*

General science exam quiz army | सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न संग्रह part -10

General science exam quiz army
परीक्षा में पूछे गए सामान्य विज्ञान के  महत्वपूर्ण प्रश्न : PART -10


General science exam quiz part-10

General science exam quiz in Hindi  part -10. Online test General science questions answer in Hindi  .  physics, chemistry, biology  important question saamany vigyan   .science question for   competitive examination  IAS,NTPC, BHEL, GAIL,UPSC ,SSC, upsssc , Army,  Police, UPSU, Railway,  UPPCS,   BANK, Clerk ,PO, tet,ctet . download pdf general science in Hindi  for competitive exam.


 Ques. साधारणतया किसी अकार्बनिक अम्‍ल के साथ जब किसी धातु की प्रतिक्रिया होती है, तो कौनसी गैस निकलती है  ?  
Ans. हाइड्रोजन गैस
Ques. डीएनए में चार प्रकार के न्‍यूक्‍लाइड्स पाए जाते हैं, जिनका नाम है  ?  
Ans. एडीनिन, थायमिन, गुआनिन व साइटोसिन

Ques. प्रोजेस्‍ट्रॉन हॉर्मोन का श्रावण किसके द्वारा होता है  ?
 Ans. कॉर्पस लूटियम द्वारा
Ques. वाशिंग मशीन की कार्य-प्रणाली किस सिद्धान्‍त पर आधारित है  ?  
Ans. अपकेन्‍द्रण सिद्धान्‍त पर
Ques. पॉजीट्रान की खोज की गई थी  ?  
Ans. कार्ल डेविड एण्‍डरसन द्वारा
Ques. मोमबत्‍ती का जलना किस प्रकार का परिवर्तन है  ?  
Ans. रासायनिक परिवर्तन
Ques. विद्युत परिपथ में विद्युत धारा को मापने के लिए जिस यंत्र का प्रयोग होता है
Ans.गैल्‍वेनोमीटर
Ques. सीमेंट एक बहुत उपयोगी पदार्थ है  ?  इमारतें, पुल, सुरंग आदि बनाने में इसका उपयोग होता है, यह होता है  ?  
Ans. कैल्सियम ऐल्‍युमिनेट और कैल्सियम सिलिकेट का मिश्रण
Ques. क्‍लोरोफार्म की सर्वप्रथम खोज 1831 में लीबिग (Leibig) ने की थी, इसका उपयोगशल्‍य चिकित्‍सा में बहुत अधिक होता है, इसका रासायनिक नाम क्‍या है  ?  
Ans.ट्राइक्‍लोरो मिथेन (CHCl3)
Ques. लाल चीटियों, शहद की मक्खियों, बर्रो तथा बिच्‍छू आदि में पाए जाने वाला एसिड जिसके कारण इनके काटने पर खुजली तथा दर्द होता है, क्‍या कहलाता है  ?  
Ans. फॉर्मिक एसिड (HCOOH)
Ques. मतदान के समय मतदाताओं की उंगली पर एक विशेष प्रकार के स्‍याही का प्रयोग किया जाता है, जिसका निशान काफी समय तक बना रहता है, इस स्‍याही में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है  ?
Ans. सिल्‍वर नाइट्रेट
Ques. स्‍क्‍वेड्रन लीडर राकेश शर्मा को अन्‍तरिक्ष में भेजकर, भारत विश्‍व में किस क्रमांक का ऐसा देश बना जिसने अन्‍तरिक्ष यात्री अन्‍तरिक्ष में भेजे हैं  ?
 Ans. – 14वाँ
Ques.- अण्‍टार्कटिक में भारत ने अपना प्रथम वैज्ञानिक केन्‍द्र दक्षिण गंगोत्रीकिस वर्ष स्‍थापित किया था  ?
 Ans. – 1984 में
Ques. किन जीवाणुओं को सायनोबैक्‍टरियाके नाम से जाना जाता है  ?
 Ans. नीले-हरे शैवाल
Ques. डीएनए का डबल हेलिक्‍स मॉडल (Double Helix Model) किसकी देन है  ?  
Ans. वाटसन और क्रिक की
Ques. धनुषटंकार नामक बीमारी से बचाव के लिए   कौन सा इंजेक्‍शन लगाया जाता है  ?  
Ans. ए. टी. एस. (Anti Toxin Serum)
Ques. नाभिकीय विकिरण से शरीर का कौन सा अंग सबसे पहले प्रभावित होताहै  ?  
Ans. अस्थिमज्‍जा
Ques. बिजली की घण्‍टी में विद्युत धारा के किस प्रभाव का उपयोग किया जाता है  ?  
Ans. चुम्‍बकीय प्रभाव
Ques. प्रोटीन शरीर के ऊतकों में हुई हानि एवं उनके विकास के लिए,
Ans.दायी होता है, यह किस अम्‍ल से बना होता है  ?  Ans. अमीनों अम्‍ल
Ques. ऑर्गन, नियॉन, क्रिप्‍टान, जेनान और रेडान किस प्रकार की गैसें है  ?  
Ans. निष्क्रिय गैस
Ques. दो समतल दर्पण परस्‍पर 600के झुकाव पर रखे हैं, यदि उनके बीच कोई वस्‍तु रख दी जाए, तो उसके कितने प्रतिबिम्‍ब बनेंगे  ?  
Ans.- 5
Ques. भारत में भारी जल (Heavy Water) का उत्‍पादन कहाँ-कहाँ होता है  ?  
Ans. नांगल, बड़ौदा,हजीरा, कोटा, मानुगुरू, तलचर, थाल,तुतीकोरन
Ques. साधारणत: ध्‍वनि का वेग 332 मी/से होता है, परन्‍तु यदि ध्‍वनि का वेग इससे अधिक हो, तो वह कहलाती है  ?  
Ans. पराध्‍वनिक तरंग (Super-sonic wave)
Ques. वायुमण्‍डल में किसी अनावश्‍यक और पीड़ाकारी ध्‍वनि को प्रसारण शोर कहा जाता है, इसकी मापने की इकाई क्‍या है  ?  
Ans. डेसीवेल (db)
Ques. यदि किसी व्‍यक्ति में एड्रीनलया अधिवृक्‍क के कॉर्टेक्‍स को नष्‍ट कर दें, तो उसकी तुरन्‍त मृत्‍यु हो जाती है, इसका प्रमुख कारण सूत्रकेसाथसोडियम का अत्‍यधिक उत्‍सर्जन होता है, इसीलिए एड्रीनल ग्रंथियों के हॉर्मोन्‍स को कहा जाता है  ?  
Ans. जीवन रक्षक हॉर्मोन्‍स
Ques. अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने सर्वाधिक तेज गति से गणना करने वाला सुपर कम्‍प्‍यूटर विकसित किया है, यह सुपर कम्‍प्‍यूटर 43 टेराफ्लोप्‍स गणनाएं करने में सक्षमहै, इसका नाम क्‍या है  ?
 Ans. कोलम्बिया
Ques. कम्‍प्‍यूटर में पासवर्डसुरक्षा करता है  ?
 Ans. तन्‍त्र के अनधिकृत अभिगमन से
Ques. कम्‍प्‍यूटर में आई.सी. (IC) का अर्थ होता है  ?
 Ans. इन्‍टीग्रेटेड सर्किट
Ques. हेपेटाइटिस-बी वायरस शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है  ?  
Ans.- यकृत
Ques. स्‍पाडिलाइटिस (Spondylitis) बीमारी प्रभावित करती है  ?  
Ans. मेरूदंड को
Ques. नाइट्रस ऑक्‍साइड (N2O) रंगहीन, मीठी गंध वाली गैस है इसका स्‍वाद मीठा होता है, इसे सूंघने पर उत्‍तेजना होती है और हँसी आने लगती है, इसलिए यह कहलाती है  ?  
Ans. हास्‍य गैस (Laughing Gas)
Ques. सुरक्षा की दृष्टि से खाना पकाने वाले एल.पी.जी. गैस सिलिण्‍डर में क्‍या भरकर उसे गंधयुक्‍त बनाया जाता है  ?  
Ans. थायो एल्‍कोहॉल (मारकैप्‍टन)
Ques. ताजामूत्र (Fresh Urine) में कोई गन्‍ध नहीं होत, जबकि कुछ समय बाद इसमें तीव्र दुर्गन्‍ध हो जाती है, कारण है  ?
 Ans. बैक्‍टीरिया द्वारा यूरिया का अमोनिया में परिवर्तन
Ques. खगोल-भौतिकी (एस्‍ट्रोफिजिक्‍स) के लिए भारत में जन्‍में किस वैज्ञानिक को नौबेल पुरस्‍कार प्रदान किया गया  ?  
Ans. सुब्रमण्‍यम चन्‍द्रशेखर
Ques. उत्‍तेजित भीड़ को तितर-बितर करने में पुलिस द्वारा प्रयोग की जाने वाली अश्रु-गैस क्‍या होती है  ?
Ans. अमोनिया
Ques. कम्‍प्‍यूटर शब्‍दकोष में सीडी (CD) अक्षरों का प्रयोग किसके लिए कियाजाता है  ?  
Ans. कॉम्‍पेक्‍ट डिस्‍क
Ques. शरीर में जल के नियन्‍त्रण की क्रिया आस्‍मोरेगुलेशन कहलाती है, इस क्रिया को   कौन सा अंग कहलाता है  ?  
Ans.वृक्‍क (Kidney)
Ques. शीतल पेयों,अचार एवं मुरब्‍बों के परिरक्षण के लिए किस रसायन का उपयोग किया जाता है  ?
 Ans. सोडियम बैन्‍जोएट
Ques. चट्टानों की आयु ज्ञातकरने के लिए रेडियो सक्रिय आयु मापन में किस समस्‍थानिक का उपयोग किया जाता है  ?
 Ans. यूरेनियम का
Ques. डॉ. होमी जहाँगीर भाभा का नाम विज्ञान के किस क्षेत्र में सम्‍बद्ध है  ?  
Ans. परमाणु विज्ञान
Ques. आवर्त सारणी (Periodic Table) में निष्क्रिय गैसों को किस समूह में रखा गया है  ?  
Ans. शून्‍य वर्ग में
Ques. किस रोग से पीडि़त व्‍यक्ति प्राय: सैकरीन (Saccharin) का प्रयोग करते हैं  ?  
Ans. मधुमेह
Ques. विद्युत मस्तिष्‍क लेख (Electriencephalograph-EEG) का प्रयोग किसके कार्य का पता लगाने के लिए किया जाता है  ?
 Ans. मस्तिष्‍क
Ques. खेतों की उपजाऊ मिट्टी, वायु द्वारा उड़ाकर अथवा वर्षा के जल में बहकर किसी स्‍थान विशेष से हटकर अन्‍य स्‍थानों पर चली जाती है, यह घटना कहलाती है  ?
 Ans. भूमि अपरदन (Soil Erosion)
Ques. द्विनाम पद्धति के अन्‍तर्गत कर पौधे का नाम दो भागों में व्‍यक्‍त किया जाता है, प्रथम भाग प्रजातीय नाम (Generic name) तथा द्वितीय भाग जातीय नाम (Specifie name) को प्रदर्शित करता है, इस पद्धति का प्रतिपादन करने वाले वैज्ञानिक थे  ?  
Ans. कैरोलस लीनियस
Ques. जब श्‍वेत प्रकाश की किरणे प्रिज्‍म से होकर गुजराती है, तो श्‍वेत प्रकाश के सात संघटक रंग एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं, इसे प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण (Dispersion) कहते हैं, पर्दे पर सात रंगों की जो पट्टी बनती है उसे क्‍या कहते हैं  ?  
Ans. वर्णपट या स्‍पेक्‍ट्रम
Ques. स्थिर दाब पर किसी गैस की निश्चित मात्रा का आयतन परमताप के समानुपाती होता है, यह नियम कहलाता है  ?  
Ans. चार्ल्‍स का नियम
Ques. ब्‍लीचिंग पॉउडर हल्‍के रंग का चूर्ण है, जिसमें क्‍लोरीन की गन्‍ध आता है, इसका रासायनिक नाम क्‍या है  ?  
Ans. केल्सियम क्‍लोरो हाइपोक्‍लोराइड (CaOCl2)
Ques. रक्‍त कोष (Blood Bank) में मनुष्‍य का रक्‍त किस रसायन के साथ मिलकररखा जाता है  ?
 Ans. सोडियम नाइट्रेट व डेक्‍सट्रेट रसायन के साथ