(a) परजीवी ( Protozoa ) से होने वाले रोग
1. मलेरिया
2. पेचिस
3. काला ज्वर
4. सोने की बीमारी
5. पायरिया
Trick : परिमल ने पांच किलो सोना पाया
व्याख्या : परि से हो गया परजीवी , मल से मलेरिया , पांच से पेचिस , किलो से काला ज्वर , पाया से पायरिया
(b) जीवाणुओं ( Bacteria) द्वारा होने वाली बीमारी
* टिटनेस
* टायफायड
* प्लेग
* हैजा
* डिप्थीरिया
* काली खाँसी
* क्षय रोग
* निमोनिया
* कोढ़
* गोनोरिया
* सिफलिस
Trick : टीटू का टाई पीला है
डिप्टी को है काली का
शाप
नामी कोढ़ी गाना साफ़
व्याख्या : टीटू से हो गया टिटनेस , टाई
से टायफायड , पीला
से प्लेग , है से हैजा , डिप्टी से डिप्थीरिया ,
काली से काली खाँसी , शाप से क्षय रोग , नामी से निमोनिया
, कोढ़ी से कोढ़ , गाना से गोनोरिया ,
साफ़ से सिफलिस
(c) विषाणु ( Virus ) द्वारा होने वाला रोग
1. पोलियो
2. डेंगू ज्वर (
हड्डी तोड़ बुखार )
3. चेचक
4. छोटी माता
5. गलशोथ
6. रेबीज
7. इन्फ्लूएंजा
8. पीलिया -हिपैटाइटीस
9. खसरा
10. हपीज
11. एड्स ( AIDS
)
12. ट्रेकोमा
13. मेनिनजाइटिस
Trick : पीले डाग ने चाचा की छोटी माता के गले में रेबीज का इन्फेक्शन पेल
दिया | खुश हप्पू एड्स से कोमा में
व्याख्या : पीले से हो गया
पोलियो , डाग से डेंगू , चाचा से चेचक , छोटी माता से छोटी माता , गले से गलशोथ ,
रेबीज से रेबीज , इन्फेक्शन से
इन्फ्लुएंजा , पेल से पीलिया , खुश से खसरा , हप्पू से हर्पीज , एड्स से एड्स , कोमा से ट्रेकोमा
, में से मेनिनजाइटिस
(d) फफूंद ( Fungus ) द्वारा होने वाली बीमारी
1. दाद
2. गंजापन
3. दमा ( Asthma
)
4. एथलीट फुट
5. खाज
Trick : दादा का गंजा दामाद एथलीट है |
व्याख्या : दादा से हो गया दाद
, गंजा से हो गया गंजापन , दामाद
से दमा , एथलीट से एथलीट फुट
Good job dear
जवाब देंहटाएंThank you
हटाएंVery good thankyou
जवाब देंहटाएं