*

General science exam quiz part -14



Ques. किसी विद्युत अपघट्य (ऐसे पदार्थ जो किसी विलायक में विलयन के रूप में या तरल अवस्‍था में अपने भीतर से विद्युत संचारित होने देते हैं) से विद्युत का संचार होने की क्रिया को विद्युत अपघटन (Electrolysis) कहते हैं। विद्युत अपघटन की क्रिया में इलेक्‍ट्रोड पर धातु की एक परत जमाने की प्रक्रिया को कहते हैं  ?  
Ans. इलेक्‍ट्रोप्‍लेटिंग
Ques. धमनी हृदय से विभिन्‍न अंगों तक रूधिर ले जाती है। शिराएं विभिन्‍न अंगों से रूधिर को हृदय तक लाती हैं। कोशिकाएं धमनी को शिरा से जोड़ती हैं। इनका कार्य है  ?
 Ans. खाद्य पदार्थों, गैसों तथा अपशिष्‍ट पदार्थों का रूधिर और ऊतकों के बीच आदान प्रदान

Ques. मेक्‍कुलाच ने 1827 में सर्वप्रथम मलेरिया शब्‍द का प्रयोग किया। लेवरन (1880) ने मलेरिया से पीडि़त व्‍यक्ति के रूधिर में मलेरिया परजीवी प्‍लाज्‍मोडियम की खोज की। किसने मलेरिया परजीवी द्वारा मलेरिया होने व मच्‍छर (मादा एनाफिलिज) के वाहक होने की पुष्टि की  ?  
Ans. रोनाल्‍ड रॉस (1887) ने
Ques. जब मूत्र में जल तथा सोडियम की मात्रा बढ़ जाती है, तो इससे   कौन सा रोग होता है  ?  
Ans. एडिसन रोग
Ques. तुल्‍यकालिक उपग्रह पृथ्‍वी के संदर्भ में स्थिर दिखाई देता हैं। क्‍योंकि पृथ्‍वी 24 घण्‍टे में एक बार घूर्णित होती है और उपग्रह भी अपनी कक्षा में इतने ही समय में एक बार पृथ्‍वी की परिक्रमा पूरी करता है। यह पृथ्‍वी से लगभग कितनी ऊँचाई पर सम्‍भव है  ?  
Ans. उपग्रह के परिक्रमा की कक्षा पृथ्‍वी की सतह से लगभग 36000 किमी ऊपर हो।
Ques. प्रति इकाई क्षेत्रफल पर लगे बल को दाब कहते हैं या‍नी दाब = बल / क्षेत्रफल, दाब का SI मात्रक क्‍या है  ?
 Ans. न्‍यूटन प्रति वर्ग मीटर अथवा पास्‍कल
Ques. जब ध्‍वनि के स्रोत और श्रोता के बीच आपेक्षिक गति होती है। तब श्रोता को ध्‍वनि की आवृत्ति बदलती हुई प्रतीत होती है यानि बीच की दूरी बढ़ने पर आवृत्ति घटती व बीच की दूरी घटने पर आवृत्ति बढ़ती हुई प्रतीत होती है। (उदाहरण-कार का हॉर्न व मनुष्‍य) इसे   कौन सा प्रभाव कहते हैं  ?  
Ans. डॉप्‍लर प्रभाव
Ques. दो भिन्‍न तत्‍वों की द्रव्‍यमान संख्‍या समान हो सकती है, किन्‍तु उनकी परमाणु संख्‍या कभी भी एक नहीं हो सकती। (उदाहरण के लिए आर्गन व कैल्सियम की द्रव्‍यमान संख्‍या 40, कार्बन व नाईट्रोजन की द्रव्‍यमान संख्‍या 14) ऐसे तत्‍वों को क्‍या कहा जाता है  ?
 Ans. समभारिक (Isobars)
Ques. दो या अधिक पदार्थों (द्रव ठोस या गैस) का समांगी मिश्रण विलयन होता है (उदाहरण-शर्बत) ऐसा विलयन जिसमें विलय की और मात्रा नहीं मिलाई जा सकती है, को क्‍या कहते हैं  ?
 Ans. संतृप्‍त विलयन
Ques. न्‍यूट्रॉन का आविष्‍कार किसने किया था
Ans. जेम्‍स चैडविक ने
Ques. सभी एंजाइम प्राकृतिक रूप से प्रोटीन होते हैं। उन एंजाइमों को क्‍या कहा जाता है जिनमें प्रोटीन भाग के अलावा एक कार्बनिक अप्रोटीन घटक भी होता है  ?  
Ans. सहएंजाइम (Coenzyme)
Ques. विलेयता के आधार पर विटामिनों को दो वर्गों में विभाजित किया गया है। जल में घुलनशील विटामिन B समूह एवं विटामिन C हैं, जबकि वसा में घुलनशील विटामिन कौन से हैं   ?
  Ans.–A, D, Eएवं K
Ques. पीलिया अथवा हिपेटाइटिस यकृत का रोग है। पीलिया के कारण यकृत के उत्‍तेजन से पाचन क्रिया पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। यह किसके संक्रमण में होता है  ?
 Ans. हिपेटाइटिस विषाणु
Ques. मानव लार में   कौन सा एंजाइम होता है जो स्‍टार्च का पाचन कर उसे माल्‍टोज में परिवर्तित कर देता है  ?  
Ans. टायलिन
Ques. फास्‍टब्रीडर टेस्‍ट रिएक्‍टर में ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाता है  ?  
Ans. यूरेनियम प्‍लूटोनियम कार्बाइड
Ques. ग्रहों की गति के नियम के नियम की खोज किसने की  ?  
Ans. योहानेस केप्‍लर ने
Ques. एक किलो बाइट्स बराबर होता हे  ?  
Ans. – 1024 बाइट्स के
Ques. कम्‍प्‍यूटर के सन्‍दर्भ में ALU का तात्‍पर्य है  ?  
Ans. अरिथमेटिक एण्‍ड लॉजिकल यूनिट
Ques. थैलेसीमिया के रोगी के शरीर में किसके संश्‍लेषण की क्षमता नहीं रहती है  ?
 Ans. हीमोग्‍लोबिन
Ques. गैस वेल्डिंग के लिए किस गैस मिश्रण का प्रयोग किया जाता है  ?  
Ans. ऑक्‍सीजन और एसिटिलीन गैस मिश्रण को
Ques. रोगों के संचरण के लिए दायी कीटों को क्‍या कहते हैं  ?  
Ans. वेक्‍टर
Ques. दही खट्टा किसके कारण होता है  ?  
Ans. लैक्टिक अम्‍ल की उपस्थिति के कारण
Ques. किस विटामिन की कमी के कारण मसूडों में रक्‍त आता है और दाँत हिलने लगते हैं  ?
 Ans. विटामिन C की कमी के कारण
Ques. हुक का नियम किस सीमा तक परिभाषित है  ?
  Ans. प्रत्‍यास्‍थता की सीमा तक
Ques. पास्‍कल मात्रक में वायुमण्‍डलीय दाब कितना होता है  ?
 Ans. – 105 पास्‍कल
Ques. सर्वाधिक क्रियाशील हैलोजन है  ?  
Ans. फ्लोरीन (F2)
Ques. सिनेबार किसका प्रमुख अयस्‍क है  ?  
Ans. पारे (Hg) का
Ques. कृत्रिम उपग्रह की कक्षीय चाल उसके द्रव्‍यमान पर किस प्रकार निर्भर करती है  ?
  Ans. निर्भर नहीं करती है।
Ques. प्रेरित धारा की दिशा किस नियम से ज्ञात की जाती है  ?
  Ans. लेन्‍ज के नियम से
Ques. नामकरण की द्विनामी पद्धति में किसी जीवधारी को दो नामों से व्‍यक्‍त किया जाता है। ये दो नाम होते हैं  ?
 Ans. जीनस एवं स्‍पीशीज
Ques. हरे टमाटर पकने पर लाल किस कारण से हो जाते हैं  ?  
Ans. क्‍लोरोप्‍लास्‍ट क्रोमोप्‍लास्‍ट नामक वर्णक में परिवर्तित हो जाने से
Ques. वह पदार्थ जो सामान्‍यत: खाद्य संरक्षण में प्रयुक्‍त होता है  ?
  Ans. ब्रेन्‍जोइक एसिड
Ques. एस्पिरिन का रासायनिक नाम क्‍या है  ?  
Ans. एसिटिल सेलीसिलिक एसिड
Ques. विरंजक चूर्ण (Bleaching Power) किसका ऑक्‍सीक्‍लोराइड है  ?
 Ans. कैल्सियम का
Ques. कार्नोटाइट (Carnotite) किसका अयस्‍क है  ?
 Ans. यूरेनियम का
Ques. विभवान्‍तर कैसी राशि है सदिश अथवा अदिश  ?  
Ans. अदिश (Scalar)
Ques. मैंगनिन अथवा कास्‍टेटन को प्रामाणिक प्रतिरोधन बनाने में प्रयुक्‍त किया जाता है, क्‍योंकि  ?  
Ans. इनका विशिष्‍ट प्रतिरोध अधिक होता है तथा प्रतिरोध ताप गुणांक कम होता है।
Ques. फोटॉन की ऊर्जा (E), संवेग (p) तथा वेग (c) में क्‍या संबंध है  ?
 Ans.–E / c
Ques. कम्‍प्‍यूटर का पिता (Father of Computer Science) किसे कहा जाता है  ?  
Ans. चार्ल्‍स बेवेज
Ques. मानव शरीर में मास्‍टर अन्‍त:स्रावी ग्रन्थि है  ?  
Ans. पिट्यूटरी
Ques. पृथ्‍वी से निकटतम ऊँचाई पर घूमने वाले कृत्रिम उपग्रह का आवर्तकाल होगा  ?  
Ans.–83.7 मिनट
Ques. जल की सतह पर सुई किसके कारण तैरती है  ?
 Ans. पृष्‍ठ तनाव के कारण
Ques. एक वृत्‍ताकार वलय (Circular Ring) का गुरूत्‍व केन्‍द्र कहाँ होता है  ?  
Ans. वृत्‍त के केन्‍द्र पर
Ques. फैथोमीटर (Fathometer) से मापते हैं  ?
 Ans. समुद्र की गहराई
Ques. टाइट्रियम किसका समस्‍थानिक (Isotope) है  ?
 Ans. एल्‍युमिनियम के
Ques. सैफाअर तथा लेपिस लेलुजी किसके अयस्‍क हैं  ?  
Ans. हाइड्रोजन के
Ques. मनुष्‍य में रूधिर वर्ग का पता किस जीव विज्ञानी ने लगाया  ?  
Ans. कार्ल लैंडस्‍टीनर ने
Ques. किस रूधिर वग्र में कोई भी एंटीजन उपस्थित नहीं होता  ?
 Ans. रूधिर वर्ग O में
Ques. काँच को गहरा नीला रंग किससे मिलता है  ?  
Ans. कोबाल्‍ट ऑक्‍साइड से
Ques. मेसॉन पाये जाते हैं  ?  
Ans. अन्‍तरिक्ष किरणों (Cosmic rays) में
Ques. क्‍या बनने से खुला रखा दूध कुछ देर बाद खट्टा लगने लगता है  ?  
Ans. लैक्टिक अम्‍ल बनने से
Ques. उद्योग में पॉलिथीन का निर्माण किसके बहुलन (Polymerisation) द्वारा किया जाता है  ?  
Ans. इथिलीन के बहुलन से
Ques. डेंगू ज्‍वर का कारण है  ?  
Ans. वायरस
Ques. थैलासीमिया (Thalassaemia) एक अनुवांशिक रोग है। यह किसको प्रभावित करती है  ?
 Ans. रूधिर (Blood) को