भारत की कृषि पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न संग्रह - Part -2
प्र० - HYV कार्यक्रम को भारत में ____________ भी कहा जाता है|
(a)श्वेत क्रांति
(b)नील क्रांति
(c)पारंपरिक कृषि
(d) नव कृषि नीति
उ० - (d) नव
कृषि नीति
प्र० - भारत
में मुख्य कृषि पदार्थ आयात मद है-
(a)दालें
(b)कॉफी
(c)चीनी
(d)खाद्य तेल
उ० - -(d) खाद्य
तेल
प्र० - भारत
में जेनेटिक रूप से परिवर्तित किस फसल को व्यापारिक उत्पादन के लिए अनुशासित किया
गया है
?
(a)धान
(b)सरसो
(c) बी.टी. कॉटन
(d)गेहूं
उ० - (c) बी.टी.
कॉटन
प्र० - व्यापारिक रूप से महत्वपूर्ण सूती रेशे हैं-
(a)स्तंभों के
वल्कल रेशे
(b)बीजों के
अधिचर्मी रोम
(c)जड़ों के
काष्ठीय रेशे
(d)जड़ों के फ्लोएम
रेशे
उ० - -(b)बीजों
के अधिचर्मी रोम
प्र० - निम्नलिखित
में से कौन-सी एक फसल रोपण फसल नहीं है ?
(a)चाय
(b)कहवा (कॉफी)
(c)रबड़
(d) ईख
उ० - -(d) ईख
प्र० - ‘झूम’ है-
(a)एक लोक नृत्य
(b)एक नदी का नाम
(c)भारत के
उत्तर-पूर्व में एक जनजाति
(d) कृषि (खेती) का
एक प्रकार
उ० - (d) कृषि
(खेती) का एक प्रकार
प्र० - खेती
की ‘झूम विधि’
का व्यवहार हुआ करता है-
(a)हिमाचल प्रदेश
में
(b)मध्य उच्च भूमि
में
(c)तटीय तमिलनाडु
में
(d)नागालैंड में
उ० - (d)नागालैंड
में
प्र० - सोपान
कृषि कहाँ की जाती है ?
(a)पहाड़ों के ढलान
पर
(b)शुष्क क्षेत्रों
में
(c)छतों पर
(d)पहाड़ों की चोटी
पर
उ० - (a)पहाड़ों
के ढलान पर
प्र० -बागान
कृषि पैदा करती है-
(a)केवल खाद्य
फसलें
(b)खाद्येतर फसलें
(c)नकदी फसलें
(d)चार फसलें
Ans-b खाद्येतर फसलें
प्र० -भारत
में कृषि को दुष्प्रभावित करने वाला मौसम का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है-
(a)तापमान
(b)आर्द्रता
(c)पवन
(d) वृष्टि
Ans- (d) वृष्टि
प्र० -भारत
में किस क्षेत्र में अत्यधिक असिंचित खेती की जाती है ?
(a)कनेरा के मैदान
(b)दक्कन के पठार
(c)कोरोमंडल मैदान
(d)गंगा के मैदान
Ans-b दक्कन के पठार
प्र० -भारत
में सिंचित क्षेत्र के सबसे अधिक भाग पर खेती होती है-
(a)ईख की
(b)धान की
(c)कपास की
(d)गेहूं की
Ans-a ईख की
प्र० -मृदा
रहित कृषि को क्या कहते हैं ?
(a)जल संवर्धन
(b)आर्द्रता
संवर्धन
(c)अंतराल फसलन
(d)रेशम उत्पादन
Ans-a जल संवर्धन
प्र० -निम्नलिखित
में से उस कृषि को क्या कहा जाता है जिसमें कृषि और पशुपालन दोनों ही साथ-साथ किए
जाते हैं
?
(a)गहन कृषि
(b)मिश्रित कृषि
(c)डेरी फार्मिंग
(d)शुष्क खेती
Ans- (b)मिश्रित कृषि
प्र० -पेड़ो
की कतारों के बीच में फसलें उगाने को क्या कहते हैं ?
(a)सामाजिक वानिकी
(b)झूम
(c)तोंग्या प्रणाली
(d)कृषि वानिकी
Ans- (c) तोंग्या प्रणाली
प्र० -कृष्य
भूमि को किस रूप में परिभाषित किया जाता है ?
(a)ऐसी भूमि जिस पर
वास्तव में फसलें हो
(b)कृष्य व्यर्थ
भूमि + परती भूमि
(c)पुरानी परती
भूमि + वर्तमान परती भूमि
(d)कुल परती भूमि +
निवल बुआई की गई भूमि
Ans-d
प्र० -कृषि-उत्पादों
की कोटी किस प्रकार निर्धारित की जाती है ?
(a)आई.एस.आई.
(b)परिस्थितिक
उत्पाद
(c)एगमार्क
(d)हरित उत्पाद
Ans- (c) एगमार्क
प्र० -अनेक
प्रकार की शराब और शैंपेन के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र है-
(a)पूर्वी यूरोप
(b)पश्चिमी यूरोप
(c)भूमध्य सागर
(d)ग्लास लैंड
Ans-c भूमध्य सागर
प्र० -यूरोप
में आलू की पैदावार किसने शुरू की थी ?
(a)जर्मन
(b)स्पेनिश
(c)डच
(d)पुर्तगीज
Ans-b स्पेनिश
प्र० -भारत
ने निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से सीखकर तंबाकू-कसावा (टैपियोका)/अनन्नास की
खेती करना शुरु किया था ?
(a)पेसिफिक
द्वीपसमूह
(b)अफ्रीका
(c)दक्षिण अमेरिका
(d)चीन
Ans-c दक्षिण अमेरिका
प्र० -जहां
तक कृषि मंत्रालय के सरकारी वर्गीकरण का संबंध है, भारत में कितने
कृषि-जलवायवी क्षेत्र है ?
(a)123
(b)126
(c)127
(d)122
Ans-c 127
प्र० -बेमेल
युग्म को पहचानिए-
(a)चाय – असम
(b)मूंगफली – बिहार
(c)नारियल – केरल
(d)गन्ना – उत्तर
प्रदेश
Ans-b
प्र० -निम्नलिखित
में से कौन-सा रेशा सबसे मजबूत प्राकृतिक रेशे के रूप में जाना जाता है ?
(a)कपास
(b)पटसन
(c)ऊन
(d)रेशम
Ans-d रेशम
प्र० -सबसे
तेजी से बढ़ने वाला पौधा कौन-सा है ?
(a)सुपारी
(b)आम
(c)यूकेलिप्टस
(d)नारियल
Ans-c यूकेलिप्टस
प्र० -दुग्ध
उत्पादन में संसार में भारत का कौन-सा स्थान है ?
(a)चौथा
(b)तीसरा
(c)दूसरा
(d)पहला
Ans-d पहला
प्र० -भारत
के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अधिक निवल क्षेत्र में बोआई की जाती है ?
(a)पंजाब
(b)उड़ीसा
(c)आंध्र प्रदेश
(d)मिजोरम
Ans-c आंध्र प्रदेश
प्र० -द्रुमावशेष
(स्लैश) और बर्न कृषि को ‘मिल्पा’
के नाम से कहां जाना जाता है ?
(a)वेनेजुएला
(b)ब्राज़ील
(c)सेंट्रल अफ्रीका
(d)मैक्सिको और
सेंट्रल अमेरिका
Ans-d
प्र० -भारत
में से निम्न में कौन वाणिज्यिक फसल है ?
A. गन्ना
B. तंबाकू
C. जूट
D. उपरोक्त सभी
Ans: D
प्र० -कौन
सा भारतीय राज्य दालों का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
A. महाराष्ट्र
B. उत्तर प्रदेश
C. मध्य प्रदेश
D. राजस्थान
Ans: C मध्य प्रदेश
प्र० - भारत में चावल उत्पादक राज्यों में प्रथम स्थान
किसका है
?
A. पंजाब
B. उत्तर प्रदेश
C. आंध्र प्रदेश
D. पश्चिम बंगाल
Ans: D पश्चिम बंगाल
प्र० -भारत
का सबसे बड़ा खाद्यान्न उत्पादक राज्य कौन सा है ?
A. उत्तर प्रदेश
B. पंजाब
C. मध्य प्रदेश
D. पश्चिम बंगाल
Ans: A उत्तर प्रदेश
प्र० -निम्नलिखित
में से कौन सही सुमेलित नहीं है ?
A. रबी फसल – सरसों, ककड़ी
B. खरीफ फसल- मक्का
C. जायद फसल – खीरा,तरबूज
D. नकदी फसल-कपास
Ans: A
प्र० -निम्नलिखित
में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
A. भारत विश्व में
फलों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।
B. भारत दुनिया में
सब्जियों का सबसे बड़ा उत्पादक है।
C. फल, सब्जियों
और मसालों के उत्पादन को बागवानी कहा जाता है।
D. उत्तर प्रदेश
भारत में गेहूं का सबसे बड़ा उत्पादक है।
Ans: B
प्र० - भारत में कौन सी
एजेंसी खाद्यान्न उत्पादन की खरीद, वितरण और भंडारण के लिए जिम्मेदार है ?
A. कृषि मंत्रालय
B. भारतीय खाद्य
निगम
C. नेफेड
D. ट्राईफेड
Ans: B
प्र० -गन्ने
के उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) को कौन मंजूरी देता है ?
A. आर्थिक मामलों
की मंत्रिमंडलीय समिति
B. कृषि लागत एवं
मूल्य आयोग
C. विपणन और
निरीक्षण निदेशालय, कृषि मंत्रालय
D. कृषि उपज मंडी
समिति
Ans: A
प्र० -भारत
में कृषि उत्पादों को बाजार में कौन नियंत्रित करता है ?
A. आवश्यक वस्तु
अधिनियम, 1955
B. राज्यों द्वारा
अधिनियमित कृषि उपज बाजार समिति अधिनियम
C. कृषि उपज
(श्रेणीकरण और अंकन) अधिनियम, 1937
D. खाद्य उत्पाद
अधिनियम 1956 और मांस और खाद्य उत्पाद अधिनियम, 1973
Ans: B
प्र० - निम्न में से
कौन सा कथन सही नहीं है ?
A. भारत विश्व में
फलों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।
B. भारत दुनिया में
सब्जियों का सबसे बड़ा उत्पादक है।
C. फल और सब्जियों के उत्पादन को बागवानी कहा जाता है।
D. उत्तर प्रदेश
भारत में गेहूं का सबसे बड़ा उत्पादक है।
Ans:
B
प्र० - खरीफ
की फसल बोई जाती है-
(a)दक्षिण-पश्चिमी
मानसून के प्रारंभ होने पर
(b)दक्षिणी-पश्चिमी
मानसून के अंत में
(c)उत्तरी-पूर्वी
मानसून के प्रारंभ होने पर
(d)उतरी-पूर्वी
मानसून के अंत में
उ० - -(a) दक्षिण-पश्चिमी
मानसून के प्रारंभ होने पर
प्र० - निम्नलिखित
में से किनका उत्पादन खरीफ के मौसम में नहीं किया जाता है ?
(a)बाजरा और चावल
(b)मक्का और ज्वार
(c)जौ और सरसों
(d)ज्वार और चावल
उ० - -(c)जौ
और सरसों
प्र० - मक्के
की खेती की जा सकती है-
(a)खरीफ के मौसम
में
(b)रबी के मौसम में
(c)जायद के मौसम
में
(d)वर्ष भर
उ० - -(a) खरीफ
के मौसम में
प्र० - निम्नलिखित
में से रबी की फसल कौन-सी है ?
(a)चना
(b)मूंगफली
(c)कपास
(d)पटसन
उ० - -(a)चना
प्र० - निम्न
में से कौन-सी भारत में रबी फसल नहीं है ?
(a)गेहूं
(b)जौ
(c)रेपसीड
(d)जूट
उ० - -(d)जूट
प्र० - जायद
(zaid) मौसम में उगाई जाने वाली फसल है-
(a)तरबूज
(b)सोयाबीन
(c)मक्का
(d)पटसन
उ० - -(a) तरबूज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें