परीक्षा में पूछे गए सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न संग्रह part -1 |
General science exam quiz part-1
General science exam quiz in Hindi part -1. Online test General science questions
answer in Hindi . physics, chemistry, biology important question saamany vigyan .science question for competitive examination UPSC ,SSC, upsssc , Army, Police, UPSU, Railway, UPPCS, IAS,NTPC, BHEL, GAIL, BANK, Clerk ,PO, tet,ctet . download pdf
general science in Hindi for
competitive exam.
|
Ques. –
लाफिंग गेस है ?
Ans. – नाइट्रस ऑक्साइड
Ques. –
बाह्य चुम्बकीय प्रभावों से वैज्ञानिक यंत्रों की रक्षा की जाती है
?
Ans. – लौह कवर में रखकर
Ques. –
परमाणु बिजली घरों में किस प्रकार की न्यूक्लीयर अभिक्रिया होती है
? Ans. – न्यूक्लीयर संलयन
(Nuclear Fusion)
Ques. –
किरणों पर किस प्रकार का आवेश हेाता है ?
Ans. – किसी प्रकार का
नहीं
Ques. –
रेडियो कार्बन तिथि निर्धारण विधि का उपयोग होता है
?
Ans. – जीवाश्मों की
आयु का पता लगाने में
Ques. –
शरीर का सारा रक्त किसके माध्यम से शुद्ध होता है
?
Ans. – वृक्क (किडनी)
के माध्यम से
Ques. –
हाइड्रोफाइट किन्हें कहते हैं ?
Ans. – जलीय पौधों को
Ques. –
दो समान्तर दर्पणों के बीच रखी वस्तु के कितने प्रतिबिम्ब बनते हैं
?
Ans. – अनन्त (Infinite)
Ques. –
दो समान्तर दर्पणों के बीच रखी वस्तु का सबसे अधिक चमकीला प्रतिबिम्ब कौन
सा होता है ?
Ans. – दूसरा प्रतिबिम्ब
Ques. –
तेल का जल के तल पर फैल जाने का क्या कारण है ?
Ans. – तेल का पृष्ठ
तनाव जल की अपेक्षा कम होने के कारण
Ques. –
पेन्सिल का लैड होता है ?
Ans. – ग्रेफाइट
Ques. –
सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन क्यों होता है
?
Ans. – बर्फ में सड़क की
अपेक्षा घर्षण कम होता है।
Ques. –
लोलक घडि़याँ गर्मियों में सुस्त क्यों हो जाती है
?
Ans. – लोलक की लम्बाई
बढ़ जाने से उनका आवर्तकाल बढ़ जाता है जिससे घड़ी सुस्त हो जाती है।
Ques. –
ऊँचे स्थानों पर पानी 1000C से कम ताप पर क्यों उबलता है
?
Ans. – क्योंकि वहाँ
वायुमण्डलीय दाब कम होता है।
Ques. –
पीतल मिश्र धातु हैं ?
Ans. – जस्ता और तांबा
की
Ques. –
‘गैसों के दाब’ ज्ञात करने वाला यंत्र क्या कहलाता है
?
Ans. – मैनोमीटर
Ques. –
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेन्टर ट्रॉम्बे में स्थित पाँचवे न्यूक्लियर रिएक्टर
का क्या नाम है ?
Ans. – ध्रुव
Ques. –
अग्नाशयी रस में पाया जाने वाला एन्जाइम ‘ट्रिप्सिन’, प्रोटीन या पेप्टोन को किसमें बदलता है
?
Ans. – छोटे पेप्टाइड्स
में
Ques. –
मनुष्य में ‘दाद'(Ring worm) रोग के रोगकारक
कवक का नाम क्या है ?
Ans. – माइक्रोस्पोरम(Microsporum)
Ques. –
‘स्कर्वी’ नामक रोग किस विटामिन के अभाव में होता है
?
Ans. – विटामिन सी
Ques. –
सबसे भारी धातु कौन सी है ?
Ans. – ओसमियम
Ques. –
विद्युत का सबसे अच्छा चालक क्या है ?
Ans. – चाँदी
Ques. –
पोटेशियम का अयस्क ‘कार्नेलाइट'(Carnallite) का सूत्र क्या
है ?
Ans.–KCl.MgCl2.6H2O
Ques. –
यूरेनियम के नाभिकीय विघटन में अन्तत: क्या प्राप्त होता है
?
Ans. – सीसा
Ques. –
ध्वनि को मापने की इकाई क्या है ?
Ans. – डेसीबल
Ques. –
‘स्टेनलेस स्टील’ किन धातुओं को मिश्रित करके बनाया जाता है
?
Ans. – क्रोमियम, लोहा और निकेल
Ques. –
वनस्पति विज्ञान की उस शाखा का क्या नाम है, जिसमें शैवाल (Algae) का अध्ययन किया जाता है
?
Ans. – फाइकोलॉजी (Phycoligy)
Ques. –
दूध से दही बनाने वाले जीवाणु का नाम
है ?
Ans. – बैक्टेरियम
लैक्टिसि एसीडाइ(Bacterium
dactici acidi)
Ques. –
मधुमेह के रोगी के पेशाब में किसकी अधिकता हो जाती है
?
Ans. – शर्करा (Sugar) की
Ques. –
स्वचालित ब्रेक (Hydraulic
brakes) किस नियम के आधार पर बने है ? Ans. – पारकेल के नियम
के आधार पर
Ques. –
डी एन ए संश्लेषण का प्रतिपादन किसने किया था ?
Ans. – कॉर्नबर्ग ने
Ques. –
फोटोग्राफी में प्रयुक्त होने वाले ‘हाइपो’ का रासायनिक नाम क्या है
?
Ans. – सोडियम थायो सल्फेट
Ques. –
भोपाल गैस दुर्घटना में मिक (MIC) का रिसाव हुआ था इस गैस का पूरा नाम क्या है
?
Ans. – मिथाइल आइसो
सायनेट CH3NCO
Ques. –
गेहूँ का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
Ans. – ट्रिटिकम ऐस्टिक्म
(Triticum aestivum) तथा ट्रिटिकम वल्गेयर
(Triticum Vulgare)
Ques. –
ओक्जेनोमीटर (Auxanometer)
से क्या नापा जाता है ?
Ans. – पौधों की रेखीय
वृद्धि दर(Linear growth
rate of plants)
Ques. –
कमरे में रखे रेफ्रीजरेटर का दरवाजा खोलने से कमरे के ताप पर क्या प्रभाव
पड़ता है ?
Ans. – ताप बढ़ जाता
है।
Ques. –
ताप बढ़ानेपर अर्द्धचालकों (Semiconductors) की चालकता ?
Ans. – बढ़ जाती है।
Ques. –
मनुष्य की श्रव्यता की सीमा है ?
Ans. – 20 हर्ट्स से 20000 हर्ट्स तक
Ques. –
हरा कशीश का रासायनिक सूत्र है ?
Ans.–FeSO4.7H2O
Ques. –
कैलोमेल (Calomel) का रासायनिक नाम
है ?
Ans. – मरक्यूरस क्लोराइड
Ques. –
हीरे की चमक का कारण है ?
Ans. – प्रकाश का पूर्ण
आन्तरिक परावर्तन
Ques. –
विद्युत तीव्रता का मात्रक है ?
Ans. – न्यूटन/कूलॉम
Ques. –
विटामिन E का रासायनिक नाम
है ?
Ans. – टेकोफेरॉन
Ques. –
भारी जल (Heavy
Water) क्या है ?
Ans. – ड्यूटीरियम ऑक्साइड
Ques. –
ट्रैकोना रोग किस अंग से सम्बन्धित रोग है ?
Ans. – आँख से
Ques. –
हेपेटाइटिस-बी वायरस किस प्रमुख रोग के लिए जिम्मेदार है
?
Ans. – पीलिया
Ques. –
एपीलेप्सी रोग का सम्बन्ध है ?
Ans. – नाड़ी संस्थान
से
Ques. –
AB रक्त समूह वाला व्यक्ति किस रक्त समूह के व्यक्ति से
रक्त ग्रहण कर सकता है ?
Ans.–A, B, AB तथा O रक्त समूह के व्यक्ति
से
Ques. –
चेचक के टीके की खोज किसने की ?
Ans. – एडवर्ड जेनर ने
Ques. –
दूध एक आदर्श आहार है,
लेकिन इसमें किन तत्वों की कमी होती है ? Ans. – आयरन एवं कॉपर
Ques. –
शैलिंग प्रतिशत (Shelling
percentage) मूँगफली की गुणवत्ता ज्ञात करने का एक आधार (Parameter) है। शैलिंग
प्रतिशत से क्या ज्ञात किया जाता है ?
Ans. – मूँगफली में
दानों का प्रतिशत
Ques. –
विश्व का सबसे पुराना खाद्यान्न कौन सा है ?
Ans. – (Hot Vulgare)
Ques. –
किस बकरी को ‘विश्व की दूध की
रानी' (Milk Queen of
world) के नाम से भी जाना जाता है ?
Ans. – सानेन
Ques. –
हस्त चालित चारा काटने की मशीन (Chaff cutter) में फ्लाई व्हील किस प्रकार के लोहे का बना
होता है ?
Ans. – ढलवाँ लोहे का
Ques. –
प्रति सौ ग्राम भैंस के दूध से कितनी ऊर्जा प्राप्त होती है
?
Ans. – लगभग 90 कैलोरी
Ques. –
मनुष्य के रक्त में लाल रंग का कारण है ?
Ans. – हीमोग्लोबिन (Haemoglobin)
Ques. –
मनुष्यमें गेस्ट्रिक रस (Gastric Juice) किस अंग से स्रावित होता है
?
Ans.– आमाशय से
Ques. –
द ओरिजिन ऑफ स्पीशीज (The Origin of Species) पुस्तक किसने लिखी है
?
Ans. – डॉर्विन ने
Ques. –
प्रोसेसर की गति किस मात्रक में मापी जाती है ?
Ans. – मेगाहर्ट्ज (Mega-Hertz) या गीगाहर्ट्ज (giga-Hertz) में
Ques. –
डीटीपी का टीका बच्चों को किन रोगों से रक्षा के लिए लगाया जाता है
?
Ans. – टिटेनस,डिप्थीरिया तथा
हूपिंग कफ (Whooping
Cough)
Ques. –
वयस्क मनुष्य में हृदय चक्र (Cardiac Cycle) का समय कितना होता है
? Ans.–0.8 सेकेण्ड
Ques. –
मछलियों में श्वसन हेतु अंग है ?
Ans. – क्लोम (Gills)
Ques. –
वाटसन व क्रिक को जीवविज्ञान की किस खोज के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान यिका
गया ?
Ans.–DNA के डबल हैलीकल मॉडल की खोज के लिए
Ques. –
बैक्टीरिया की खोज किसने की थी ?
Ans. – एन्टोनी-वॉन-लुइवेन
हॉक
Ques. –
विज्ञान की शाखा एग्रोस्टोलॉजी (Agrostology) में किसका अध्ययन
किया जाता है ?
Ans. – घास (Grass) का
Ques. –
मानव शरीर में विटामिन K का निर्माण किस अंग में होता है
?
Ans. – कोलन में बैक्टीरिया
द्वारा
Ques. –
पीडियाट्रिक्स (Paediotries)
का सम्बन्ध किससे है ?
Ans. – बच्चों के रोगों
से
Ques. –
हाइपोग्लाइसेमिया (Hypoglycemia)
नामक रोग रक्त में किसकी कमी से होता है ?
Ans. – ग्लूकोस की कमी
से
Ques. –
हाइग्रोमीटर (Hygrometer)
से क्या नापा जाता है ?
Ans. – आपेक्षिक
आर्द्रता (Relative
Humidity)
Ques. –
हाइड्रोमीटर (Hydrometer)
यंत्रसे क्या नापा जाता है ?
Ans. – आपेक्षिक घनत्व
(Relative Density)
Ques. –
रेड लैड का रासायनिक सूत्र है ?
Ans.–Pb3O4
Ques. –
रासायनिक दृष्टि से चीनी क्या है ?
Ans. – कार्बोहाइड्रेट
(सुक्रोज)
Ques. –
किस खनिज को ‘बेवकूफों का सोना'(Food’s gold) कहते हैं
?
Ans. – पायराइट को
Ques. –
एण्टीपायरेटिक दवा ली जाती है ?
Ans. – बुखार कम करने के
लिए
Ques. –
फोटोग्राफी में प्रयुक्त ‘हाइपो’ रासायनिक रूप से क्या है ?
Ans. – सोडियम थायोसल्फेट
Ques. –
मूत्र का पीला रंग किसके कारण होता है ?
Ans. – यूरोक्रोम (Urochrome) के कारण
Ques. –
हाइपोकोण्ड्रिया (Hypochondria)
बीमारी क्या होती है ?
Ans. – अपने स्वास्थ्य
के विषय में असामान्य मानसिक चिन्ता की
बीमारी
Ques. –’नेत्रदान’ में रोगी में आँख
के किस भाग का प्रतिरोपण किया जाता है ?
Ans. – कॉर्निया का
Ques. –
पैलाग्रा (Pellagra) रोग किसकी कमी के
कारण होता है ?
Ans. – नियासिन की कमी
के कारण
Ques. –
चन्द्रमा के तल से आकाश का काला दिखना किस कारण होता है
?
Ans. – प्रकाश का
प्रकीर्णन
Ques. –
खसरा (Measles) होने का कारक क्या
है ?
Ans.–वायरस (Virus)
Ques. –
सामान्य स्थितियों में हृदय से आने वाले रक्त का कितना प्रतिशत भाग गुर्दे
को मिलता है ?
Ans.–24%
Ques. –
नायलॉन प्लास्टिक्स के आविष्कारक कौन थे ?
Ans. – कारोथर्स (1937)
Ques. –
रूटाइल (TiO2)
किस धातु का अयस्क है ?
Ans. – टिटेनियम
Ques. –
लेड ऑक्साइड (PbO) का व्यापारिक
नाम क्या है ?
Ans. – लिथार्ज
Ques. –
हिन्दुस्तान ऑर्गेनिक केमीकल्स लिमिटेड कहाँ स्थित है
?
Ans. – कोलाबा (महाराष्ट्र)
Ques. –
स्तनधारी प्राणियों में रक्त का सबसे अधिकतापमान किस पशु का होता है
?
Ans.–व्हेल में
Ques. –
रेडियो एक्टिवता (Radio
Activity) की इकाई क्या है ?
Ans. – बेक्यूरेल (Becquerel)
Ques. –
ध्वनि से संबंधित विज्ञान क्या कहलाता है ?
Ans. – एकोस्टिक (Acoustic)
Ques. –
इलेक्ट्रॉन की विराम ऊर्जा होती है ?
Ans.–0.51 Mev
Ques. –
प्रदीप्ति घनत्व का मात्रक क्या होता है ?
Ans. – लक्स (LUX)
Ques. –
बादल का हवा में तैरने का कारण क्या है ?
Ans. – वायु की श्यानता
(Viscosity) एवं अपने कम घनत्व
के कारण
Ques. –
जीवन के उद्भव का प्रथम वैज्ञानिक विवरण किस वैज्ञानिक ने प्रस्तुत किया
Ans.–ए. आई. ओपेरिन ने
Ques. –
इन्सुलिन की खोज किसने की थी ?
Ans. – एफ. जी. बेण्टिंग
ने
Ques. –
विटामिन C का रासायनिक नाम
है ?
Ans. – एस्कार्बिक अम्ल
Ques. –
सुपर फॉस्फेट उर्वरकों का सूत्र है ?
Ans. – Ca(H2PO4)2
Ques. –
पानी का अधिकतम घनत्व किस ताप पर होता है ?
Ans. – 400
C