*

UPSC Prelims 2009 भारत का भूगोल - Indian Geography Solved question paper - व्याख्या सहित

 

Indian Geography Solved question paper -  व्याख्या सहित

भारत का भूगोल ( IAS Prelims – 2009 )


प्रश्न 1. निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ शोम्पेन जनजाति पायी जाती है ?

( a ) नीलगिरि पहाड़ियाँ

(b ) निकोबार द्वीप समूह                                      

(c ) स्पिति घाटी

(d ) लक्षद्वीप द्वीपसमूह

 

उत्तर- ( b ) निकोबार द्वीप समूह

व्याख्या

* शोम्पेन जनजाति निकोबार द्वीप समूह के आन्तरिक भागों में पायी जाती है ।

स्रोत - मानव भूगोल - माजिद हुसैन

 

प्रश्न 2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. भारत में थोरियम के कोई निक्षेप ( Deposits ) नहीं है ।

2. केरल की मोनाजाइट बालुका में यूरेनियम होता है ।

उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से सही है / है ?

( a ) केवल 1

( b ) केवल 2

( c ) 1 और 2 दोनों

( d ) न तो 1 और न ही 2

 

उत्तर- ( d )    न तो 1 और न ही 2

व्याख्या

* यू०एस०ए० भूगर्भीय सर्वेक्षण ( USA Biological Survey ) के अनुसार भारत के पास 2,85,000 टन थोरियम रिजर्व है । अत : कथन 1 गलत है ।

* केरल की मोनाजाइट बालुका में थोरियम पाया जाता है । अत : कथन 2 भी गलत है ।

* भारत में मोनाजाइट का विश्व में सबसे बड़ा भण्डार है । मोनाजाइट मुख्य रूप से केरल के बालू में पाया जाता है । इसमें थोरियम का अंश 8 से 10 % तक है ।

* इसके अलावा थोरियम झारखण्ड ( हजारीबाग ) , राजस्थान ( उदयपुर ) , तमिलनाडु ( नीलीगिरि ) में पाया जाता है ।

भारत में थोरियम पाए जाने वाला राज्य का ट्रिक

Trick : कल झाड़ी में राजा मिलने आया

अर्थ :  कल से होगा केरल . झाड़ी से झारखण्ड , राजा से राजस्थान , मिलने से तमिलनाडु

 

* प्रकृति में थोरियम रेडियोएक्टिव धातु के रूप में पाया जाता है ।

* यह एक रासायनिक तत्त्व है जिसका संकेतक ' Th ' एवं परमाणु क्रमांक 90 है ।

स्रोत- -संसाधन भूगोल : NCERT

 

प्रश्न 3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. केरल में पूर्व की ओर प्रवाहित होने वाली नदियाँ नहीं है ।

2. मध्य प्रदेश में पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियाँ नहीं है ।

उपरोक्त में से कौन - सा / से सही है / है ?

( a ) केवल                           ( b ) केवल 2

( c ) 1 और 2 दोनों           ( d ) न तो 1 और न ही 2

 

उत्तर- ( d )

व्याख्या

* केरल में पूर्व की ओर प्रवाहित होने वाली नदियाँ है - पामबार , भवानी और कबानी ( Kabani )  इत्यादि । अत : कथन 1 गलत है ।

* इसी प्रकार कथन 2 भी गलत है क्योकि मध्य प्रदेश में नर्मदा , ताप्ती और माही नदियाँ पूर्व से पश्चिम की ओर प्रवाहित होती हैं और  अरब सागर में गिरती है ।

स्रोत - भारत का भूगोल - गोपाल सिंह        

 

प्रश्न 4.  दुलहस्ती पॉवर स्टेशन निम्नलिखित में से किस एक नदी पर आधारित है ?

( a ) व्यास           ( b ) चिनाब

( c ) रावी          ( d ) सतलज


उत्तर- ( b ) चिनाब

व्याख्या

* दुलहस्ती पॉवर स्टेशन चिनाब नदी पर आधारित एक पनबिजली परियोजना है । यह परियोजना जम्मू – कश्मीर के डोडा जिले में अवस्थित है ।

स्रोत - मनोरमा ईयर बुक     

 

प्रश्न 5 . निम्नलिखित में से अगाड़िया समुदाय कौन - सा है ?

( a ) आन्ध्र प्रदेश का परम्परागत ताड़ी निकालने वाला समुदाय

( b ) महाराष्ट्र का परम्परागत मत्स्यन समुदाय

( c ) कर्नाटक का परम्परागत रेशम - बुनकर समुदाय

( d ) गुजरात का परम्परागत लवण - पटल श्रमिक समुदाय

 

उत्तर- ( d )

व्याख्या

* अगाड़िया समुदाय गुजरात राज्य के लवण - पटल श्रमिक ( Salt pan workers ) समुदाय है । इस समुदाय का मुख्य पेशा लोहे के औजार बनाना है । यह जनजाति मध्य प्रदेश में भी पायी जाती है ।

स्त्रोत - मानव भूगोल - माजिद हुसैन

 

प्रश्न 6.  निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. भारत के जनसंख्या घनत्व में 1951 जनगणना तथा 2001 जनगणना के बीच तीन गुना से अधिक वृद्धि हुई है ।

2. भारत की जनसंख्या की वार्षिक वृद्धि दर ( Exponential ) 1951 जनगणना तथा 2001 जनगणना के बीच दोगुनी हुई है ।

उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से सही है / है ?

( a ) केवल                          ( b ) केवल 2

( c )  1  और 2 दोनों          ( d ) न तो  और न ही 2

 

उत्तर- ( d ) न तो  और न ही 2

व्याख्या

* भारत में 1951 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व 191 प्रति वर्ग किमी ० था . जबकि 2001 ई ० में यह बढ़कर 325 हो गया । इस प्रकार यह 325  /  117 = 2.77 गुना हो गया है । अत : कथन 1 गलत है ।

*  भारत में जनसंख्या की वार्षिक औसत वृद्धि दर जनगणना 1951 में 1.25 % थी , जबकि जनगणना 2001 में यह 1.93 % है । इस प्रकार कथन 2 भी गलत है ।

स्रोत - NCERT

 

प्रश्न 7.  निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम - स्थल भारत में नहीं है ?

( a ) व्यास        ( b ) चिनाब

( c ) रावी          ( d ) सतलज   

 

उत्तर- ( d ) सतलज   

व्याख्या

सतलज नदी

* सतलज नदी का उद्गम स्थल भारत में न होकर तिब्बत में है । यह नदी तिब्बत में स्थित राकस झील ( 4555 मी ० ) से निकलती है ।

* इस नदी की भारत में कुल लम्बाई 1050 किमी० है ।

* यह पश्चिम और दक्षिण - पश्चिम प्रवाहित होते हुए शिप्कीला दरें ( हिमाचल प्रदेश ) से भारत में प्रवेश करती है ।

* स्पिति एवं व्यास इसकी प्रमुख सहायक नदियाँ है ।

* इस नदी पर भाखड़ा के निकट भाखड़ा बांध का निर्माण किया गया है जिसके पीछे गोविन्द सागर जलाशय है । .

व्यास नदी

* व्यास नदी भारत के रोहतांग दरें के निकट व्यास कुण्ड ( 4000 मी ० ) से निकलती है ।

* इसकी भारत में कुल लम्बाई 470 मी ० है ।

* कुल्लू जिले में इसकी घाटी को कुल्लू घाटी के नाम से जाना जाता है ।

* यह सतलज नदी में हरिके के निकट मिल जाती है ।

रावी नदी

* रावी नदी भारत के रोहतांग दरें के निकट से निकलती है ।

* इसकी भारत में कुल लम्बाई 725 किमी है ।

चिनाब नदी

* चिनाब नदी भारत के लाहुल क्षेत्र में बारालाचा दर के निकट ( 4900 मी ० की ऊंचाई से ) निकलती है ।

* भारत में इसकी लम्बाई 1180 किमी ० है ।

* हिमालय प्रदेश में इसे चन्द्रभागा के नाम से जाना जाता है ।

स्त्रोत - भारत का भूगोल - गोपाल सिंह

 

प्रश्न 8 . निम्नलिखित में से किस एक स्थान से भारत की दो महत्त्वपूर्ण नदियों का उद्गम होता है , जिनमें एक उत्तर की तरफ प्रवाहित होकर बंगाल की खाड़ी की तरफ प्रवाहित होने वाली दूसरी महत्त्वपूर्ण नदी में मिलती है और दूसरी अरब सागर की तरफ प्रवाहित होती है ?

( a ) अमरकण्टक     ( b ) बद्रीनाथ

( c ) महाबलेश्वर         ( d ) नासिक

 

उत्तर- ( a )

व्याख्या

* मध्य प्रदेश के अमरकण्टक नामक स्थान से भारत की दो महत्त्वपूर्ण नदियों - नर्मदा तथा सोन का उद्गम होता है ।

* सोन नदी उत्तर की तरफ प्रवाहित होकर बिहार में पटना से पूर्व गंगा नदी में मिलती है । इसकी कुल लम्बाई 780 किमी ० है । रिहन्द एवं कुनहड़ इसको सहायक नदिया है ।

नर्मदा नदी

* नर्मदा नदी पश्चिम की ओर बहती हुई अरब सागर ( खम्भात की खाड़ी ) में गिरती हैं । इसकी  कुल लम्बाई 312 किमी ० है ।

* यह नदी विध्य एवं सतपुड़ा पर्वत के बीच दरार घाटी से होकर प्रवाहित होती है ।

* इस नदी में उत्तर दिशा से हिरणा , बारना एवं दक्षिणी दिशा से दूधी , तवा एवं शेर नदियाँ मिलती है ।

* इस नदी पर दुग्ध धारा , कपिलधारा , पुंआधार इत्यादि जलप्रपात स्थित है ।

* यह नदी . मोच ( गुजरात ) के निकट एश्चुएरी का निर्माण करती है ।

स्त्रोत - भारत का भूगोल - गोपाल सिंह

 

प्रश्न 9. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें भारत की सबसे बड़ी अन्तर्देशीय लवणीय आर्द्रभूमि ( Inland saline wetland ) है ?

उत्तर- ( d )

व्याख्या

* भारत की सबसे बड़ी अन्तर्देशीय लवणीय आर्द्रभूमि राजस्थान राज्य में है ।

* इस मिट्टी को रेह , ऊसर या कल्लर के नाम से भी जाना जाता है ।

* इस मिट्टी का विकास वैसे क्षेत्रो में होता है , जहाँ जल निकासी की समुचित व्यवस्था का अभाव है । ऐसी स्थिति में केषिका कर्षण ( Capilary action ) को क्रिया द्वारा सोडियम , कैल्सियम एवं मैग्नेशियम के लवण मृदा के ऊपरी सतह पर निक्षेपित हो जाते है । फलस्वरूप लवण की मात्रा काफी बढ़ जाती है ।

* यह एक अन्त : क्षेत्रीय मिट्टी है जिसका विस्तार मुख्यत : राजस्थान के पश्चिमी भाग , दक्षिणी पंजाब एवं दक्षिणी हरियाणा , गंगा के बायें किनारे के क्षेत्र , केरल तट , सुन्दरवन क्षेत्र सहित वैसे क्षेत्रो में पाया जाता है जहाँ अत्यधिक सिचाई के कारण जल स्तर ऊपर उठ गया है ।

* इस मिट्टी में सोडियम क्लोराइड एवं सोडियम सल्फेट की अधिकता होती है एवं नाइट्रोजन की कमी होती है ।

* राजस्थान राज्य में इसका अधिकांश क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर एवं जालौर जिलो में पाया जाता है । यहाँ

स्रोत - राजस्थान एक विस्तृत अध्ययन - डॉ ० एल ० आर ० भल्ला

 

प्रश्न 10 . निम्नलिखित में से किस एक राज्य में भारत का  सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बन्दरगाह है ?

( a ) आन्ध्र प्रदेश       ( d ) तमिलनाडु

उत्तर- ( a ) आन्ध्र प्रदेश     

व्याख्या

आन्ध्र प्रदेश राज्य में अवस्थित नेल्लौर जिले के कृष्णापट्टनम में भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र का बन्दरगाह है ।

स्त्रोत - समसामयिकी

 

प्रश्न 11. भारत में बन्दरगाह , प्रमुख और अप्रमुख बन्दरगाहों के रूप में वर्गीकृत किये गए है , निम्नलिखित में से कौन - सा एक अप्रमुख बन्दरगाह ( Non - major port ) है ?

( a ) कोच्चि ( कोचीन )

(b ) दाहेज

(c ) पारादीप      

(d ) न्यू मंगलौर

 

उत्तर- ( b ) दाहेज

व्याख्या

* दाहेज बन्दरगाह एक प्रमुख बन्दरगाह नहीं है । यह गुजरात राज्य के भारुच जिले में अवस्थित है । यह बन्दरगाह केवल साफ मौसम में ही काम करता है ।

* वर्तमान में भारत में 12 प्रमुख बन्दरगाह है जो निम्नलिखित है

1.कोलकाता 2. पारादीप 3. विशाखापट्टनम 4. चेन्नई    5. तूतीकोरिन 6. कोच्चि ( कोचीन ) 7. न्यू मंगलौर     8. मर्मुगाओ 9. मुम्बई 10. जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट ( न्हावाशेवा ) 11. इन्नौर  12.काण्डला

स्रोत -  भारत का भूगोल - डी ० खुल्लर

 

प्रश्न 12.  निम्नलिखित में से किस राज्य में बौद्ध स्थल टेबो मठ अवस्थित है ?

( a ) अरुणाचल प्रदेश

( b ) हिमाचल प्रदेश

( c ) सिक्किम

( d ) उत्तराखण्ड

 

उत्तर- ( b ) हिमाचल प्रदेश

व्याख्या-

* भारत में हिमाचल प्रदेश की स्पिति घाटी में टेबो मठ अवस्थित है । यह एक प्रसिद्ध बौद्धस्थल है । इसकी ऊंचाई समुद्रतल से 3050 मीटर है ।

स्रोत - मनोरमा ईयर बुक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें