*

General science exam quiz part -23



Ques. – ‘CAT’ का अर्थ है  ?
 Ans. – Computerized Axial Tomography
Ques. – ‘कोलोजेन’ (Collogen) किसका मुख्‍य घटक है  ?
 Ans. स्किन (Skin) का

Ques. खानों के अन्‍दर अधिकांश विस्‍फोट किन गैसों के मिल जाने से होते हैं  ?  
Ans. मीथेन तथा वायु के
Ques. कोबाल्‍ट ऑक्‍साइड काँच को   कौन सा रंग प्रदान करता है  ?
 Ans. गहरा नीला
Ques. पैलाग्रा (Pellagra) नामक रोग किस विटामिन की कमी से होता है  ?  
Ans. विटामिन B3 की कमी से
Ques. त्रिवेणी (Triveni) CS-56 एक नई विकसित प्रजाति जिसे CS-234-2 के नाम से पहचानित (Identified) किया जाता है, किस फसल की प्रजाति है  ?  
Ans. राई/ राया/ लाहा (Brassica Juncea) अर्थात् Indian Mustard
Ques. अम्‍ल वर्षा (Acid Rains) में   कौन सा तत्‍व पाया जाता है  ?
 Ans. – NO2 (Nitrite)
Ques. धान(Rice) की कौनसी बौनी प्रजाति (Dwarf Variety) भारत में सर्वप्रथम विकसित की गई  ?
Ans. गोविन्‍द (Govind) प्रजाति (वर्ष 1982 में)
Ques. – ‘एग्रोनॉमी’ (Agriculture) –Agros+nomous शस्‍य विज्ञान किस भाषा शब्‍द से विकसित है  ?  
Ans. ग्रीक (Greek)
Ques. – ‘एग्रीकल्‍चर’ (Agriculture) अर्थात् Agerit (field)+Culture (cultivation) i.e. field cultivation शब्‍द लिया गया है  ?  
Ans. लैटिन (Latin) भाषा से
Ques. लवणीय मृदा (Saline Soils) में विनिमयशील सोडियम (Exchangeable Sodium) की प्रतिशत मात्रा होती है  ?
 Ans. – 15% से कम
Ques. लवणयुक्‍त क्षारीय मृदा (Saline-Alkaline Soils) में विनिमयशील सोडियम (Changeable Sodium) की प्रतिशत मात्रा होती है  ?  
Ans. – 15% से अधिक
Ques. अम्‍लीय मृदा (Acidic Soils) का पी;एच (pH) मान होता है  ?  
Ans. – 7.0 से कम
Ques. क्षारीय मृदा (Acidic Soils) का पी;एच (pH) मान होता है  ?
 Ans. – 7.0 से अधिक
Ques. भारत में कृषित क्षेत्र (Cultivated Area) का लगभग कितने प्रतिशत क्षेत्र वर्षाधीन (Rainfed) है  ?
 Ans. – 60%
Ques. कंक्रीट की बनी सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना अधिक कठिन क्‍यों होता है  ?  
Ans. पैरों व कंक्रीट के मध्‍य घर्षण की अपेक्षा पैरों व वर्फ के मध्‍य घर्षण कम होता है।
Ques. भूस्थिर या तुल्‍यकालीन उपग्रह (Geostationary Satellite) का घूर्णन का आवर्तकाल कितना होता है  ?
 Ans. – 24 घंटे
Ques. परिक्रमारत अन्‍तरिक्ष यान से एक पिण्‍ड बाहर छोड़ दिया जाए तो क्‍या होगा  ?  
Ans. यान के साथ उसी वेग से गति करता रहेगा।
Ques. गहराई और खारापन बढने से समुद्र के पानी का घनत्‍व कैसे बदलता है  ?  
Ans. बढ़ता है।
Ques. बैरोमीटर में जल की तुलना में पारे के उपयोग का प्रमुख कारण है  ?  
Ans. पारे का घनत्‍व अधिक व वाष्‍पदाब कम होना।
Ques. लोहे की वस्‍तुओं को जंग क्‍या बनने से लग ताजी है  ?  
Ans. आइरन ऑक्‍साइड बन जाने से
Ques. रासायनिक दृष्टि से हीरा क्‍या है  ?  
Ans. शुद्ध कार्बन
Ques. शहद जिसमें शर्करा की सान्‍द्रता अधिक होती है उसके खराब न होने का क्‍या कारण है  ?  
Ans. पानी निकाल लिए जाने के कारण उच्‍च परासरणी सामर्थ्‍य (Osmotic Strength) में जीवाणु सक्रिय अवस्‍था में जीवित नहीं रह सकने के कारण
Ques. जिन देशों में पॉलिश किया हुआ चावल मुख्‍य अनाज के रूप में खाया जाता है, वहाँ के लोग किस रोग से पीडि़त हो जाते हैं  ?  
Ans. बेरी-बेरी
Ques. देश में आम्रपाली (Amrapali) आम की प्रजाति किस वैज्ञानिक ने विकसित की थी  ?
 Ans. डॉ. आर. एन. सिंह द्वारा
Ques. – “HQPM-5” मक्‍का की प्रजाति की विशेषता है  ?
 Ans. उच्‍च गुणवत्‍ता प्रोटीन, लाइसिन में धनी ट्रिप्‍टोफैन तत्‍व में प्रचुरता
Ques. नाना (NANA) किस फल की प्रजाति है  ?
  Ans. अनार (Pomegranate)
Ques. आम की आम्रपाली संकर प्रजाति किन प्रजातियों के क्रॉस (x) से विकसित की गई है  ?
 Ans. दशहरी नर x नीलम मादा
Ques. आम की नई संकर प्रजाति H-311 किनके क्रॉस से विकसित है  ?  
Ans. अल्‍फोन्‍सो x नीलम
Ques. आम की अरूणिका (Arunika) संकर प्रजाति वर्ष 2009 में किन प्रजातियों के क्रॉस (x) से विकसित की गई थी  ?
 Ans. आम्रपाली x वनराज
Ques. – ‘दरोगाजीकिस फल वृक्ष की प्र‍जाति विकसित की गई है  ?  
Ans. बेल (Bael)
Ques. डी पी टी का टीका बच्‍चों को किन-किन बीमारियों से बचाने के लिए लगाया जाता है  ?
 Ans. डिप्‍थीरिया (Diphtheria), कुकर खाँसी (Pertussis) तथा टिटनेस (Tetanus) से बचाने के लिए
Ques. फूलों के संवर्धन के विज्ञान को क्‍या कहते हैं  ?
 Ans. फ्लोरीकल्‍चर
Ques. हाइड्रोजन के समस्‍थानिक है  ?
 Ans. प्रोटियम, ड्यूटीरियम तथा ट्राइटियम
Ques. किसी तत्‍व की द्रव्‍यमान संख्‍या A तथा परमाणु संख्‍या Z है, तो इस तत्‍व के परमाणु में उपस्थित न्‍यूट्रॉन, प्रोटॉन और इलेक्‍ट्रॉन की संख्‍या क्रमश: होगी  ?  
Ans. – (A-Z), Z, Z
Ques. कौन सा ग्रह 88 दिन में सूर्य के परित एक चक्‍कर पूरा करता है  ?  
Ans. बुध (Mercury)
Ques. एक व्‍यक्ति का भार लिफ्ट में अपने भार का दोगुना होता है, इस दशा में उसका त्‍वरण क्‍या होगा  ?
Ans. – g, ऊर्ध्‍वाधर ऊपर की ओर
Ques. एक हैक्‍टर क्षेत्रफल बराबर होता है  ?
  Ans. – 10000 वर्ग मीटर (2.47109 एकड़)
Ques. एक एकड़ क्षेत्रफल बराबर होता है  ?
 Ans. – 43560 वर्ग मीटर (4840 वर्ग गज)
Ques. नीली क्रान्ति (Blue Revolution) का सम्‍बन्‍ध है  ?
 Ans. मत्‍स्‍य उत्‍पादन (Fish Production) में क्रांति
Ques. श्‍वेत क्रांति (White Revolution) का सम्‍बन्‍ध है  ?
 Ans. दूध उत्‍पादन में क्रान्ति से
Ques. भारत में दुग्‍ध उत्‍पादन के क्षेत्र में आई श्‍वेत क्रान्ति’ (White Revolution) के जनक (Father) कहे जाते हैं  ?  
Ans. डॉ. वर्गीज कुरियन, NDDB (National Dairy Development Borad) आनन्‍द (गुजरात) के प्रथम निदेशक
Ques. विश्‍व में कृषि क्षेत्र में आई हरित क्रान्ति’ (Green Revolution) के पितामह/जनक (Father of Green Revolution) रहे  ?  
Ans. डॉ एन. ई. बोरलॉग (नूरमान अर्नेस्‍ट बोरलॉग, मैक्सिको (वर्ष 2009 में 95 वर्ष की उम्र में देहावसान)
Ques. भारतीय शस्‍य विज्ञान सोसायटी (Indian Society of Agronomy) IARI में ऑफिस, नई दिल्‍ली में कब स्‍थापित हुआ  ?  
Ans. – 1955 में
Ques. – ICAR (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) नई दिल्‍ली की स्‍थापना हुई थी  ?  
Ans. – 1929 में (16 जुलाई को)
Ques. कृषि प्रसार में ‘T & V’ (Training & Visit) योजना/कार्यक्रम शुरू हुआ  ?  
Ans. – 1974 में
Ques. देश की प्रथम सरसों संकर (Hybrid) विकसित की गई  ?
 Ans. – NRCHB-506 (DRMR-ICAR) भरतपुर केन्‍द्र (राजस्‍थान) से
Ques. नाइट्रोग्लिसरीन (Nitroglycerine) का प्रयोग किसकी भॉति किया जाता हे  ?  
Ans. विस्‍फोट(Explosive) की भाँति
Ques. रात्रि में देखने के लिए (For night vision) कौन सी तरंगे प्रयुक्‍त की जाती है  ?  
Ans. अवरक्‍त (Infra-red) तरंगें
Ques. पेप्सिन एन्‍जाइम किसके पचाने में सहायक होता है  ?
  Ans. प्रोटीन को पचाने में
Ques. मानव गुर्दों में बनने वाली पथरी मुख्‍यत: बनी होती है  ?  
Ans. कैल्सियम ऑक्‍जेलेट की
Ques. पानी में वायु का बुलबुला किस प्रकार के लेंस की भाँति कार्य करता है  ?  
Ans. अवतल लैंस की भाँति
Ques. पेनिसीलिन (Penicillin) की खोज किसने की थी  ?  
Ans. सर अलेक्‍जेण्‍डर फ्लेमिंग ने
Ques. बीमारी का जर्म सिद्धान्‍त (Germ Theory of Disease) किसने प्रतिपादित की थी  ?
  Ans. –Louis Pasteur ने