Ques. –
डीएनए (DNA) होता है
?
Ans. – डाइऑक्सीराइबोज
न्यूक्लिक एसिड
Ques. –
D2O क्या है ?
Ans. – भारी जल (Heavy Water)
Ques. –
‘हैवी वाटर’ (Heavy Water) में हाइड्रोजन के स्थान पर क्या होता है
?
Ans. – ड्यूटीरियम
Ques. –
पैलाग्रा रोग किस पोषक पदार्थ की लगातार कमी से होता है
?
Ans. – नियासिन (विटामिन
B2) की कमी से
Ques. –
कार ड्रायवर की सुरक्षा के लिए उपयोग किए जाने वाले एअर बैग में क्या होता है
?
Ans. – सोडियम एजाइड General Science in Hindi
Ques. –
किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ?
Ans. – विटामिन B12 में
Ques. –
ऊष्मा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए क्या प्रयोग किया जाता है
?
Ans. – थर्मोकपल
Ques. –
ISRO का पूर्ण रूप क्या है ?
Ans. – Indian Space Research Organisation
Ques. –
वसा को पचाने से कौन सा एन्जाइम सम्बन्धित है ?
Ans. – लाइपेज (Lipase)
Ques. –
‘टायफाइड’ (Typhoid) से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है
?
Ans. – आँतें
Ques. –
विटामिन B12 किस बीमारी के
लिए उत्तम इलाज है ?
Ans. – एनीमिया (Anaemia)
Ques. –
क्लोरोफिल में किस तत्व की उपस्थिति से पत्तियों का रंग हरा हो जाता है
?
Ans. – मैग्नीशियम की
उपस्थिति से
Ques. –
आवर्त सारणी (Periodic
Table) के निर्माणकर्ता के नाम पर किस तत्व का नामकरण किया गया
?
Ans. – मेण्डेलेवियम (101) (Mendelevium (101) का
Ques. –
‘बड़े द्वारक’ (Large Aperture) के दूरदर्शी किस प्रयोजन
के लिए बनाए जाते हैं ?
Ans. – अधिक विभेदन
क्षमता (Resolving Power)
प्राप्त करने के लिए
Ques. –
स्पाइनल कॉर्ड (Spinal
Cord) तथा मस्तिष्क (Brain) की झिल्ली पर सूजन आ जाने से कौनसी बीमारी हो
जाती है ?
Ans. – मैनिनजाइटिस (Meningitis)
Ques. –
विक्रम साराभाई स्पेस सेन्टर कहाँ है ?
Ans. – तिरूवनन्तपुरम
में
Ques. –
इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स कहाँ है
?
Ans. – कोडाइकनाल
(तमिलनाडु) में
Ques. –
दाब नापने का मात्रक पास्कल (Pascal) है जो बराबर होता है
?
Ans. – न्यूटर/मी2 दाब के
Ques. –
संवेग परिवर्तन की दर किसके बराबर होती है ?
Ans. – आरोपित बल के
Ques. –
एअरकंडीशनर किसको नियंत्रित करता है ?
Ans. – ताप तथा आर्द्रता
को
Ques. –
कम्प्यूटर के सम्बन्ध में DOS का क्या अर्थ है
?
Ans. – डिस्क ऑपरेटिंग
सिस्टम (Disk Operating
System)
Ques. –
कम्प्यूटर में प्रोग्राम की सूची को क्या कहते हैं
?
Ans. – मीनू (MENU)
Ques. –
विरंजक चूर्ण (Bleaching
Power) कैसे बनता है ?
Ans. – शुष्क बुझे हुए
चुने को 400 सेंग्रे तक गर्म
करके उसके ऊपर क्लोरीन गैस प्रवाहित करने से Ca(OH)2 + Cl2→Ca(OCl)Cl + H2O General Science in Hindi
Ques. –
प्रतिजैविक पेनिसिलीन किससे प्राप्त की जाती है
?
Ans. – कवक (Fungus) से
Ques. –
भारत द्वारा प्रक्षेपित प्रथम उपग्रह का क्या नाम था
?
Ans. – आर्यभट्ट
Ques. –
मानव आमाशय में कौन सा अम्ल उत्पन्न होता है ?
Ans. – हाइड्रोक्लोरिक
अम्ल
Ques. –
‘न्यूटन सेकेण्ड’ किसका मात्रक है ?
Ans. – संवेग (Momentum) का
Ques. –
किस ताप पर पानी का घनत्व अधिकतम होता है ?
Ans. – 40C ताप पर
Ques. –
समय-वेग ग्राफ के ढाल (Slope) से प्राप्त होता है ?
Ans. – त्वरण (Acceleration)
Ques. –
g किरणें बनी होती है ?
Ans. – तीव्रगामी इलेक्ट्रॉनों
की
Ques. –
रासायनिक दृष्टि से हॉमोन्स (Hormines) क्या होते हैं ?
Ans. – प्रोटीन्स, स्टीरॉयड्स तथा
बोयोजेनेटिक अमीन्स
Ques. –
विकृति (Strain) की विमा (Dimension) क्या होते हैं
?
Ans. – विकृति विमाहीन(Dimensionless) राशि है।
Ques. –
वृद्धावस्था एवं काल प्रभावन के विषय में ज्ञान प्राप्त करने की विद्या को
क्या कहते हैं ?
Ans. – जेरेन्टोलॉजी
Ques. –
भोजन में प्रोटीन की कमी से किस रोग के उत्पन्न होने की आशंका रहती है
?
Ans. – क्वाशिऑर्कर
Ques. –
मनुष्यों की त्वचा का रंग निर्धारित करने वाले जैविक रंजक को क्या कहते हैं
?
Ans. – मेलानिन(Melanin)
Ques. –
वाहिनीविहीन ग्रन्थियों (Ductless Glands) के श्रवण को कहते हैं
?
Ans. – हॉर्मोन
Ques. –
नियासिन (Niacin) की लगातार कमी से
कौन सा रोग हो जाता है ?
Ans. – पैलाग्रा
Ques. –
ग्लोबल वार्मिंग (Global
Warming) के लिए दायी गैस है ?
Ans. – कार्बन डाइऑक्साइड
(CO2)
Ques. –
HQPM-5 मक्का प्रजाति में उच्च गुणवत्ता होती है ?
Ans. – HIgh Quality Protein,लाइसिन Typopen तत्व में
Ques. –
जैव-विविधता (Bio-diversity)
के पितामह/ जनक (Father)
है ?
Ans. – ई. ओ. विलसन (E.O.Wilson)
Ques. –
एड्स, मलेरिया, दाद तथा क्षयरोग
में से कौन सा जीवाणु जनित रोग है
?
Ans. – क्षयरोग
Ques. –
दिल की बीमारी, जिसमें रक्तपूर्ति
अपर्याप्त होती है, क्या कहलाती है
?
Ans. – एंजाइना (Angina)
Ques. –
पीडियाट्रिक्स किससे सम्बन्धित रोगों के अध्ययन को कहते हैं
?
Ans. – शिशु रोगों के
Ques. –
पानी में हवा का बुलबुला किस प्रकार के लैंस से भाँति व्यवहार करता है
?
Ans. – अपसारी लैंस (Divergent lens) की तरह
Ques. –
गुप्त ऊष्मा (Latent
heat) की विमाएं है ?
Ans. – [L2T-2]
Ques. –
गर्म पानी के गीजरों (Geysers)
के अन्दर का अस्तर ताँबे का क्यों बनाया जाता है
?
Ans. – ताँबा भाप के साथ
अभिक्रिया नहीं करता।
Ques. –
सरल आवर्ती गति (Simple
Hormonic Motion) कर रहे कण पर बल ?
Ans. – विस्थापन के
अनुत्क्रमानुपाती होता है और माध्य स्थिति की ओर निर्देशित होता है।
Ques. –
किस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन (Scattering) सबसे अधिक माना जाता है
?
Ans. – बैंगनी प्रकाश का
Ques. –
पादपों के मूल रोमों द्वारा जल किस प्रक्रिया से अवशोषित किया जाता है
?
Ans. – परासरण (Osmosis) द्वारा
Ques. –
वनस्पति तेलों को संतृप्त वसाओं में परिवर्तित करने के लिए किस गैस का
प्रयोग किया जाता है ?
Ans. – हाइड्रोजन का
Ques. –
ट्यूबरकुलोसिस संक्रमण किसके द्वारा होता है ?
Ans. – माइक्रोबैक्टीरियम
ट्यूबरकुलोसिस द्वारा
Ques. –
ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans. – कैल्सियम हाइपोक्लोराइट
Ques. –
1024 वाइट किसके बराबर होता है ?
Ans. – 1 किलोबाइट के
Ques. –
अत्यन्त दिशिक (Coherent)
प्रकाश किरण पुंज कहलाता है ?
Ans. – लेसर (LASER)
Ques. –
आर्निथालॉजी (Ornithology)
में किसका अध्ययन किया जाता है ?
Ans. – चिडि़यों का, उनके प्राकृतिक
वातावरण में
Ques. –
CH3OH सूत्र किस रसायन का है ?
Ans. – मेथिल अल्कोहल (Methyl-alchohal) का
Ques. –
विटामिन D का रासायनिक नाम
क्या है ?
Ans. – कैल्सीफेरोल (Calciferol)
Ques. –
विटामिन B5 की कमी से कौन सा रोग हो जाता है
?
Ans. – पैलाग्रा (Pellagra)
Ques. –
भारत में राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला कहाँ स्थित है
?
Ans. – पूणें में
Ques. –
रात्रि दृष्टि उपकरण (Night
vision apparatus) में किन तरंगों का उपयोग किया जाता है
?
Ans. – अवरक्त तरंगों (Infra red waves) का
Ques. –
‘बार’
(Bar) किस भौतिक राशि का मात्रक है ?
Ans. – वायुमण्डलीय दाब
का
Ques. –
भारी जल (Heavy
water) का अणुभार (Molecular weight) कितना होता है ?
Ans. – 20
Ques. –
80 किग्रा का एक व्यक्ति लिफ्ट में त्वरित गति से जा रहा है, यदि एकाएक लिफ्ट
का केबिल टूट जाए, तो गिरते हुए व्यक्ति
का भार क्या होगा ?
Ans. – शून्य
Ques. –
सूर्य के परित: पृथ्वी की भ्रमण गति कितनी है ?
Ans. – 29.8 किमी/से.