Ques. –
‘CAT’ का अर्थ है ?
Ans. – Computerized Axial Tomography
Ques. –
‘कोलोजेन’ (Collogen) किसका मुख्य घटक है
?
Ans. – स्किन (Skin) का
Ques. –
खानों के अन्दर अधिकांश विस्फोट किन गैसों के मिल जाने से होते हैं
?
Ans. – मीथेन तथा वायु
के
Ques. –
कोबाल्ट ऑक्साइड काँच को कौन सा
रंग प्रदान करता है ?
Ans. – गहरा नीला
Ques. –
पैलाग्रा (Pellagra) नामक रोग किस
विटामिन की कमी से होता है ?
Ans. – विटामिन B3 की कमी से
Ques. –
त्रिवेणी (Triveni)
CS-56 एक नई विकसित प्रजाति जिसे CS-234-2 के नाम से पहचानित (Identified) किया जाता है, किस फसल की
प्रजाति है ?
Ans. – राई/ राया/ लाहा
(Brassica Juncea) अर्थात् Indian Mustard
Ques. –
अम्ल वर्षा (Acid
Rains) में कौन सा तत्व
पाया जाता है ?
Ans. – NO2 (Nitrite)
Ques. –
धान(Rice) की कौनसी बौनी
प्रजाति (Dwarf Variety) भारत में
सर्वप्रथम विकसित की गई ?
Ans. – गोविन्द (Govind) प्रजाति (वर्ष 1982 में)
Ques. –
‘एग्रोनॉमी’ (Agriculture) –Agros+nomous शस्य विज्ञान किस भाषा शब्द से विकसित है
?
Ans. – ग्रीक (Greek)
Ques. –
‘एग्रीकल्चर’ (Agriculture) अर्थात् Agerit (field)+Culture (cultivation) i.e. field cultivation शब्द लिया गया
है ?
Ans. – लैटिन (Latin) भाषा से
Ques. –
लवणीय मृदा (Saline
Soils) में विनिमयशील सोडियम (Exchangeable Sodium) की प्रतिशत मात्रा होती
है ?
Ans. – 15% से कम
Ques. –
लवणयुक्त क्षारीय मृदा (Saline-Alkaline Soils) में विनिमयशील सोडियम (Changeable Sodium) की प्रतिशत
मात्रा होती है ?
Ans. – 15% से अधिक
Ques. –
अम्लीय मृदा (Acidic
Soils) का पी;एच (pH) मान होता है ?
Ans. – 7.0 से कम
Ques. –
क्षारीय मृदा (Acidic
Soils) का पी;एच (pH) मान होता है ?
Ans. – 7.0 से अधिक
Ques. –
भारत में कृषित क्षेत्र (Cultivated Area) का लगभग कितने प्रतिशत क्षेत्र वर्षाधीन (Rainfed) है
?
Ans. – 60%
Ques. –
कंक्रीट की बनी सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना अधिक कठिन क्यों होता
है ?
Ans. – पैरों व कंक्रीट
के मध्य घर्षण की अपेक्षा पैरों व वर्फ के मध्य घर्षण कम होता है।
Ques. –
भूस्थिर या तुल्यकालीन उपग्रह (Geostationary Satellite) का घूर्णन का
आवर्तकाल कितना होता है ?
Ans. – 24 घंटे
Ques. –
परिक्रमारत अन्तरिक्ष यान से एक पिण्ड बाहर छोड़ दिया जाए तो क्या होगा
?
Ans. – यान के साथ उसी
वेग से गति करता रहेगा।
Ques. –
गहराई और खारापन बढने से समुद्र के पानी का घनत्व कैसे बदलता है
?
Ans. – बढ़ता है।
Ques. –
बैरोमीटर में जल की तुलना में पारे के उपयोग का प्रमुख कारण है
?
Ans. – पारे का घनत्व
अधिक व वाष्पदाब कम होना।
Ques. –
लोहे की वस्तुओं को जंग क्या बनने से लग ताजी है
?
Ans. – आइरन ऑक्साइड बन
जाने से
Ques. –
रासायनिक दृष्टि से हीरा क्या है ?
Ans. – शुद्ध कार्बन
Ques. –
शहद जिसमें शर्करा की सान्द्रता अधिक होती है उसके खराब न होने का क्या कारण
है ?
Ans. – पानी निकाल लिए
जाने के कारण उच्च परासरणी सामर्थ्य (Osmotic Strength) में जीवाणु सक्रिय अवस्था में जीवित नहीं रह
सकने के कारण
Ques. –
जिन देशों में पॉलिश किया हुआ चावल मुख्य अनाज के रूप में खाया जाता है, वहाँ के लोग किस
रोग से पीडि़त हो जाते हैं ?
Ans. – बेरी-बेरी
Ques. –
देश में आम्रपाली (Amrapali)
आम की प्रजाति किस वैज्ञानिक ने विकसित की थी ?
Ans. – डॉ. आर. एन. सिंह
द्वारा
Ques. –
“HQPM-5” मक्का की प्रजाति की विशेषता है
?
Ans. – उच्च गुणवत्ता
प्रोटीन, लाइसिन में धनी
ट्रिप्टोफैन तत्व में प्रचुरता
Ques. –
नाना (NANA) किस फल की
प्रजाति है ?
Ans. – अनार (Pomegranate)
Ques. –
आम की आम्रपाली संकर प्रजाति किन प्रजातियों के क्रॉस (x) से विकसित की गई
है ?
Ans. – दशहरी नर x नीलम मादा
Ques. –
आम की नई संकर प्रजाति H-311 किनके क्रॉस से विकसित है ?
Ans. – अल्फोन्सो x नीलम
Ques. –
आम की अरूणिका (Arunika)
संकर प्रजाति वर्ष 2009 में किन
प्रजातियों के क्रॉस (x) से विकसित की गई
थी ?
Ans. – आम्रपाली x वनराज
Ques. –
‘दरोगाजी’ किस फल वृक्ष की प्रजाति विकसित की गई है
?
Ans. – बेल (Bael)
Ques. –
डी पी टी का टीका बच्चों को किन-किन बीमारियों से बचाने के लिए लगाया जाता है
?
Ans. – डिप्थीरिया (Diphtheria), कुकर खाँसी (Pertussis) तथा टिटनेस (Tetanus) से बचाने के लिए
Ques. –
फूलों के संवर्धन के विज्ञान को क्या कहते हैं ?
Ans. – फ्लोरीकल्चर
Ques. –
हाइड्रोजन के समस्थानिक है ?
Ans. – प्रोटियम, ड्यूटीरियम तथा
ट्राइटियम
Ques. –
किसी तत्व की द्रव्यमान संख्या A तथा परमाणु संख्या Z है, तो इस तत्व के
परमाणु में उपस्थित न्यूट्रॉन, प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन की संख्या क्रमश: होगी
?
Ans. – (A-Z), Z, Z
Ques. –
कौन सा ग्रह 88 दिन में सूर्य
के परित एक चक्कर पूरा करता है ?
Ans. – बुध (Mercury)
Ques. –
एक व्यक्ति का भार लिफ्ट में अपने भार का दोगुना होता है, इस दशा में उसका
त्वरण क्या होगा ?
Ans. – g, ऊर्ध्वाधर ऊपर
की ओर
Ques. –
एक हैक्टर क्षेत्रफल बराबर होता है ?
Ans. – 10000 वर्ग मीटर (2.47109 एकड़)
Ques. –
एक एकड़ क्षेत्रफल बराबर होता है ?
Ans. – 43560 वर्ग मीटर (4840 वर्ग गज)
Ques. –
नीली क्रान्ति (Blue
Revolution) का सम्बन्ध है ?
Ans. – मत्स्य उत्पादन
(Fish Production) में क्रांति
Ques. –
श्वेत क्रांति (White
Revolution) का सम्बन्ध है ?
Ans. – दूध उत्पादन में
क्रान्ति से
Ques. –
भारत में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में आई ‘श्वेत क्रान्ति’ (White Revolution) के जनक (Father) कहे जाते हैं
?
Ans. – डॉ. वर्गीज
कुरियन, NDDB (National
Dairy Development Borad) आनन्द (गुजरात) के प्रथम निदेशक
Ques. –
विश्व में कृषि क्षेत्र में आई ‘हरित क्रान्ति’ (Green Revolution) के पितामह/जनक (Father of Green Revolution) रहे
?
Ans. – डॉ एन. ई. बोरलॉग
(नूरमान अर्नेस्ट बोरलॉग,
मैक्सिको (वर्ष 2009 में 95 वर्ष की उम्र
में देहावसान)
Ques. –
भारतीय शस्य विज्ञान सोसायटी (Indian Society of Agronomy) IARI में ऑफिस, नई दिल्ली में
कब स्थापित हुआ ?
Ans. – 1955 में
Ques. –
ICAR (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) नई दिल्ली की स्थापना हुई थी
?
Ans. – 1929 में (16 जुलाई को)
Ques. –
कृषि प्रसार में ‘T
& V’ (Training & Visit) योजना/कार्यक्रम शुरू हुआ
?
Ans. – 1974 में
Ques. –
देश की प्रथम सरसों संकर (Hybrid) विकसित की गई ?
Ans. – NRCHB-506 (DRMR-ICAR) भरतपुर केन्द्र
(राजस्थान) से
Ques. –
नाइट्रोग्लिसरीन (Nitroglycerine)
का प्रयोग किसकी भॉति किया जाता हे ?
Ans. – विस्फोट(Explosive) की भाँति
Ques. –
रात्रि में देखने के लिए (For night vision) कौन सी तरंगे प्रयुक्त की जाती है
?
Ans. – अवरक्त (Infra-red) तरंगें
Ques. –
पेप्सिन एन्जाइम किसके पचाने में सहायक होता है
?
Ans. – प्रोटीन को पचाने
में
Ques. –
मानव गुर्दों में बनने वाली पथरी मुख्यत: बनी होती है
?
Ans. – कैल्सियम ऑक्जेलेट
की
Ques. –
पानी में वायु का बुलबुला किस प्रकार के लेंस की भाँति कार्य करता है
?
Ans. – अवतल लैंस की
भाँति
Ques. –
पेनिसीलिन (Penicillin)
की खोज किसने की थी ?
Ans. – सर अलेक्जेण्डर
फ्लेमिंग ने
Ques. –
बीमारी का जर्म सिद्धान्त (Germ Theory of Disease) किसने प्रतिपादित की थी
?
Ans. –Louis Pasteur ने