Ques. –
किस विटामिन की हीनता से शाम को और रात्रि में मंद दृष्टि हो जाती है
?
Ans. – विटामिन A की हीनता से
Ques. –
मानव शरीर में कौनसी ग्रन्थि वृद्धि हॉर्मोन (रोमैटोट्रॉपिन) उत्पादित करती
है ?
Ans. – पीयूष(Pituitary)
Ques. –
कोबाल्ट ऑक्साइड काँच का कौन सा
रंग प्रदान करता है ?
Ans. – गहरा नीला
Ques. –
ग्लूकोज से एथिल अल्कोहल बनाने में किस उत्प्रेरक का प्रयोग किया जाता है
?
Ans. – जाइमेज का
Ques. –
केल्सीफेरॉल (Calciferol)
किस विटामिन का रासायनिक नाम है ?
Ans. – विटामिन D2 का
Ques. –
क्लोरोमाइसिटिन का प्रयोग किस रोग के उपचार के लिए किया जाता है
?
Ans. – टाइफाइड के उपचार
के लिए
Ques. –
पैलाग्रा (Pellagra) नामक रोग किस
विटामिन की कमी से होता है ?
Ans. – विटामिन B5 की कमी से
Ques. –
पृथ्वी के गुरूत्व से निकलने के लिए आवश्यक न्यूनतम प्रक्षेपण वेग कितना
होता है ?
Ans. –11.2 किमी/सेकेण्ड
Ques. –
कौन सा अम्ल दूध से दही बनने के
दौरान बनता है ?
Ans. – लेक्टिक अम्ल
Ques. –
फिटकरी गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है
?
Ans. – उपचयन द्वारा
Ques. –
चन्द्रयान-I का प्रक्षेपण
कहाँ से किया गया ?
Ans. – सतीश धवन
प्रक्षेपण केन्द्र, श्रीहरिकोटा (आन्ध्रप्रदेश)
Ques. –
शरीर में किसकी मात्रा बढ़ जाने पर हृदय रोग होने का खतरा होता है
?
Ans. – कोलेस्ट्राल की
Ques. –
चन्द्रयान-I को किस राकेट से
प्रक्षेपित किया गया ?
Ans. – PSLV-C11 से
Ques. –
आम की संकर प्रजाति H-39 जिसका गूदा लाल
रंग का आकर्षक, उच्च TSS (240 Brix), अधिक
कैरोटिनॉइड्स (7.8 mg 100
g), नियमित फलन स्वभाव, एन्थ्रेक्नाज सहिष्णु एवं बौना पौधा स्वभाव
के गुण रखने वाली, नई संकर विकसित
प्रजाति है जो किन दो प्रजातियों का क्रॉस
(Cross) है
?
Ans. – आम्रपाली (amrapali) X वनराज (Vanaraj)
Ques. –
अरहर (Pigeompea) की GTH-1 प्रथम संकर
किस्म गुजरात राज्य के लिए पहचानित की गई है, जो ……. आधारित है ?
Ans. – CMS Based Hybrid
Ques. –
सरसों (Mustard) की CMS आधारित संकर
प्रजाति अच्छी उपज वाली (31% क्रांति किस्म
से अधिक उपज) देर-बुवाई दशाओं हेतु NRCM भरतपुर द्वारा नई विकसित की गई है
?
Ans. –NRCHB-506 Mustard
Ques. –
सूरजमुखी (Sunflower)
की एक नई संकर किस्म रबी एवं ग्रीष्म खेती हेतु देश के विभिन्न सरसों उत्पादक
क्षेत्रों के लिए विकसित की गई है ?
Ans. – DRSH-1 Sunflower
Ques. –
कुसुम (Safflower) की प्रथम CMS आधारित संकर
प्रजाति देश के कुसुम उत्पादक क्षेत्रों के लिए नई विकसित की गई है, जो उकठा-रोधी (Wilt Resistant), माँहू (Aphids) सहिष्णु, 19% उच्च बीज उपज
एवं 14% अधिक तेल उत्पादन
में (क्षेत्रीय प्रचलित प्रजाति की तुलना में) अधिक गुणों से भरपूर है
?
Ans. – MRSA-521 Safflower
Ques. –
सोयाबीन (Soyabeen) की नई विकसित
प्रजातियाँ है ?
Ans. – प्रताप सोया-2 (पूर्व दक्षिणी
क्षेत्रों हेतु) तथा TAMS-98-21
(महाराष्ट्र के विदर्भ रीजन हेतु)
Ques. –
नई विकसित प्रजातियाँ (Newly Developed Varities) वसुन्धरा (Dh-101), GS-99, GG-8, GG-16 एवं TG-38B रिलीज की गई, वे किस तिलहन फसल
की हैं ?
Ans. – मूँगफली(Groundnut) की
Ques. –
प्याज (Onion) की निर्यात (Export) हेतु प्रजातियाँ Mercedes, Couger, Linda, Vista
(Varieties/Hybrids) जो सितम्बर से फरवरी में बुवाई योग्य रहती है, किस रंग की है
?
Ans. –Yellow Onion Varieties
Ques. –
‘त्रिवीर’ (Trivir) -1%WP (DOR B-16 Strain of Trichoderma Viridi) –Insecticide
Act, 1968 के तहत विकसित किया गया है, जो अण्डी उकठा (Wilt), जड़ सड़न रोकने-अरहन, मिर्च, तिली, दलहनों एवं
लोबिया में प्रयोग किया जाता है वह है ?
Ans. – जैव-कीटनाशी (Bio-pesticide)
Ques. –
Indian Farming (English, Monthly), खेती (हिन्दी मासिक), फल-फूल (हिन्दी
द्विमासिक), कृषि चयनिका
(हिन्दी,Quarterly) तथा इण्डियन
हॉर्टीकल्चर (अंग्रेजी, द्विमासिक)
पत्रिकाएं नियमित प्रकाशित की जाती है ?
Ans.–ICAR (Indian Council of Agricultural Research) नई दिल्ली
द्वारा
Ques. –
जल के विद्युत अपघटन में कैथोड पर कौनसी गैस प्राप्त होती है
?
Ans. – हाइड्रोजन
Ques. –
नाइट्रोस गैस लिटमस के प्रति कैसी होती है ?
Ans. – उदासीन (Neutral)
Ques. –
न्यूक्लीयर रिएक्टर में नियंत्रक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है
?
Ans. – कैडमियम की छड़ों
का
Ques. –
एक जीवाणु का आकार 1 माइक्रोन है। 1 मीटर लम्बाई
में जीवाणुओं की संख्या कितनी होगी ?
Ans. – 106
Ques. –
कृतकार्य शून्य कब होता है ?
Ans. – जब जल और विस्थापन
परस्पर लम्बवत दिशा में होते हैं।
Ques. –
एक स्वस्थ व्यक्ति की नाड़ी की गति सामान्यत: कितनी होती है
?
Ans. – 70-80 प्रति मिनट
Ques. –
क्वाशियोरकर (Kwashiorkor)
बीमारी खुराक में किसकी अत्यधिक कमी के कारण हो जाती है
?
Ans. – प्रोटीन की अत्यधिक
कमी के कारण
Ques. –
पेनीसिलीन की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ?
Ans. – अलेक्जेंडर
फ्लेमिंग ने
Ques. –
हरे पौधों में पोटेशियम किस रूप में होता है ?
Ans. – पोटेशियम
नाइट्रेट (KNO3) के रूप में
Ques. –
दो या दो से अधिक फसलों के बीजों का आपस में मिलाकर बोना, जिसमें
कतार/पंक्ति (Row) अनुपात या लगाव
दूरी न हो, कही जाती है
?
Ans. – मिश्रित शस्यन (Mixed Intercropping)
Ques. –
दो यो दो से अधिक फसलों को, बगैर बीज मिलाकर, एक साथ (Simultaneously) उगाना, जिसमें फसलों का पंक्ति अनुपात रखा जाए, कहा जाता है
?
Ans. – सह-फसली पद्धति(Intercropping System)
Ques. –
दो या दो से अधिक फसलों को एक साथ उगाना, जिसमें विभिन्न पट्टियाँ (Strips) काफी दूरी पर या
चौड़ी हों, लेकिन फसलें काफी
तंग हो और स्वतन्त्र खेती की जाए और शस्यन दृष्टि से सह-सम्बन्ध रखे, ऐसी शस्यन
पद्धति कही जाती है ?
Ans. – पट्टीदार
अंत:वर्तीशस्यन (Strip
Intercropping)
Ques. –
किसी खड़ी फसल में, कटाई से पूर्व
एवं फूल आने के बाद, आगामी फसल का
रोपण करना,जो रिले रेस (Relay race) का उल्टा हो और
पहली फसल जमीन को दूसरी फसल हेतु छोड़ रही हो, कहा जाता है ?
Ans. – रिलेइन्टरक्रॉपिंग
(Relay Intercropping)
Ques. –
अंत:वर्तीशस्यन (Intercropping)
पद्धति में आदर्श ‘LER’
(Land Equivelent Ratio) या अन्तर्राष्ट्रीय LER मान होना चाहिए, ताकि वह पद्धति
लाभप्रद हो ? Ans. – 1.4 अथवा इससे अधिक LER
मान
Ques. –
केन्द्रीय आलू अनुसन्धान संस्थान (CPRI-Central Potato Research Institute) का मुख्यालय (HQ) स्थित है
?
Ans. – शिमला (हिमाचल
प्रदेश)
Ques. –
आलू के पौधे में तना/पत्ती नेक्रोसिस रोग (Stem Leaf Necrosis Disease) जिसका प्रसार मध्यप्रदेश, राजस्थान व
प्रदेश में अधिकांशत: देशा जाता है,जिसका कारक वाइरस (Causal Virus) है
?
Ans. – वाइरस (Solanum Virus 6)
Ques. –
आलू के तने एवं कन्दों पर वार्टी वृद्धि से ‘वार्ट रोग’ (Wart Disease) पैदा हो जाता है, जिसका मुख्य कारक (Causal Organism) है
?
Ans. – Synchytrium Endobioticum (Schilb)
Prec.
Ques. –
सरसों में क्लब रूट (Club
Root) रोग का मुख्य कारक (Causal Organism) है ?
Ans. –Plasmodiophora Brassicae Woronin
Ques. –
‘वर्मीवाश’ (Vermiwash) केंचुआ की धोवन, जो पर्णीय छिड़काव में एक तरल खाद के रूप में
अधिकांशत: खेती में फसलों हेतु प्रयोग की जाती है, में पादप हॉर्मोन पाए जाते हैं –(अर्थात N, P, K एवं सूक्ष्म तत्वों
के अलावा) ?
Ans. – Auxims and Cytokinins
Ques. –
एक्वारेजिया (Aquaregia)
आयतन से 1:3 का किस-किस का
मिश्रण होता है ?
Ans. – सान्द्र
नाइट्रिक एसिड और सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक एसिड का
Ques. –
ईसीजी (ECG) किस अंग की
गतिविधियाँ प्रदर्शित करता है ?
Ans. – हृदय (Heart) की
Ques. –
एस्पिरीन(Aspirin) का रासायनिक नाम
क्या है ?
Ans. – ऐसीटिल सैलिसिलिक
एसिड (Acityl Salicylic
Acid)
Ques. –
मोमबत्ती बनाने के लिए प्रयेक्त मोम रासायनिक दृष्टि से एक मिश्रण है
?
Ans. – ऐलिफैटिक और
ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बनों (Aliphatic and Aromatic Hydrocarbons) का
Ques. –
लिटमस (Litmus) प्राप्त किया
जाता है ?
Ans. – लाइकेन (Lichen) में
Ques. –
प्रकृति में सबसे सशक्त बल है ?
Ans. – नाभिकीय बल (Nuclear Force)
Ques. –
आपेक्षिकता सिद्धान्त के अनुसार कौन सदा एकसमान (Invariant) रहता है
?
Ans. – प्रकाश का वेग
Ques. –
किसी उपग्रह से अन्तरिक्ष यात्री द्वारा गिराई गई वस्तु
?
Ans. – उपग्रह की गति का
अनुसरण करती रहती है।
Ques. –
वर्णान्ध (Colur
Blind) व्यक्ति ?
Ans. – कुछ रंगों के बीच
भेद नहीं कर सकता।
Ques. –
भाभा परमाणु अनुसन्धान केन्द्र (BARC) कहाँ स्थित है ?
Ans. – ट्राम्बे (मुम्बई)
में
Ques. –
आलू के ‘कन्दों’ (Tubers) में ‘हरापन’ (Greenish) अर्थात हरा रंग (Green Colour) किस तत्व की
उपस्थिति में पैदा हो जाता है यदि वे खेत में पौधे की जड़ों से बाहर मिट्टी से
निकल आये ?
Ans. – सोलेनिन (Solanin) तत्व