परीक्षा में पूछे गए सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न : PART -7 |
General science exam quiz part-7
General science exam quiz in Hindi part -7. Online test General science questions
answer in Hindi . science question for competitive examination UPSC ,SSC, upsssc , Army, Police, UPSU, Railway, UPPCS, IAS,NTPC, BHEL, GAIL, BANK, Clerk ,PO, tet,ctet . physics, chemistry, biology important question saamany vigyan . download pdf
general science in Hindi for
competitive exam.
|
Ques. –
हाइड्रोपोनिक्स (Hydroponics)
किसे कहते हैं ?
Ans. – पौधों के
मृदाविहीन संवर्धन (जलीय माध्यम में पौधे उगने) को
Ques. –
रिकेट्स रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है
?
Ans. – विटामिन डी की
कमी के कारण
Ques. –
ज्योति फ्लक्स का मात्रक है ?
Ans. – ल्यूमेन (Lumen)
Ques. –
गैस नियतांक का SI मात्रक क्या है
?
Ans. – जूल/K-मोल
Ques. –
कार्बोनिक अम्ल का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans. – फिनोल
Ques. –
कार्नेलाइट किसका खनिज है ?
Ans. – मैग्नीशियम का
Ques. –
न्यूटन का गति का प्रथम नियम किस अन्य नाम से भी जाना जाता है
?
Ans. – जड़त्व का नियम
Ques. –
बैलाडोना नामक औषधि एट्रोपा बेलाडोना नामक पौधे के किस भाग से प्राप्त होती
है ?
Ans. – जड़ तथा पत्तियों
से
Ques. –
थायमिन (Thiamine) कौन सा विटामिन
है ?
Ans. – विटामिन B1
Ques. –
कन्जंक्टीवाइटिस (Conjunctivitis)
शरीर के किस अंग का रोग है ?
Ans. – आँख का
Ques. –
प्यास का केन्द्र कहाँ होता है ?
Ans. – हाइपोथेलेमस
Ques. –
कच्ची चीनी को रंग विहीन करने हेतु जिस चारकोल का प्रयोग किया जाता है, वह है
?
Ans. – एनीमल चारकोल
Ques. –
अग्निशमन यंत्रों में भरा सोडियम बाइकार्बोनेट घोल किससे क्रिया करके कार्बन
डाय ऑक्साइड बनाता है ?
Ans. – गन्धक के अम्ल
से
Ques. –
यदि दो चुम्बकीय ध्रुवों के बीच शक्ति और दूरी दोगुनी हो जाए, तो उनके बीच लगने
वाला बल ?
Ans. – चौगुना बढ़
जाएगा।
Ques. –
भारत के प्रथम अन्तरिक्ष यात्री राकेश शर्मा 3 अप्रैल, 1984 को किस अन्तरिक्ष यान में गए
?
Ans. – सोयुज-टी-11
Ques. –
‘केन्द्रीय शुष्क जोन अनुसंधान संस्थान’ (CAZRI) कहाँ स्थित है
?
Ans. – जोधपुर में
Ques. –
जीवों के क्लोन (हमशक्ल) तैयार करने की वैज्ञानिक पद्धति का क्या नाम है
Ans. – क्लोनिंग
Ques. –
जैव ऑक्सीकरण के फलस्वरूप उत्पन्न होने वाली ऊर्जा का संचय कहाँ होता है
?
Ans.–ATPअणुओं में
Ques. –
प्रकाश के ध्रुवीकरण प्रभाव का पता लगाने वाले भारतीय वैज्ञानिक का नाम है
?
Ans. – चंद्रशेखर
वेंकटरमन (सी.वी.रमन)
Ques. –
AIIMS किसका संक्षिप्त रूप है ?
Ans. – आल इण्डिया इंस्टीट्यूट
ऑफ मेडिकल साइंसेज
Ques. –
जब रक्त में ऑक्सीजन की सांद्रता में कमी आती है, तो श्वास की गति
?
Ans. – बढ़ जाती है।
Ques. –
रेडियो के आविष्कारक जी मार्कोनी कहाँ के रहने वाले थे
?
Ans. – इटली
Ques. –
माइक्रो-बायोलॉजी सम्बन्धित है ?
Ans. – अति सूक्ष्म
जीवों के अध्ययन से
Ques. –
शराब का अत्यधिक सेवन करने से मानव के किस अंग की क्षति होती है
?
Ans. – यकृत(Liver) की
Ques. –
धुले हुए सफेद कपड़ों में नील लगाने से वह अधिक सफेद व चमकीले हो जाते हैं, इसका कारण है
?
Ans. – प्रकाश का
प्रकीर्णन
Ques. –
कोशिका की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ?
Ans. – रॉबर्ट हुक ने
Ques. –
अपश्रव्य (Infrasonic)
तरंगों की आवृत्ति होती है ?
Ans. – 20 हर्ट्ज से कम
Ques. –
श्वेत रक्त-कणिकाओं का प्रमुख कार्य है ?
Ans. – रोगों से रक्षा
करना।
Ques. –
रक्त–स्कन्दन में
कौन सा विटामिन क्रियाशील होता है ?
Ans. – विटामिन K
Ques. –
पास्कल मात्रक में वायुमण्डलीय दाब कितना होता है
?
Ans. – 105 पास्कल
Ques. –
साइटोकाइनेसिस में किसका विभाजन होता है ?
Ans. – कोशिका द्रव्य
का
Ques. –
मेथिल अल्कोहल का रासायनिक सूत्र है ?
Ans.–CH3OH
Ques. –
जब दो कण टक्कर के पश्चात एक-दूसरे से चिपक जाते हैं, तो टक्कर कहलाती
है ?
Ans. – पूर्णत: अप्रत्यास्थ
(Perfectly Inelastic)
Ques. –
किसी क्षेत्र में गुरूत्वीय क्षेत्र शून्य है, तो उस क्षेत्र में गुरूत्वीय विभव होगा
?
Ans. – नियम(Constant)
Ques. –
जब +q आवेश को कम विभव
वाले बिन्दु से अधिक विभव वाले बिन्दु पर ले जाया जाता है, तो उसकी ऊर्जा पर
क्या प्रभाव पड़ता है ?
Ans.–ऊर्जा बढ़ जाती
है।
Ques. –
विद्युत क्षेत्र में स्वतंत्र ऋण आवेश (जैसे इलेक्ट्रान) गति करता है
?
Ans. – निम्न विभव से
उच्च विभव की ओर
Ques. –
जल के वैद्युत अपघटन में थोड़ा अम्ल (या क्षार) क्यों मिलाया जाता है
?
Ans. – जल को विद्युत
चालक बनाने के लिए
Ques. –
बहुप्रचारित खतरनाक बीमारी सार्स (SARS) का क्या अर्थ है
?
Ans.–Severe Acute Respiratory Syndrome
Ques. –
एण्टीजन (Antigen) क्या होते हैं
?
Ans. – एण्टीबॉडी के
निर्माण हेतु उत्प्रेरक
Ques. –
स्कर्वी (Scurvy) रोग किस विटामिन
की कमी के कारण होता है ?
Ans. – विटामिन C की कमी के कारण
Ques. –
रवों के रूप में सबसे पहले किस एन्जाइम को तैयार किया गया
?
Ans. – यूरिएज को
Ques. –
यूजेनिक्स (Eugenics)किसके अध्ययन का
विज्ञान है ?
Ans. – मानवों के
आनुवंशिक अध्ययन का
Ques. –
वसा का पाचन कौन सा एन्जाइम करता है
?
Ans. – लाइपेज
Ques. –
जीवद्रव्य सिद्धान्त (Protoplant Theory) की खोज किसने की ?
Ans. – शूल्ज(Schultze) ने
Ques. –
क्षेत्रफल दैशिक (Vector)
राशि या अर्हशिक (Scalar)
राशि है ?
Ans. – दैशिक (Vector)
Ques. –
तापायनिक उत्सर्जन समतुल्य क्या है ?
Ans. – द्रवों के वाष्पीकरण
से
Ques. –
किसी रेडियो एक्टिव पदार्थ को ज्ञापांक g है, तो उसकी अर्द्ध आयु एवं औसत आयु क्रमा करे In(2) / l एवं 1 / l
Ques. –
रक्त स्पन्दन में कौन सा विटामिन
क्रियाशील होता है ?
Ans. – विटामिन K
Ques. –
यूरिया किसके द्वारा रक्त से पृथक किया जाता है
?
Ans. – गुर्दा (Kidneys)
Ques. –
कलपक्कम किसके लिए पादित रहता है ?
Ans. – परमाणु शक्ति
परियोजना के लिए
Ques. –
पागल कुत्ते के काटने से भयानक रोग होता है ?
Ans. – हाइड्रोफोबिया
Ques. –
कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण
चिकित्सा यथा कैंसर जैसे रोग में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित
करता है ?
Ans. – gama -किरणें
Ques. –
कोई व्यक्ति कार से घर से निकलता है तथा t सेकेण्ड पश्चात वापस लौट आता है, यदि गन्तव्य तक
दूरी X किमी हो, तो उसका औसत वेग
होगा ?
Ans.- शून्य
Ques. –
‘ओरिजिन ऑफ स्पीसीज’ नामक पुस्तक किसने लिखी
?
Ans. – डार्विन ने
Ques. –
सबसे बड़ा फूल किस पौधे का होता है ?
Ans. – रेफ्लीशिया का
Ques. –
वर्गीकरण से सम्बन्धित शाखा है ?
Ans. – टैक्सोनॉमी
Ques. –
रासायनिक दृष्टि से चीनी क्या है ?
Ans. – सैक्रोज
Ques. –
क्लोरोफार्म को भूरी बोतलों में क्यों रखते हैं
?
Ans. – क्योंकि ऑक्सीकृत
होकर यह विषैला पदार्थ हो जाता है।
Ques. –
विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव की खोज किसने की थी
?
Ans. – ओरस्टैड ने
Ques. –
मेथिल सेलीसिलेट को अन्य किस नाम से जाना जाता है
?
Ans. – आयल ऑफ
विंटरग्रीन के नाम से
Ques. –
कार्नेलाइट किसका खनिज है ?
Ans. – मैग्नीशियम का
Ques. –
जल (H2O) के अणु किस बंध
द्वारा जुड़े होते हैं ?
Ans. – उप-सहसंयोजी बंध
द्वारा
Ques. –
किसी माध्यम में वस्तु की चाल और ध्वनि की चाल का अनुपातक्या कहलाता है
?
Ans. – मैक नम्बर (Mach Number)
Ques. –
विद्युत विच्छेदन में किसी पदार्थ के 1 रासायनिक तुल्यांक को विच्छेपित करने के लिए
कितने विद्युत आवेश की आवश्यकता होती है ?
Ques. –
चट्टानों की आयु ज्ञात करने के लिए रेडियोएक्टिव आयु अंकन में किस समस्थानिक
का उपयोग किया जाता है ?
Ans. – यूरेनियम का
Ques. –
परिसंचरण तन्त्र के रक्त के थक्के की स्थिति का पता लगाने के लिए किस समस्थानिक
का प्रयोग किया जाता है ?
Ans.–Na-24 का
Ques. –
यदि 92U238विघटित होकर91Pa234(प्रोटैक्टिनियम)
बनाता है, तो इससे कितने aऔर bकिरणों का उत्सर्जन
हुआ है ?
Ans. – एक a और एक bकिरण का
Ques. –
एन्थ्रोपोलॉजी (Anthropology)
में किसका अध्ययन किया जाता है ?
Ans.- मानव के उद्भव
एवं विकास सम्बन्धी विषय का
Ques. –
एक आंगस्ट्राम मात्रक कितने नैनोमीटर मात्रक के तुल्य होता है
?
Ans.–1A = 0.1 nm
Ques. –
गैमेक्सीन का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans. – बेंजीन हेक्साक्लोराइड
Ques. –
सूर्य के द्रव्यमान के 1.4 गुना से कम की द्रव्यमान सीमा को क्या कहते हैं
? Ans. – चन्द्रशेखर सीमा
Ques. –
पॉजीट्रान की खोज किसने की थी ?
Ans. – एण्डरसन ने
Ques. –
संवेग परिवर्तन की दर किसके बराबर होती है ?
Ans. – बल के
Ques. –
विद्युत विच्छेदन में किसी पदार्थ के 1 रासायनिक तुल्यांक को विच्छेदित करने के लिए
कितने आवेश की आवश्यकता होती है ?
Ans. – 96500 कूलॉम