“भारत के
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे “ को याद करने करने का जबरदस्त TRICK सिर्फ
मेरे ब्लॉग पर - मजेदार ट्रिक द्वारा
मात्र 2
मिनट में “ Indian International Airport “ याद करें हमेशा के लिए –
जो Students
Civil services, Railway, Bank, SSC, UPSSSC, Police, Army, UPTET, CTET, Group C,
Group D तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए “bharat ke antarrashtriya hawai adda “ के Gk
Tricks तथा उनके बारे
में जानकारी रामबाण साबित होगी |
Written by : Arvind Kushwaha
GK TRICK : भारत के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे
हवाई अड्डों के नाम एवं स्थान
1. राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा -
हैदराबाद
Trick : राज दरबार
व्याख्या : राज से हो
गया राजीव , दरबार से हो गया हैदराबाद
2. श्री गुरू रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय
हवाई अड्डा - अमृतसर
Trick : गुरु -
सर
व्याख्या : गुरु से हो गया गुरु रामदास , सर से अमृतसर
3. शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई
अड्डा - मोहाली
Trick : भक्ति का माहौल
व्याख्या : भक्ति से हो गया भगत , माहौल से मोहाली
4. गोपीनाथ बारदोली अंतर्राष्ट्रीय हवाई
अड्डा - गुवाहाटी
Trick : गोपियाँ
गाँव की
व्याख्या : गोपियाँ से हो गया गोपीनाथ , गाँव से गुवाहाटी
5. बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा - भुवनेश्वर
Trick : बीज पाटो भूमि में
व्याख्या : बीज पाटो से हो गया बीजू पटनायक , भूमि से
भुवनेश्वर
6. लोकनायक जयप्रकाश अंतर्राष्ट्रीय हवाई
अड्डा -
पटना
Trick : जय हो पत्नी की
व्याख्या : जय से हो गया जयप्रकाश , पत्नी से पटना
7. इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई
अड्डा - नई
दिल्ली
Trick : ईद
व्याख्या : ई से इंदिरा
, द से दिल्ली
8. वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा - पोर्ट ब्लेयर
Trick : सज-सँवर कर पटा ले यार
व्याख्या : संवर से हो गया सावरकर , पटा ले यार से
पोर्ट ब्लेयर
9. सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा - अहमदाबाद
Trick : भाई अहम है
व्याख्या : भाई से हो गया वल्लभभाई , अहम से अहमदाबाद
10. केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा - बंगलुरू
Trick : कंपनी गाड़ी और बंगला दे रही है
व्याख्या : कंपनी
गाड़ी से हो गया केम्पेगौड़ा , बंगला से
बंगलुरु
11. कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा - कोझीकोड ( केरल )
Trick :
काला कोड
व्याख्या : काला से हो गया काली , कोड से कोझीकोड
12. राजा भोज हवाई अड्डा - भोपाल
Trick : भौजी का भौकाल है
व्याख्या : भौजी से हो गया भोज , भौकाल से भोपाल
13. देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय
हवाई अड्डा - इंदौर
Trick : होली – ईद
व्याख्या : होली से हो गया होल्कर , ईद से
इंदौर
14. छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई
अड्डा - मुंबई
Trick : शिवजी बम बम
व्याख्या : शिवजी से शिवाजी , बम से बम्बई ( मुंबई )
15. डॉ. बाबासाहब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय
हवाई अड्डा - नागपुर
Trick : बाबा बेड पर नागा
व्याख्या : बाबा बेड से हो गया बाबासाहब अम्बेडकर , नागा से नागपुर
16. ज़रुकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा - शिलांग
Trick : जोरू को
लौंग पसंद है
व्याख्या : जोरू से जरुकी , लौंग से शिलांग
17. चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा - लखनऊ
Trick : चरण से
लिखो
व्याख्या : चरण से हो गया चौधरी चरण , लिखो से लखनऊ
18. लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा - वाराणसी
Trick : बहादुर वीर
व्याख्या : बहादुर से हो गया लाल बहादुर , वीर से वाराणसी
19. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई
अड्डा -
कोलकाता
Trick : नेता
कुत्ता होते हैं
व्याख्या : नेता से हो गया नेताजी , कुत्ता से कोलकाता
20. बागडोगरा हवाई अड्डा - सिलीगुड़ी
Trick : भाग
साले
व्याख्या : भाग से हो गया बागडोगरा , साले से सिलीगुड़ी
21. महाराजा नारा सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा - इम्फाल
Trick : नारी का फाल
22. सिविल एरोड्रम - कोयम्बटूर
Trick : एरोड्रम
में कोई बैठो
व्याख्या : कोई बैठो से हो गया कोयम्बटूर
23. तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई
अड्डा -
तिरुचिरापल्ली ( तमिलनाडु )
24. जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा - जयपुर
25. पुणे हवाई अड्डा - पुणे
26. चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा - चेन्नई
27. कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा - कन्नूर ( केरल )
28. त्रिवेन्द्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई
अड्डा - तिरुवनंतपुरम ( केरल )
29. कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा - कोच्चि
ये भी पढ़ें ( Must Read )
* GK TRICK - भारतीय रेलवे जोन और मुख्यालय
* GK TRICK - भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग
* GK Trick - भारत के पूर्वी तट स्थित बंदरगाह
* GK Trick - भारत के पश्चिमी तट स्थित बंदरगाह
* GK Quiz - भारत की परिवहन व्यवस्था Part-1
* Geography Quiz- भारत की परिवहन व्यवस्था Part-2
* Geography MCQ - भारत की परिवहन व्यवस्था Part-3
आशा करता हूँ की ‘भारत के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ’ के GK Tricks आपको अच्छे लगे
होगे और याद भी हो गए होंगे | इसे
दो या तीन बार अच्छे से पढ़े | अगर ‘Indian International
Airport ‘
ट्रिक एक बार दिमाग में चला गया तो कभी नहीं भूलेगा | परीक्षा
में अगर इससे सम्बन्धित कोई भी प्रश्न आएगा तो ट्रिक के माध्यम से उत्तर मिल जाएगा
|
इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि
और स्टूडेंट को लाभ मिल सके |
अब मिलते हैं अगले ट्रिक के साथ - धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें