Ques. –
किसकी स्मृति में 28 फरवरी प्रत्येक
वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है
?
Ans. – रमन प्रभाव की
खोज की स्मृति में
Ques. –
जन-स्वास्थ्य को दृष्टि में रखते हुए किसे रोकने के लिए नमक का आयोडीनीकरण
आवश्यक है ?
Ans. – गलगंड रोग
Ques. –
मम्प्स नामक रोग में शरीर का कौन
सा अंग प्रभावित होता है ?
Ans. – लार ग्रन्थियां
Ques. –प्रकाशसंश्लेषण
(Photosynthesis) के लिए कौनसी गैस
आवश्यक है ?
Ans.–CO2
Ques. –कपड़े धोने का
सोडा का रासायनिक सूत्र ?
Ans. – Na2CO3
Ques. –
कोशिका का ‘सुसाइडल बैंग’ किसे कहते हैं
?
Ans. – लाइसोसोम
Ques. –
पुरूषों में कौन सा हॉर्मोन प्रजनन
के लिए दायी है ?
Ans. – टेस्टोरटेरान
Ques. –
कौन सा कार्बनिक यौगिक सबसे पहले
संश्लेषित किया गया ?
Ans. – यूरिया
Ques. –
शैलविज्ञान का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?
Ans. – चट्टानों के अध्ययन
Ques. –
ओजोन परत की सुरक्षा के लिए ओजोन दिवस (Ozone Day) कब मनाया जाता है
?
Ans. – 16 सितम्बर को
Ques. –
‘इन्टरनेशनल सेन्टर फॉर जैनेटिक इन्जीनियरिंग एण्ड
बायोटेक्नोलॉजी'(ICGEB) कहाँ स्थित है
?
Ans. – नई दिल्ली
Ques. –
‘रॉयल कमीशन ऑफ एग्रीकल्चर’ की सिफारिशों के आधार पर भारतीय कृषि अनुसंधान
परिषद (ICAR-Indian
Council of Agricultural Research) नई दिल्ली की स्थापना कब की गई
?
Ans. – 16 जुलाई, 1929 को (सोसायटीज
रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1860 के अन्तर्गत)
Ques. –बल(Force) तथा संबेग
परिवर्तन की दर (Rate of
Change of Momentum) दोनों की विमाएं हैं
?
Ans.–[MLT-2]
Ques. –
पृथ्वी के गुरूत्व से निकलने के लिए आवश्यक न्यूनतम होता है
?
Ans. – 11.2 किमी/सेकेण्ड
Ques. –
द्रव में गिरता पिण्ड द्रव के किस गुण के कारण सीमान्त वेग प्राप्त करता है
?
Ans. – श्यानता (Viscosity) के कारण
Ques. –
वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड की उपस्थिति कितनी मानी जाती है
?
Ans.–0.03
Ques. –
मनुष्य की कार्बन मोनोऑक्साइड के वातावरण में मृत्यु हो जाती है क्योंकि
?
Ans. – यह रक्त के
हीमोग्लोबिन के साथ संयोग करके रक्त को ऑक्सीजन अवशोषित करने के अयोग्य बना
देता है।
Ques. –
सूर्य के प्रकाश से पराबैंगनी विकिरण प्रक्रिया होती है जिससे क्या उत्पन्न
होता है ?
Ans. – ओजोन (O3)
Ques. –
‘पेडोजेनिसिस’ (Pedogenesis) के अन्तर्गत किसका अध्ययन किया जाता है
?
Ans. – मृदा निर्माण (Soil Formation) का
Ques. –
‘क्रॉप लॉगिंग'(Crop Logging) किसके परीक्षण की एक विधि है
?
Ans. – फसल उत्पादन
हेतु पौधों की पोषक आवश्यकताओं को जानने के लिए पादप विश्लेषण की
Ques. –
‘NAARM’ (National Academy of Agricultural Research& Management) स्थित है
?
Ans. – हैदराबाद (आन्ध्रप्रदेश)
Ques. –
एन्टोमोलोजी (Entomology)
में किसका अध्ययन किया जाता है ?
Ans. – कीट-पतंगों (Insects) का
Ques. –
सजीव एवं निर्जीव वातावरण से जीवों (जन्तुओं एवं पादपों) के विविध सम्बन्धों
के अध्ययन को कहते हैं ?
Ans. – पारिस्थितिकी (Ecology)
Ques. –
रक्त समूहों की खोज की थी ?
Ans. – कार्ल लैन्डस्टीनर
(Karl Landsteiner) ने
Ques. –
रक्त समूह O को सामान्य
दानकर्ता (Universal
Donor) कहा जाता है, तो किस रक्त-समूह को सामान्य प्राप्तकर्ता (Universal Recipient) कहा जाता है
?
Ans. – रक्त समूह AB को
Ques. –
ओरटीरियो-रक्लेरोसिस (Arteriosclerosis) ह्रास रोग का कारण है
?
Ans. – धमनियों का कठोर
हो जाना।
Ques. –
स्टार्च को माल्टोज में परिवर्तित करने वाला एन्जाइम है
?
Ans. – एमाइलेज
Ques. –
बीसीजी (BCG) का टीका किस रोग
के उपचार के लिए लगाया जाता है ?
Ans. – क्षय रोग (Tuberculosis) के उपचार के लिए
Ques. –
टोक्सीकोलॉजी (Toxicology)
में किसका अध्ययन किया जाताहै ?
Ans. – विषों का
Ques. –
‘नल-दमयंती’ नामक श्रेष्ठ कृति किसके द्वारा रंगाचित्रित है
?
Ans. – राजा रवि वर्मा
द्वारा
Ques. –
‘एथलीट फुट’ बीमारी किससे होती है ?
Ans. – कबक से
Ques. –
नेत्रदान में दाता की आँख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है
?
Ans. – कॉर्निया को
Ques. –
किस विटामिन की कमी से जीरोप्थैलमिया (Xerophthalmia) हो जाता है ?
Ans. – विटामिन A की कमी के कारण
Ques. –
किन तत्वों की अनुपस्थिति के कारण आजकल दूध का पूर्ण आहार का दर्जा नहीं दिया
जाता है ?
Ans. – लौह एवं विटामिन C की अनुपस्थिति के
कारण
Ques. –
किस ग्रह का अध्ययन करने के लिए नासा (NASA) ने (New Horizons Space Probe) लाँच किया था
?
Ans. – प्लूटो का अध्ययन
करने के लिए
Ques. –
किस तत्व की कमी के कारण ‘आस्टोमेलिसिया'(Osteomalacia) रोग हो जाता है ?
Ans. – कैल्सियम की कमी
के कारण
Ques. –
गाय-भैसों से अधिक दूध प्राप्त करने के लिए किस हार्मोन का इन्जेक्शन लगाया
जाता है ?
Ans. – ऑक्सीटोसिन (Oxytocin) का
Ques. –
व्यक्तियों की सुनने की योग्यता (Hearing Ability) नापने के लिए कौन सा यंत्र प्रयोग में लाते हैं
?
Ans. – ऑडियोमीटर (Audiometer)
Ques. –
‘नेशनल हॉर्टीकल्चर बोर्ड'(NHB-National Horticulture Board) गुड़गांव
(हरियाणा) की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
Ans. – 1984
Ques. –
किस फसल में ‘नील हरित शैवाल'(BGA-Blue Green Algae) को जैव उर्वरक (Bio-Fertilizer) के रूप में
प्रयोग किया जाता है ?
Ans. – धान
Ques. –
धान में ‘खैरा’ बीमारी (Khaira Disease) किस तत्व की कमी
से होती है ? Ans. – जिंक (Zinc)
Ques. –
मूँगफली (Groundnut) में ‘पोली फली’ रोग (Hollow Heart Disease) उत्पन्न होता
है ?
Ans. – कैल्सियम (Calcium) की कमी से
Ques. –
प्रकाश संश्लेषण(Photosynthesis)
के दौरान ऑक्सीजन कहाँ से प्राप्त होती है ?
Ans. – जल (H2O)
Ques. –
‘सौर प्रणाली'(Solar System) का हिलियो सेन्ट्रिक सिद्धान्त किसने
प्रतिपादित किया ?
Ans. – कॉपरनिकस ने
Ques. –
यदि दोलन स्प्रिंग पर आधारित घड़ी को गहरी खान में ले जाया जाए तो उस पर क्या
प्रभाव पड़ेगा ?
Ans. – वह मंद पड़
जाएगी।
Ques. –
पृष्ठ तनाव का विमीय सूत्र है ?
Ans.–[MT-2]
Ques. –
ऑप्टीकल तन्तु (Optical
Fibre) किस सिद्धान्त पर कार्य करता है
?
Ans. – प्रकाशके पूर्ण
आन्तरिक परावर्तन के सिद्धान्त पर
Ques. –
पीतल बनता है ?
Ans. – जस्ता और ताँबा
से
Ques. –
बेकिंग सोडा का सूत्र है ?
Ans.–NaHCO3
Ques. –
औषधीय पौधों में सफेद मूसली का महत्व/प्रयोग नाड़ी विकार, दुर्बलता दूर
करने वाले सर्वोत्तम टॉनिक के रूप में किया जाता है, इसका वानिस्पतिक
नाम क्या है ?
Ans. – क्लोरोफाइटम
बोरिविलिएनम(Chlorophytom
Borivilianum)
Ques. –
‘कालमेघ'(Andrographis Paniculata) जिसका मूल उत्पत्ति स्थान भारत है, का उपयोग ज्वर
उपचार, पेट की जलन तथा
पेट में गैस निर्माण से रोकने में प्रमुखता से होता है, यह किस परिवार (Family) का पौधा है
?
Ans. – एकेन्थसी (Acanthecesa)
Ques. –
वायुमण्डल में ओजोन पर्त के क्षय के लिए कौन सा रसायन प्रमुख रूप से दायी है
?
Ans. – क्लोरो फ्लोरो
कार्बन
Ques. –
धूप की कौनसी किरणें सौर कुकर को गरम में सहायता करती है
?
Ans. – सभी किरणें
Ques. –
‘सामान्य नमक’ का रासायनिक सूत्र क्या है
?
Ans. – NaCl
Ques. –
कम्प्यूटर का वह भाग जो उसके ‘दिमाग’ की तरह काम करता है, कहलाता है
?
Ans. – सीपीयू
Ques. –
यदि कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को नहीं देख पाता हो, तो वह व्यक्ति
किस नेत्र-रोग से पीडि़त है ?
Ans. – मायोपिया
Ques. –
समुद्री घासें (समुद्री पौधे) किस कुल में आती है
?
Ans. – फेओफाइसी
Ques. –
मानव गुर्दे में बनने वाली ‘पथरी’ प्राय: बनी होती है ?
Ans. – कैल्सियम ऑक्जलेट
की