii ) नहीं है और कहा नहीं जा सकता
स्रोत - प्राचीन भारत का इतिहास - झा एवं श्रीमाली

Q 2. महान् धार्मिक घटना , महामस्तकाभिषेक निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
( a ) बाहुबली
( b ) बुद्ध
( c ) महावीर
( d ) नटराज

उत्तर- ( a )  बाहुबली
व्याख्या :
महामस्तकाभिषेक , जैन धर्म का एक महत्त्वपूर्ण उत्सव जो 12 वर्ष के अन्तराल पर कर्नाटक राज्य के श्रवणबेलगोला शहर में आयोजित किया जाता है ।
यहाँ पर भगवान ( सन्त ) गोमतेश्वर बाहुबली की 18 मी . ऊँची मूर्ति स्थापित है ।
स्रोत - मध्यकालीन भारत : भाग- II- एच ० सी ० वर्मा

Q 3. प्रसिद्ध विरुपाक्ष मन्दिर कहाँ अवस्थित है ?
( a ) भद्राचलम
(b ) चिदम्बरम
( c )  हम्पी
( d ) श्रीकालहस्ति

उत्तर- ( c ) हम्पी
व्याख्या :
कर्नाटक के हम्पी या विजयनगर में विरुपाक्ष या पम्पापति मन्दिर अवस्थित है । यह कर्नाटक राज्य की राजधानी बंगलुरु शहर से 350 किमी ० दूर है । यह मन्दिर भगवान शिव के नाम अर्पित है जो यहाँ विरुपाक्ष के नाम से जाने जाते हैं । इस मन्दिर को 1509   में विजयनगर के प्रसिद्ध शासक कृष्णदेव राय ने बनवाया था ।
स्रोत - मनोरमा ईयर बुक

Q 4.     निम्न में कौन सुमेलित नहीं है ?
सूची ।                       सूची ॥ 
(प्राचीन जनपद )           ( राजधानी )
a.  कुरु                     इन्द्रप्रस्थ
b.  पांचाल                   अहिछत्र
c.  कोशल                    चंपा
d.  वत्स                    कौशाम्बी

उत्तर-  c.  कोशल  - चंपा
व्याख्या :
बौद्ध ग्रन्थ ' अंगुत्तर निकाय ' और जैन ग्रन्थ ' भगवती सूत्र ' में छठी शताब्दी में 16 महाजनपदों की स्थिति का उल्लेख मिलता है । जनपदों तथा उनकी राजधानी का नाम इस प्रकार है
जनपद          राजधानी
कुरु         इन्द्रप्रस्थ
शूरसेन      मथुरा
मल्ल       कुशीनगर
काशी       वाराणसी
वत्स       कौशाम्बी
कोशल      श्रावस्ती
पांचाल      अहिछत्र , काम्पिल्य
अंग        चम्पा
मगध       गिरिव्रज / राजगृह
वज्जि      मिथिला और वैशाली
चेदी        शुक्तिमती
मत्स्य       विराटनगर  
अश्मक       पाण्डन्य
अवंति       उज्जैन , महिष्मती
गान्धार      तक्षशिला
कम्बोज       राजापुर
स्रोत - प्राचीन भारत – NCERT  

Q 5. . निम्न में से किस एक पुरास्थल से पाषाण संस्कृति से लेकर हड़प्पा सभ्यता तक के सांस्कृतिक अवशेष प्राप्त हुए हैं ?
( a ) आम्री
( b ) मेहरगढ़
(c ) कोटदिजी
(d ) कालीबंगन

उत्तर- ( b ) मेहरगढ़
व्याख्या :
बलूचिस्तान ( पाकिस्तान ) में स्थित पुरास्थल मेहरगढ़ से पाषाण संस्कृति से लेकर हड़प्पा सभ्यता तक के सांस्कृतिक अवशेष प्राप्त हुए हैं ।
स्रोत - प्राचीन भारत का इतिहास एवं संस्कृति - के ० सी ० श्रीवास्तव

Q 6. गौतम बुद्ध की माँ किस वंश से सम्बन्धित थी ?
( a ) शाक्य वंश
( b ) माया वंश
( c ) लिच्छवि वंश
( d ) कोलिय वंश

उत्तर- ( d ) कोलिय वंश
व्याख्या :
गौतम बुद्ध का जन्म 563 ई० पू० में कपिलवस्तु के लुम्बिनी नामक स्थान पर हुआ था । इनके पिता शुद्धोधन शाक्य गण मुखिया थे । इनकी माता श्रीमती मायादेवी कोलिय वंश की कन्या थी । इनकी मृत्यु गौतम बुद्ध के जन्म के 7 वें दिन ही हो गई थी । गौतम के बचपन का नाम सिद्धार्थ था । इनका विवाह 16 वर्ष की अवस्था में यशोधरा के साथ हुआ था । इनके पुत्र का नाम राहुल था । 29 वर्ष की अवस्था में इन्होंने गृह त्याग किया जिसे बौद्ध धर्म में महाभिनिष्क्रमण कहा गया है । बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश सारनाथ ( ऋषिपतनम ) में दिया , जिसे बौद्ध ग्रन्थों में धर्मचक्रप्रवर्तन कहा गया है ।
स्रोत - प्राचीन भारत का इतिहास - झा एवं श्रीमाली


Q 7. महावीर का प्रथम अनुयायी कौन बना ?
( a ) जमालिस
( b ) यशोदा
( C ) आणोज्जा
( d ) त्रिशला

उत्तर- ( a ) जमालिस
व्याख्या :
महावीर का प्रथम अनुयायी उनका अपना दामाद जमालिस था । जमालिस , प्रियदर्शनी के पति थे । महावीर स्वामी जैन धर्म के 24 वें एवं अन्तिम तीर्थंकर हुए । इनका जन्म 540 ई० पू० में कुण्डग्राम ( वैशाली ) में हुआ था । इनके पिता सिद्धार्थ ज्ञात्रक कुल ' के सरदार थे और माता त्रिशला लिच्छवि राजा चेटक की बहन थी । महावीर की पत्नी का नाम यशोदा एवं पुत्री का नाम अनोज्जा प्रियदर्शनी था । इसी प्रियदर्शनी का पति जमालिस था । महावीर के बचपन का नाम वर्द्धमान था । महावीर ने 30 वर्ष की उम्र में माता - पिता की मृत्यु के पश्चात् अपने बड़े भाई नन्दिवर्धन से अनुमति लेकर संन्यास जीवन को स्वीकारा था । महावीर ने अपना उपदेश प्राकृत ( अर्द्धमागधी ) भाषा में दिया ।
स्रोत - प्राचीन भारत का इतिहास - झा एवं श्रीमाली

Q 8. . निम्न में से कौन एक बौद्ध ग्रन्थ ' सोलह महाजनपदों ' का उल्लेख करता है ?
( a ) अंगुत्तर निकाय
( b ) मज्झिम निकाय
( c ) खुद्दक निकाय
( d ) दीघ निकाय
उत्तर- ( a ) अंगुत्तर निकाय

Q 9. गंगा घाटी में धान की खेती का प्राचीनतम प्रमाण कहाँ से मिलता है ?
( a ) लहुरादेव
( bb ) सेनुवार  
(c ) सोहगौरा
( d ) कौशाम्बी  

उत्तर- ( a ) लहुरादेव
व्याख्या :
मध्य गंगा घाटी में स्थित सन्त कबीर नगर ( उ० प्र० ) के लहुरादेव ग्राम में धान की खेती के प्राचीनतम प्रमाण 7000 ई ० पू ० प्राप्त हुए है ।
स्रोत - प्राचीन भारत का इतिहास एवं संस्कृति - के ० सी ० श्रीवास्तव

Q 10.  उस पाल शासक का नाम बताइए जिसने विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापित किया ?
( a ) धर्मपाल
( b ) देवपाल
( c ) रामपाल
( d ) गोपाल

उत्तर- ( a ) धर्मपाल
व्याख्या :
विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना पाल शासक धर्मपाल ( 783-820 ) ने की थी । यह बिहार राज्य के ग्राम अंतीचक जिला भागलपुर में स्थित है । धर्मपाल पालवंश का सबसे महान् शासक था । पालवंश का संस्थापक गोपाल ( 750 ई ० ) था । इस वंश की राजधानी मुंगेर थी । गोपाल बौद्ध धर्म का अनुयायी था । इसने ओदन्तपुरी विश्वविद्यालय की स्थापना की थी । कन्नौज के लिए त्रिपक्षीय संघर्ष पालवंश , गुर्जर प्रतिहार वंश एवं राष्ट्रकूट वंश के बीच हुआ । इसमें पालवंश की ओर से सर्वप्रथम धर्मपाल शामिल हुआ था । ग्यारहवीं सदी के गुजराती कवि सोड्ढल ने धर्मपाल को उत्तरापथ स्वामी ' की उपाधि से सम्बोधित किया है ।
स्रोत - प्राचीन भारत का इतिहास एवं संस्कृति - के ० सी ० श्रीवास्तव

Q 11.  भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं ?
( a ) घघरिया  
( b ) भीमबेटका
( c ) लेखाहिया
( d ) आदमगढ़

उत्तर- ( b ) भीमबेटका
व्याख्या :
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित ' भीमबेटका ' में अवस्थित शिलाश्रयों में सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं । वहाँ की विभिन्न गुफाओं में हजारों चित्र प्राप्त हुए हैं । ' भीमबेटका ' का महाभारत काल के पाँच भाइयों में से एक भीम के नाम पर नामकरण किया गया है । इनकी आयु 9000 वर्ष आँकी गई है ।
स्रोत - प्राचीन भारत - एन ० सी ० ई ० आर ० टी ०

Q 12.  वैदिक काल में किस जानवर को ' अघन्या ' माना गया है ?
( a ) बैल
( b ) भेड़
( c ) गाय
( d ) हाथी

उत्तर- ( c ) गाय
व्याख्या :
वैदिक काल में गाय को ' अघन्या ' ( न मारे जाने योग्य ) माना गया है । गाय की हत्या अथवा उसे घायल करने वाले व्यक्ति को मृत्युदण्ड तथा देश निकालने की व्यवस्था वेदों में दी गई है ।
स्रोत - प्राचीन भारत - NCERT

Q 13. सारनाथ स्तम्भ का निर्माण किसने किया था ?
( a ) हर्षवर्धन ने
( b ) अशोक ने
( c ) गौतम
( d ) कनिष्क ने

उत्तर- ( b ) अशोक ने
व्याख्या :
सारनाथ स्तम्भ का निर्माण 249 BC के आस - पास मौर्य शासक अशोक ने कराया था । इसे सिंह - शीर्ष प्रस्तर स्तम्भ के नाम से भी जाना जाता है । यह मौर्य प्रस्तर कला का सुन्दरतम उदाहरण है । इस सिंह - शीर्ष प्रस्तर में सिंहों की संख्या 4 है जो परस्पर पीठ सटाए चारों दिशाओं में मुँह करके बैठे हैं । इसी स्तम्भ पर अशोक का लघु लेख भी लिखा गया है ।
स्रोत - प्राचीन भारत का इतिहास एवं संस्कृति - के ० सी ० श्रीवास्तव

Q 14.  योग दर्शन के प्रतिपादक हैं
( a ) पतंजलि
( b ) योगी गोरखनाथ
( c ) स्वामी रामदेव
( d ) शंकराचार्य

उत्तर- ( a ) पतंजलि
व्याख्या :
योग दर्शन के प्रतिपादक पतंजलि हैं । इसके मुख्य ग्रन्थ पतंजलि का योगसूत्र है । योगाभ्यास आठ चरणों में विभाजित है , जिसे अष्टांग योग कहते हैं । भागवद्गीता को ' योग शास्त्र ' भी कहा जाता है ।
स्रोत - प्राचीन भारत का इतिहास एवं संस्कृति - के ० सी ० श्रीवास्तव

Q 15. वह स्तूप स्थल , जिसका संबंध भगवान बुद्ध के जीवन की किसी घटना से नहीं रहा है
( a ) सारनाथ  
( b ) साँची  
( c ) बोधगया  
( d ) कुशिनारा

उत्तर- ( b ) साँची  




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें