*

Indian Geography - भारत में सड़क परिवहन | National Highway Notes


भारत में  सड़क परिवहन : 
*  भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क - प्रणाली वाला  देश  है ।
*  देश में सड़कों की कुल लम्बाई लगभग 46 . 9 लाख किमी है ।
*  माल परिवहन का लगभग 65 % और यात्री परिवहन का 80 . 4 % सडकों से ही होता है 
राष्ट्रीय राजमार्ग : 
* इसके निर्माण , प्रबन्धन एवं रख - रखाव की जिम्मेदारी भारत सरकार द्वारा निभायी जाती है । इनका नियंत्रण केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाता है ।
* भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग - 7  है | यह  उत्तर प्रदेश में 128 किमी . , मध्य प्रदेश में 504 किमी . , महाराष्ट्र में 232 किमी . , आन्ध्रप्रदेश में 753 किमी . , कर्नाटक में 125 किमी . तमिलनाडु में 627 किमी ( कुल 2 , 369 किमी . ) लम्बी है ।
* राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 और 2 सम्मिलित रूप से ग्रांड ट्रंक रोड ( G .T . Road ) कहा जाता है ।
* राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1A में जवाहर सुरंग स्थित है । यह राजमार्ग जालंधर से जम्मू एवं श्रीनगर होते हुए उड़ी तक जाती है । जम्मू और श्रीनगर को जोड़ने वाले बनिहाल दर्रे में ही जवाहर सुरंग स्थित है ।
* भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 47 A है , जिसकी लम्बाई मात्र 6 किमी . है । यह केरल के बेम्बानद झील में स्थित वेलिंगटन द्वीप में है ।
* राष्ट्रीय राजमार्ग - 15 राजस्थान के मरुस्थल से होकर गुजरता है ।
* स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के अन्तर्गत 5846 किमी लम्बे राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा चार महानगरों दिल्ली , मुम्बई , चेन्नई एवं कोलकाता को जोड़ा जायेगा ।
* राष्ट्रीय राजमार्ग विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत बनने वाली उत्तर - दक्षिण गलियारा से श्रीनगर को कन्याकुमारी से तथा पूर्व - पश्चिम गलियारा से सिलचर को पोरबंदर से जोड़ जायेगा । इसकी कुल लंबाई , 7522 किमी है ।
राज्य राजमार्ग : 
* इसका निर्माण एवं रख - रखाव की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है ।
* भारत में सड़कों की सर्वाधिक लम्बाई महाराष्ट्र में है । दूसरे एवं तीसरे स्थान पर क्रमशः उत्तर प्रदेश एवं ओडिशा है ।
* सड़कों की न्यूनतम लंबाई सिक्किम में है ।
* भारत में सड़कों का सर्वाधिक घनत्व केरल में तथा सबसे कम जम्मू - कश्मीर में है ।
* केन्द्र शासित प्रदेशों में सर्वाधिक सड़क घनत्व दिल्ली  ( दूसरा स्थान चंडीगढ़ )
* सड़क निर्माण क्षेत्र में निजी भागीदारी को बढावा देने के लिए सरकार ने " बनाओ . चलाओ और हस्तांतरित करो " ( B . O . T . ) की नीति अपनाई ।
* प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 500 की आबादी वाले सभी गाँवों को बारहमासी सड़कों से जोड़ना है ।
प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग ( National Highway) कहाँ से कहाँ तक -
NH - 1    :   दिल्ली - पाक सीमा तक
NH - 2    :    दिल्ली - कोलकाता
NH - 3    :    आगरा - मुम्बई
NH - 4    :     मुम्बई - चेन्नई
NH - 5    :     कोलकाता - चेन्नई
NH - 6    :     कोलकाता - मुम्बई
NH - 7    :     वाराणसी कन्याकुमारी
NH - 8    :  दिल्ली - जयपुर - मुम्बई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें