*

General science exam quiz part -17



Ques. स्‍टार्च को माल्‍टोस में परिवर्तित करने वाला एन्‍जाइम है  ?  
Ans. एमाइलेज
Ques. मनुष्‍य में गुणसूत्र की द्विगुणित संख्‍या है  ?
 Ans. – 46

Ques. उपार्जित प्रतिरक्षाहीनता संलक्षण (AIDS) किसके द्वारा संक्रमित होता है  ?  
Ans. विषाणु(Virus) द्वारा
Ques. स्‍वस्‍थ व्‍यक्ति का सामान्‍य रक्‍तचाप क्‍या होता है  ?
  Ans. – 120/80
Ques. किस अंग की गड़बड़ी से मधुमेह की बीमारी होने की सम्‍भावना है  ?  
Ans.अग्‍नाशय(Pancreas) की गड़बड़ी से
Ques. पूसा मोहित, पूसा अभिषेक, पूसा उर्मिल, पूसा मनहर एवं पूसा रंजना किस पुष्‍पीय पौधे की किस्‍में है  ?  
Ans. गुलाब
Ques. ज्‍योत्‍सना, उर्मिल, गुलाल, शबनम एवं उवैशी किस पुष्‍पीय लघु पौधे की नई किस्‍में हैं  ?  
Ans. ग्‍लेडियोलस
Ques. एन्‍टीसेप्टिक द्वारा चिकित्‍सा की खोज किसने की  ?
 Ans. जोसेफ लिस्‍टर ने
Ques. कीट-पतंगों के अध्‍ययन के विज्ञान को कहते हैं  ?  
Ans. एण्‍टीमोलॉजी (Entimology)
Ques. शहद के निर्माण में परिवर्तन होता है  ?  
Ans. सुक्रोस का डेक्‍ट्रोस में
Ques. क्रायोजेनिक्‍स विज्ञान की वह शाखा है, जिसमें अध्‍ययन किया जाता है  ?  
Ans. निम्‍न ताप और उसके अनुप्रयोग का
Ques. – ‘एथलीट फुटनामक रोग किसके द्वारा होता है  ?
 Ans. कवक (Fungus) के द्वारा
Ques. केल्विन स्‍केल पर मानव शरीर का सामान्‍य ताप होता है  ?
 Ans.–310 K
Ques. विटामिन B6(पाइरीडॉक्‍सीन-Pyridoxine) की कमी से   कौन सा रोग हो जाता है  ?
 Ans. रक्‍तक्षीणता (Anaemia)
Ques. इलेक्‍ट्रॉन न्‍यूनता वाला परमाणु कहलाता है  ?  
Ans. धन आयन
Ques. न्‍यूक्लियर रिएक्‍टर में मॉडरेटर का प्रमुख कार्य होता है  ?
 Ans. न्‍यूट्रॉनों की गति को कम करना।
Ques. सूत्र E=mc2क्‍या कहलाता है  ?
 Ans. आइन्‍स्‍टीन का द्रव्‍यमान-ऊर्जा सम्‍बन्‍ध (Mass-energy Relation)
Ques. विद्युत परिपथों पर लगाया जाने वाला फ्यूजका तार किसका बना होता है  ?  
Ans. सीसा(Lead) तथा टिन (Tin) का
Ques. गहरे समुद्रों में गोताखोरों द्वारा वायु के स्‍थान पर किन गैसों के मिश्रण का प्रयोग किया जाता है  ?
 Ans. हीलियम और ऑक्‍सीजन के मिश्रण का
Ques. किस वैज्ञानिक ने अपने पुत्र के साथ भौतिकी का नोबेल पुरस्‍कार प्राप्‍त किया  ?
 Ans. सर विलियम हेनरी ब्रैग ने पुत्र विलियम लारेंस ब्रैग के साथ 1915 में
Ques. मानव हॉर्मोन इन्‍सुलिनउत्‍पन्‍न होता है  ?  
Ans. अग्‍नाशय (Pancreas) में
Ques. जीनर डायोड का प्रयोग सदैव किया जाता है  ?  
Ans. उत्‍क्रम अभिनति में
Ques. अण्‍डे के सफेद भाग में मुख्‍यत: क्‍या होता है  ?
 Ans. प्रोटीन
Ques. लार ग्रंथियों द्वारा कौन सा एन्‍जाइम स्रवित किया जाता है  ?
  Ans. टायलिन
Ques. मानव शरीर में कौन उन प्रतिपिण्‍डों का निर्माण करती है जो प्रतिरक्षा के लिए जिम्‍मेदार है  ?
 Ans. श्‍वेत रक्‍त कोशिकाएं (White blood cells)
Ques. फोटो-इलेक्ट्रिक सेल बदलता है  ?
  Ans. प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
Ques. कम्‍प्‍यूटर की क्‍लॉक स्‍पीड मापी जाती है  ?  
Ans. मेगा हर्ट्ज तथा गीगा हर्ट्ज में
Ques. औषधीय पौधा रजनीगंधाका वानस्‍पतिक नाम (Botanical Name) है  ?  
Ans. पौलिएन्‍थस ट्यूबरोसम (Polyenthus tubersoum)
Ques. – ‘ICAR’ के अन्‍तर्गत कुल कितने कृषि विज्ञान केन्‍द्र (KVKs) कार्यरत है  ?  
Ans. – 558
Ques. पीत ज्‍वार (Yellow fever) किसके द्वारा संचारित किया जाता है  ?  
Ans. एइडीज(Aedes)द्वारा
Ques. पैश्‍चुरीकरण (Pasteurisation) की क्रिया में दूध को गर्म किया जाता है  ?  
Ans.–630C ताप पर 30 मिनट के लिए
Ques. सीसा पेंसिलों (Lead Pencils) में सीसे का प्रतिशत कितना होता है  ?  
Ans.–0%
Ques. संवेग की विमाएं है  ?  
Ans.–[MLT-1]
Ques. मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिका है  ?
  Ans. तंत्रिका कोशिका (Nerve Cells)
Ques. केंचुआ में हृदय की संख्‍याएं होती है  ?  
Ans. चार
Ques. रेबीज का इलाज किसने ढूंढा था  ?  
Ans. लुई पाश्‍चर ने
Ques. जेनर ने सर्वप्रथम किस रोग का टीका बनाया था  ?  
Ans. चेचक का
Ques. बेरी-बेरी की बीमारी किस विटामिन की कमी के कारण हो जाती है  ?  
Ans. विटामिन B1(थायमीन) की कमी के कारण
Ques. पानी का अधिकतम घनत्‍व किस ताप पर होता है  ?  
Ans.–40C पर
Ques. – ‘न्‍यूटन-सेकेण्‍डकिस भौतिक राशि का मात्रक है  ?
 Ans. संवेग (Momentum) का
Ques. प्राकृतिक में नाइट्रोजन चक्र का होना किस तथ्‍य की ओर संकेत करता है  ?  
Ans. वायुमण्‍डल मेंनाइट्रोजन के कभी न समाप्‍त होने का
Ques. डेमोग्राफी में किसका अध्‍ययन किया जाता है  ?
 Ans. जनसंख्‍या का
Ques. लाल चीटिंयों से   कौन सा अम्‍ल प्राप्‍त किया जाता है  ?  
Ans. फॉर्मिक अम्‍ल
Ques. रोल्‍ड गोल्‍ड में होता है  ?  
Ans.–90% ताँबा तथा 10% एल्‍यूमिनियम
Ques. – ‘डाउन विधिद्वारा सोडियम क्‍लोराइड (NaCl) से कौनसी गैस बनती है  ?  
Ans. क्‍लोरीन
Ques. चिलीसाल्‍ट पीटर किसका अयस्‍क है  ?  
Ans. सोडियम का
Ques. – ‘फिलास्‍फर वूलकिस यौगिक को कहते हैं  ?
 Ans. जिंक ऑक्‍साइड (ZnO) को
Ques. अमीटर का प्रतिरोध शण्‍ट के प्रतिरोध से  ?  
Ans. कम होता है।
Ques. अश्रुगैस का रासायनिक नाम है  ?  
Ans. क्‍लोरो एसीटोफेनोन
Ques. परमाणु भार का अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मात्रक है  ?  
Ans. कार्बन-12
Ques. – LPG गैस सिलेण्‍डरों से गैस लीकेज का पता लगाने के लिए उसमें किस गंध युक्‍त पदार्थ को मिलाया जाता है  ?  
Ans.इथाइल मर्केप्‍टेन (Ethyl mercaption)
Ques. कठिन परिश्रम के पश्‍चात पेशियों में थकावट (Muscular fatigue) क्‍यों होती है  ?
  Ans. पेशियों में लेक्टिक अम्‍ल (Lactic acid) इकट्ठा होने के कारण
Ques. मनुष्‍यों में टेटेनस (Tetanus) का कारण है  ?
 Ans. जीवाणु (Bacteria)
Ques.   कौन सा ग्रह (Planet) अपने अक्ष पर एक चक्‍कर पूरा करने में लगभग उतना ही समय लेता है, जितना कि पृथ्‍वी  ?
  Ans. मंगल (Mars)
Ques. – ‘गार्डन पी’ (Garden pea) के हाइब्रिडाइजेशन (Hybridisation) से कौन वैज्ञानिक सम्‍बन्धित है  ?  
Ans. ग्रेगर मेण्‍डेल (Greger Mendel)
Ques. कार्बन-डायऑक्‍साइड गैस का लोकप्रिय व्‍यावसायिक नाम क्‍या है  ?  Ans. शुष्‍क बर्फ (Dry ice)
Ques. किस विटामिन को हॉर्मोन माना जाता है  ?  
Ans. विटामिन D को
Ques. किस प्राणी के प्‍लाज्‍मा में हीमोग्‍लोबिन का विलय होता है  ?  
Ans. केंचुआ के प्‍लाज्‍मा में
Ques. लोहे में जंग को रोकने के लिए किसका उपयोग किया जाता है  ?
 Ans. जस्‍ता (Zinc) का
Ques. क्रिक सिल्‍वर कही जाने वाली धातु है  ?  
Ans. पारा
Ques. आतिशबाजी के जलने में हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है  ?  
Ans. बेरियम के कारण
Ques. नाभिकीय रिएक्‍टरों में ग्रेफाइट का प्रयोग किसके रूप में क्‍या करने के लिए किया जाता है  ?
 Ans. मंदक (Moderator) के रूप में, न्‍यूट्रॉनों की गति धीमी करने के लिए
Ques. मानव शरीर में संक्रमण रोकने में सहायता करने वाला विटामिन है  ?  
Ans. विटामिन A
Ques. बारूद किस-किस का मिश्रण होती है  ?
 Ans. नाइटर, सल्‍फर और चारकोल की
Ques. मच्‍छरवाहित (Mosquito borne) प्रमुख रोग है  ?
 Ans. डेंगू ज्‍वर, मलेरिया, फाइलेरियासिस
Ques. सभी सूक्ष्‍मजीवियों में सबसे अधिक अनुकूलनशील (Adaptable) तथा विविधतापूर्ण (Versatile) है  ?
 Ans. बैक्‍टीरिया