परीक्षा में पूछे गए सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न : PART -6 |
General science exam quiz part-6
General science exam quiz in Hindi part -6. Online test General science questions
answer in Hindi . physics, chemistry, biology important question saamany vigyan .science question for competitive examination UPSC ,SSC, upsssc , Army, Police, UPSU, Railway, UPPCS, IAS,NTPC, BHEL, GAIL, BANK, Clerk ,PO, tet,ctet . download pdf
general science in Hindi for
competitive exam.
|
Ques. –
जीव विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत जीवधारियों और उनके वातावरण के पारस्परिक
सम्बन्धों का अध्ययन किया जाता है, क्या कहलाता है ?
Ans. – पारिस्थितिकी
Ques. –
‘ऑस्टियोमैलेशिया’ नामक रोग में शरीर का कौन सा तन्त्र प्रभावित होता है
?
Ans. – कंकाल तन्त्र
Ques. –
यदि किसी वस्तु को पानी में डुबोया जाता है, तो उसका वजन कम क्यों लगता है
?
Ans. – उत्प्लावकता बल
के कारण
Ques. –
बिजली की घण्टी के विद्युत धारा के किस प्रभाव का उपयोग किया जाता है
?
Ans. – चुम्बकीय प्रभाव
Ques. –
अस्थियों एवं कंकाल तन्त्र के अध्ययन से कौनसी शाखा सम्बन्धित है
?
Ans. – ऑस्टियोलॉजी
Ques. –
किस कोशिकांग को ‘आत्महत्या के
थैले’ (Suicide Vesicles)
कहते हैं ?
Ans. – लाइसोसोम
Ques. –
कवकों की कोशिका भित्ति किस पदार्थ की बनी होती है
?
Ans. – काइटिन
Ques. –
प्याज (Onion) किस वानस्पतिक
कुल से सम्बन्धित है ?
Ans. – लिलिऐसी
Ques. –
हृदयपेशियों को किस धमनी के द्वारा रक्त पहुँचाया जाता है
?
Ans. – कोरोनरी धमनी
Ques. –
शरीर के सन्तुलन के लिए मस्तिष्क का कौन सा भाग दायी तरफ होता है
?
Ans. – सेरीवेलम
Ques. –
खुर, नाखून, सींग एवं दाँत
किस प्रकार के कंकाल के उदाहरण हैं ?
Ans. – बाह्य कंकाल
Ques. –
इन्सुलिन का क्या कार्य है ?
Ans. – रक्त में ग्लूकोज
की मात्रा को नियन्त्रित करना।
Ques. –
रेडियो सक्रियता की खोज किसने की थी ?
Ans. – हेनरी बेकुरल ने
Ques. –
किस रेडियोएक्टिव तत्व का नाम उसके खोजकर्ता के देश पोलैण्ड के नाम पर रखा
गया ?
Ans. – पोलोनियम का
Ques. –
नाभिक से निकलने वाले तीन विकिरणों में किसकी वेधन क्षमता सर्वाधिक होती है
?
Ans. – गामा किरणों की
Ques. –
ताप मानिकीय अभिक्रिया पदार्थ की किस अवस्था में होती है
?
Ans. – प्लाज्मा अवस्था
में
Ques. –
सिरका उद्योग में कौन सा जीवाणु
प्रयुक्त किया जाता है ?
Ans. – एसीटोबेक्टर-एसिटी
Ques. –
किन जीवाणुओं को सायनोबैक्टीरिया के नाम से जाना जाता है
?
Ans. – नीले हरे शैवाल
को
Ques. –
धान का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
Ans. – ओराइजा सेटाइवा (Oryza sativa)
Ques. –
आनुवंशिकता का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था
?
Ans. – मेण्डल ने
Ques. –
‘ऑस्टियोमैलेशिया’ नामक रोग में शरीर का कौन सा तंत्र प्रभावित होता है
Ans. – कंकाल तंत्र
Ques. –
किसी तारे का रंग किससे निर्धारित होता है ?
Ans. – तारे के ताप से
Ques. –
किस गैस से सड़े अण्डो की गंध आती है ?
Ans. – हाइड्रोजन सल्फाइड
(H2S) गैस से
Ques. –
शरीर के द्रव्य में जल और नमक के मिश्रण के नियमन को क्या कहा जाता है
?
Ans. – ओसमा रेग्यूलेशन
Ques. –
प्रतिकरण (Antiparticle)
के अस्तित्व की सैद्धान्तिक घोषणा सर्वप्रथम किसने की
?
Ans. – पी. ए. एम. डिराक
ने
Ques. –
ध्रुवण (Polarization)
किस प्रकार की तरंगों का गुण है ?
Ans. – अनुप्रस्थ तरंगो
का
Ques. –
लार (Saliva) किसके पाचन में
सहायक है ?
Ans. – स्टार्च के पाचन
में
Ques. –
पित्त रस (Bile) का निर्माण कहाँ
होता है ?
Ans. – यकृत में
Ques. –
इन्सूलिन रक्त में किसकी मात्रा नियंत्रित करती हे
?
Ans. – ग्लूकोज की
Ques. –
डायबिटीज के मरीज के लिए इंसुलिन का कार्य है ?
Ans. – रक्त में चीनी
के स्तर पर नियंत्रण करना।
Ques. –
उस एक अधातु का नाम बताइए जो प्रकाश को परावर्तित कर सकती है
?
Ans. – हीरा
Ques. –
ग्रहों की गति के नियम किसने प्रतिपादित किए ?
Ans. – केप्लर
Ques. –
समान ताप पर हाइड्रोजन,
आक्सीजन व नाइट्रोजन में ध्वनि की चाल किसमें सर्वाधिक है
?
Ans. – हाइड्रोजन
Ques. –
पौधे दिन में निकालते एवं रात में लेते हैं ?
Ans. – ऑक्सीजन
Ques. –
शुष्क बैटरी सेल में किस प्रकार की ऊर्जा संग्रहित रहती है
?
Ans. – रासायनिक
Ques. –
नाभिकीय विकिरण से शरीर का कौन सा
अंग सबसे पहले प्रभावित होता है ?
Ans. – अस्थिमज्जा
Ques. –
मछलियों के यकृत-तेल (Liver-oil)
में किस विटामिन की प्रचुरता होती है ?
Ans. – विटामिन ‘डी’ और विटामिन ‘ए’
Ques. –
एक सामान्य नेत्र के लिए सुस्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी क्या होती है
? Ans. – 25 सेमी
Ques. –
कुष्ठरोग के जीवाणु की खोज किसने की थी ?
Ans. – हैनसन
Ques. –
पेनिसिलीन का आविष्कार किसने किया ?
Ans.- ए. फ्लेमिंग
Ques. –
यदि परमाणु की तीसरी कक्षा सबसे बाहरी कक्षा हो, तो इसमें इलेक्ट्रॉन की अधिक संख्या कितनी हो
सकती है ?
Ans. – 18
Ques. –
सोडियम आयन की इलेक्ट्रिॉनिक संरचना क्या है ?
Ans.–2.8
Ques. –
कोशिका में राइबोजोम का क्या कार्य होता है ?
Ans. – प्रोटीन संश्लेषण
में सहायता करना।
Ques. –
स्वस्थ मनुष्य का डायस्टोलिक दाब Hg के कितने mm के बराबर होता है
?
Ans. – 80
Ques. –
किस रंग के प्रकाश की किरणों की उपस्थिति में प्रकाश संश्लेषण द्रुततर गति से
होता है ?
Ans. – लाल
Ques. –
‘जूल’
किस भौतिक राशि का मात्रक है ?
Ans. – कार्य का
Ques. –
‘टेल्सा’ किस भौतिक राशि का मात्रक है ?
Ans. – चुम्बकीय
क्षेत्र का
Ques. –
रिकेट्स का रोग किसकी कमी के कारण होता है ?
Ans. – विटामिन डी
Ques. –
थायमिन की कमी से कौन सा रोग होता है
?
Ans. – बेरी-बेरी
Ques. –
‘सिरका’ (Vinegar) किसका वाणिज्यिक नाम है
?
Ans. – एसिटिक अम्ल का
Ques. –
राकेट की गति पर किसके संरक्षण का सिद्धान्त लागू होता है
?
Ans. – रेखीय संवेग
संरक्षण का
Ques. –
अपमार्जक मिलाने से पानी के पृष्ठ तनाव पर क्या प्रभाव पड़ता है
?
Ans. – घट जाता है।
Ques. –
कितने इलेक्ट्रॉन मिलकर एक माइक्रो एम्पियर धारा विद्युत धारा का बनाते हैं
?
Ans.–6.25 x 1012
Ques. –
प्राकृतिक रबर किसका बहुलक है ?
Ans. – आइसोप्रिन का
Ques. –
‘बार’
(Bar) किसका मात्रक है ?
Ans. – वायुमण्डलीय दाब
का
Ques. –
गेलिना किसका अयस्क है ?
Ans. – सीसा का
Ques. –
रॉकेट के उड़ने का सिद्धान्त भौतिकी की किस राशि के संरक्षण पर निर्भर करता
है ?
Ans. – रेखीय संवेग के
संरक्षण पर
Ques. –
ग्रहों की गति के सम्बन्ध में केप्लर का ‘एरियल वेग के नियत रहने’ का नियम भौतिकी
की किस राशि के संरक्षण पर निर्भर करता है ?
Ans. – कोणीय संवेग के
संरक्षण पर
Ques. –
कौन सा यौगिक ‘ऑयल ऑफ विंटर
ग्रीन’ के नाम से जाना
जाता है ?
Ans. – मेथिल सैलिसिलेट
Ques. –
सिनेबार किसका प्रमुख अयस्क है ?
Ans. – पारे का
Ques. –
कीमोथेरेपी (Chemotherapy)
क्या होता है ?
Ans. – रासायनिक
पदार्थों के उपयोग से रोग की चिकित्सा
Ques. –
यदि दूरस्थ वस्तु से आने वाली किरणें रेटिना के आगे फोकसित हो जाती है, तो दृष्टि में कौन सा दोष कहा जाता है
?
Ans. – निकट दृष्टि (Myopia)
Ques. –
किस कोशिकांग को कोशिका का ‘पावर हाउस’ कहा जाता है ?
Ans. – माइटोकॉण्ड्रिया
को
Ques. –
होमो सैपियंस किस जीवधारी का वैज्ञानिक नाम है ?
Ans. – मनुष्य का