“ भारत के लोकनृत्य और संबंधित राज्य “ को याद करने करने का जबरदस्त TRICK सिर्फ मेरे ब्लॉग पर - मजेदार वाक्य द्वारा मात्र 1
मिनट में “ Folk Dances and States of India “ याद करें हमेशा के लिए –
जो Students
Civil services, Railway, Bank, SSC, UPSSSC, Police, Army, UPTET, CTET, Group C,
Group D तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए “ Bhaarat ke lok nrity aur sambandhit raajy “ के Gk Tricks तथा
उनके बारे में जानकारी रामबाण साबित
होगी |
Written by : Arvind Kushwaha
GK TRICK - भारत के लोकनृत्य और संबंधित राज्य
* कथकली - केरल
Trick : कच्ची कली
व्याख्या :
कच्ची से कथकली , कली से केरल
* भांगड़ा - पंजाब
Trick : भीगा पजामा
व्याख्या :
भीगा से हो गया भांगड़ा , पाजामा से पंजाब
* घूमर - राजस्थान
Trick : घुमक्कड़ राजा
व्याख्या :
घुमक्कड़ से हो गया घूमर , राजा से
राजस्थान
* बिहू - असम
Trick : ब्याह करो सनम
व्याख्या :
ब्याह से हो गया बिहू , सनम से हो गया असम
* मुखोटा - अरुणाचल
प्रदेश
Trick : मुख है अरुण जैसा
व्याख्या :
मुख से मुखौटा , अरुण से अरुणाचल
* गरबा - गुजरात
Trick : गरीबी में गुज़ारा कैसे चले
व्याख्या :
गरीबी से गरबा , गुजारा से गुजरात
* छऊ - झारखण्ड ,
Trick : सैयां के साथ झाड़ी में
व्याख्या :
सैयां से हो गया छऊ , झाड़ी से झारखंड ,
* गढ़वाली - उत्तराखंड
Trick : गाड़ी से
उतरो
व्याख्या :
गाड़ी से हो गया
गढवाली , उतरो से उत्तराखण्ड
* कुचिपुडी - आंध्रप्रदेश
Trick : कच्ची
पूड़ी अंधा खा रहा है
व्याख्या :
कच्ची पूड़ी से हो
गया कुचिपुडी , अंधा
से हो गया आंध्रप्रदेश
* गाडी - छत्तीसगढ़
Trick : गाड़ी
छोटा है
व्याख्या :
गाड़ी से हो गया गाडी
, छोटा से छत्तीसगढ़
* धमाल - हिमाचल
Trick : धमाकेदार हेमा मालिनी
व्याख्या :
धमाकेदार से हो गया धमाल , हेमा से
हिमाचल
* मंडी - गोवा
Trick : मंडी से
खोवा लाओ
व्याख्या :
खोवा से हो गया गोवा
* काठी - पश्चिम
बंगाल
Trick : कठफोडवा पक्षी
व्याख्या :
कठफोडवा से हो गया
काठी , पक्षी से पश्चिम बंगाल
* लाहो
- मेघालय
Trick : लहू में
घायल
व्याख्या :
लहू से हो गया लाहो
, में घायल से मेघालय
चोंग - नागालैंड
Trick : चंगा है नंगा
व्याख्या :
चंगा से हो गया चोंग , नंगा से नागालैंड
* ओड़िसी - उड़ीसा
Trick : उड़ी उड़ी बाबा
* यक्ष ज्ञान - कर्नाटक
Trick : ये
अच्छा नाटक है
व्याख्या :
ये अच्छा से हो गया
यक्ष , नाटक से कर्नाटक
* भरतनाट्यम - तमिलनाडु
Trick : भरत
मिलाप
व्याख्या :
भरत से हो गया
भरतनाट्यम , मिलाप से तमिलनाडु
* रासलीला - उत्तर
प्रदेश
Trick : रसीला
उत्तर
व्याख्या :
रसीला से हो गया
रासलीला , उत्तर से उत्तरप्रदेश
आशा करता हूँ की ‘ भारत के
लोकनृत्य और संबंधित राज्य ’ के Tricks आपको अच्छे लगे होगे और याद भी हो गए होंगे | इसे
दो या तीन बार अच्छे से पढ़े | अगर ‘ Folk
Dances and States of India ‘ ट्रिक
एक बार दिमाग में चला गया तो कभी नहीं भूलेगा |
परीक्षा में अगर इससे सम्बन्धित कोई भी
प्रश्न आएगा तो ट्रिक के माध्यम से उत्तर मिल जाएगा |
इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि
और स्टूडेंट को लाभ मिल सके |
अब मिलते हैं अगले ट्रिक के साथ - धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें