*

General science exam quiz part -11



Ques. महासागर में डूबी हुई वस्‍तुओं की स्थिति जानने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है  ?  
Ans. सोनार का
Ques. घड़ी में चाबी देने का उद्देश्‍य है उसमें ऊर्जा का भण्‍डारण करना यह ऊर्जा होती है  ?
  Ans. स्थितिज ऊर्जा

Ques. बोरलॉग पुरस्‍कार किस वैज्ञानिक क्षेत्र में दिया जाता है  ?  
Ans. कृषि विज्ञान
Ques. कौनसी गैस का आवरण, सूर्य से हानिकारक पराबैंगनी विकिरण को अवशोषित कर लेता है  ?
 Ans. ओजोन
Ques. – ‘आइरिसका क्‍या काम होता है  ?
 Ans. आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना।
Ques. विद्युत परिपथ में विद्युत धारा की माप किस यंत्र से की जाती है  ?  
Ans. अमीटर से
Ques. डी. एन. ए. डबल हेलिक्‍स मॉडल(Double Helix Model) किसकी देन है  ?  
Ans. वाटसन और क्रिक की
Ques. मतदान के समय मतदाताओं को उँगली पर निशान लगाने वाली स्‍याही में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है  ?  
Ans. सिल्‍वर नाइट्रेड का
Ques. किन जीवाणुओं को सायनो बैक्‍टीरियाके नाम से जाना जाता है  ?  Ans. नीले-हरे शैवाल
Ques. लाल रक्‍त कणिकाओं के निर्माण के लिए किसकी उपस्थिति आवश्‍यक है  ?
 Ans. फॉलिक अम्‍ल की
Ques. काँच, सीमेंट और क्‍वार्ट्ज का उभयनिष्‍ठ तत्‍व है  ?
  Ans. सिलिकॉन
Ques. पॉजीट्रॉन किस का प्रतिकरण (Anti-particle) है  ?  
Ans. इलेक्‍ट्रान का
Ques. हवाई जहाज के ब्‍लैक बॉक्‍सका रंग कैसा होता है  ?  
Ans. नारंगी
Ques. टेट्राइथाइल लेड (TEL) पेट्रोल में मिलाया जाता है  ?  
Ans. इसकी एन्‍टीनाकिंग रेटिंग (अपस्‍फोटन दर) को बढ़ाने के लिए
Ques. शीतकाल की तुलना में  ग्रीष्‍मकाल में अधिक मछलियाँ मरने का क्‍या कारण है  ?
 Ans. ऑक्‍सीजन के अपक्षण के कारण
Ques. – 1 amu द्रव्‍यमान कितनी ऊर्जा के तुल्‍य होता है  ?  
Ans.–931 MeV ऊर्जा के
Ques. शक्‍कर के घोल का तापमान बढ़ाने से शक्‍कर की विलेयता  ?
 Ans. बढ़ती है।
Ques. परमशून्‍य ताप कर अणु-गति का क्‍या होता है  ?
 Ans. समाप्‍त हो जाती है।
Ques. कोणीय त्‍वरण का SI मात्रक होता है  ?  
Ans. रेडियन/सेकण्‍ड2
Ques. पृथ्‍वी के अन्‍दर जाने पर किसी वस्‍तु के भार पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा  ?  
Ans. वस्‍तु का भारत घटेगा।
Ques. बहुत अधिक ऊँचाई पर मनुष्‍य की लाल रूधिर कणिकाओं में क्‍या परिवर्तन होता है  ?
 Ans. संख्‍या बढ़ जाती है।
Ques. बच्‍चों में ऑस्टियोमेलिशिया'(Osteomalacia) रोग किस विटामिन की कमी के कारण होती है  ?  
Ans. विटामिन ‘D’ की कमी के कारण
Ques. साबुन है  ?  
Ans. वसा-अम्‍लों (Fatty-acid) के सोडियम लवण
Ques. मिथाइल ऐमीन (Methyl Amine) का सूत्र है  ?  
Ans.–CH3NH2
Ques. पोर्टलैण्‍ड सीमेन्‍ट में सर्वाधिक कैल्सियम ऑक्‍साइड (CaO) की मात्रा कितनी होती है  ?
 Ans.–60-70%
Ques. गैसों के आयतनों के पारस्‍परिक अनुपात सम्‍बन्‍धी रासायनिक संयोग के नियम का क्‍या नाम है  ?
Ans. गेलुसाक का नियम
Ques. इलेक्‍ट्रॉन का प्रतिकण (Anti Particle) है  ?  
Ans. पाजिट्रॉन
Ques. चुम्‍बकीय क्षेत्र का मात्रक क्‍या है  ?
 Ans. वेबर/मीटर2
Ques. पाई मैसॉन की खोज 1935 में किसने की थी  ?
 Ans. युकावा
Ques. ट्यूब लाइट से हरा प्रकाश प्राप्‍त करने के लिए क्‍या प्रयुक्‍त होता है  ?  
Ans. जिंक सिलिकेट
Ques. लोहे का क्‍यूरी ताप होता है  ?
 Ans.–7700C
Ques. विद्युत ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा के रूप में संग्रह करने वाला उपकरण है  ?
  Ans. एक्‍युमुलेटर
Ques. – RNA में थाइमीन के स्‍थान पर आ जाता है  ?  
Ans. यूरेसिल
Ques. एमाइलेज नामक अम्लिक रस किसका पाचन करता है  ?  
Ans. कार्बोहाइड्रेट का
Ques. – ‘निकोटैनिमाइटकिस विटामिन का रासायनिक नाम है  ?  
Ans. विटामिन P
Ques. टायफाइड (Typhoid) नामक रोग होता है  ?  
Ans. सालमोनेला टाइफोसा नामक जीवाणु से
Ques. मानव खोपड़ी में हड्डियों की कुल संख्‍या होती है  ?
 Ans. आठ (8)
Ques. जड़त्‍व किन वस्‍तुओं का गुण होता है  ?  
Ans. सभी वस्‍तुओं का
Ques. संवेग परिवर्तन की दर किसके बराबर होती है  ?  
Ans. आरोपित बल के
Ques. इलेक्‍ट्रॉन पर कितना आवेश होता है  ?  
Ans.–1.6 x 10-19कूलॉम
Ques. आदर्श वोल्‍टमीटर का प्रतिरोध कितना होता है  ?  
Ans. अनन्‍त
Ques. इन्‍सुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है  ?
 Ans. मधुमेह (डायबिटीज)
Ques. प्राकृतिक चयन या चरण का सिद्धान्‍त किसने प्रतिपादित किया  ?  
Ans. डार्विन ने
Ques. सेन्‍ट्रल माइनिंग रिसर्च इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ बोरनी कहाँ स्थित है  ?  
Ans. धनबाद में
Ques. बीरबल साहनी इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ बोरनी कहाँ स्थित हैं  ?  
Ans. -लखनऊ में
Ques. ट्रान्जिस्‍टर में अर्द्धचालक के रूप में प्रयुक्‍त होता है  ?  
Ans. जर्मेनियम
Ques. मैनिंगोकाक्‍सीमिया (Meningococcaema) बीमारी क्‍या है  ?
 Ans. मस्तिष्‍क ज्‍वर
Ques. मक्‍के का बौना रोग होता है  ?  
Ans.स्‍पाइरोप्‍लाजा द्वारा
Ques. प्रकाश के किस रंग की तरंग लम्‍बाई सबसे अधिक होती है  ?  
Ans. लाल
Ques. फ्लोरोसेन्‍ट ट्यूब (प्रतिदीप्ति बल्‍ब) में कौनसी गैस भरी जाती है  ?  
Ans. मरक्‍यूरिक ऑक्‍साइड और नियान
Ques. अधूरे प्रज्‍जवलन के कारण सिगरेटसे निकलने वाली रंगहीन गैस है  ?  
Ans. कार्बन मोनोआक्‍साइड
Ques. अल्‍फा किरेटिन नामक प्रोटीन शरीर में कहाँ उपस्थित होता है  ?  
Ans. त्‍वचा में
Ques. घूमती हुई चकती के केन्‍द्र के पास एक पत्‍थर का टुकड़ा रखा है, पत्‍थर को परिधि की ओर ले जाने पर उसके घूमने की गति  ?  
Ans. कम होगी।
Ques. ऐसी अन्‍त:श्रावी ग्रन्थि कौनसी है जो निष्क्रिय रूप में हॉर्मोन्‍स का श्रावण करती है  ?  
Ans. थायरॉइड ग्रन्थि
Ques. मूँगफली की फसल में फॉस्‍फोरस की कौनसी खाद लाभप्रद होगी  ?  
Ans. सिंगल सुपर फॉस्‍फेट
Ques. राइनाइटिस नामक रोग से   कौन सा अंग प्रभावित होता है  ?  
Ans. नाक
Ques. कंक्रीट को फिनिश करने के बाद उसे कुछ समय तक आर्द्र बनाए रखने की प्रक्रिया कहलाती है  ?
 Ans. कंक्रीट क्‍योरिंग करना।
Ques. यदि नीचे उतरते समय लिफ्ट का त्‍वरण गुरूत्‍वीय त्‍वरण से अधिक हो जाने पर सवार व्‍यक्ति पर क्‍या क्रिया होगी  ?
  Ans. व्‍यक्ति लिफ्ट की सतह से उठकर छत पर जा लगेगा।
Ques. सेल्सियम पैमाने के किसी मान को केल्विन पैमाने (K) पर प्राप्‍त करने के लिए क्‍या करना पड़ेगा  ?  
Ans. दिए गए सेल्सियस मान में 273 जोड़ देने पर K का मान प्राप्‍त हो जाता है, (जैसे –720Cमें 273 जोड़ते हैं (722C + 273) तो K मान प्राप्‍त हो जाता है।)
Ques. अधिक घनत्‍व वाले माध्‍यम में ध्‍वनि की चाल क्‍या होगी  ?  
Ans. ध्‍वनि की चाल कम होगी।