*

General science exam quiz pcs | सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न संग्रह part -4

 सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न संग्रह part -4
परीक्षा में पूछे गए सामान्य विज्ञान के  महत्वपूर्ण प्रश्न : PART -4



General science exam quiz part-4

General science exam quiz in Hindi  part -4. Online test General science questions answer in Hindi  .  physics, chemistry, biology  important question saamany vigyan   .science question for   competitive examination  UPSC ,SSC, upsssc , Army,  Police, UPSU, Railway,  UPPCS, IAS,NTPC, BHEL, GAIL,  BANK, Clerk ,PO, tet,ctet . download pdf general science in Hindi  for competitive exam.


Ques. इन्‍सुलियन की खोज किसने की थी  ?  
Ans. बैटिंक बैस्‍ट ने
Ques. हाइड्रोपोनिक्‍स (Hydroponics) किससे सम्‍बन्धित है  ?  
Ans. बिना मिट्टी-पानी की खेती से

Ques. कॉड-लिवर ऑयल किस विटामिन का प्रचुर स्रोत होता है  ?  
Ans. विटामिन A तथा D का
Ques. किस ताप पर एन्‍जाइम सर्वाधिक सक्रिय होते है  ?  
Ans.–40  0C पर
Ques. जब दो वस्‍तुएं किसी तीसरी वस्‍तु के तापीय सन्‍तुलन में है तो वे परस्‍पर भी तापीय सन्‍तुलन में होती है यह नियम कहलाता है  ?  
Ans. ऊष्‍मा गतिकी का शून्‍यांक नियम (Zeroth Law of Thermodynamics)
Ques. रमन प्रभाव, जिसके लिए सी. वी. रमन को नोबेल पुरस्‍कार प्रदान हुआ, का सम्‍बन्‍ध भौतिक विज्ञान के किस विषय से था  ?  
Ans. अल्‍फा किरणों के
Ques. पटाखों व बारूद में लाल रंग किसके कारण होता है  ?  
Ans. स्‍ट्रांशियमके कारण
Ques. जेट इंजन की कार्यप्रणाली किस भौतिक राशि के सरंक्षण पर आधारित है  ?  
Ans. संवेग संरक्षण के आधार पर
Ques. – ‘जीनशब्‍द का प्रतिपादन किसने किया  ?  
Ans. डब्‍ल्‍यू. जोहन्‍नसेन ने (W.Johannsen)
Ques. कम्‍प्‍यूटर में प्रयुक्‍त होने वाला ‘IC Chip’ किसका बना होता है  ?  
Ans. सिलिकॉन का
Ques. भारत की सिलिकॉन वैली(Sillicon Valley) कहाँ स्थित है  ?  
Ans. बंगलौर में
Ques. भोपाल दुर्घटना में किस गैस का रिसाव हुआ था  ?  
Ans. मिथाइल आइसो सायनेट का
Ques. काँच की समतल प्‍लेट की फोकस दूरी कितनी होगी  ?  
Ans. अनन्‍त
Ques. यदि कोई व्‍यक्ति दूर की वस्‍तुओं को स्‍पष्‍ट नहीं देख सकता है तो उसकी दृष्टि में   कौन सा दोष होगा  ?
Ans. निकट दृष्टि (Myopia)
Ques. मानव शरीर की सबसे छोटी माँसपेशी का क्‍या नाम है  ?  
Ans. स्‍टेपिडियस (Stapedius)
Ques. पौधे के किस भाग में प्राय: परागकणों का निर्माण होता है  ?  
Ans. फूल
Ques. – 1 इंच में कितने मिलीमीटर होते हैं  ?  
Ans.–25.4 मिलीमीटर
Ques. एल. पी. जी. का पूरा नाम क्‍या है  ?  
Ans. लिक्‍वीफाइड पेट्रोलियम गैस
Ques. लाल, नारंगी, पीले, हरे रंग के प्रकाश के फोटॉन में सबसे अधिक ऊर्जा किसमें होगी  ?  
Ans. हरा रंग
Ques. चिकित्‍सा विज्ञान का जनक (Father of Medicines) किस जन्‍तु वैज्ञानिकको कहा जाता है  ?
Ans. हिप्‍पोक्रेट्स (Hippocrates) को
Ques. आनुवंशिकी (Generics) के नियम बनाने का श्रेय किस वैज्ञानिक को है  ?  
Ans. ग्रेगोर मेण्‍डल(Gregor Mendel) को
Ques. मैगोलॉजी (Mammology) में किसका अध्‍ययन किया जाता है  ?  
Ans. स्‍तनधारी जन्‍तुओं का
Ques. ओजोन गैस में किस में किस तरह की गन्‍ध आती है  ?  
Ans. सड़ी मछली की तरह की
Ques. बोरेक्‍स रासायनिक दृष्टि से है  ?  
Ans. सोडियम टेट्रा बोरेट (Sodium tetra borate)
Ques. मक्‍खी का लार्वा क्‍या कहलाता है  ?  
Ans. मैगेट (Maggot)
Ques. बरगद के पेड़ की नीचे लटकने वाली मोटी जड़ें क्‍या कहलाती है  ?  
Ans. प्रॉप जड़ें (Prop roots)
Ques. फार्माकोग्‍नोसी (Pharmacognosy) में अध्‍ययन किया जाता है  ?  
Ans. औषधीय पौधों का
Ques. कैलोमल का रासायनिक नाम है  ?  
Ans. मरर्क्‍यूरस क्‍लोराइड (Mercurous chloride)
Ques. गैलीनियन दूरदर्शी के अभिदृश्‍यक की फोकस दूरी 100 सेमी तथा नेत्रिका की 2 सेमी है, सामान्‍य दृष्टि (Normal vision) के लिए दूरदर्शी की लम्‍बाई होगी  ?  
Ans. – 98 सेमी
Ques. तारों व सूर्य की ऊर्जा का स्‍त्रोत क्‍या है  ?  
Ans. नाभिकीय संलयन
Ques. मैडम क्‍यूरी ने किस अयस्‍क से रेडियम प्राप्‍त किया था  ?  
Ans. चिप ब्‍लेण्‍ड से
Ques. रेशम का कीट अपने भोजन के लिए किस पौधे/पेड़ की पत्तियों का प्रयोग करता है  ?  


Ans. शहतूत (Mulberry) की पत्तियों का
Ques. खा़द्य तेलों को किस प्रक्रिया से वनस्‍पति घी में बदला जाता है  ?  
Ans. हाइड्रोजनेशन की प्रक्रिया से
Ques. ध्रुवण किस प्रकार की तरंगों का गुण है  ?  
Ans. अनुप्रस्‍थ तरंगों
Ques. धातुओं के विद्युत की सुचालक होने का कारण है  ?  
Ans. उनमें अधिक संख्‍या में मुक्‍त इलेक्‍ट्रॉनों की उपस्थिति
Ques. कौनसी धातु मजबूती में स्‍टील के बराबर किन्‍तु भारत में उससे लगभग आधी होती है  ?  
Ans. टाइटेनियम
Ques. पैलाग्रा सेग किसकी कमी से होता है  ?  
Ans. नियासिन
Ques. – 14 वाष्‍प घनत्‍व वाली गैस का अणु भार कितना होगा  ?  
Ans. – 28
Ques. सोने के आभूषण बनाने के लिए सोने में कौन सी धातु मिलाई जाती है  ?  
Ans. ताँबा
Ques. विषाणु को क्रिस्‍टल के रूप में सबसे पहले प्राप्‍त करने के लिए किस वैज्ञानिक को नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया  ?  
Ans. स्‍टेनले को
Ques. अम्‍लीय मृदा (Acid Soil) को सुधारने के लिए प्रयोग में लाते हैं  ?  
Ans. चूना
Ques. स्‍टार्च को माल्‍टेज में परिवर्तित करने वाला एन्‍जाइम है  ?  
Ans. एमाइलेज
Ques. किस अंग की गड़बड़ी से मधुमेह की बीमारी होने की सम्‍भावना है  ?  
Ans. अग्‍नाशय(Pancreas)
Ques. अवतलोत्तल (Concaveo-convex) लैंस कैसा है  ?  अभिसारी (Convergent)या अपसारी (Divergent)  ?  
Ans. अभिसारी (Convergent)
Ques. प्रेरित विद्युत दाहक बल फ्लक्‍स परिवर्तन की ऋणात्‍मक दर के बराबर होता है, यह किसका नियम कहलाता है  ?  
Ans.- फैराडे का विद्युत चुम्‍बकीय प्रेरण का नियम
Ques. पॉजीट्रान की खोज कब और किसने की  ?  
Ans. – 1932 में, एण्‍डरस ने
Ques. किस प्रकार के लोहे में कार्बन की मात्रा सबसे कम होती है  ?  
Ans. पिटवाँ लोहे (Wrough Iron) में
Ques. वाटर गैस (Water gas) किन दो गैसों की मिश्रण होती है  ?  
Ans. कार्बन मोनो ऑक्‍साइड(CO) तथा हाइड्रोजन (H2) का मिश्रण
Ques. एण्‍टीपायरेटिक्‍स (Antipyretics) का प्रयोग किस कार्य के लिए किया जाता है  ?  
Ans. शरीर का दर्द और बुखार उतारने के लिए
Ques. डीएनए का डबल हेलिक्‍स मॉडल (Double Helix Model) किसकी देन है  ?  
Ans. वाटसन और क्रिक की
Ques. रॉबर्ट कोच (Robert Kuch) को 1905 में नोबेल पुरस्‍कार किस कार्य के लिए मिला  ?  
Ans. सर्वप्रथम जीवाणुओं का कृत्रिम संवर्धन (Artificial culture) तथा एन्‍थैक्‍स (Anthrax) व टीबी (Tuberculosis) के जीवाणुओं को अलग करने के लिए
Ques. टोकोफेरॉल (Tocopheral) किस विटामिन का रासायनिक नाम है  ?  
Ans. विटामिन-ई का
Ques. – ‘कोलाइटिसरोग में प्रभावित होने वाले अंग हैं  ?  
Ans.- छोटी व बड़ी आतें