Ques. –
अग्निशामक के रूप में (Fire Extinguisher) उपयोग किए जाने वाला कार्बन टेट्राक्लोराइड का
सूत्र है ?
Ans.–CCl4
Ques. –
प्रयोगशाला में उपकरण आदि में उपयोग किए जाने वाला ‘पाइरेक्स काँच’ में संघटन है
?
Ques. –
‘कोशिका का सिद्धान्त'(Cell Theory) किन दो वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किया था
?
Ans. – श्लाइडेन (वनस्पतिशास्त्री)
एवं श्वान (जन्तु वैज्ञानिक) ने 1838 में
Ques. –
विषाणु (Virus) की खोज करने वाला
वैज्ञानिक था ?
Ans. – इवानोवस्की (रूस
के इस वैज्ञानिक (वनस्पतिशास्त्री) ने 1892 में तम्बाकू की पत्ती में मौजेक रोग की खोज
करते समय विषाणु की खोज की थी।)
Ques. –
रूधिर वर्ग ‘O’ धारण करने वाले
व्यक्तियों में कौन सा प्रोटीन पदार्थ
नहीं पाया जाता है ?
Ans. – एन्टीजन (Antigen)
Ques. –
‘पीलिया रोग'(Jaundice) के लिए दायी जीवाणु कौन सा है ?
Ans. – लेप्टोस्पाइरा
इक्टेरोहमरेजी
Ques. –
सोने की बीमारी (Sleeping
sickness) नामक रोग के लिए दायी सूक्ष्मजीव है
?
Ans. – ट्रिपेनोसोमा
नामक प्रोटोजोआ (यह Protozoa
सी.सी. (Tse-Tse) नामक मक्खी के
द्वारा फैलता है।)
Ques. –
न्यूनतम ताप भौतिकी पर कार्य करते हुए डच रसायनशास्त्री और नोबेल पुरस्कार
विजेता कैमरलिंग ओंस ने वर्ष 1913 में किसकी खोज की थी ?
Ans. – अतिचालकता (Superconductivity) की
Ques. –
प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis)
में पर्णहरित,(Chlorophyll)
की क्या भूमिका है ?
Ans. – प्रकाश का अवशोषण
Ques. –
हाइग्रोमीटर (Hygrometer)
से क्या नापते हैं ?
Ans. – आपेक्षित
आर्द्रता (Relative
Humidity)
Ques. –
गुणसूत्र (Chromosomes)
क्या है ?
Ans. – न्यूक्लाइड में
पाई जाने वाली छाये के समान रचना जो अनुवांशिक कूट को ले जाती है।
Ques. –
टीबिया नाम की हड्डी किस अंग में पाई जाती है ?
Ans. – टाँगों में
Ques. –
एक बार कितने पास्केल के बराबर होता है ?
Ans. – 105 पास्केल के
Ques. –
दालचीनी पेड़ के किस भाग से प्राप्त की जाती है
?
Ans. – छाल से
Ques. –
सूर्य के प्रकाश में किस रंग का प्रकीर्णन (Scattering) सबसे अधिक होता है
?
Ans. – बैंगनी(Violet) रंग का
Ques. –
ध्वनि के पुनरूत्पादन हेतु किसी सीडी ऑडियो प्लेयर में क्या प्रयोग किया
जाता है ?
Ans. – क्वार्ट्ज
क्रिस्टल
Ques. –
ऑस्ट्रोजेन क्या है ?
Ans. – हॉर्मोन (Hormone)
Ques. –
मानव शरीर में औसतन ऑक्सीजन का तत्व कितने प्रतिशत होता है
?
Ans.–65%
Ques. –
एस्टिगमेटिज्म एक बीमारी है ?
Ans. – आँखों की
Ques. –
द्वितीय यौन लक्षणों (Sexual
Characteristics) को प्रभावित करने वाला हॉर्मोन है
?
Ans. – एस्ट्रोजन
Ques. –
सूर्य के प्रकाश में नीला और लाल रंग में से किसका प्रकीर्णन अधिक होताहै
?
Ans. – नीला
Ques. –
लाल और हरे रंग को मिलाने से किस रंग का आभास होता है
?
Ans. – काला
Ques. –
विद्युत मोटर की कुंडली पर लगने वाले बलयुग्म की दिशा निर्धारित की जाती है
?
Ans. – फ्लेमिंग के बाएँ
हाथ के नियम द्वारा
Ques. –
जब कार्बन अपर्याप्त ऑक्सीजन की उपस्थिति में जलता है और उससे जो गैस बनती
है उसको क्या कहा जाता है ?
Ans. – कार्बन मोनोऑक्साइड
Ques. –
पहाड़ी पर चढने वाला व्यक्ति आगे की ओर झुककर चलता है
?
Ans. – स्थायित्व
बढ़ाने के लिए
Ques. –
एच.आई.वी. पॉजिटिव (HIV
Positive) क्या है ?
Ans. – एड्स उत्पन्न
करने वाला संक्रमण
Ques. –
हाइड्रोलिक ब्रेक किस नियम पर आधारित है ?
Ans. – पास्केल का नियम
Ques. –
मानव शरीर का कौन सा अवयव, सबसे पहले
नाभिकीय (परमाणु) विकिरण से प्रभावित होता है ?
Ans. – अस्थि मज्जा
(बोन-मैरो)
Ques. –
‘महो'(Mho)
किसका मात्रक है ?
Ans. – चालकता का
Ques. –
इन्सुलिन हॉर्मोन की खोज किसने की थी ?
Ans. – बैंटिग एण्ड
बेस्ट
Ques. –
मानव मस्तिष्क का कौन सा भाग है, जो श्वसन क्रिया, हृदय गति तथा रक्त
संचार को नियंत्रितकरता है ?
Ans. – मेड्यूला ओब्लोगाटा
Ques. –
प्रिज्म द्वारा विक्षेपण (Dispersion) के किस रंग का विचलन (Deviation) सबसे अधिक होती
है ?
Ans. – बैंगनी
Ques. –
कैल्सियम कार्बाइड की पानी के साथ प्रतिक्रिया द्वारा कौनसी गैस निकलती है
?
Ans. – एसिटिलीन
Ques. –
मेण्डलीफ किस कारण प्रसिद्ध है ?
Ans. – तत्वों के
आवर्ती वर्गीकरण के कारण
Ques. –
धान का वैज्ञानिक नाम बताइए ?
Ans. – ओराइजा सैटाइवा (Oryza sativa)
Ques. –
दूध को दही में परिवर्तित करने वाला एंजाइम है ?
Ans. – रैनिन
Ques. –
मस्तिष्क का कौन सा भाग श्वसन की
क्रिया पर नियंत्रण रखता है ?
Ans. – मेड्यूला आब्लांगेटा
Ques. –
ट्रेकोमा बीमारी शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है
?
Ans. – आँख को
Ques. –
धावन सोडा का रासायनिक सूत्र क्या है ?
Ans. – Na2CO310H20 (सोडियम कार्बोनेट
डेका हाइड्रेट)
Ques. –
आंतरिक मानव अंगों के निरीक्षण के लिए एन्डोस्केपी (Endoscopy) यंत्र के निर्माण
में कौन सा काँच उपयोग में लाया जाता है
?
Ans. – ऑप्टिक फाइबर
काँच
Ques. –
1000C के उबलते हुए जल की अपेक्षा 1000C की भाप से हाथ अधिक जलता -क्यों
?
Ans. – क्योंकि भाप में
गुप्त ऊष्मा लगभग 546 कैलोरी
प्रतिग्राम पाई जाती है, अत: भाप से हमारा
हाथ अधिक जलता है।
Ques. –
वातानुकूलन के लिए आपेक्षित आर्द्रता होनी चाहिए
?
Ans. – 60% से65% के बीच
Ques. –
3-D (त्रिविमीय) फिल्मों को देखने के लिए किस प्रकार का चश्मा
प्रयोग किया जाता है ?
Ans. – पोलेराइड ग्लास
युक्त
Ques. –
भारी जल (D2O) का क्वथनांक
होता है ?
Ans. – 101.420C
Ques. –
हीलियम तथा ऑक्सीजन का मिश्रण किस रोग के रोगी के लिए प्रयुक्त किया जाता है
?
Ans. – अस्थमा के रोगी
के लिए
Ques. –
विरंजक चूर्ण (Bleeching
Power) का सूत्रहै ?
Ans. – CaO(Cl)2
Ques. –
माइटॉसिम प्रक्रम (कोशिका विभाजन) के पूर्ण होने के पश्चात् कितने
संतति-कोशिकाओं का निर्माण होता है ?
Ans. – दो
Ques. –
श्वसन के अन्त में आणविक ऑक्सीजन द्वारा ग्लूकोज के पूर्ण ऑक्सीकरण के
फलस्वरूप कितने अणु ATP ऊर्जा मुक्त
होती है ?
Ans. – 38 अणु ATP
Ques. –
मादा एनोफिलिस मच्छर के आमाशय में प्लाज्मोडियम के अंडक की खोज किस
वैज्ञानिक ने की थी ?
Ans. – रोनाल्ड रॉस
Ques. –
माइक्रोकोकरा पायोजीन्स नामक जीवाणु से कौन सा रोग होता है
?
Ans. – फोड़ा-फुंसी
Ques. –
एनीमोमीटर यंत्र से क्या मापा जाता है ?
Ans. – वायु की गति
Ques. –
विटामिन ई का रासायनिक नाम है ?
Ans. – टोकोफेराल (Techopherol)
Ques. –
पॉजीट्रान की खोज किसने की थी ?
Ans. – एण्डरसन ने 1932 ई. में
Ques. –
थायमिन (Thiamine) कौन सा विटामिन है
?
Ans. – विटामिन B1