परीक्षा में पूछे गए सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न : PART -5 |
General science exam quiz part-5
General science exam quiz in Hindi part -5. physics, chemistry, biology important question saamany vigyan .science question for competitive examination UPSC ,SSC, upsssc , Army, Police, UPSU, Railway, UPPCS, IAS,NTPC, BHEL, GAIL, BANK, Clerk ,PO, tet,ctet . download pdf
general science in Hindi for
competitive exam.Online test General science questions answer in Hindi .
|
Ques. –
कोबाल्ट ऑक्साइड काँच को कौन सा
रंग प्रदान करता है ?
Ans. – गहरा नीला
Ques. –
रॉकेट के ऊपर जाने का सिद्धान्त है ?
Ans. – रेखीय संवेग का
संरक्षण
Ques. –
डेनियल सेल में प्रयुक्त धातुएं हैं ?
Ans. – ताँबा तथा जस्ता
Ques. –
नीले लिटमस पत्र को लाल कौन करता है ?
Ans. – अम्ल
Ques. –
‘ओरिजन ऑफ स्पीशीज’ नामक पुस्तक किसने लिखी
?
Ans. – डार्विन ने
Ques. –
पौधों में प्रोटीन निर्माण के लिए आवश्यक तत्व हैं
?
Ans. – नाइट्रोजन
Ques. –
‘हाइड्रोपोनिक्स’ किसे कहते हैं ?
Ans. – पौधों के
मृदाविहीन संवर्धन को
Ques. –
‘जम्पिंक जीन’ का सिद्धान्त किस वैज्ञानिक ने प्रतिपादित
किया ?
Ans. – बार्बरा मैक्लिन्टॉक
ने
Ques. –
मानव रक्त में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला स्कंदनरोधी (Anticoagulant) क्या है
?
Ans. – हेपरिन (Heparin)
Ques. –
मोनियाबिन्द से शरीर का कौन सा अंग
प्रभावित होता है ?
Ans. – आँख
Ques. –
प्लवन करती हुई वस्तु का भार होता है ?
Ans. – शून्य
Ques. –
दो आवेशित चालकों को जोड़ने पर शून्य आवेश प्रवाह की शर्त है
?
Ans. – दोनों समान विभव
पर हों।
Ques. –
जीव और निर्जीव के बीच की कड़ी है ?
Ans. – वायरस
Ques. –
केन्द्रक की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ?
Ans. – रॉबर्ट ब्राउन ने
Ques. –
डायस्टेज एम्जाइन किसका पाचन करता है ?
Ans. – स्टार्च का
Ques. –
डीएनए (DNA) की द्विकुण्डलित
संरचना किसने दी थी ?
Ans. – वाटसन एवं क्रिक
ने
Ques. –
रासायनिक दृष्टि से चीनी क्या है ?
Ans. – सैक्रोज
Ques. –
नाभिकीय रियेक्टर में भारी जल का प्रयोग किसके रूप में किया जाता है
?
Ans. – मंदक(Moderator) के रूप में
Ques. –
लेसर बीम की सहायता से त्रिविमीय (3-D) प्रतिबिम्ब बनाने की विधि क्या कहलाती है
?
Ans. – होलोग्राफी (Holography)
Ques. –
गन मेटल के संघटक तत्व हैं ?
Ans. – ताँबा, टिन और जस्ता
Ques. –
सबसे बड़ा फूल किस पौधे का होता है ?
Ans. – रेफ्लीशिया का
Ques. –
एक्सो बायोलॉजी किसका अध्ययन कहलाता है ?
Ans. – अन्य ग्रहों के
जीवों का
Ques. –
पेशियों में लैक्टिक एसिड के जमा हो जाने से हमें क्या होता है
?
Ans. – थकान महसूस होती
है।
Ques. –
कालाजार नामक बीमारी का संक्रमण किसके द्वारा होता है
?
Ans. – सैण्ड फ्लाई के
द्वारा
Ques. –
ग्रीन हाउस प्रभाव का क्या मतलब होता है ?
Ans. – वायुमण्डल में
कार्बन डायऑक्साइड की मात्रा में वृद्धि से ताप में वृद्धि
Ques. –
इलेक्ट्रॉन-वोल्ट किस भौतिक राशि का मात्रक है
?
Ans. – ऊर्जा का
Ques. –
फास्ट ब्रीडर टेस्ट रियेक्टर (FBTR) में कौन सा ईंधन प्रयुक्त किया जाता है
?
Ans. – यूरेनियम प्लूटोनियम
कार्बाइड
Ques. –
किस दृष्टि दोष को दूर करने के लिए बेलनाकार लैंस के चश्में दिए जाते हैं
?
Ans. – दृष्टि वैषम्य(Astigmatism)
Ques. –
कुन्दनकुलन न्यूक्लियर पॉवर प्रोजेक्ट किस राज्य में स्थापित करना प्रस्तावित
है ?
Ans. – तमिलनाडु
Ques. –
LASER किसका संक्षिप्त रूप है ?
Ans. – Light Amplification by Stimulated
Emission of Rediation
Ques. –
अधिकांश ओजोन किस मण्डल में संकेन्द्रित रहती है
?
Ans. – स्ट्रेटोस्फियर
(Stratosphere)में
Ques. –
टेस्ला (Tesla) किसका मात्रक है
?
Ans. – फ्लस्क घनत्व (Flux Density)
Ques. –
आस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis)
की बीमारी किसे प्रभावित करती है ? Ans. – हड्डियों(Bones) को
Ques. –
कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने में कौनसी गैसें प्रयुक्त की जाती है
?
Ans. – एथिलीन व
एसिटिलीन
Ques. –
पौधों में शर्करा एवं पोषक तत्वों के स्थानान्तरण के लिए किस पोषक तत्व की
उपस्थिति अनिवार्य होती है ?
Ans. – पोटाश (K) की
Ques. –
लोहा (Fe) पौधे में क्या
भूमिका निभाता है
?
Ans. – ऑक्सीजन का स्थानांतरण
एवं क्लोरोफिल तथा प्रोटीन के निर्माण में सहायक
Ques. –
लार में कौन सा एन्जाइम पाया जाता
है ?
Ans. – टायलिन
Ques. –
जिस स्थिति में रक्त का थक्का नहीं जमता उसे क्या कहते हैं
?
Ans. – हीमोफीलिया
Ques. –
शरीर के किस भाग को स्ट्रेटम कार्नियम कहते हैं
?
Ans. – सबसे बाहरी पर्त
को
Ques. –
ऊपरी बाहु (Forearm) की अस्थि किस नाम
से जानी जाती है ?
Ans. – ह्यूमरस
Ques. –
डीएनए का आनुवंशिक कोड किस वैज्ञानिक ने किस वर्ष ज्ञात किया
? Ans. – डॉ. हरगोविन्द
खुराना ने, 1965 ई. में
Ques. –
40C पर पानी के लिए कौनसी राशि अधिकतम होती है
?
Ans. – घनत्व
Ques. –
चट्टानों की आयु ज्ञात करने के लिए रेडियो सक्रिय आयु अंकन में किस समस्थानिक
का उपयोग किया जाता है ?
Ans. – यूरेनियम
Ques. –
किस कोशिकांग को ‘आत्महत्या की
थैली’ कहते हैं
?
Ques. –
जे. रॉब र्ट ओपेनहाइमर (J.Robert Oppenheimer) के नाम के साथ किसका आविष्कार जुड़ा है
?
Ans. – परमाणु बम का
Ques. –
सिलीकोसिस (Silocosis)
की बीमारी कहाँ पर काम करने वाले लोगों को होने की सम्भावना रहती है
?
Ans. – सिलिका की खदानों
में काम करने वालों को
Ques. –
एक हरी पत्ती अंधेरे कमरे में रखकर लाल प्रकाश से प्रकाशित की जाती है, पत्ती कैसी
दिखाई देगी ?
Ans. – काली (Black)
Ques. –
जब जर्मेनियम क्रिस्टल से सूक्ष्म मात्रा में आर्सेनिक की अशुद्धि मिला दी
जाती है तो बनता है ?
Ans.–n-type सेमीकण्डक्टर
Ques. –
ट्रान्सफॉर्मर का क्रोड किस धातु का बना होता हे
?
Ans. – नर्म लोहे (Soft Iron) का
Ques. –
रेडियो एक्टिविटी की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी
?
Ans. – हेनरी बैकुरल (Henri Becquerel) ने
Ques. –
यदि किसी कोनकेव दर्पण को पानी में डुबाया जाए तो उसकी फोकस दूरी पर क्या
प्रभाव पड़ेगा ?
Ans. – अपरिवर्तित
रहेगी।
Ques. –
पेस मेकर किसकी गति को सामान्य बनाने के लिए लगाया जाता हे
?
Ans. – हृदय की गति को
Ques. –
हृदय सम्बन्धी असामान्यताओं का पता लगाते हैं
?
Ans. – इलेक्ट्रिोकार्डियोग्राफ
से
Ques. –
मेण्डल के द्वारा प्रतिपादित सिद्धान्त को क्या कहा जाता है
?
Ans. – आनुवंशिकता का
सिद्धान्त
Ques. –
रेबीज नामक रोग में मनुष्य का कौन
सा तन्त्र प्रभावित होता है ?
Ans. – तन्त्रिका तन्त्र
Ques. –
पाचन की दृष्टि से आहारनाल का सबसे महत्वपूर्ण भाग कौन सा है ?
Ans. – छोटी आँत
Ques. –
शरीर के किस भाग द्वारा ताप का नियंत्रण होता है
?
Ans. – त्वचा के द्वारा
Ques. –
धनुष्टंकार नामक बीमारी से बचाव के लिए कौन सा इंजेक्शन लगाया जाता है
?
Ans. – एटीएस(Anto Toxin Serum)