परीक्षा में पूछे
गए सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न : PART -3
|
General science exam quiz part-3
General science exam quiz in Hindi part -3. Online test General science questions
answer in Hindi . science question for competitive examination UPSC ,SSC, upsssc , Army, Police, UPSU, Railway, UPPCS, IAS,NTPC, BHEL, GAIL, BANK, Clerk ,PO, tet,ctet . download pdf
general science in Hindi for
competitive exam.physics, chemistry, biology important question saamany vigyan .
|
Ques. –
विटामिन C अम्लीय है या
क्षारीय ?
Ans. – अम्लीय
Ques. –
बैलिस्टिक गेल्वेनोमीटर से क्या नापते हैं ?
Ans. – क्षणिक आवेश
Ques. –
‘शण्ट‘ का स्थायी रूप से उपयोग किस यंत्र में किया जाता है
?
Ans. – अमीटर में
Ques. –
रक्त कोष में रक्त किस रसायन के साथ मिलाकर रखा जाता है
?
Ans. – सोडियम नाइट्रेट
व डेक्सट्रेट के साथ
Ques. –
‘कॉपर सल्फेट‘ को किस अन्य नाम से आमतौर पर जाना जाता है
?
Ans.–ब्लू विट्राल के नाम से
Ques. –
कम्प्यूटर से सम्बन्धित शब्द (COBOL) का कया अर्थ हैं ?
Ans.– Common Business Oriented Language
Ques. –
गैस विसरण का नियम (Law
of diffusion of Gasses) किसने प्रतिपादित किया था
?
Ans. – ग्राह्म ने
Ques. –
खाने के सोडे का रासायनिक नाम हैं ?
Ans. – सोडियम बाई
कार्बोनेट
Ques. –
केल्विन पैमाने पर सामान्य वायुमण्डलीय दाब पर पानी का क्वथनांक कितना होता
हैं ?
Ans. –
373 K
Ques. –
भारतीय मोर का जीव वैज्ञानिक नाम क्या हैं ?
Ans. – पेपो क्रिस्टेटस
Ques. –
शरीर में रक्ताल्पता की बीमारी को किस नाम से पुकारा जाता हैं
?
Ans. – एनीमिया
Ques. –
लाइटनिंग कंडक्टर का आविष्कार करने वाला अमरीकी वैज्ञानिक था
? Ans. – बेंजामिन
फ्रैंकलिन
Ques. –
98.60F तापक्रम का मान सेंटीग्रेड इकाई में कितना होता
है ?
Ans.– 370C
Ques. –
प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला कार्बनिक यौगिक है
?
Ans. – सेल्यूलोज
Ques. –
विद्युत की वह मात्रा जिससे 108 ग्राम चाँदी कैथोड पर जमा होती है, क्या कहलाती हैं
?
Ans. –एक फैराडे
Ques. –
पृथ्वी की आयु किस विधि से ज्ञात करते हैं ?
Ans. – यूरेनियम डेटिंग
विधि से
Ques. –
नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बम में किसका प्रयोग किया गया था
?
Ans. – प्लूटोनियम का
Ques. –
किस वैज्ञानिक के प्रयोग से वह साबित हुआ कि डी एन ए एक आनुवंशिक पदार्थ हैं
?
Ans. – हर्शे एवं चेज
Ques. –
सिरके में कौन सा अम्ल होता हैं
?
Ans. – एसीटिक अम्ल
Ques. –
हमेटाइट खनिजसे कौनसी धातु प्राप्त होती है ?
Ans. – लोहा
Ques. –
विटामिन C का रासायनिक नाम
क्या हैं ?
Ans. – एस्कार्बिक अम्ल
Ques. –
कौन सा कार्बनिक यौगिक सर्वप्रथम
संश्लेषित (Synthesised)किया गया
?
Ans. – यूरिया
Ques. –
सोडियम की खोज करने वाले वैज्ञानिक कौन थे ?
Ans. – ह्युफ्रीडेवी
Ques. –
जिन तत्वों की परमाणु संख्या समान परन्तु द्रव्यमान भिन्न-भिन्न होते
हैं, वे कहलाते हैं
?
Ans.– समस्यानिक(Isoltopes)
Ques. –
‘केवराटोमलेशिया‘ या ‘जीरोफ्थेल्मिया‘रोग किस विटामिन की कमी का लक्षण हैं
?
Ans. –विटामिन ‘A’ की
Ques. –
टमाटर के फलों का लाल रंग किसके कारण होता हैं ?
Ans. – लाइकोपीन
Ques. –
क्लोरीन ब्रोमीन और आयोडीन किस परिवार के तत्व है
?
Ans. – हैलोजन परिवार के
Ques. –
बिजली चमकने के कारण हवा में मौजूद ऑक्सीजन और नाइट्रोजन का कुछ भाग किसमें
परिवर्तित हो जाता है ?
Ans. – नाइट्रोजन ऑक्साइड
में
Ques. –
संकट अवस्था में हमें प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के लिए कौनसी ग्रंथि का
स्त्रावण तैयार करता है ?
Ans. – एडरीनल
Ques. –
मादा एनोफेलीज मच्छर के मुखांग में चुभने वाले अंग होते हैं
?
Ans. – मैक्सिला और
मैण्डिबल
Ques. –
परमाणु भटि्ठयों में भारी जल (Heavy Water) का प्रयोग किस रूप में किया जाता है
?
Ans. –मंदक के रूप में
Ques. –
गोताखोर समुद्र के अन्दर साँस लेने के लिए किन गैसों के मिश्रण का उपयोग करते
हैं ?
Ans.– He और ऑक्सीजन का
Ques. –
जूल/सेकण्ड किसका मात्रक हैं ?
Ans. – शक्ति (Power) का
Ques. –
फेरेल का नियम हवा के किस भौतिक कार्य से सम्बन्धित है
?
Ans. – दिशा
Ques. –
‘फोबोस‘ एवं ‘डोयोस‘ किस ग्रह के उपग्रह हैं ?
Ans. – मंगल
Ques. –
इंजेक्शन देते समय प्रयुक्त जल किस विधि द्वारा तैयार होता है
?
Ans. – आसवन
Ques. –
गंधक के साथ रबर को गर्म करने की क्रिया को क्या कहते हैं
?
Ans. –वल्कनीकरण (Vulcanisation)
Ques. –
बैक्टीरियोफेज क्या है ?
Ans. – बैक्टीरिया का
परजीवी वाइरस
Ques. –
रेडियो ऐक्टिवता में बीटा किरणें होती हैं ?
Ans. – ऋणावंशित (Negative )
Ques. –
काँच पर लिखने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है
?
Ans. – हाइड्रोजन
फ्लोराइड अम्ल
Ques. –
शुद्ध सोना कितने कैरट का होता हैं ?
Ans. – 24 कैरट
Ques. –
स्टार्च को माल्टोज में परिवर्तित करने वाला एन्जाइम है
?
Ans. – एमिलेस (Amylase)
Ques. –
परमाणु घड़ी किस प्रभाव के अन्तर्गत कार्य करती है
?
Ans. – पीजोइलेक्ट्रिक
प्रभाव
Ques. –
”प्रत्येक पदार्थ में उसके द्रव्यमानके कारण ऊर्जा भी होती
है” यह सिद्धान्त
किस वैज्ञानिक ने प्रतिपादित किया ?
Ans. – आइन्स्टीन
Ques. –
आग लगाने वाला नापाम बम (Napalm bomb) में आग उत्पन्न करने वाला मुख्य पदार्थ कौन
सा है ?
Ans. – नेफ्थेनेट
पामीटेट
Ques. –
हवाई जहाज को बनाने में कौनसे फायबर का प्रयोग किया जाता है
?
Ans. – कार्बन
फायबर
Ques. –
जल के प्रवाह में कौन सा नियम लागू
होता है ?
Ans. – बरनौली का नियम
Ques. –
वायु में ध्वनि का वेग किस अवस्था में बढ़ जाता है
?
Ans. – आर्द्रता बढ़
जाने पर
Ques. –
आँसू में कौन सा एन्जाइम होता है जिससे जीवाणु मर जाते हैं
?
Ans. – लाइसोजाइम
Ques. –
परमाणु रियेक्टर तथा परमाणु बम में मूल अन्तर क्या है
?
Ans. – परमाणु रियेक्टर
में श्रृंखला अभिक्रिया (Chain
reaction) नियंत्रित होती है, जबकि परमाणु बम में अनियंत्रित
Ques. –
किसी वस्तु का वेग दोगुना करने से उसकी गतिज ऊर्जा कितनी हो जाती है
?
Ans. – चार गुनी
Ques. –
किस की कमी के कारण बर्फ पर चलना कठिन होता है ?
Ans. – घर्षण की
Ques. –
झील में फेंके हुए पत्थर के डूबने पर उत्क्षेप (Upthrust) बल का क्या होता
है ?
Ans. –नियत रहता है।
Ques. –
बिजली के बल्ब में फिलामेंट से काँच तक ऊष्मा किस विधि से संचारित होती है
?
Ans. – विकिरण से
Ques. –
अगर वायुमण्डल न होता,
तो दिन की लम्बाई पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
Ans. – कम हो जाती।
Ques. –
किसके कारण खुले में रखा दूध कुछ देर बाद खट्टा हो जाता है
?
Ans. – लेक्टिक अम्ल बन
जाने के कारण
Ques. –
अभ्रक (Mica) ऊष्मा और
विद्युत के लिए क्रमश: होता है ?
Ans. – सुचालक, कुचालक (अचालक)
Ques. –
जब दो हल्के नाभिक मिलकर भारी नाभिक की रचना करते हैं, तो उनमें कौनसी
प्रक्रिया होती है ?
Ans. – नाभिकीय संलयन
Ques. –
पृथ्वी से पलायन वेग (escape velocity) का मान कितना है ?
Ans.–11.2 किमी/सेकेण्ड
Ques. –
अत्यन्त निम्न ताप पर भौतिकी के अध्ययन को क्या कहते हैं
?
Ans. – क्रोयोजेनिक्स(Cryogenics)
Ques. –
किसी तारे का रंग किससे निर्धारित होता है ?
Ans. – तारे के ताप से
Ques. –
रासायनिक दृष्टि से ‘भारी जल’ (Heavy Water) क्या है
?
Ans. – ड्यूटेरियम ऑक्साइड
Ques. –
हीलियम को छोड़कर सभी अक्रिय गैसों की बाह्य कक्षा में कितने इलेक्ट्रान होते
हैं ?
Ans. – 8
Ques. –
हीरा और ग्रेफाइट किसके अपररूप हैं ?
Ans. – कार्बन के
Ques. –
किस गैस में सड़े अण्डों की गंध आती है ?
Ans. – हाइड्रोजन सल्फाइड
गैस में
Ques. –
‘न्यूरान’ किसकी इकाई का नाम है ?
Ans. – तंत्रिका तंत्र
की इकाई का
Ques. –
लौंग के तेल का प्रमुख घटक, जो दाँत का दर्द दूर करने में प्रयुक्त होता है
? Ans. – यूरेनाल
Ques. –
‘आईकोनोग्राफी'(Iconography) के अन्तर्गत किस चीज का अध्ययन किया जाता है
?
Ans. – इस शाखा के अन्तर्गत
मूर्तियों एवं प्रतिमाओं का अध्ययन किया जाता है।
Ques. –
जल में प्रकाश (Light)
का वेग कितना होता है ?
Ans. – 225000 मिमी/से.
Ques. –
एक ‘पारसेक'(Parsec) कितने मीटर के
बराबर होता है ?
Ans. – एक पारसेक (Parsec) = 3.09 x 1016 मीटर (Parsec दूरी का मात्रक
है, जो कि Para lactic second का संक्षिप्त
रूप है।)
Ques. –
कोशिका का ऊर्जागृह (Power
House of cell) कहे जाने वाले माइटोकॉण्ड्रिया नाम सर्वप्रथम किसने दिया
?
Ans. – सी. बेन्डा (C. Benda) ने
Ques. –
‘वेसेक्टोमी’ (Vasectomy) तथा ट्यूबेक्टोमी (Tubectomy) क्या है
?
Ans. – संतानोत्पत्ति
की क्षमता को रोकने के लिए पुरूषों की नसबंदी को ‘वेसेक्टोमी‘ तथा महिला नसबंदी को ‘ट्यूबेक्टोमी‘कहते हैं।
Ques. –
साबुनी घोल के बुलबुले रंगीन प्रतीत होते हैं, क्यों ?
Ans. – प्रकाश के व्यक्तिकरण (Interference of light) के कारण
Ques. –
विटामिन A का संग्रह किस
अंग में होता है ?
Ans. – यकृत में
Ques. –
यदि हवा में O2की सामान्य
मात्रा के साथ-साथ CO भी हो, तो मनुष्य का दम
घुटने लगता है,क्योंकि
?
Ans. – हीमोग्लोबिन O2के बजाय CO से अधिक तत्परता
से संयोग करता है।
Ques. –
जीवाणु (Bacteria) को किन कारणों से
एक पादप माना गया है ?
Ans. – कोशिकाभित्ति (Cellwall) की उपस्थिति के
कारण
Ques. –
मधुमक्खी की भाषा का अनुवादकरने वाला वह कौन वैज्ञानिक था जिसे नोबेल पुरस्कार
से सम्मानित किया गया था ?
Ans. – कार्लवान फ्रिश्च
(Karl E. Von Frisch)
Ques. –
किस विटामिन की कमी से सूखा रोग होता है ?
Ans. – विटामिन डी की
कमी से
Ques. –
खसरा रोग किससे फैलता है ?
Ans. – वायरस से