*

General science exam quiz part -22



Ques. यदि किसी रेडियो स्‍टेशन से 25 मीटर बैण्‍ड पर प्रसारण हो रहा है, तो प्रसारण की आवृत्ति क्‍या है  ?
 Ans. – 1.2 X 104 कि. हर्ट्ज
Ques. सेल का वि.वा.ब. (EMF) का निरूपित करता है  ?  
Ans. कार्य (ऊर्जा)

Ques. कम्‍प्‍यूटर में DOS क्‍या होता है  ?
 Ans. डिस्‍क ऑपरेटिंग सिस्‍टम
Ques.   सर्वाधिक वैद्युत ऋणात्‍मक तत्‍व कौन सा है  ?  
Ans. फ्लोरीन
Ques. डेंड्राजॉजी (Dendrology) का सम्‍बन्‍ध किसके अध्‍ययन से है  ?
  Ans. झाडि़यों एवं वृक्षों के अध्‍ययन से
Ques. प्रतिजैविक पेनिसिलीन किसके प्राप्‍त किया जाता हे  ?  
Ans. कवक से
Ques. ट्रैकोमा रोग किस अंग से सम्‍बन्धित रोग है  ?  
Ans. आँख से
Ques. पॉजीट्रान (Positron) की खोज किसने की थी  ?  
Ans. एंडरसन ने (1932 में)
Ques. युग्‍म उत्‍पादन (Pair Production) की घटना क्‍या है  ?  
Ans. किसी नाभिक द्वारा g किरण फोटॉन के अवशोषण के फलस्‍वरूप पॉजीट्रान और इलेक्‍ट्रॉन उत्‍पन्‍न करने की घटना
Ques. बरनौली का सिद्धान्‍त आधारित है  ?  
Ans. ऊर्जा-संरक्षण के सिद्धान्‍त पर
Ques. कौनसी धातु भविष्‍य की धातु’ (Metal of Future) कहलाती है  ?
  Ans. टाइटेनियम
Ques. हाइड्रोजन का रेडियोधर्मी स्‍मस्‍थानिक   कौन सा है  ?  
Ans. ट्रीटियम
Ques. – EEG नामक यंत्र से क्‍या अंकित किया जाता है  ?  
Ans. मस्तिष्‍क की वैद्युत सक्रियता
Ques. गाउट के रोगियो को   कौन सा भोजन करने की सलाह दी जाती है (कम प्रोटीन वाला या अधिक प्रोटीन वाला)  ?  
Ans. कम प्रोटीन वाला
Ques. कैटेरेक्‍ट (Cataract) किस अंग की बीमारी है  ?  
Ans. आँख की
Ques. – ‘एपिडेमियोलॉजी’ (Epidemiology) में किसका अध्‍ययन किया जाता है  ?  
Ans. महामारी रोगों (Epidemic Diseases) का
Ques. वयस्‍क मनुष्‍य में कितनी हड्डियाँ होती है  ?
  Ans. – 206
Ques. मनुष्‍य मस्तिष्‍क का सबसे बड़ा भाग होता हे  ?
 Ans. सेरेब्रम (Cerebrum)
Ques. किस रक्‍त समूह वाला व्‍यक्ति सभी से रक्‍त ग्रहण कर सकता है  ?  
Ans. – AB रक्‍त ग्रुप वाला
Ques. क्षय रोग के लिए जैवरोधी (Antibiotic) प्रयोग होता है  ?
 Ans. स्‍ट्रेप्‍टोमाइसिन(Streptomycin)
Ques. फ्यूज वायर का प्रयोग किसलिए किया जाता है  ?
  Ans. अनावश्‍यक उच्‍च विद्युतधारा को परिपथ में गुजरने से रोकने के लिए
Ques. अधिकतम घातवर्ध्‍य (Malleable) धातु है  ?
 Ans. सोना
Ques. द्रवित पेट्रोलियम गैस (LPG) में होती है  ?  
Ans. ब्‍यूटेन एवं प्रोपेन
Ques. सुप्रतिष्ठित गन्‍ने (Nobel Canes/Sugarcane) का वानस्‍पतिक नाम (Botanica/Scientific Name) है  ?  
Ans. सेकेरम ऑफीसिनेरम (Saccharum Officinarum)
Ques. सफेद भृंगक (White Grub) का वैज्ञानिक नाम (Zoological Name) है  ?  
Ans.–Holotrichia Consanguinea
Ques. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR-Indian Council of Agricultural Research) द्वारा वर्गीकृत शस्‍य मौसम (Agro-Climatic) तथा शस्‍य पारिस्थितिकी जोन (Agro-Ecological Zones) की संख्‍या क्रमश: है  ?  
Ans. – 15 (Agro-Climatic Zones) एवं 131 (Agro-Ecological Zones)
Ques. स्‍वपरागण (Self Pollination) प्रक्रिया किससे सम्‍बन्धित है  ?
 Ans. स्‍वनिषेचन(Autogamy)
Ques. पशुओं में नए पैदा हुए बछड़े (New born Calves) को खीस (Colostrum) कितने दिनों तक पिलानी चाहिए  ?  
Ans. – 10 दिनों तक
Ques. पशुधन के क्षेत्र में गाय (Cow) में दुग्‍ध ज्‍वर (Milk Fever) रोग किस पोषक तत्‍व की कमी से होता है  ?
 Ans. कैल्सियम (Calcioum-Ca)
Ques. आलू के चिप्‍स (Chips) बनाने हेतु कौनसी प्रजाति योग्‍य होती है  ?  
Ans. आलू-‍चिप्‍सोना 1, 2, 3 प्रजातियाँ
Ques. फूलगोभी (Cauliflower) में ह्विपटेल (Whiptail) व्‍याधि (Disorder) किस पोषक तत्‍व की कमी से होती है  ?  
Ans. मॉलीब्‍डेनम (Molybdenum-Mo)
Ques. पाइराइट (Pyrite) का सूत्र (Formula) है  ?
 Ans. – FeS2
Ques. ध्‍वनि को आँखकी भाँति उपयोग करने वाला पशु/पक्षी है  ?  
Ans. चमगादड़ (Bat)
Ques. मनुष्‍य शरीर में कठोरतम (Hardest) पदार्थ   कौन सा है  ?
 Ans. ऐनेमल (Enamel)
Ques. एक हार्ट-बीट (Heart Beat) में अनुमानत: कितना समय लगता है  ?  
Ans. – 0.8 Second
Ques. – ‘स्फिग्‍मोमैनोमीटर’ (Sphygmomanometer) किस कार्य के लिए प्रयोग किया जाता है  ?
Ans. रक्‍त दाब (Blood Pressure) नापने के लिए
Ques. प्रकाश के कौनसे अवयव क्‍लोरोफिल द्वारा अवशोषित कर लिए जाते है  ?  
Ans. नीले और लाल रंग के अवयव
Ques. क्रायो अभिरक्षण (Cryopreservation) किस ताप पर किया जाता है  ?  
Ans. – (-1960Cपर)
Ques. प्राकृतिक यूरेनियम में U-235 का प्रतिशत लगभग कितना होता है  ?  
Ans. – 0.72%
Ques. भारत में सैटेलाइट ट्रैकिंग एण्‍ड रेन्जिंग स्‍टेशन’ (Satellite Tracking and Ranging Station-STARS) कहाँ स्थित है  ?  
Ans. कावालुर (Kavalur) तमिलनाडु
Ques. – ‘विक्रम साराभाई स्‍पेस सेन्‍टर’ (VSSC) कहाँ स्थित है  ?
 Ans. तिरूवनन्‍तपुरम में
Ques. कौन सा बम केवल जीवित वस्‍तुओं को प्रभावित करता है, इमारतों को नहीं  ?  Ans. न्‍यूट्रॉन बम
Ques. – ‘किसान खाद‘ (Kisan Khad) कही जाती है  ?  
Ans. कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट (CAN-Calcium Ammonium Nitrate-26% N i.e., 13% Nitrate Nitrogen + 13% Ammonical Nitrogen)
Ques. – ‘पूसा जय किसान’ (Pusa Jai Kisan) किसका सोमाक्‍लोन’ (SomaClone) है  ?  
Ans. भारतीय सरसों (Indian Mustard) का
Ques. पेलोफॉस (Pelofos) उर्वरक में P2O5 की प्रतिशत मात्रा पाई जाती है  ?  
Ans. – 11%
Ques. गन्‍ने (Sugarcane) में पहला झूलसा’ (First Blight) किस पादप पोषक तत्‍व की कमी में पैदा होता है  ?
  Ans. मैंग्‍नीज (Mn-Manganese) तत्‍व
Ques. कैम प्‍लाण्‍ट्स (CAM Plants) में रन्‍ध्र (Stomata) कब खुलते हैं  ?  
Ans. रात्रि (Night)के समय
Ques. टी.पी.एस. (TPS-True Potato Seed) तकनीक किस फसल से सम्‍बन्धित है  ?
 Ans. आलू (Potato) बीज विकास हेतु
Ques. देश में, ‘हरित क्रांति’ (Green Revolution) -1966-67 में कषि खाद्यान्‍न उत्‍पादन क्षेत्र में आई जो मुख्‍यत: किस फसल में सफल रही जिसके पितामह/जनक डॉ. एम. एस. स्‍वामीनाथन (भारत में) तथा डॉ. नोरमान अर्नेस्‍ट वोरलॉग (विश्‍व) में रहे  ?
  Ans. गेहूँ  में (HYVs/HYbrids Varieties of Wheet) –सोनरा 63, सोनरा 64, लर्मारोहो प्रजातियों द्वारा
Ques. – ‘श्री’ (SRI-System of Rice Intensification) तकनीक प्रयोग की जाती है  ?  
Ans. धान(Rice)
Ques. टमाटर (Tomato) का लाल रंग (Red Colour) किस तत्‍व की उपस्थिति के कारण होता है  ?
Ans. लाइकोपिन (Lycopin)
Ques. किस वैज्ञानिक ने पोलोनियम तत्‍व की खोज की थी  ?
  Ans. पियरे क्‍यूरी एवं मेडम मेरी क्‍यूरी ने
Ques. द्रवित सोडियम क्‍लोराइड विद्युत धारा का प्रवाह कर सकता है, क्‍योकि इसमें  ?  
Ans. मुक्‍त आयन उपस्थित होते हैं।
Ques. एल.पी.जी. (LPG) में मुख्‍यत: होती है  ?  
Ans. मीथेन, प्रोपेन तथा ब्‍यूटेन
Ques. कैल्सियम कार्बाइड पर जल डालने से कौनसी गैस निकलती है  ?  
Ans. एसिटिलीन
Ques. कोशिका का ऊर्जा गृह (Power House) किसको कहा जाता है  ?
  Ans. माइटोकॉण्ड्रिया को
Ques. दाँत मुख्‍य रूप से किसके बने होते हैं  ?
 Ans. डेन्‍टाइन के
Ques. किन तरंगों का ध्रुवण (Polarisation) सम्‍भव है  ?  
Ans. केवल अनुप्रस्‍थ तरंगों(Trverse Waves) का
Ques. डेसीबल (Decibel) किसका मात्रक है  ?
Ans. ध्‍वनि की तीव्रता का
Ques. औद्योगिक रूप से पॉलिथीन (Polythene) किसके पॉलीमराइजेशन (Polymerisation) से बनाई जाती है  ?  
Ans. एथिलीन के पॉलीमराइजेशन से
Ques. – ‘सेलुलर एण्‍ड मॉलीक्‍यूलर बायोलॉजी का केन्‍द्र’ (Centre for Cellular and Molecular Biology) कहाँ स्थित है  ?  
Ans. हैदराबाद में
Ques. – ‘रिफ्लेक्‍स एक्‍शन्‍स’ (Reflex Actions) का नियंत्रण कौन करता है  ?  
Ans. स्‍पाइनल कॉर्ड(Spinal Cord)