“विटामिन के रासायनिक नाम एवं अन्य
जानकारी “ को याद करने करने का जबरदस्त TRICK सिर्फ
मेरे ब्लॉग पर - मजेदार वाक्य
द्वारा मात्र 1 मिनट
में “Chemical names and other
information of vitamins “ याद
करें हमेशा के लिए –
जो Students
Civil services, Railway, Bank, SSC, UPSSSC, Police, Army, UPTET, CTET, Group C,
Group D तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए “vitaamin ke raasaayanik naam evan any jaanakaaree “ के Gk Tricks तथा
उनके बारे में जानकारी रामबाण साबित
होगी |
Written by : Arvind Kushwaha
Biology GK Trick
: विटामिन का रासायनिक नाम एवं अन्य जानकारी Trick के साथ
विटामिन - रासायनिक नाम
* विटामिन-
A - रेटिनॉल
Trick : अरे
व्याख्या : अरे
का अर्थ है
: A –रेटिनाल
* विटामिन- C
- एस्कॉर्बिक
एसिड
Trick : सी ऐश
व्याख्या : सी
से हो गया C
, ऐश से एस्कॉर्बिक
एसिड
* विटामिन- D
- कैल्सिफेरॉल
Trick : डकैती
व्याख्या : ड –
D, कैती
से हो गया कैल्सिफेराल
* विटामिन- E
- टोकोफेरॉल
Trick : ईंटो को फेर
व्याख्या : ईंटो को फेर का अर्थ है
- E - टोको फेरॉल
विटामिन- K
- फिलोक्विनोन
Trick :
काफिला
व्याख्या : का
- K
, फिला -
फिलोक्विनोन
विटामिन B के
रासायनिक नाम ( जबरदस्त ट्रिक )
* विटामिन-B1
- थायमिन
Trick : रावन खाए चाऊमिन
व्याख्या :
रावन से हो गया वन ( 1 )
, चाऊमिन से थायमिन
* विटामिन-B2
- राइबोफ्लेविन
Trick : शू में रिबन नहीं है
व्याख्या : शू से हो गया टू ( 2) , रिबन से राइबोफ्लेविन
* विटामिन-B3
-
निकोटिनैमाइड या नियासिन
Trick : टी में निकोटिन होता है |
व्याख्या : टी से हो गया थ्री (3) , निकोटीन से निकोटिनैमाइड या नियासिन
* विटामिन-B5 - पैन्टोथेनिक अम्ल
Trick : वाइफ की पैंटी
व्याख्या :
वाइफ से हो गया फाइव ( 5) , पैंटी
से पैन्टोथेनिक अम्ल
* विटामिन-B6 - पाइरीडॉक्सिन
Trick : सेक्स में पीरियड
व्याख्या : सेक्स से हो गया सिक्स (6) ,
पीरियड से पाइरीडॉक्सिन
* विटामिन-B7 - बायोटीन
Trick : सावन की बयार
व्याख्या : सावन से हो गया सेवन ( 7) ,
बयार से बायोटीन
* विटामिन-B11 - फॉलिक अम्ल
Trick : अल्ला मालिक है |
व्याख्या : अल्ला से इलेवन (11) ,
मालिक से फालिक अम्ल
* विटामिन-B12 - साएनोकाबालामिन
Trick : टावेल में साएना मिर्ज़ा
व्याख्या : टावेल से ट्वेल्व (12) ,
साएना से साएनोकाबालामिन
दूसरा ट्रिक देखें
Trick :
थारा निकर पैंटी पाया , ब्रा फाल साया
Note: इस Trick को विटामिन के क्रमानुसार याद करें
व्याख्या : था - थायमिन
रा - राइबोफ्लेविन
निकर (नया ) - निकोटिनैमाइड या नियासिन
पैंटी
- पैन्टोथेनिक
अम्ल
पाया - पाइरीडॉक्सिन
ब्रा - बायोटीन
फाल - फॉलिक
अम्ल
साया - साएनोकाबालामिन
विटामिन के बारे में अन्य जानकारी ( Trick के साथ )
* विटामिन का आविष्कार फंक ( Funk ) ने 1911 ई . में किया था ।
Trick : बेटे पर फक्र है
व्याख्या :
बेटे से हो गया विटामिन , फक्र से
फंक
* यह एक प्रकार का कार्बनिक यौगिक हैं ।
इनसे कोई कैलोरी नहीं प्राप्त होती | इसे रक्षात्मक पदार्थ भी कहा जाता है ।
* घुलनशीलता के आधार पर विटामिन दो
प्रकार के होते हैं
1. जल में घुलनशील विटामिन - विटामिन B एवं
विटामिन C
Trick : जल में
घोलो विष
व्याख्या - जल में घोलो से हो गया जल में घुलनशील , विष का
अर्थ है B और C
2.वसा या कार्बनिक घोलकों में घुलनशील विटामिन -
विटामिन A , विटामिन D , विटामिन E एवं विटामिन K
Trick : वसा में कीड़ा ( KEDA )
घुलनशील है |
व्याख्या - KEDA
= विटामिन K , विटामिन E , विटामिन D ,
विटामिन A
* विटामिन B12 में कोबाल्ट पाया जाता है ।
* विटामिन D एवं K का संश्लेषण हमारे शरीर में होता है ।
* विटामिन D का संश्लेषण सूर्य के प्रकाश में
उपस्थित पराबैंगनी किरणों द्वारा त्वचा के कोलेस्टेरोल ( इर्गेस्टीरॉल ) द्वारा
होता है ।
* विटामिन K जीवाणुओं द्वारा हमारे कोलन में
संश्लेषित होता है तथा वहाँ से उसका अवशोषण भी होता है ।
आशा करता हूँ की ‘विटामिन के रासायनिक नाम एवं अन्य जानकारी ’ के Tricks आपको अच्छे लगे होगे और याद भी हो गए होंगे | इसे
दो या तीन बार अच्छे से पढ़े | अगर ‘Chemical
names and other information of vitamins ‘ ट्रिक
एक बार दिमाग में चला गया तो कभी नहीं भूलेगा |
परीक्षा में अगर इससे सम्बन्धित कोई भी
प्रश्न आएगा तो ट्रिक के माध्यम से उत्तर मिल जाएगा |
इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि
और स्टूडेंट को लाभ मिल सके |
अब मिलते हैं अगले ट्रिक के साथ - धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें