रियाल मुद्रा वाले सभी Countries याद
करने करने का जबरदस्त TRICK सिर्फ
मेरे ब्लॉग पर - इस
दोहे द्वारा मात्र 1 मिनट में
याद करें हमेशा के लिए
Written by : Arvind Kushwaha
नमस्कार दोस्तों , AKWEBCLASS में
आपका स्वागत है | क्या
आपको पता है कि किन
देशों में रियाल मुद्रा
का प्रयोग किया जाता है | अगर नहीं
तो , इस
लेख को एक बार ध्यान से पढ़ें | इस Article में
हम " Rial currency
countries " को खेल -खेल में Interesting Trick द्वारा
याद करेंगे मात्र 1 मिनट में |
Geography के
अंतर्गत " Rial mudra use
karne waale desh " बहुत महत्वपूर्ण Topic है जो Competitive exam में कई
बार पूछे
जाते हैं | जो Students Civil services, Railway, Bank,
SSC, UPSSSC, Police, Army, UPTET, CTET, Group C, Group D तथा
अन्य प्रतियोगी परीक्षा
की तैयारी कर रहे है उनके लिए यह Article " Rial Currency " अति
उपयोगी सिद्ध होंगे |
इन देशों में रियाल मुद्रा का
प्रचलन है -
ओमान ,
यमन , सउदी अरब , इरान , कतर
आइये इसे TRICK से याद करें
दोहा : -
" रायल मन को माना
रब
रानी दिखा रही
करतब "
Explanation -
ट्रिकी शब्द - देश
रायल - रियाल ( मुद्रा )
मन - यमन
माना - ओमान
रब - सउदी अरब
रानी - इरान
दिखा रही - सहायक शब्द
करतब - कतर
अगर आपको " Rial mudra wale desh " की ट्रिक अच्छी लगी तो इसे share करें ताकि और Students के काम आ सके | अपना कमेन्ट अवश्य लिखें ताकि मैं ऐसे ही और TRICK बनाता
रहूँ | आपके सुझाव का स्वागत है | अगर आपको किसी और Topic पर सहायता की जरूरत हो तो
कमेन्ट लिखकर मुझे बताएं |
Related Articles ( ये भी TRICK पढ़ें ) -
CURRENCY GK TRICK - Written by AK
वैधानिक चेतावनी :
मेरे द्वारा बनाया गया ट्रिक " Rial currency countries " सिर्फ Students के लिए है | कोई भी सज्जन इसे अपने पुस्तक, ब्लॉग या वेबसाईट और Youtube पर Republish करने का प्रयत्न न करे अन्यथा कानूनी हर्जे खर्चे का स्वयं जिम्मेदार
होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें