परीक्षा में पूछे
गए सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न : PART -4
|
General science exam quiz part-4
General science exam quiz in Hindi part -4. Online test General science questions
answer in Hindi . physics, chemistry, biology important question saamany vigyan .science question for competitive examination UPSC ,SSC, upsssc , Army, Police, UPSU, Railway, UPPCS, IAS,NTPC, BHEL, GAIL, BANK, Clerk ,PO, tet,ctet . download pdf
general science in Hindi for
competitive exam.
|
Ques. –
इन्सुलियन की खोज किसने की थी ?
Ans. – बैटिंक बैस्ट ने
Ques. –
हाइड्रोपोनिक्स (Hydroponics)
किससे सम्बन्धित है ?
Ans. – बिना मिट्टी-पानी
की खेती से
Ques. –
कॉड-लिवर ऑयल किस विटामिन का प्रचुर स्रोत होता है
?
Ans. – विटामिन A तथा D का
Ques. –
किस ताप पर एन्जाइम सर्वाधिक सक्रिय होते है ?
Ans.–40 0C पर
Ques. –
जब दो वस्तुएं किसी तीसरी वस्तु के तापीय सन्तुलन में है तो वे परस्पर भी
तापीय सन्तुलन में होती है यह नियम कहलाता है ?
Ans. – ऊष्मा गतिकी का
शून्यांक नियम (Zeroth
Law of Thermodynamics)
Ques. –
रमन प्रभाव, जिसके लिए सी.
वी. रमन को नोबेल पुरस्कार प्रदान हुआ, का सम्बन्ध भौतिक विज्ञान के किस विषय से था
?
Ans. – अल्फा किरणों के
Ques. –
पटाखों व बारूद में लाल रंग किसके कारण होता है ?
Ans. – स्ट्रांशियमके
कारण
Ques. –
जेट इंजन की कार्यप्रणाली किस भौतिक राशि के सरंक्षण पर आधारित है
?
Ans. – संवेग संरक्षण के
आधार पर
Ques. –
‘जीन’
शब्द का प्रतिपादन किसने किया ?
Ans. – डब्ल्यू. जोहन्नसेन
ने (W.Johannsen)
Ques. –
कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाला ‘IC Chip’ किसका बना होता है
?
Ans. – सिलिकॉन का
Ques. –
भारत की सिलिकॉन वैली(Sillicon
Valley) कहाँ स्थित है ?
Ans. – बंगलौर में
Ques. –
भोपाल दुर्घटना में किस गैस का रिसाव हुआ था ?
Ans. – मिथाइल आइसो
सायनेट का
Ques. –
काँच की समतल प्लेट की फोकस दूरी कितनी होगी ?
Ans. – अनन्त
Ques. –
यदि कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता है तो उसकी
दृष्टि में कौन सा दोष होगा
?
Ans. – निकट दृष्टि (Myopia)
Ques. –
मानव शरीर की सबसे छोटी माँसपेशी का क्या नाम है
?
Ans. – स्टेपिडियस (Stapedius)
Ques. –
पौधे के किस भाग में प्राय: परागकणों का निर्माण होता है
?
Ans. – फूल
Ques. –
1 इंच में कितने मिलीमीटर होते हैं
?
Ans.–25.4 मिलीमीटर
Ques. –
एल. पी. जी. का पूरा नाम क्या है ?
Ans. – लिक्वीफाइड
पेट्रोलियम गैस
Ques. –
लाल, नारंगी, पीले, हरे रंग के
प्रकाश के फोटॉन में सबसे अधिक ऊर्जा किसमें होगी ?
Ans. – हरा रंग
Ques. –
चिकित्सा विज्ञान का जनक (Father of Medicines) किस जन्तु वैज्ञानिकको कहा जाता है
?
Ans. – हिप्पोक्रेट्स (Hippocrates) को
Ques. –
आनुवंशिकी (Generics)
के नियम बनाने का श्रेय किस वैज्ञानिक को है ?
Ans. – ग्रेगोर मेण्डल(Gregor Mendel) को
Ques. –
मैगोलॉजी (Mammology)
में किसका अध्ययन किया जाता है ?
Ans. – स्तनधारी जन्तुओं
का
Ques. –
ओजोन गैस में किस में किस तरह की गन्ध आती है ?
Ans. – सड़ी मछली की तरह
की
Ques. –
बोरेक्स रासायनिक दृष्टि से है ?
Ans. – सोडियम टेट्रा
बोरेट (Sodium tetra
borate)
Ques. –
मक्खी का लार्वा क्या कहलाता है ?
Ans. – मैगेट (Maggot)
Ques. –
बरगद के पेड़ की नीचे लटकने वाली मोटी जड़ें क्या कहलाती है
?
Ans. – प्रॉप जड़ें (Prop roots)
Ques. –
फार्माकोग्नोसी (Pharmacognosy)
में अध्ययन किया जाता है ?
Ans. – औषधीय पौधों का
Ques. –
कैलोमल का रासायनिक नाम है ?
Ans. – मरर्क्यूरस क्लोराइड
(Mercurous chloride)
Ques. –
गैलीनियन दूरदर्शी के अभिदृश्यक की फोकस दूरी 100 सेमी तथा नेत्रिका की 2 सेमी है, सामान्य दृष्टि
(Normal vision) के लिए दूरदर्शी
की लम्बाई होगी ?
Ans. – 98 सेमी
Ques. –
तारों व सूर्य की ऊर्जा का स्त्रोत क्या है ?
Ans. – नाभिकीय संलयन
Ques. –
मैडम क्यूरी ने किस अयस्क से रेडियम प्राप्त किया था
?
Ans. – चिप ब्लेण्ड से
Ques. –
रेशम का कीट अपने भोजन के लिए किस पौधे/पेड़ की पत्तियों का प्रयोग करता है
?
Ans. – शहतूत (Mulberry) की पत्तियों का
Ques. –
खा़द्य तेलों को किस प्रक्रिया से वनस्पति घी में बदला जाता है
?
Ans. – हाइड्रोजनेशन की
प्रक्रिया से
Ques. –
ध्रुवण किस प्रकार की तरंगों का गुण है ?
Ans. – अनुप्रस्थ तरंगों
Ques. –
धातुओं के विद्युत की सुचालक होने का कारण है ?
Ans. – उनमें अधिक संख्या
में मुक्त इलेक्ट्रॉनों की उपस्थिति
Ques. –
कौनसी धातु मजबूती में स्टील के बराबर किन्तु भारत में उससे लगभग आधी होती
है ?
Ans. – टाइटेनियम
Ques. –
पैलाग्रा सेग किसकी कमी से होता है ?
Ans. – नियासिन
Ques. –
14 वाष्प घनत्व वाली गैस का अणु भार कितना होगा
?
Ans. – 28
Ques. –
सोने के आभूषण बनाने के लिए सोने में कौन सी धातु मिलाई जाती है
?
Ans. – ताँबा
Ques. –
विषाणु को क्रिस्टल के रूप में सबसे पहले प्राप्त करने के लिए किस वैज्ञानिक
को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
Ans. – स्टेनले को
Ques. –
अम्लीय मृदा (Acid
Soil) को सुधारने के लिए प्रयोग में लाते हैं
?
Ans. – चूना
Ques. –
स्टार्च को माल्टेज में परिवर्तित करने वाला एन्जाइम है
?
Ans. – एमाइलेज
Ques. –
किस अंग की गड़बड़ी से मधुमेह की बीमारी होने की सम्भावना है
?
Ans. – अग्नाशय(Pancreas)
Ques. –
अवतलोत्तल (Concaveo-convex)
लैंस कैसा है ? – अभिसारी (Convergent)या अपसारी (Divergent) ?
Ans. – अभिसारी (Convergent)
Ques. –
प्रेरित विद्युत दाहक बल फ्लक्स परिवर्तन की ऋणात्मक दर के बराबर होता है, यह किसका नियम
कहलाता है ?
Ans.- फैराडे का
विद्युत चुम्बकीय प्रेरण का नियम
Ques. –
पॉजीट्रान की खोज कब और किसने की ?
Ans. – 1932 में, एण्डरस ने
Ques. –
किस प्रकार के लोहे में कार्बन की मात्रा सबसे कम होती है
?
Ans. – पिटवाँ लोहे (Wrough Iron) में
Ques. –
वाटर गैस (Water gas)
किन दो गैसों की मिश्रण होती है ?
Ans. – कार्बन मोनो ऑक्साइड(CO) तथा हाइड्रोजन (H2) का मिश्रण
Ques. –
एण्टीपायरेटिक्स (Antipyretics)
का प्रयोग किस कार्य के लिए किया जाता है ?
Ans. – शरीर का दर्द और
बुखार उतारने के लिए
Ques. –
डीएनए का डबल हेलिक्स मॉडल (Double Helix Model) किसकी देन है
?
Ans. – वाटसन और क्रिक
की
Ques. –
रॉबर्ट कोच (Robert
Kuch) को 1905 में नोबेल पुरस्कार
किस कार्य के लिए मिला ?
Ans. – सर्वप्रथम
जीवाणुओं का कृत्रिम संवर्धन (Artificial culture) तथा एन्थैक्स (Anthrax) व टीबी (Tuberculosis) के जीवाणुओं को
अलग करने के लिए
Ques. –
टोकोफेरॉल (Tocopheral)
किस विटामिन का रासायनिक नाम है ?
Ans. – विटामिन-ई का
Ques. –
‘कोलाइटिस’ रोग में प्रभावित होने वाले अंग हैं
?
Ans.- छोटी व बड़ी
आतें