*

General science exam quiz part -24



Ques. तराशा हुआ हीरा किस कारण से पूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन से चमकता है  ?  
Ans. अपने उच्‍चतम अपवर्तनांक के कारण
Ques. ओम x मीटर किस भौतिक राशि का मात्रक है  ?
  Ans. विशिष्‍ट प्रतिरोध का

Ques. नियासिन की लगातार कमी से   कौन सा रोग हो जाता है  ?
  Ans. पैलाग्रा रोग
Ques. इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय मुक्‍त विश्‍वविद्यालय (इग्‍नू) की सुदूर शिक्षा प्रणाली प्रारम्‍भ करने के उद्देश्‍य से स्‍थापना हुई थी  ?  
Ans. सितम्‍बर 1985 में
Ques. देश में खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र के विकास हेतु MFPI (Ministry of food processing industries) को भारत सरकार द्वारा स्‍थापित किया गया था  ?
  Ans. जुलाई 1988 में
Ques. – PPRC (Paddy Processing Research Centre) भारत सरकार Ministry of Food Processing Industries) को बदलकर अब किस नाम से जाना जाता है  ?  
 Ans. – IICPT (Indian Institute of Crop Processing Technology) Thanjavur थंजाबुर (तमिलनाडु)
 Ques. – NMPPB (National Meat & Poultry Processing Board) को कब स्‍थापित किया गया  ?
Ans. – 20 जनवरी, 2009
Ques. देश में वर्ष 2010-11 के दौरान, कुल खाद्यान्‍न उत्‍पादन (अब तक का रिकॉर्ड उत्‍पादन) प्राप्‍त हुआ है,………… जिसमें आत्‍म निर्भरता हासिल हुई एवं नया कीर्तिमान स्‍थापित हुआ है  ?
 Ans. – 241.6 मिलियन टन
Ques. देश में, वर्श 2010-11 के दौरान अब तक का रिकॉर्ड दलहन उत्‍पादन (Pulse Production) देश में हुआ है  ?  
Ans. – 181 लाख टन (अर्थात् 18.1 मिलियन टन)
Ques. वर्ष 2010-11 के दौरान, चावल उत्‍पादन का लक्ष्‍य 1020 लाख टन का रखा गया था, जो वास्‍तविक चावल उत्‍पादन रहा  ?  
Ans. – 953 लाख टन
Ques. भूमि के जलस्रोत का अत्‍यधिक दोहन नहीं हो और सिंचाई संतुलित रूप से होने हेतु किस सिंचाई पद्धति को प्रोत्‍साहित करना होगा  ?
  Ans. फुब्‍बारी सिंचाई (स्प्रिंकलर Sprinkler System) एवं ड्रिप (टपकबूँद) सिंचाई
Ques. सिंचाई की नई विकसित पद्धतियों (Irrigation Systems) में कौन-कौन सी पद्धतियाँ आती है, जिनसे 25-40% सिंचाई जल की बचत होती है, अपेक्षाकृत पुरानी प्रचलित देशी पद्धतियों के  ?  
Ans. ड्रिप सिंचाई एवं स्प्रिंकलर सिस्‍टम
Ques. रतौंधी (Night Blindness) किस विटामिन की कमी से होने वाला नेत्र रोग है  ?  
Ans. विटामिन A की कमी से
Ques. एल. पी. जी. में होता है  ?  
Ans. द्रवित ब्‍यूटेन और प्रोपेन
Ques. – ‘क्‍लोरोमाइसिटिनका प्रयोग किस रोग के उपचार में किया जाता है  ?  
Ans. टायफाइड के उपचार में
Ques. क्रायोलाइट किस धातु का अयस्‍क (Ore) है  ?  
Ans. एल्‍युमिनियम का
Ques. किडनी में बनने वाली पथरी में अधिकतर पाया जाता है  ?
 Ans. कैल्सियम ऑक्‍जेलेट(Calcium Oxalate)
Ques. रक्‍त ग्‍लूकोज लेविल (Blood Glucose Level) सामान्‍यत: किस मात्रक में प्रदर्शित किया जाता है  ?
 Ans. मिलीग्राम प्रति डेसीलिटर (Milligram Per Decilitre) में
Ques. जब पृथ्‍वी सूर्य और चन्‍द्रमा के बीच आ जाती है, तो   कौन सा ग्रहण पड़ता है  ?  
Ans. चन्‍द्र ग्रहण(Lunar Eclipse)
Ques. ध्रुवतारा गतिमान आभासित क्‍यों नहीं होता  ?  
Ans. क्‍योंकि वह पृथ्‍वी के घूर्णन अक्ष की सीध में है।
Ques. रिबोफ्लाविन (Riboflavin) किस विटामिन का नाम है  ?  
Ans. विटामिन B2 का
Ques. भारी जल (Heavy Water) में हाइड्रोजन के स्‍थान पर क्‍या होता है  ?  
Ans. ड्यूटीरियम
Ques. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR-Indian Council of Agricultural Research) नई दिल्‍ली (Hq) ने वर्ष 2010 में किस तारीख/माह में स्‍थापना दिवस पर कृषि वैज्ञानिकों को DG (ICAR) डॉ. एस. अयैप्‍पन द्वारा नई खोजों हेतु पुरस्‍कार वितरित किए  ?  
Ans. – 16 जुलाई 2010 को (स्‍थापना ICAR-16 जुलाई, 1929)
Ques. कृषि मंत्रालय में डेयर’ (DARE-Department of Agricultural Research & Education) कब स्‍थापित किया गया  ?
 Ans. दिसम्‍बर 1973
Ques. देश में एक मात्र केन्‍द्रीय कृषि विश्‍वविद्यालय (CAU-Central Agricultural University) –इम्‍फाल (मणिपुर) की स्‍थापना किस वर्ष हुई थी  ?
  Ans. वर्ष 1993 में स्‍थापित
Ques. देश में (वर्ष 2010 के दौरान) कुल कितने कृषि विज्ञान केन्‍द्र (KVK’s-Krishi Vigyan Kendra’s) कार्यरत हैं  ?  
Ans. – 570
Ques. – ‘नार्म’ (NAARM-National Agricultural Research & Management) संस्‍थान स्थित है  ?  
Ans. हैदराबाद (आंध्रप्रदेश)
Ques. एक हेक्‍टेयर (Hectare) क्षेत्रफल कितने एकड़ (Acre) के बराबर होता है  ?  
Ans. – 2.47109 Acres (1 ha = 10000 m2 area)
Ques. नत्रजन (N) तत्‍व की कमी (Deficiency) का कौन सूचक पौधा (Indicator Plants) है  ?
Ans. फूलगोभी, पातगोभी
Ques. पोटेशियम (Potassium-K) तत्‍व की कमी को सूचित करने वाला पौधा है  ?  
Ans. आलू(Potato)
Ques. बोरोन (Boron) तत्‍व की कमी को सूचित (Indicator) करने वाला पौधा है  ?  
Ans. सूरजमुखी (Sunflower)
Ques. लोहा (Fe-Iron) तत्‍व की कमी को सूचित करने वाले पौधे (Indi\cator Plants) है  ?  
Ans. फूलगोभी, पातगोभी, आलू, जई
Ques. कम्‍प्‍यूटर की अशुद्धि को क्‍या कहते हैं  ?
 Ans. बग (Bug)
Ques. पानी को 00C से100C तक गर्म करने पर उसका आयतन कैसे बदलता है  ?  
Ans.– 00C से 40C तक घटता है, फिर बढ़ने लगता है।
Ques. पारसेक किसका मात्रक है  ?  
Ans. खगोलीय दूरी का
Ques. दाब बढ़ाने पर मोम का गलनांक  ?  
Ans. बढ़ जाता है।
Ques. न्‍यूटन-सेकेण्‍ड किस भौतिक राशि का मात्रक है  ?  
Ans. संवेग (Momentum) का
Ques. द्रव्‍यमान-ऊर्जा समतुल्‍यता का सम्‍बन्‍ध E = mc2 का प्रतिपादन किसने किया था  ?  
Ans. आइन्‍स्‍टीन ने
Ques.   कौन सा पदार्थ झूठा सोना (False Gold) कहलाता है  ?
 Ans. आइरन सल्‍फाइड (FeS2)
Ques. यदि माता और पिता का रक्‍त ग्रुप A है, तो उनके बच्‍चों का रक्‍त समूह क्‍या होगा  ?
  Ans. रक्‍त ग्रुप A होगा।
Ques. मधुमेह रोग किसकी कमी से हो जाता है  ?  
Ans. इन्‍सुलिन की कमी से
Ques. एड्स (AIDS) की बीमारी किसके द्वारा फैलती है  ?
 Ans. विषाणु (Virus) द्वारा
Ques. – DPPQ&S (Directorate of Plant Protection & Storage) का केन्‍द्रीय मुख्‍यालय HQ स्थित है  ?
 Ans. फरीदाबाद (हरियाणा)
Ques. – DPPQ&S (Directorate of Plant Protection & Storage) के अधीनस्‍थ ‘LWO’ (Locust Warning Organization) –टिड्डे (Locust) नियंत्रण एवं अनुसंधान हेतु राजस्‍थान के किस शहर में Wireless Communication का मुख्‍यालय HQ स्थित है  ?  
Ans. जोधपुर
Ques. – ‘तिलहनी फसलों की रानी’ (Queen of Oilseed Crops) कही जाती है  ?  
Ans. तिल (Till Sesamum)
Ques. विश्‍व में, तिल उत्‍पादन में भारत का स्‍थान है  ?
  Ans. दूसरा (Second) (चीन के बाद) 
Ques. तिल की फसल को फाइलॉडी’ (Phyllody) रोग नियंत्रण हेतु आई.टी.के. (स्‍वदेशी/पैत्रिक तकनीकी ज्ञान) है  ?
 Ans. तिल की बुवाई 15 जुलाई के बाद की जाए।
Ques. भारत में तिल की सर्वाधिक उत्‍पादकता वाला राज्‍य है  ?  
Ans. पश्चिमी बंगाल
Ques. – NAIS (National Agricultural Insurance Scheme) किस वर्ष शुरू की गई थी  ?  
Ans. रबी, 1999-2000 से
Ques. – ACABC (Agri-Clinics & Agri-Business Centres) स्‍कीम कृषि एवं सहकारिता विभाग (GOI) द्वारा लाँच (Launch) की गई। ?
  Ans. वर्ष 2002 में
Ques. – KCCs (किसान कॉल सेंटर्स) स्‍कीम कब लाँच की गई  ?
 Ans. – 21 जनवरी, 2004 को
Ques. – MANAGE (National Insitute of Agricultttural Extension Management) का मुख्‍यालय HQ स्थित है  ?
  Ans. हैदराबाद (आन्‍ध्रप्रदेश)