*

General science exam quiz PO | सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न संग्रह part -7

General science exam quiz PO
 परीक्षा में पूछे गए सामान्य विज्ञान के  महत्वपूर्ण प्रश्न : PART -7



 General science exam quiz part-7

General science exam quiz in Hindi  part -7. Online test General science questions answer in Hindi  . science question for   competitive examination  UPSC ,SSC, upsssc , Army,  Police, UPSU, Railway,  UPPCS, IAS,NTPC, BHEL, GAIL,  BANK, Clerk ,PO, tet,ctet .  physics, chemistry, biology  important question saamany vigyan . download pdf general science in Hindi  for competitive exam.



Ques. हाइड्रोपोनिक्‍स (Hydroponics) किसे कहते हैं  ?  
Ans. पौधों के मृदाविहीन संवर्धन (जलीय माध्‍यम में पौधे उगने) को
Ques. रिकेट्स रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है  ?
 Ans. विटामिन डी की कमी के कारण

Ques. ज्‍योति फ्लक्‍स का मात्रक है  ?  
Ans. ल्‍यूमेन (Lumen)
Ques. गैस नियतांक का SI मात्रक क्‍या है  ?
 Ans. जूल/K-मोल
Ques. कार्बोनिक अम्‍ल का रासायनिक नाम क्‍या है  ?  
Ans. फिनोल
Ques. कार्नेलाइट किसका खनिज है  ?  
Ans. मैग्‍नीशियम का


Ques. न्‍यूटन का गति का प्रथम नियम किस अन्‍य नाम से भी जाना जाता है  ?  
Ans. जड़त्‍व का नियम
Ques. बैलाडोना नामक औषधि एट्रोपा बेलाडोना नामक पौधे के किस भाग से प्राप्‍त होती है  ?  
Ans. जड़ तथा पत्तियों से
Ques. थायमिन (Thiamine) कौन सा विटामिन है  ?
 Ans. विटामिन B1
Ques. कन्‍जंक्‍टीवाइटिस (Conjunctivitis) शरीर के किस अंग का रोग है  ?  
Ans. आँख का
Ques. प्‍यास का केन्‍द्र कहाँ होता है  ?
 Ans. हाइपोथेलेमस
Ques. कच्‍ची चीनी को रंग विहीन करने हेतु जिस चारकोल का प्रयोग किया जाता है, वह है  ?
 Ans. एनीमल चारकोल
Ques. अग्निशमन यंत्रों में भरा सोडियम बाइकार्बोनेट घोल किससे क्रिया करके कार्बन डाय ऑक्‍साइड बनाता है  ?  
Ans. गन्‍धक के अम्‍ल से
Ques. यदि दो चुम्‍बकीय ध्रुवों के बीच शक्ति और दूरी दोगुनी हो जाए, तो उनके बीच लगने वाला बल  ?
 Ans. चौगुना बढ़ जाएगा।
Ques. भारत के प्रथम अन्‍तरिक्ष यात्री राकेश शर्मा 3 अप्रैल, 1984 को किस अन्‍तरिक्ष यान में गए  ?
 Ans. सोयुज-टी-11
Ques. – ‘केन्‍द्रीय शुष्‍क जोन अनुसंधान संस्‍थान’ (CAZRI) कहाँ स्थित है  ?
  Ans. जोधपुर में
Ques. जीवों के क्‍लोन (हमशक्‍ल) तैयार करने की वैज्ञानिक पद्धति का क्‍या नाम है 
Ans. क्‍लोनिंग
Ques. जैव ऑक्‍सीकरण के फलस्‍वरूप उत्‍पन्‍न होने वाली ऊर्जा का संचय कहाँ होता है  ?  
Ans.–ATPअणुओं में
Ques. प्रकाश के ध्रुवीकरण प्रभाव का पता लगाने वाले भारतीय वैज्ञानिक का नाम है  ?
 Ans. चंद्रशेखर वेंकटरमन (सी.वी.रमन)
Ques. – AIIMS किसका संक्षिप्‍त रूप है  ?
 Ans. आल इण्डिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
Ques. जब रक्‍त में ऑक्‍सीजन की सांद्रता में कमी आती है, तो श्‍वास की गति  ?
 Ans. बढ़ जाती है।
Ques. रेडियो के आविष्‍कारक जी मार्कोनी कहाँ के रहने वाले थे  ?  
Ans. इटली
Ques. माइक्रो-बायोलॉजी सम्‍बन्धित है  ?  
Ans. अति सूक्ष्‍म जीवों के अध्‍ययन से
Ques. शराब का अत्‍यधिक सेवन करने से मानव के किस अंग की क्षति होती है  ?
  Ans. यकृत(Liver) की
Ques. धुले हुए सफेद कपड़ों में नील लगाने से वह अधिक सफेद व चमकीले हो जाते हैं, इसका कारण है  ?  
Ans. प्रकाश का प्रकीर्णन
Ques. कोशिका की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी  ?
 Ans. रॉबर्ट हुक ने
Ques. अपश्रव्‍य (Infrasonic) तरंगों की आवृत्ति होती है  ?
 Ans. – 20 हर्ट्ज से कम
Ques. श्‍वेत रक्‍त-कणिकाओं का प्रमुख कार्य है  ?  
Ans. रोगों से रक्षा करना।
Ques. रक्‍तस्‍कन्‍दन में कौन सा विटामिन क्रियाशील होता है  ?
 Ans. विटामिन K
Ques. पास्‍कल मात्रक में वायुमण्‍डलीय दाब कितना होता है  ?
  Ans. – 105 पास्‍कल
Ques. साइटोकाइनेसिस में किसका विभाजन होता है  ?  
Ans. कोशिका द्रव्‍य का
Ques. मेथिल अल्‍कोहल का रासायनिक सूत्र है  ?  
Ans.–CH3OH
Ques. जब दो कण टक्‍कर के पश्‍चात एक-दूसरे से चिपक जाते हैं, तो टक्‍कर कहलाती है  ?  
Ans. पूर्णत: अप्रत्‍यास्‍थ (Perfectly Inelastic)
Ques. किसी क्षेत्र में गुरूत्‍वीय क्षेत्र शून्‍य है, तो उस क्षेत्र में गुरूत्‍वीय विभव होगा  ?  
Ans. नियम(Constant)
Ques. जब +q आवेश को कम विभव वाले बिन्‍दु से अधिक विभव वाले बिन्‍दु पर ले जाया जाता है, तो उसकी ऊर्जा पर क्‍या प्रभाव पड़ता है  ?
 Ans.ऊर्जा बढ़ जाती है।
Ques. विद्युत क्षेत्र में स्‍वतंत्र ऋण आवेश (जैसे इलेक्‍ट्रान) गति करता है  ?  
Ans. निम्‍न विभव से उच्‍च विभव की ओर
Ques. जल के वैद्युत अपघटन में थोड़ा अम्‍ल (या क्षार) क्‍यों मिलाया जाता है  ?  
Ans. जल को विद्युत चालक बनाने के लिए
Ques. बहुप्रचारित खतरनाक बीमारी सार्स (SARS) का क्‍या अर्थ है  ?  
Ans.–Severe Acute Respiratory Syndrome
Ques. एण्‍टीजन (Antigen) क्‍या होते हैं  ?  
Ans. एण्‍टीबॉडी के निर्माण हेतु उत्‍प्रेरक
Ques. स्‍कर्वी (Scurvy) रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है  ?  
Ans. विटामिन C की कमी के कारण
Ques. रवों के रूप में सबसे पहले किस एन्‍जाइम को तैयार किया गया  ?  
Ans. यूरिएज को
Ques. यूजेनिक्‍स (Eugenics)किसके अध्‍ययन का विज्ञान है  ?
  Ans. मानवों के आनुवंशिक अध्‍ययन का
Ques. वसा का पाचन   कौन सा एन्‍जाइम करता है  ?  
Ans. लाइपेज
Ques. जीवद्रव्‍य सिद्धान्‍त (Protoplant Theory) की खोज किसने की  ?
  Ans. शूल्‍ज(Schultze) ने
Ques. क्षेत्रफल दैशिक (Vector) राशि या अर्हशिक (Scalar) राशि है  ?
 Ans. दैशिक (Vector)
Ques. तापायनिक उत्‍सर्जन समतुल्‍य क्‍या है  ?
 Ans. द्रवों के वाष्‍पीकरण से
Ques. किसी रेडियो एक्टिव पदार्थ को ज्ञापांक g है, तो उसकी अर्द्ध आयु एवं औसत आयु क्रमा करे In(2) / l एवं 1 / l
Ques. रक्‍त स्‍पन्‍दन में   कौन सा विटामिन क्रियाशील होता है  ?  
Ans. विटामिन K
Ques. यूरिया किसके द्वारा रक्‍त से पृथक किया जाता है  ?
  Ans. गुर्दा (Kidneys)
Ques. कलपक्‍कम किसके लिए पादित रहता है  ?  
Ans. परमाणु शक्ति परियोजना के लिए
Ques. पागल कुत्‍ते के काटने से भयानक रोग होता है  ?
 Ans. हाइड्रोफोबिया
Ques. कोबाल्‍ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्‍सा यथा कैंसर जैसे रोग में प्रयुक्‍त होता है, क्‍योंकि यह उत्‍सर्जित करता है  ?  
Ans. – gama  -किरणें
Ques. कोई व्‍यक्ति कार से घर से निकलता है तथा t सेकेण्‍ड पश्‍चात वापस लौट आता है, यदि गन्‍तव्‍य तक दूरी X किमी हो, तो उसका औसत वेग होगा  ?
 Ans.- शून्‍य
Ques. – ‘ओरिजिन ऑफ स्‍पीसीजनामक पुस्‍तक किसने लिखी  ?
 Ans. डार्विन ने
Ques. सबसे बड़ा फूल किस पौधे का होता है  ?
 Ans. रेफ्लीशिया का
Ques. वर्गीकरण से सम्‍बन्धित शाखा है  ?  
Ans. टैक्‍सोनॉमी
Ques. रासायनिक दृष्टि से चीनी क्‍या है  ?  
Ans. सैक्रोज
Ques. क्‍लोरोफार्म को भूरी बोतलों में क्‍यों रखते हैं  ?
  Ans. क्‍योंकि ऑक्‍सीकृत होकर यह विषैला पदार्थ हो जाता है।
Ques. विद्युत धारा के चुम्‍बकीय प्रभाव की खोज किसने की थी  ?  
Ans. ओरस्‍टैड ने
Ques. मेथिल सेलीसिलेट को अन्‍य किस नाम से जाना जाता है  ?
 Ans. आयल ऑफ विंटरग्रीन के नाम से
Ques. कार्नेलाइट किसका खनिज है  ?  
Ans. मैग्‍नीशियम का
Ques. जल (H2O) के अणु किस बंध द्वारा जुड़े होते हैं  ?
 Ans. उप-सहसंयोजी बंध द्वारा
Ques. किसी माध्‍यम में वस्‍तु की चाल और ध्‍वनि की चाल का अनुपातक्‍या कहलाता है  ?  
Ans. मैक नम्‍बर (Mach Number)
Ques. विद्युत विच्‍छेदन में किसी पदार्थ के 1 रासायनिक तुल्‍यांक को विच्‍छेपित करने के लिए कितने विद्युत आवेश की आवश्‍यकता होती है  ?
 Ans.–96500 कूलॉम विद्युत आवेश की
Ques. चट्टानों की आयु ज्ञात करने के लिए रेडियोएक्टिव आयु अंकन में किस समस्‍थानिक का उपयोग किया जाता है  ?  
Ans. यूरेनियम का
Ques. परिसंचरण तन्‍त्र के रक्‍त के थक्‍के की स्थिति का पता लगाने के लिए किस समस्‍थानिक का प्रयोग किया जाता है  ?
 Ans.–Na-24 का
Ques. यदि 92U238विघटित होकर91Pa234(प्रोटैक्टिनियम) बनाता है, तो इससे कितने aऔर bकिरणों का उत्‍सर्जन हुआ है  ?
 Ans. एक a और एक bकिरण का
Ques. एन्‍थ्रोपोलॉजी (Anthropology) में किसका अध्‍ययन किया जाता है  ?  
Ans.- मानव के उद्भव एवं विकास सम्‍बन्‍धी विषय का
Ques. एक आंगस्‍ट्राम मात्रक कितने नैनोमीटर मात्रक के तुल्‍य होता है  ?  
Ans.–1A = 0.1 nm
Ques. गैमेक्‍सीन का रासायनिक नाम क्‍या है  ?
  Ans. बेंजीन हेक्‍साक्‍लोराइड
Ques. सूर्य के द्रव्‍यमान के 1.4 गुना से कम की द्रव्‍यमान सीमा को क्‍या कहते हैं  ?  Ans. चन्‍द्रशेखर सीमा
Ques. पॉजीट्रान की खोज किसने की थी  ?  
Ans. एण्‍डरसन ने
Ques. संवेग परिवर्तन की दर किसके बराबर होती है  ?
 Ans. बल के
Ques. विद्युत विच्‍छेदन में किसी पदार्थ के 1 रासायनिक तुल्‍यांक को विच्‍छेदित करने के लिए कितने आवेश की आवश्‍यकता होती है  ?
 Ans. – 96500 कूलॉम