Ques. –
ऑक्जेमोमीटर यंत्र से क्या नापा जाता है ?
Ans. – पौधों की वृद्धि
Ques. –
मधुमक्खियों के काटने पर किस अम्ल के कारण दर्द की अनुभूति होती है
? Ans. – फॉर्मिक अम्ल के
कारण
Ques. –
किसी सेल की क्षमता के लिए किस मात्रक का प्रयोग किया जाता है
?
Ans. – एम्पियर घण्टा(Ampere-hour, Ah)
Ques. –
किस प्रकार के विकिरणों के उत्सर्जित होने से तत्वान्तरण हो सकता है
?
Ans. – अल्फा तथा बीटा
विकिरणों के उत्सर्जन से
Ques. –
बाइट कम्प्यूटर की भण्डारण क्षमता दर्शाने का कार्य करता है,एक बाइट में
कितने बिट्स होते हैं ?
Ans. – 8
Ques. –
किसी रोग की चिकित्सा के लिए रासायनिक पदार्थों का उपयोग क्या कहलाता है
?
Ans. – कीमोथैरेपी
Ques. –
जब हरे और लाल रंग को मिलाया जाता है, तो कौन सा रंग उत्पन्न होता है
?
Ans. – काला
Ques. –
न्यूक्लियर रिएक्टर में मंदक का कार्य करता है
?
Ans. – भारी जल
Ques. –
भारत में प्रति वर्ष 28 फरवरी को
विज्ञान दिवस मनाया जाता है, यह किस वैज्ञानिक की कृति से सहचरित है
?
Ans. – सी. वी. रमन
Ques. –
मानव शरीर का कौन सा अंग टायफाइड से
मुख्य रूप से प्रभावित होता है ?
Ans. – आँतें
Ques. –
किस अम्ल के मासपेशियों में जमा होने के कारण हमें थकान महसूस होती है
?
Ans. – लेक्टिक एसिड
Ques. –
साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans. – सोडियम क्लोराइड
Ques. –
कोशिका के अन्दर सूचना का प्रवाह किसके द्वारा होता है
?
Ans.–RNA के द्वारा
Ques. –
महासागरीय जल में सर्वाधिक मात्रा में पाए जाने वाला लवण कौन सा है ?
Ans. – सोडियम क्लोराइड
Ques. –
कपड़े धोने का साबुन क्या है ?
Ans. – प्राकृतिक रूप से
पाए जाने वाले उच्चतर वसा अम्ल (फैटी अम्ल) से बने सोडियम लवणों का मिश्रण
Ques. –
जल की सतह पर बहने वाले तेल की पतली परत में दिखने वाले बहुत रंगों का क्या
कारण है ?
Ans. – प्रकाश का वर्ण
विक्षेपण
Ques. –
‘बेरी-बेरी’ रोग द्वारा शरीर का कौन सा तन्त्र प्रभावित होता है
?
Ans. – तंत्रिका तंत्र
Ques. –
मानव शरीर में औसतन ऑक्सीजन का तत्व कितने प्रतिशत होता है
?
Ans.–65%
Ques. –
रेडार का क्या प्रयोग है ?
Ans. – रेडियो तरंगों से
पदार्थों की उपस्थिति और स्थान निर्धारित करना।
Ques. –
एक अश्वशक्ति (1HP) बराबर होता है
?
Ans.- 746 वाट
Ques. –
EEG (Electroencephalograph) का प्रयोग किसके कार्य का पता लगाने के लिए
किया जाता है ?
Ans. – मस्तिष्क
Ques. –
रक्त कोष में मनुष्य का रक्त किस रसायन के साथ मिलाकर रखा जाता है
?
Ans. – सोडियम नाइट्रेट
व डेक्सट्रेट रसायन के साथ
Ques. –
भूमण्डलीय तापन का मुख्य कारण किसकी वृद्धि है
?
Ans. – कार्बन डायऑक्साइड
Ques. –
जैविक सिस्टम (Living
System) में रासायनिकक्रिया की प्रक्रिया को तेज करने (Catalysing) में दायी पदार्थ
हैं ?
Ans. – एनजाइम
Ques. –
कवक और शैवाल के परस्पर सम्बन्ध में एक नया पादप वर्ग बनता है
?
Ans. – लाइकेन
Ques. –
सिन्दूर (Vermillion)
का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans. – मरक्यूरिक सल्फाइड
Ques. –
हमारे शरीर में कार्बोहाइड्रेट के पाचन के लिए कौन सा एन्जाइम दायी है
?
Ans. – एमाइलेज(Amylase)
Ques. –
पानी (H2O) के अणु में
परमाणु किस बन्ध द्वारा जुड़े होते हैं ?
Ans. – सहसंयोजी बंध
Ques. –
क्रेब्स-चक्र कहाँ सम्पन्न होता है ?
Ans. – माइटोकॉन्ड्रिया
में
Ques. –
पौधों की किस क्रिया में मॉलिब्डेनम महत्वपूर्ण योगदान करता है
?
Ans. – नाइट्रोजन
स्थिरीकरण (उपापचयन)
Ques. –
तरंगदैर्ध्य (Wavelength)
का कौन सा प्रतीक (Symbol) है
?
Ans.–l
Ques. –
पृथ्वी के द्रव्यमान (Mass) को किसने प्रथम बार मापा था ?
Ans. – कैवेंडिस
Ques. –
गुरूत्वीय स्थिरांक (Gravitational
Constant) G की इकाई क्या है ?
Ans.- nm2/kg2
Ques. –
विस्थापन किसी वस्तु की अन्तिम एवं प्रारंभिक स्थितियों के बीच की दूरी को
कहते हैं। यह किस प्रकार की राशि है ?
Ans. – सदिश (Vector)
Ques. –
विशिष्ट ऊष्मा का मात्रक (SI) है ?
Ans. – जूल प्रति
किलोग्राम प्रति कैल्विन (JKg-1K-1)
Ques. –
भिन्न-भिन्न पदार्थों के अणुओं के बीच आकर्षण बल को कहा जाता है
?
Ans. – आसंजक बल
Ques. –
रिएक्टर स्केल से भूकम्प की तीव्रता मापी जाती है
? भूकम्प का पता
कौनसे यंत्र से लगाया जाता है ?
Ans. – सिस्मोग्राफ
Ques. –
पॉलीथीन एक थर्मोप्लास्टिक है, जो पाइप, तार के ऊपर के आवरण पैकिंग थैलियाँ आदि सामग्री
बनाने में प्रयुक्त होता है। यह किसके बहुलकीकरण से प्राप्त किया जाता है
?
Ans. – एथिलीन
Ques. –
पानी का द्रवणांक और हिमांक दोनों क्या है ?
Ans.–00C
Ques. –
विषाणु की प्रथम खोज रूसी वैज्ञानिक इवानोवस्की (Ivanovsky) ने की। इन्होंने
तम्बाकू की पत्ती में मोजेक रोग (Mosaic disease) का पता लगाया। इन्हें जीवित तरल संक्रामक का
नाम किसने दिया ?
Ans. – लुई पाश्चर एवं
बीजरेक
Ques. –
रंग वर्णान्धता (Colour
blindness) को डाल्टोनिज्म भी कहते हैं, यह लिंग सम्बन्धित
रोग होता है, जो वंशागति के
द्वारा एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में जाता है, वर्णान्ध व्यक्ति किन रंगों में भेद नहीं कर
पाते ?
Ans. – लाल व हरा
Ques. –
A-रेटिनॉन-दूध, मक्खन, अण्डा, जिगर, मछली का तेल आदि में होता है, इसकी कमी से
कॉर्निया व त्वचा कोशाओं का शल्की भवन, रतौंधी आदि रोग हो जाते हैं, यह किसमें
घुलनशील है ?
Ans. – वसा में
Ques. –
मुनष्य में हृदय सामान्यत: 75 बार प्रति मिनट स्पंदित होता है, जिसमें लगभग
कितने लीटर रक्त की पम्पिंग होती है ?
Ans. – पाँच लीटर
Ques. –
मुनष्य के अतिरिक्त ऐसा कौन सा जानवर है, जो अलग-अलग रंगों की पहचान कर सकता है
?
Ans. – बंदर (Ape)
Ques. –
किसी गतिशील वस्तु की चाल, वस्तु द्वारा तय करने की दर होती है अर्थात इकाई समय में
तय की गई दूरी, या चाल = तय की
गई दूरी/समय, दिशा के अनुसार
यह किस प्रकार की राशि है ?
Ans. – अदिश
Ques. –
शारीरिक सुख, ताप व आर्द्रता
दोनों पर निर्भर करता है,
औसत व्यक्ति की सुखदायी अवस्थाएं ताप व आपेक्षिक आर्द्रता में क्या है
?
Ans.–230C से 250C ताप के मध्य व 60 से 65 प्रतिशत के मध्य आपेक्षिक आर्द्रता
Ques. –
द्रव का क्वथनांक उस पर पड़ने वाले बाह्य दाब पर निर्भर करता है। वायुमण्डलीय
दाब पारे के 76 सेमी स्तम्भ
के बराबर हो, तो जल 100 C पर उबलने लगता
है। दाब के बढ़ने से उसका क्वथनांक ?
Ans. – बढ़ जाता है।
Ques. –
समस्थानिक परमाणुओं (Isotopes)
की परमाणु संख्या (प्रोटॉन व इलेक्ट्रॉन की संख्या) समान होती है, परन्तु नाभिक के
अन्दर न्यूट्रॉन की संख्या में भिन्नता होने के कारण इनको द्रव्यमान संख्याएं
भिन्न होती है। हाइड्रोजन के तीन सम-स्थानिक हैं ?
Ans. – प्रोटियम, ड्यूटेरियम व
ट्रिटियम
Ques. –
धातुएं विद्युत की सुचालक होती है, क्योंकि धातुओं में ऐसे इलेक्ट्रॉन होते हैं।
जो संचलन के लिए मुक्त होते हैं। इसमें विद्युत धारा के प्रवाह में अल्प
प्रतिरोध उत्पन्न होता है। विद्युत के सर्वश्रेष्ठ सुचालक दो तत्व कौनसे हें
?
Ans. – सिल्वर तथा कॉपर
Ques. –
प्रतिजीवी ऐसे रसोचिकित्सीय (Chemotherapeutic) पदार्थ हैं, जिन्हें विशिष्ट जीवों(जीवाणु, कवक, फफूँदी (Moulds)) से उपापचयी उत्पाद
के रूप में प्राप्त किया जाता है और सूक्ष्म जीवों का नाश करने के लिए होता है।
सन् 1929 में किसके
द्वारा सबसे पहले पेनिसिलिन नामक प्रतिजीवी की खोज की गई
?
Ans. – एलेक्जेंडर
फ्लेमिंग द्वारा