Ques. –
बीसीजी किस बीमारी का प्रतिरक्षण करता है ?
Ans. – क्षय रोग (टीबी)
का
Ques. –
साबुन के बुलबुले पर श्वेत प्रकाश डालने से दिखाई देने वाले रंग किस घटना के
कारण होते हैं ?
Ans. – प्रकाश के व्यतिकरण
(Interference) के कारण
Ques. –
सोडियम बाइकार्बोनेट का वाणिज्यिक नाम क्या है ?
Ans. – बेकिंग सोडा
Ques. –
कार्बन तिथि निर्धारण में कार्बन का कौन सा समस्थानिक (Isotope) प्रयुक्त होता
है ?
Ans.–6C14
Ques. –
पारे की बूँदों का सम्पर्क में लाने से वे मिलकर बड़ी बूँद बनाती है इसका
कारण है ?
Ans. – पृष्ठ तनाव के
कारण न्यूनतम पृष्ठीय क्षेत्रफल बनाए रखने के लिए
Ques. –
रेफ्रीजरेटर का फ्रीजर सबसे ऊपरी भाग में लगाया जाता है जिससे
?
Ans. – यह संवहन धारा(Convection Current) के समुचित प्रवाह
से सारे भीतरी भाग को ठण्डा कर सके। General Science in Hindi
Ques. –
चन्द्र ग्रहण (Lunar
Elipse) तब होता है जब ?
Ans. – सूर्य और चन्द्रमा
के बीच पृथ्वी आ जाती है।
Ques. –
रेडियो कार्बन किसकी आयु निर्धारण की तकनीक है ?
Ans. – जीवाश्मों की
आयु निर्धारण हेतु
Ques. –
ध्रुवतारा गतिमान आभासित क्यों नहीं होता ?
Ans. – क्योंकि यह पृथ्वी
के घूर्णन अक्ष की सीध में है।
Ques. –
भारी जल (Heavy
Water) में हाइड्रोजन के स्थान पर क्या होता है
?
Ans. – ड्यूटीरियम
Ques. –
विख्यात कृषि वैज्ञानिक नार्मन बारलॉग को किस विषय का नोबेल पुरस्कार प्रदान
किया था ?
Ans. – शान्ति का नोबेल
पुरस्कार
Ques. –
अन्तर्राष्ट्रीय धान अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है
?
Ans. – फिलिपीन्स में
Ques. –
‘हाइपरएम्नेसिया’ (Hypermnesia) क्या होती है ?
Ans. – असाधारण स्मरणशक्ति
Ques. –
‘ट्रोपोस्फियर’ (Troposphere) भाग की पृथ्वी से ऊँचाई होती है
?
Ans. – 0-16 किमी
Ques. –
‘स्ट्रैटोस्फियर’ (Stratosphere) भाग की पृथ्वी से ऊँचाई होती है
?
Ans. – 16-50 किमी
Ques. –
‘मीजोस्फियर'(Mezosphere) भाग की पृथ्वी से ऊँचाई होती है
?
Ans. – 50-80 किमी
Ques. –
‘थर्मोस्फियर’ (Thermosphere) का विस्तान (Range/Expion) तक होता है
?
Ans. – 80-500 किमी
Ques. –
‘एटमोस्फियर'(Atmosphere) अर्थात् वायुमण्डल में जल वाष्प (Water Vapours) की मात्रा होती
है ?
Ans. – 0.4%
Ques. –
‘रतौंधी’ (Night Blindness) किसकी कमी से होने वाला रोग है
?
Ans. – विटामिन A की कमी से
Ques. –
रूधिर में यूरिक अम्ल की उच्च मात्रा किस रोग का लक्षण है
?
Ans. – गठिया (Gout) का
Ques. –
पोलियो का पहला प्रभावशाली टीका किसने तैयार किया
?
Ans. – जोनास ई. साक ने
Ques. –
आनुवंशिकता को नियंत्रित करने वाले कारकों का ‘जीन’ (Gene) नाम किस वैज्ञानिक ने रखा
?
Ans. – डव्ल्यू. एल.
जोहनसन ने
Ques. –
प्लास्टिक उद्योग में पीवीसी (PVC) किसके उत्पादन के लिए प्रयुक्त होता है
?
Ans. – पॉली विनाइल क्लोराइड
के General Science in
Hindi
Ques. –
भूमि से टकराकर किस गुण के कारण फुटबाल की गेंद ऊपर उछलती है
?
Ans. – अपनी प्रत्यास्थता
के कारण
Ques. –
न्यून ताप पर होने वाली परिघटनाओं का विज्ञान विषय क्या कहलाता है
?
Ans. – निम्नतापिकी (Cryogenics)
Ques. –
कम्प्यूटर हेतु आवश्यक IC चिप किसके बनाए जाते हैं ?
Ans. – सिलीकॉन के
Ques. –
सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाने से कौन सा ग्रहण पड़ता है
?
Ans. – सूर्य ग्रहण
Ques. –
इन्सैट प्रधान नियंत्रण सुविधा (Insat MFC) कहाँ उपलब्ध है ?
Ans. – तिरूवनन्तपुरम
(केरल) में
Ques. –
कौन सा ग्रह 88 दिन में सूर्य
के परित: एक चक्कर पूरा करता है ?
Ans. – बुध (Mercury)
Ques. –
बेरियम मील (Barium
Meal) का उपयोग किस प्रयोजन के लिए किया जाता है
?
Ans. – आहार नलिका (Alimentary Canal) के एक्स-रे के
लिए (कोई अवरोध जानने के लिए)
Ques. –
प्राकृतिक यूरेनियम में U-235 की मात्रा लगभग कितनी होती है
?
Ans. – 0.7%
Ques. –
टिटेनस रोग से शरीर का कौन सा अंग
प्रभावित होता है ?
Ans. – तन्त्रिका तंत्र
तथा माँसपेशियाँ
Ques. –
कौनसी निष्क्रिय (Inert)
गैस वायुमण्डल में सबसे अधिक पाई जाती है ?
Ans. – आर्गन
Ques. –
‘कलपक्कम एटामिक पॉवर प्लाण्ट’ में ईंधन के रूप
में किसका प्रयोग किया जाता है ?
Ans. – थोरियम का
Ques. –
नाभिक के धनावेशित होने की खोज किसने की थी ?
Ans. – लॉर्ड रदरफोर्ड
ने
Ques. –
एक व्यक्ति का भार लिफ्ट में अपने भार का दूना होता है, तो लिफ्ट का त्वरण
क्या होगा ?
Ans. –g ऊर्ध्वाधर ऊपर
की ओर
Ques. –
‘हर्ट्ज’ (Hertz) किसका मात्रक है ?
Ans. – आवृत्ति (Frequency) का
Ques. –
एक नैनोमीटर कितने सेमी के बराबर होता है ?
Ans. – 10-7 सेमी के
Ques. –
‘घेंघा रोग'(Goitre) किसकी कमी से होता है ?
Ans. – थाइरॉक्सिन (Thyroxine) की कमी से
Ques. –
डीपीटी का टीका किन रोगों की रोकथाम के लिए लगाया जाता है
?
Ans. – डिप्थीरिया, कुकर खाँसी और
टिटेनस की रोकथाम के लिए
Ques. –
पौधे नाइट्रोजन का उपयोग किस रूप में करते हैं ?
Ans. – नाइट्रेट के रूप
में
Ques. –
डेंड्रालॉजी (Dendrology)
में किसका अध्ययन किया जाता है ?
Ans. – वृक्षों का
Ques. –
नाभिकीय रियेक्टर में न्यूट्रॉन नियंत्रक के रूप में क्या प्रयोग किया जाता
है ?
Ans. – केडमियम या बोरान
General Science in Hindi
Ques. –
एस्ट्रो-डी (Astro-D)
क्या है ?
Ans. – ब्रह्माण्ड के
विकास का अध्ययन करने वाला जापानी एक्स-रे उपग्रह
Ques. –
हाइड्रोजन के समस्थानिक (Isotopes) के नाम बताइए ?
Ans. – प्रोटियम (Protium), ड्यूटीरियम (Deuterium), तथा ट्राइटियम (Tritium)
Ques. –
विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र (VSSC) कहाँ स्थित है ?
Ans. – तिरूवनन्तपुरम
में
Ques. –
कॉपर सल्फेट को गर्म करने पर उसका रंग कैसा हो जाता है
?
Ans. – सफेद (White)
Ques. –
जोसेफ प्रीस्टले ने किस गैस की खोज की थी ?
Ans. – ऑक्सीजन की
Ques. –
बायोगैस का मुख्य घटक क्या होता है ?
Ans. – मीथेन
Ques. –
किसी तत्व की द्रव्यमान संख्या A, परमाणु संख्या Z है। इस तत्व के परमाणु में उपस्थित न्यूट्रॉन, प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन
की संख्या क्रमश: होगी ?
Ans. – (A-Z), Z, Z
Ques. –
कुल्थी (Horse
Gram-Dolichos Biflorus) –एक दलहनी फसल है, जिसे दाना एवं चारे (दोनों) में प्रयोग किया
जाता है, जिसमें अधिक
मात्रा में पाई जाती है ?
Ans. – प्रोटीन तत्व
Ques. –
लेग्यूम (Legume) शब्द की उत्पत्ति
(Origin) हुई है
?
Ans. – लैटिन (Latin) Pulse शब्द से
Ques. –
फसलों में ‘बीटी’ (BT- बैसिलस
थुरिनजिरर्गन्सस) क्या है ?
Ans. – एक मृदा जीवाणु
Ques. –
कोणीय संवेग एवं रेखीय संवेग की विमा बताइए ?
Ans. – क्रमश: [ML2T-1] तथा [MLT-1]
Ques. –
रेलवे ट्रैक के मोड़ के या एक वक्र के निकट का बाह्य भाग सामान्यतया किस लिए
उठाया जाता है ?
Ans. – रेलवे ट्रैक के
तीव्र क्षय को रोकने के लिए
Ques. –
शहद का मुख्य अवयव है ?
Ans. – फ्रुक्टोज
Ques. –
मानव रचना के सन्दर्भ में एण्टीबॉडीज होते हैं
?
Ans. – प्रोटीन्स
Ques. –
दृश्य प्रकाश के वर्णक्रम का तरंगदैर्ध्य परास है
?
Ans. – 4000Å –8000Å
Ques. –
कम्पन तल और ध्रुवण तल के बीच कितना कोण होता है
?
Ans. – 900
Ques. –
विद्युत चुम्बक किसके बनाए जाते हैं ?
Ans. – नर्म लोहे (Soft Iron)
Ques. –
हाईड्रोजन की खोज किसने की थी ?
Ans. – कैवेण्डिस ने
Ques. –
ऑक्सीकरण में इलेक्ट्रॉन ?
Ans. – पृथक होते हैं।
Ques. –
18 कैरेट सोने में सोने का प्रतिशत कितना होता है
?
Ans. – 75%
Ques. –
प्रोटीन हीनता जन्य रोग है ?
Ans. – क्वाशियोरकर
Ques. –
स्तनधारियों में तिल्ली (प्लीहा) का क्या कार्य होता है
?
Ans. – एक रक्तोत्पादक
ऊतक के रूप में