परीक्षा में पूछे गए
सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न : PART -2 |
General science exam quiz part-2
General science exam quiz in Hindi part -2. Online test General science questions
answer in Hindi . physics, chemistry, biology important question saamany vigyan .science question for competitive examination UPSC , BANK, Clerk ,PO, tet,ctet, SSC, upsssc , Army, Police, UPSU, Railway, UPPCS, IAS,NTPC, BHEL, GAIL, . download pdf
general science in Hindi for
competitive exam.
|
Ans. – कैल्सियम फॉस्फेट
के रूप में
Ques. –
किस उपकरण द्वारा ध्वनि तरंगों का प्रयोग करके समुद्र की गहराई नापी जाती है
?
Ans. – सोनार
Ques. –
मूत्र में एल्युमिन (Albumin)आने से किस अंग
के गड़बड़ होने की सम्भावना होती है ?
Ans. –वृक्क(Kedney)
Ques. –
मैनोमीटर से क्या नापते हैं ?
Ans. – गैसों का दाब
Ques. –
पाइरोडॉक्सिन किसका रासायनिक नाम है ?
Ans. – विटामिन B6 का
Ques. –
मैनोमीटर से क्या नापते हैं ?
Ans. – गैस का दाब
Ques. –
चार अर्द्धआयुओं के पश्चात किसी रेडियो एक्टिव पदार्थ का कितना भाग अविघटित
रह जाएगा ?
Ans. – 1/16 भाग (या 6.25 % भाग)
Ques. –
शुष्कछिपाक (Xeroph
Thalmia) का कारण है ?
Ans. – विटामिन A की कमी
Ques. –
सोडियम के किस यौगिक को ‘वाटर ग्लास‘ कहा जाता है ?
Ans. – सोडियम सिलिकेट
को
Ques. –
चुम्बकीय दृष्टि से ऑक्सीजन क्या है ?
Ans.–अनुचुम्बकीय (Paramagnetic)
Ques. –
एक रेडियोएक्टिव तत्व का परमाणु क्रमांक (Z) है, इससे एक ß- कण उत्सर्जित होने पर यह कितना हो जाएगा
?
Ans.– (Z+1)
Ques. –
रदरफोर्ड ने भौतिकी में किस मूल कण की खोज की थी
?
Ans. – प्रोटॉन की
Ques. –
रक्त का थक्का किस रोग में नहीं जमता ?
Ans. – हीमोफीलिया में
Ques. –
डीएनए (DNA) उपस्थित रहता है
?
Ans. – केन्द्रक में
Ques. –
आनुवंशिकता की भूमिका किसने निर्दिष्ट की थी ?
Ans. – ग्रेगर जॉन मेण्डल
ने
Ques. –
एक परमाणु द्रव्यमान इकाई (1 AMU) को पूर्ण रूप से
ऊर्जा में परिवर्तित करने पर कितनी ऊर्जा मुक्त होती है
?
Ans.–931 MeV
Ques. –
पानी में हवा का बुलबुला किस प्रकार के लैंस की भाँति कार्य करता है
?
Ans. – अवतल लैंस की तरह
Ques. –
‘इलेक्ट्रॉन-वोल्ट’ किस भौतिक राशि का मात्रक है
?
Ans. – ऊर्जा का
Ques. –
साबुन के बुलबुले में प्रकाश की घटना के कारण रंग दिखाई देते हैं
? Ans. – व्यतिकरण के
कारण
Ques. –
गतिमान आवेश उत्पन्न करता है ?
Ans. – चुम्बकीय
क्षेत्र तथा विद्युत क्षेत्र दोनों
Ques. –
‘डायनामाइट’ का आविष्कार किसने किया था ?
Ans. – अल्फ्रेड नोबेल
ने
Ques. –
किसी तारे का रंग किसका परिचायक होता है ?
Ans. – तारे के ताप का
Ques. –
भारी जल (Heavy Water)
होता है ?
Ans. – ड्यूटेरियम का
ऑक्साइड (D2O)
Ques. –
‘अर्जेन्टाइट’ किस धातु का अयस्क (Ore) है
?
Ans. – चाँदी का
Ques. –
दूध का pH का मान होता है
?
Ans.– 6.6
Ques. –
मनुष्य के शरीर में पित्त कहाँ बनता है तथा कहाँ इकट्ठा होता है
?
Ans. – पत्ति यकृत में
बनता है तथा गाल ब्लैडर में एकत्रित होता है।
Ques. –
मानव शरीर की सबसे छोटी माँसपेशी का क्या नाम है
?
Ans. – स्टेपिडयस (Stapedius)
Ques. –
हिस्टोलॉजी (Histology)
में किसका अध्ययन किया जाता है ?
Ans. – ऊतकों (Tissues) का
Ques. –
न्यूटन/किग्रा किस भौतिक राशि का मात्रक है ?
Ans. – त्वरण (Acceleration) का
Ques. –
आयोडीन टिंक्चर क्या है ?
Ans. – आयोडीन का एल्कोहॉली
विलयन
Ques. –
रेडियो तरंगें वायुमण्डल के किस मण्डल से परावर्तित होती है
?
Ans. – आयनमण्डल (Ionosphere) से
Ques. –
टमाटर का रंग पकने पर लाल क्यों हो जाता है ?
Ans. – क्रोमोप्लास्ट
के कारण
Ques. –
पारिस्थितिकी (Ecology)
सम्बन्धित है ?
Ans. – जीव व पर्यावरण
के सह-सम्बन्धों से
Ques. –
भारत में अन्तरिक्ष आयोग की स्थापना कब हुई ?
Ans. – जून 1972
Ques. –
सर्वप्रथम कृत्रिम गर्भाधान भारत में कब प्रारम्भ किया गया
?
Ans. – सन् 1942 में
Ques. –
आई राइट क्या है ?
Ans. – विकलांगों का कम्प्यूटर
Ques. –
पृथ्वी से पलायन वेग का मान कितना होता है ?
Ans.– 11.2 किमी/सेकण्ड
Ques. –
इन्द्रधनुष किसका उदाहरण है ?
Ans. – अपवर्तन, विक्षेपण, पूर्ण आन्तरिक
परिवर्तन
Ques. –
पुष्प विभिन्न रंगों के होते हैं, क्योंकि उनमें पाया जाता है
?
Ans. – एन्थोसाइनिन
Ques. –
सेब का खाने योग्य भाग है ?
Ans. – रसदार थैलामस (Thalamas)
Ques. –
मानव शरीर में एक मिनट में कितनी बार हार्ट बीट्स होती है
?
Ans.- 72 बार
Ques. –
स्वयं बिना बदले रासायनिक अभिक्रिया की दर में परिवर्तन लाने वाले पदार्थ को
क्या कहते हैं ?
Ans. – उत्प्रेरक (Catalyst)
Ques. –
फारेनहाइट पैमाने के अनुसार पानी का सामान्य क्वथनांक कितना है
? Ans.– 2120F
Ques. –
समान परमाणु संख्या लेकिन अलग द्रव्यमान संख्या वाले अणु कहलाते हैं
?
Ans. – समस्थानिक (Isotope)
Ques. –
इन्सुलिन की खोज किसने की थी ?
Ans. – एफ. जी. बैंटिंग
ने
Ques. –
बोकारो स्टील प्लाण्ट किस देश के सहयोग से बना
?
Ans. – पूर्व सोवियत संघ
के सहयोग से
Ques. –
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. – 28 फरवरी को
Ques. –
राइबोफ्लाविन है ?
Ans. – विटामिन-B2
Ques. –
मधुमक्खियों के काटने पर किसके कारण दर्द होता है
?
Ans. – फार्मिक अम्ल के
कारण
Ques. –
संवेग कैसी राशि है सदिश अथवा अदिश ?
Ans. – सदिश
Ques. –
हेमेटाइट (Haematite)
किसका अयस्क है ?
Ans. – आयरन का
Ques. –
सूर्य में ऊर्जा का निर्माण किस प्रक्रिया से होता है
?
Ans. – नाभिकीय संलयन (Neuclear fusion) द्वारा
Ques. –
भू-पर्पटी में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व क्या है
?
Ans. – ऑक्सीजन
Ques. –
ध्वनि का वेग अनुमानत: कितना होता है ?
Ans.–330 मी/से
Ques. –
पानी का घनत्व किस ताप पर अधिकतम होता है ?
Ans.–40C पर
Ques. –
सर सी. वी. रमन को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार कब मिला था
?
Ans. – 1930 में
Ques. –
कम्प्यूटरों के इन्टीग्रेटेड सर्किटों के लिए चिप्स साधारणतया किसके बनाए
जाते है ?
Ans. – सिलिकान के
Ques. –
मनुष्य शरीर की सबसे लम्बी हड्डी है ?
Ans. – फीमर (Femur)
Ques. –
ब्लू विट्रॉल के नाम से किसे जाना जाता है ?
Ans. – कॉपर सल्फेट को
Ques. –
पौधे के किस भाग से हल्दी प्राप्त होती है ?
Ans. – तना से
Ques. –
होलोग्राफी किसकी तकनीक है ?
Ans. – वस्तु के
त्रिविमीय प्रतिरूप को अंकित करने एवं पुनरावृत्ति करने की
Ques. –
इन्सुलिन की खोज किसने की थी ?
Ans.– एफ. जी. वेटिंग
ने
Ques. –
हड्डियों में फॉस्फेट किस रूप में पाया जाता है
?
Ans. – कैल्सियम फॉस्फेट
के रूप में
Ques. –
मैनोमीटर से क्या नापा जाता है ?
Ans. – गैस का दाब
Ques. –
टेरामाइसिन नामक एण्टीबायोटिक किस जीवाणु से प्राप्त होता है
?
Ans. – स्ट्रैप्टोकोकस
रिमोसस से
Ques. –
ध्वनि की चाल पर दाब का क्या प्रभावपड़ता है ?
Ans. – कोई प्रभाव नहीं
पड़ता।
Ques. –
कॉस्मिक किरणों की खोज किसने की थी ?
Ans. – आर. ए. मिलीकन ने
Ques. –
चालक की वैद्युत प्रतिरोधकता का मात्रक क्या है
?
Ans. – ओम
Ques. –
पृथ्वी का औसत घनत्व कितना है ?
Ans.– 5.5 ग्राम/सेमी3
Ques. –
जर्मन सिल्वर में कौन-कौन से संघटक होते हैं ?
Ans. – ताँबा, निकिल तथा जिंक
Ques. –
चुम्बक झुकाव (Dip) की समान स्थिति
दर्शाने वाली रेखा को क्या कहते हैं ? Ans. – आइसोक्लीनिक (Isoclinic) रेखा
Ques. –
पक्षियों की पूंछ उनके किस काम आती है ?
Ans. – हवा में उड़ते
समय सन्तुलन बनाए रखने के लिए
Ques. –कोशिका का ऊर्जा घर किसे
कहते हैं ?
Ans. – माइटोकॉण्ड्रिया
को
Ques. –
घरों में बिजली सप्लाई के लिए तीन तरह के तारों का प्रयोग करते हैं, लाइव, न्यूट्रल और
अर्थ। इसी क्रम में तारों का रंग होता है ?
Ans. – लाल, काला और हरा
Ques. –
ध्रुवतारा अपने स्थान पर स्थिर प्रतीत क्यों होता है
?
Ans. – पृथ्वी के
घूर्णन अक्ष की सीध में होने के कारण
Ques. –
तारा बनने की प्रक्रिया का प्रारम्भ किन गैसों से होता है
?
Ans. – हाइड्रोजन व
हीलियम से
Ques. –
कृत्रिम उपग्रह में ऊर्जा का स्रोत क्या होता है
?
Ans. – सौर बैटरी
Ques. –
आकाश का सबसे चमकीला सितारा है ?
Ans. – साइरस
Ques. –
ऑक्सीकरण की क्रिया में इलेक्ट्रानों में क्या होता है लाभ या हानि
?
Ans. – हानि
Ques. –
नोबल गैसें किस अन्य परमाणु से क्रिया क्यों नहीं करती
?
Ans. – क्योंकि इनकी
बाहरी कक्षा में आठ इलेक्ट्रॉन होते हैं।
Ques. –
पानी में साबुन घोलने से पृष्ठ तनाव पर क्या प्रभाव पड़ता है
?
Ans.–पृष्ठ तनाव कम हो जाता है।
Ques. –
पटाखों में लाल रंग किस तत्व की उपस्थित के कारण होता है
?
Ans. – स्ट्रांशियम की
उपस्थिति के कारण
Ques. –
फलों को पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है
?
Ans. – एथिलीन (Ethylene)
Ques. –
फलों का अध्ययन किया जाता है ?
Ans.– पोमोलॉजी (Pomology) में
Ques. –
रक्त कोष में रक्त किस रसायन के साथ मिलाकर रखा जाता है
?
Ans. – सोडियम नाइट्रेट
व डेक्सट्रेट के साथ
Ques. –
प्रकाश में ध्रुवण की घटना क्या सिद्ध करती है ?
Ans. – प्रकाश की तरंगें
अनुप्रस्थ तरंगें (Transversal Waves ) होती है।
Ques. –
एक प्रकाश वर्ष में होते है ?
Ans.–9.46 X 1012 किमी
Ques. –
फोटोग्राफी में प्रयोगकिए जाने वाले हाइपो विलयन का रासायनिक नाम है
?
Ans. – सोडियम थायोसल्फेट
Ques. –
हुक्म का नियम विज्ञान की किस शाखा से संबन्धित है
?
Ans. – भौतिक विज्ञान से
Ques. –
डाप्लर प्रभाव किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
Ans. – ध्वनि तथा
प्रकाश से
Ques. –
मेडल का नियम सम्बन्धित हैं ?
Ans. – अनुवांशिकता से
Ques. –
स्टील पर जिन्क की परत चढाने को क्या कहते हैं
?
Ans. – गेल्वेनाइजेशन
Ques. –
यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाला यंत्र है
?
Ans. – डायनमो
Ques. –
सूक्ष्म कणों की किसी द्रव या गैस में दिशाहीन स्वच्छन्द गति को कहते हैं
? Ans. – ब्राउनियन
मूवमेंट
Ques. –
विज्ञान की शाखा फोटोसोनिक्स से किसका अध्ययन किया जाता है
? Ans. – पौधों पर ध्वनि
का प्रभाव
Ques. –
क्रेस्कोग्राफ यंत्र से क्या जाना जा सकता है ?
Ans. – पौधों के बढ़ने
की दर
Ques. –
प्रोटीन किनसे मिलकर बने हैं ?
Ans.– एमिनो अम्लों से
Previous Next