*

General science exam quiz ssc | सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न संग्रह part -1

परीक्षा में पूछे गए सामान्य विज्ञान के  महत्वपूर्ण प्रश्न संग्रह  part -1


     General science exam quiz part-1


General science exam quiz in Hindi  part -1. Online test General science questions answer in Hindi  .  physics, chemistry, biology  important question saamany vigyan   .science question for   competitive examination  UPSC ,SSC, upsssc , Army,  Police, UPSU, Railway,  UPPCS, IAS,NTPC, BHEL, GAIL,  BANK, Clerk ,PO, tet,ctet . download pdf general science in Hindi  for competitive exam.


Ques. लाफिंग गेस है  ?  
Ans. नाइट्रस ऑक्‍साइड
Ques. बाह्य चुम्‍बकीय प्रभावों से वैज्ञानिक यंत्रों की रक्षा की जाती है  ?  
Ans. लौह कवर में रखकर
Ques. परमाणु बिजली घरों में किस प्रकार की न्‍यूक्‍लीयर अभिक्रिया होती है  ?  Ans. न्‍यूक्‍लीयर संलयन (Nuclear Fusion)
Ques. किरणों पर किस प्रकार का आवेश हेाता है  ?  
Ans. किसी प्रकार का नहीं
Ques. रेडियो कार्बन तिथि निर्धारण विधि का उपयोग होता है  ?  
Ans. जीवाश्‍मों की आयु का पता लगाने में
Ques. शरीर का सारा रक्‍त किसके माध्‍यम से शुद्ध होता है  ?  
Ans. वृक्‍क (किडनी) के माध्‍यम से
Ques. हाइड्रोफाइट किन्‍हें कहते हैं  ?  
Ans. जलीय पौधों को
Ques. दो समान्‍तर दर्पणों के बीच रखी वस्‍तु के कितने प्रतिबिम्‍ब बनते हैं  ?  
Ans. अनन्‍त (Infinite)
Ques. दो समान्‍तर दर्पणों के बीच रखी वस्‍तु का सबसे अधिक चमकीला प्रतिबिम्‍ब कौन सा होता है  ?
Ans. दूसरा प्रतिबिम्‍ब
Ques. तेल का जल के तल पर फैल जाने का क्‍या कारण है  ?  
Ans. तेल का पृष्‍ठ तनाव जल की अपेक्षा कम होने के कारण
Ques. पेन्सिल का लैड होता है  ?  
Ans. ग्रेफाइट
Ques. सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन क्‍यों होता है  ?  
Ans. बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है।
Ques. लोलक घडि़याँ गर्मियों में सुस्‍त क्‍यों हो जाती है  ?  
Ans. लोलक की लम्‍बाई बढ़ जाने से उनका आवर्तकाल बढ़ जाता है जिससे घड़ी सुस्‍त हो जाती है।
Ques. ऊँचे स्‍थानों पर पानी 1000C से कम ताप पर क्‍यों उबलता है  ?  
Ans. क्‍योंकि वहाँ वायुमण्‍डलीय दाब कम होता है।
Ques. पीतल मिश्र धातु हैं  ?  
Ans. जस्‍ता और तांबा की
Ques. – ‘गैसों के दाबज्ञात करने वाला यंत्र क्‍या कहलाता है  ?  
Ans. मैनोमीटर
Ques. भाभा एटॉमिक रिसर्च सेन्‍टर ट्रॉम्‍बे में स्थित पाँचवे न्‍यूक्लियर रिएक्‍टर का क्‍या नाम है  ?  
Ans. ध्रुव
Ques. अग्‍नाशयी रस में पाया जाने वाला एन्‍जाइम ट्रिप्सिन’, प्रोटीन या पेप्‍टोन को किसमें बदलता है  ?
Ans. छोटे पेप्‍टाइड्स में
Ques. मनुष्‍य में दाद'(Ring worm) रोग के रोगकारक कवक का नाम क्‍या है  ?  
Ans. माइक्रोस्‍पोरम(Microsporum)
Ques. – ‘स्‍कर्वीनामक रोग किस विटामिन के अभाव में होता है  ?  
Ans. विटामिन सी
Ques. सबसे भारी धातु कौन सी है  ?  
Ans. ओसमियम
Ques. विद्युत का सबसे अच्‍छा चालक क्‍या है  ?  
Ans. चाँदी
Ques. पोटेशियम का अयस्‍क कार्नेलाइट'(Carnallite) का सूत्र क्‍या है  ?  
Ans.–KCl.MgCl2.6H2O
Ques. यूरेनियम के नाभिकीय विघटन में अन्‍तत: क्‍या प्राप्‍त होता है  ?
 Ans. सीसा
Ques. ध्‍वनि को मापने की इकाई क्‍या है  ?  
Ans. डेसीबल
Ques. – ‘स्‍टेनलेस स्‍टीलकिन धातुओं को मिश्रित करके बनाया जाता है  ?  
Ans. क्रोमियम, लोहा और निकेल
Ques. वनस्‍पति विज्ञान की उस शाखा का क्‍या नाम है, जिसमें शैवाल (Algae) का अध्‍ययन किया जाता है  ?  
Ans. फाइकोलॉजी (Phycoligy)
Ques. दूध से दही बनाने वाले जीवाणु का नाम  है  ?  
Ans. बैक्‍टेरियम लैक्टिसि एसीडाइ(Bacterium dactici acidi)
Ques. मधुमेह के रोगी के पेशाब में किसकी अधिकता हो जाती है  ?  
Ans. शर्करा (Sugar) की
Ques. स्‍वचालित ब्रेक (Hydraulic brakes) किस नियम के आधार पर बने है  ?  Ans. पारकेल के नियम के आधार पर
Ques. डी एन ए संश्‍लेषण का प्रतिपादन किसने किया था  ?  
Ans. कॉर्नबर्ग ने
Ques. फोटोग्राफी में प्रयुक्‍त होने वाले हाइपोका रासायनिक नाम क्‍या है  ?  
Ans. सोडियम थायो सल्‍फेट
Ques. भोपाल गैस दुर्घटना में मिक (MIC) का रिसाव हुआ था इस गैस का पूरा नाम क्‍या है  ?
 Ans. मिथाइल आइसो सायनेट CH3NCO
Ques. गेहूँ का वैज्ञानिक नाम क्‍या है  ?  
Ans. ट्रिटिकम ऐस्टिक्‍म (Triticum aestivum) तथा ट्रिटिकम वल्‍गेयर (Triticum Vulgare)
Ques. ओक्‍जेनोमीटर (Auxanometer) से क्‍या नापा जाता है  ?  
Ans. पौधों की रेखीय वृद्धि दर(Linear growth rate of plants)
Ques. कमरे में रखे रेफ्रीजरेटर का दरवाजा खोलने से कमरे के ताप पर क्‍या प्रभाव पड़ता है  ?  
Ans. ताप बढ़ जाता है। 
Ques. ताप बढ़ानेपर अर्द्धचालकों (Semiconductors) की चालकता  ?  
Ans. बढ़ जाती है।
Ques. मनुष्‍य की श्रव्‍यता की सीमा है  ?  
Ans. – 20 हर्ट्स से 20000 हर्ट्स तक
Ques. हरा कशीश का रासायनिक सूत्र है  ?  
Ans.–FeSO4.7H2O
Ques. कैलोमेल (Calomel) का रासायनिक नाम है  ?  
Ans. मरक्‍यूरस क्‍लोराइड
Ques. हीरे की चमक का कारण है  ?  
Ans. प्रकाश का पूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन
Ques. विद्युत तीव्रता का मात्रक है  ?  
Ans. न्‍यूटन/कूलॉम
Ques. विटामिन E का रासायनिक नाम है  ?  
Ans. टेकोफेरॉन
Ques. भारी जल (Heavy Water) क्‍या है  ?  
Ans. ड्यूटीरियम ऑक्‍साइड
Ques. ट्रैकोना रोग किस अंग से सम्‍बन्धित रोग है  ?  
Ans. आँख से
Ques. हेपेटाइटिस-बी वायरस किस प्रमुख रोग के लिए जिम्‍मेदार है  ?  
Ans. पीलिया
Ques. एपीलेप्‍सी रोग का सम्‍बन्‍ध है  ?  
Ans. नाड़ी संस्‍थान से
Ques. – AB रक्‍त समूह वाला व्‍यक्ति ‍किस रक्‍त समूह के व्‍यक्ति से रक्‍त ग्रहण कर सकता है  ?  
Ans.–A, B, AB  तथा O रक्‍त समूह के व्‍यक्ति से
Ques. चेचक के टीके की खोज किसने की  ?
 Ans. एडवर्ड जेनर ने


Ques. दूध एक आदर्श आहार है, लेकिन इसमें किन तत्‍वों की कमी होती है  ?  Ans. आयरन एवं कॉपर
Ques. शैलिंग प्रतिशत (Shelling percentage) मूँगफली की गुणवत्ता ज्ञात करने का एक आधार (Parameter) है। शैलिंग प्रतिशत से क्‍या ज्ञात किया जाता है  ?  
Ans. मूँगफली में दानों का प्रतिशत
Ques. विश्‍व का सबसे पुराना खाद्यान्‍न   कौन सा है  ?  
Ans. – (Hot Vulgare)
Ques. किस बकरी को विश्‍व की दूध की रानी' (Milk Queen of world) के नाम से भी जाना जाता है  ?  
Ans. सानेन
Ques. हस्‍त चालित चारा काटने की मशीन (Chaff cutter) में फ्लाई व्‍हील किस प्रकार के लोहे का बना होता है  ?  
Ans. ढलवाँ लोहे का
Ques. प्रति सौ ग्राम भैंस के दूध से कितनी ऊर्जा प्राप्‍त होती है  ?  
Ans. लगभग 90 कैलोरी
Ques. मनुष्‍य के रक्‍त में लाल रंग का कारण है  ?  
Ans. हीमोग्‍लोबिन (Haemoglobin)
Ques. मनुष्‍यमें गेस्ट्रिक रस (Gastric Juice) किस अंग से स्रावित होता है  ?  
Ans.आमाशय से
Ques. द ओरिजिन ऑफ स्‍पीशीज (The Origin of Species) पुस्‍तक किसने लिखी है  ?  
Ans. डॉर्विन ने
Ques. प्रोसेसर की गति किस मात्रक में मापी जाती है  ?  
Ans. मेगाहर्ट्ज (Mega-Hertz) या गीगाहर्ट्ज (giga-Hertz) में
Ques. डीटीपी का टीका बच्‍चों को किन रोगों से रक्षा के लिए लगाया जाता है  ?  
Ans. टिटेनस,डिप्‍थीरिया तथा हूपिंग कफ (Whooping Cough)
Ques. वयस्‍क मनुष्‍य में हृदय चक्र (Cardiac Cycle) का समय कितना होता है  ?  Ans.–0.8  सेकेण्‍ड
Ques. मछलियों में श्‍वसन हेतु अंग है  ?  
Ans. क्‍लोम (Gills)
Ques. वाटसन व क्रिक को जीवविज्ञान की किस खोज के लिए नोबेल पुरस्‍कार प्रदान यिका गया  ?
Ans.–DNA के डबल हैलीकल मॉडल की खोज के लिए
Ques. बैक्‍टीरिया की खोज किसने की थी  ?  
Ans. एन्‍टोनी-वॉन-लुइवेन हॉक
Ques. विज्ञान की शाखा एग्रोस्‍टोलॉजी (Agrostology)  में किसका अध्‍ययन किया जाता है  ?  
Ans. घास (Grass) का
Ques. मानव शरीर में विटामिन K का निर्माण किस अंग में होता है  ?
 Ans. कोलन में बैक्‍टीरिया द्वारा
Ques. पीडियाट्रिक्‍स (Paediotries) का सम्‍बन्‍ध किससे है  ?  
Ans. बच्‍चों के रोगों से
Ques. हाइपोग्‍लाइसेमिया (Hypoglycemia) नामक रोग रक्‍त में किसकी कमी से होता है  ?  
Ans. ग्‍लूकोस की कमी से
Ques. हाइग्रोमीटर (Hygrometer) से क्‍या नापा जाता है  ?  
Ans. आपेक्षिक आर्द्रता (Relative Humidity)
Ques. हाइड्रोमीटर (Hydrometer) यंत्रसे क्‍या नापा जाता है  ?  
Ans. आपेक्षिक घनत्‍व (Relative Density)
Ques. रेड लैड का रासायनिक सूत्र है  ?  
Ans.–Pb3O4
Ques. रासायनिक दृष्टि से चीनी क्‍या है  ?  
Ans. कार्बोहाइड्रेट (सुक्रोज)
Ques. किस खनिज को बेवकूफों का सोना'(Food’s gold) कहते हैं  ?  
Ans. पायराइट को
Ques. एण्‍टीपायरेटिक दवा ली जाती है  ?  
Ans. बुखार कम करने के लिए
Ques. फोटोग्राफी में प्रयुक्‍त हाइपोरासायनिक रूप से क्‍या है  ?  
Ans. सोडियम थायोसल्‍फेट
Ques. मूत्र का पीला रंग किसके कारण होता है  ?  
Ans. यूरोक्रोम (Urochrome) के कारण
Ques. हाइपोकोण्ड्रिया (Hypochondria) बीमारी क्‍या होती है  ?  
Ans. अपने स्‍वास्‍थ्‍य के विषय  में असामान्‍य मानसिक चिन्‍ता की बीमारी
Ques. –’नेत्रदानमें रोगी में आँख के किस भाग का प्रतिरोपण किया जाता है  ?
 Ans. कॉर्निया का
Ques. पैलाग्रा (Pellagra) रोग किसकी कमी के कारण होता है  ?  
Ans. नियासिन की कमी के कारण
Ques. चन्‍द्रमा के तल से आकाश का काला दिखना किस कारण होता है  ?  
Ans. प्रकाश का प्रकीर्णन
Ques. खसरा (Measles) होने का कारक क्‍या है  ?
 Ans.वायरस (Virus)
Ques. सामान्‍य स्थितियों में हृदय से आने वाले रक्‍त का कितना प्रतिशत भाग गुर्दे को मिलता है  ?  
Ans.–24%
Ques. नायलॉन प्‍लास्टिक्‍स के आविष्‍कारक कौन थे  ?  
Ans. कारोथर्स (1937)
Ques. रूटाइल (TiO2) किस धातु का अयस्‍क है  ?  
Ans. टिटेनियम
Ques. लेड ऑक्‍साइड (PbO) का व्‍यापारिक नाम क्‍या है  ?  
Ans. लिथार्ज
Ques. हिन्‍दुस्‍तान ऑर्गेनिक केमीकल्‍स लिमिटेड कहाँ स्थित है  ?  
Ans. कोलाबा (महाराष्‍ट्र)
Ques. स्‍तनधारी प्राणियों में रक्‍त का सबसे अधिकतापमान किस पशु का होता है  ?
 Ans.व्‍हेल में
Ques. रेडियो एक्टिवता (Radio Activity) की इकाई क्‍या है  ?  
Ans. बेक्‍यूरेल (Becquerel)
Ques. ध्‍वनि से संबंधित विज्ञान क्‍या कहलाता है  ?  
Ans. एकोस्टिक (Acoustic)
Ques. इलेक्‍ट्रॉन की विराम ऊर्जा होती है  ?  
Ans.–0.51 Mev
Ques. प्र‍दीप्ति घनत्‍व का मात्रक क्‍या होता है  ?  
Ans. लक्‍स (LUX)
Ques. बादल का हवा में तैरने का कारण क्‍या है  ?  
Ans. वायु की श्‍यानता (Viscosity) एवं अपने कम घनत्‍व के कारण
Ques. जीवन के उद्भव का प्रथम वैज्ञानिक विवरण किस वैज्ञानिक ने प्रस्‍तुत किया  
Ans.ए. आई. ओपेरिन ने
Ques. इन्‍सुलिन की खोज किसने की थी  ?
 Ans. एफ. जी. बेण्टिंग ने
Ques. विटामिन C का रासायनिक नाम है  ?  
Ans. एस्‍कार्बिक अम्‍ल
Ques. सुपर फॉस्‍फेट उर्वरकों का सूत्र है  ?  
Ans. – Ca(H2PO4)2
Ques. पानी का अधिकतम घनत्‍व किस ताप पर होता है  ?  
Ans.       400 C