*

General science exam quiz part -15



Ques. एस्पिरिन का रासायनिक नाम क्‍या है  ?
 Ans. ऐसीटिल सेलिसिलिक एसिड
Ques. मानव शरीर की किस ग्रन्थि को मास्‍टर-ग्रन्थि कहा जाताहै  ?
 Ans. पिट्यूटरी ग्रन्थि को

Ques. पे‍ट्रोल की गुणवत्‍ता प्रदर्शित की जाती है  ?
 Ans. ओक्‍टेन नम्‍बर से
Ques. आइसोबार (Isobar) किसके उत्‍सर्जन के परिणामस्‍वरूप उत्‍पन्‍न होते हैं  ?  
Ans. बीटा कण के उत्‍सर्जन से
Ques. डी. पी. टी. का टीका बच्‍चों को किन बीमारियों से बचाने के लिए लगाया जाता है  ?  
Ans. डिप्‍थीरिया, काली खाँसी, टिटनेस
Ques. खून का वह महत्‍वपूर्ण घटक, जो सकन्‍दन (Clotting) में सहायता करता है  ?  
Ans. प्‍लेटलेट
Ques. टीबिया नामक हड्डी किस अंग में पाई जाती है  ?  
Ans. टाँग में
Ques. थेरसीनिया पेस्टिस (Tersinia Pestis) किस रोग को फैलाने वाला विषाणु है  ?
  Ans. प्‍लेग
Ques. जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर के नाम के साथ किसका आविष्‍कार जुड़ा है  ?  
Ans. परमाणु बम का
Ques. संगमरमर की रासायनिक संरचना क्‍या है  ?  
Ans. कैल्सियम कार्बोनेट (CaCO3)
Ques. आसमान नीला क्‍यों दिखाई पड़ता है  ?  
Ans. प्रकाश के प्रकीर्णन (Scattering) के कारण
Ques. किस वैज्ञानिक को जेनेटिक्‍स (Genetics) के पिता के रूप में जाना जाता है  ?  
Ans. ग्रेगर जोहान मेंडल
Ques. बिजली की घण्‍टी में विद्युत धारा के किस प्रभाव का उपयोग किया जाताहै?  
Ans. चुम्‍बकीय प्रभाव
Ques. ऐथैक्‍स विश्‍व का सर्वाधिक शक्तिशाली जैव आयुध है, यह एक एकल जीवाणु द्वारा फैलता है जिसका नाम है  ?  
Ans. बैसीलस ऐंथैसीज
Ques. पीलिया रोग (Jaundice) शरीर के किस अंग में गड़बड़ी की वजह से होता है  ?
  Ans. लिवर (Liver)
Ques. किसी वस्‍तु में जड़त्‍व (Inertia) का गुण किसके कारण होता है  ?
  Ans. द्रव्‍यमान
Ques. गाड़ी के सुव्‍यवस्थित एवं सुचारू रूप से चलने के लिए गैसोलीन में एण्‍टी-नॉक'(Anti-Knock) के रूप में   कौन सा पदार्थ मिलाया जाता है  ?  
Ans. टेट्राथाइल सीसा (Tetraethyl Lead)
Ques. परऑक्‍सीएसिटिल नाइट्रेट (Peroxyancetyl Nitrate-PAN) किस प्रकार पौधों को मारता है  ?  
Ans. प्रकाश संश्‍लेषण क्रिया को बन्‍द करके
Ques. व्‍यक्तियों की श्रवन मान्‍यता (Hearing ability) नापने के लिए   कौन सा यंत्र प्रयुक्‍त किया जाता है  ?  
Ans. ऑडियो मीटर (Audio Meter)
Ques. – ‘न्‍यूक्‍लीयर युद्ध के बाद न्‍यूक्‍लीयर शीतकी भविष्‍यवाणी किसने की  ?  
Ans. कार्ल सागान (Cart Sagan) में
Ques. कोयले की खदानों में कोयला की धूल में सांस लेते रहने से कौनसी बीमारी हो सकती है  ?  
Ans. एनथाकोसिस (Anthracosis)
Ques. समुद्री जल में धात्‍वीक (Metalic) तथा अधात्विक (Non-Metalic) तत्‍व बहुतायत से पाए जाते हैं  ?  
Ans. सोडियम तथा आयोडीन
Ques. – X किरणों Y किरणों तथा प्रकाश किरणों के वेग होते हैं  ?
 Ans. बराबर
Ques. टिटेनस का रोग किसके कारण होता है  ?  
Ans. जीवाणु (Bacteria)
Ques. रक्‍त के स्‍कंदन (Coagulation) के लिए   कौन सा विटामिन आवश्‍यक है  ?
 Ans. विटामिन K
Ques. भारत का परमाणु रियेक्‍टर कामिनीकहाँ स्थित है  ?
 Ans. कलपक्‍कम में
Ques. पनडुब्‍बी चालक किस यंत्र से सागर जल की सतह पर स्थित वस्‍तुओं को देखताहै  ?
 Ans. पेरिस्‍कोप से
Ques. रक्‍तचाप में उच्‍चतम बिन्‍दु या रक्‍तचाप का ऊपरी पाठ्यांक कहा जाता है  ?  
Ans. प्रकुंचन दाब (Systolic Pressure)
Ques. प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम क्‍या है  ?
  Ans. कैल्सियम सल्‍फेट
Ques. हाइड्रोफोबिया के टीके के आविष्‍कारक है  ?  
Ans. लुई पाश्‍चर
Ques. प्‍लाक नियतांक की विमाएं वहीं है जो होती है  ?  
Ans. कोणीय संवेग की
Ques. पौधा के किस भाग से हल्‍दी प्राप्‍त होती है  ?  
Ans. तना से
Ques. पृथ्‍वी के अलावा किस आकाशीय पिण्‍ड पर जीवन की सम्‍भावना है, क्‍योंकि वहाँ का पर्यावरण जीवन के अनुकूल है  ?  
Ans. मंगल (Mars)
Ques.   कौन सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्‍कर लगाता है  ?
  Ans. बुध (Mercury)
Ques. फोटोग्राफी में स्‍थायीकरके रूप में   कौन सा रसायन इस्‍तेमाल किया जाता है  ?  
Ans. सोडियम थायोसल्‍फेट
Ques. क्रायोजनिक इंजन का प्रयोग होता है  ?  
Ans. रॉकेट में
Ques. हेमेटाइट किसका अयस्‍क है  ?
 Ans. लोहा का
Ques. भारी मशीनों में कार्बन का   कौन सा अपरूप स्‍नेहक के रूप में प्रयुक्‍त किया जाता है  ?  
Ans. ग्रेफाइट
Ques. – ‘ओजोन'(Ozone) एक त्रि-परमाणिक अणु (Tri-atomic molecule) है, जो पृथ्‍वी के वायुमण्‍डल की ऊपरी परत पर सूर्य से निकलने वाली किस ऊर्जा विकिरण से गैस बनती है  ?
 Ans. उच्‍च-ऊर्जापराबैंगनी विकिरण (High-energyultraviolet-UV) द्वारा
Ques. – ‘भारतीय वनस्‍पति सर्वेक्षण’ (बी. एस. आई. –Botanical Survey of India) जिसकी स्‍थापना 13 फरवरी, 1890 को कहाँ (मुख्‍यालय)की गई थी, जिसके आप देशभर में 10 सर्किल कार्यालय है  ?  
Ans. कोलकाता (प. बंगाल)
Ques. – ‘प्रत्‍येक पदार्थ में उसके द्रव्‍यमान के कारण ऊर्जा भी होती हैयह सिद्धान्‍त किस वैज्ञानिक ने प्रतिपादित किया  ?  
Ans. आइन्‍स्‍टीन
Ques. – ‘आस्टियो मैलिशिया'(Osteomalacia) नामक रोग में शरीर का   कौन सा तन्‍त्र प्रभावित होता है  ?  
Ans. कंकाल-तंत्र
Ques. आँख के किस भाग पर वस्‍तु का प्रतिबिम्‍ब (Image) बनता है  ?  
Ans. रेटिना (Retina)
Ques.   कौन सा उपकरण विद्युत ऊर्जा (Electric energy) को यांत्रिक (Mechanical energy) ऊर्जा में बदलता है  ?  
Ans. विद्युत मोटर
Ques. पानी (H2O) के अणु में परमाणु किस बन्‍ध द्वारा जुड़े होते हैं  ?  
Ans. सह-संयोजी बंध
Ques. क्रेब्‍स-चक्र (Krebs Cycle) कहाँ सम्‍पन्‍न होता है  ?
 Ans. माइटोकॉण्ड्रिया में
Ques. मनुष्‍य शरीर में खून की शुद्धीकरण (Purification) की प्रक्रिया को कहते हैं  ?  
Ans. डायलेसिस
Ques. भारत में सर्वप्रथम 6 कृषि कॉलेज (साबोर, पूणे, कानपुर, नागपुर, कोयम्‍बटूर तथा लायलपुर (जो अब पाकिस्‍तान में है) किस वर्ष खोले गए  ?
 Ans. – 1905-1907 के मध्‍य
Ques. देश का प्रथम राज्‍य कृषि विश्‍वविद्यालयजुलाई 1960 में   कौन सा खोला गया  ?  
Ans. पंतनगर (उत्‍तराखण्‍ड)
Ques. वर्तमान में (दिसम्‍बर 2006 तक) देश में कुल कितने कृषि विज्ञान केन्‍द्र’ (के.वी.के.) हैं  ?  
Ans.–541 KVKs
Ques. वर्ष 1974 में देश का प्रथमकृषि विाान केन्‍द्र (KVK) कौन सा है  ?  
Ans. पाण्डिचेरी
Ques. सड़क पर एक कार 60 किमी/घण्‍टा की एक समान चाल जा रही है, कार पर लगने वाला शुद्ध परिणामी बल होगा  ?
 Ans. शून्‍य
Ques. एक भारहीन रबर के गुब्‍बारे में 200 cc जल भरा जाता है जल में इसका भार होगा  ?  
Ans. शून्‍य
Ques. ताप बढ़ने पर द्रवों की श्‍यानता (Viscosity)  ?
 Ans. घट जाती है।
Ques. क्‍लोरोफार्म की खोज किसने की थी  ?  
Ans. सर जेम्‍स हैरीसना
Ques. प्‍लाज्‍मा प्रोटीनों का संश्‍लेषण कहाँ होता है  ?  
Ans. यकृत (Liver) में
Ques. अश्रु गैस का रासायनिक नाम क्‍या है  ?  
Ans. क्‍लोरोएसिटो फिनॉन (Chloro- acetophenone)
Ques. किसी वस्‍तु के त्रिविमीय प्रतिरूप को अंकित एवं उसकी पुनरावृत्ति करने की तकनीक क्‍या कहलाती है  ?  
Ans. होलोग्राफी
Ques. देश में एकमात्र केन्‍द्रीय कृषि विश्‍वविद्यालय'(Central Agricultural University) इम्‍फाल (मणिपुर)की स्‍थापनाकी गई  ?  
Ans. वर्ष 1993 में