*

Australia continent important facts | आस्ट्रेलिया महाद्वीप से Exam में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण तथ्य

आस्ट्रेलिया  महाद्वीप से Exam में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण तथ्य
Australia continent important facts | आस्ट्रेलिया  महाद्वीप से Exam में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण तथ्य 

ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप




§  यह सबसे छोटा महाद्वीप है , जो दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित है । मकर वृत इसके मध्य से गुजरता है । इसे द्वीपीय महाद्वीप भी कहते हैं ।
§  इसका क्षेत्रफल 90 , 08 , 500 वर्ग किलोमीटर है ।
§  इस महाद्वीप में 22 देश हैं ।
§  ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण - पूर्व में स्थित न्यूजीलैंड,  दक्षिण का ब्रिटेन कहलाता है ।
§  ऑस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड और आस - पास के द्वीपों को मिलाकर ओसीनिया कहा जाता है ।
§  ऑस्ट्रेलिया की खोज का श्रेय एबेल तस्मान और जेम्स कुक को दिया जाता है । तस्मान ने सर्वप्रथम 1642 ई. में ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी भाग का पता लगाया था , लेकिन ऑस्ट्रेलिया के संबंध में विस्तृत जानकारी देने का श्रेय ' कुक ' को है , जिसने अपनी पहली यात्रा 1769 ई . में की थी ।
§  भौगोलिक स्थिति - इसका सर्वाधिक उत्तरी बिन्दु 10°41 ' दक्षिण अक्षांश पर केप यॉर्क तथा दक्षिणतम बिंदु 43°39 ' अक्षांश पर साउथ ईस्ट केप है ।
§  पूर्वोत्तर तथा पश्चिमतम बिन्दु 113°09 ' पूर्व देशांतर पर है ।
§  मकर रेखा इस महाद्वीप के लगभग मध्य से होकर जाती है । इसी कारण इसके उत्तर का भाग हमेशा उष्ण रहता है ।
§  ऑस्ट्रेलिया को प्यासी भूमि का देश कहते हैं ।
§  ऑस्ट्रेलिया की केवल 4 प्रतिशत भूमि में खेती होती है ।
§  आस्ट्रेलिया के मूल निवासियों को एबोर्जिन्स कहते हैं ।
§  आस्ट्रेलिया और न्यूगिनी के बीच टरिस जलसन्धि है ।
§  आस्ट्रेलिया की प्रमख पर्वत श्रृंखला ग्रेट डिवाइडिंग रेंज है । इस पर्वत श्रेणी और महाद्वीप का सर्वोच्च शिखर कोस्यस्को ( 2 , 228 मीटर ऊँचा ) है ।
§  आस्ट्रेलिया की विश्वविख्यात सोने की खानें कालगीं और कूलगार्डी हैं ।
§  आस्ट्रेलिया विश्वप्रसिद्ध मैरिनो ऊन का प्रमुख उत्पादक देश है । यह विश्व में सर्वाधिक ऊन निर्यातक देश भी है । दसरा स्थान ऊन निर्यात में दक्षिण अफ्रीका का है ।
§  आस्ट्रेलिया में भेड़ पालन केन्द्रों पर काम करने वाले मजदूरों को जेकारू कहते हैं ।
§  आस्ट्रेलिया का सबसे लम्बा रेलमार्ग आस्ट्रेलियाई टान्स कॉण्टीनेन्टल रेलमार्ग है , जो पर्थ से सिडनी के मध्य स्थित है ।
§  मरे - डार्लिंग की घाटी आस्ट्रेलिया का सबसे प्रमुख कृषि - क्षेत्र है । यह उपजाऊ भूमि रेवेरिना कहलाती है ।


§  वर्षा की कमी के कारण आस्ट्रेलिया के मध्यवर्ती निम्न भूमि में अनेक गहरे कुएँ खोदे गये हैं जिनसे अपने - आप बड़े वेग से पानी ऊपर निकलता रहता है । ये उत्तूत कूप ( Artesian Wells ) कहलाते हैं । इन कूपों का विस्तृत क्षेत्र ग्रेट आर्टीजन बेसिन कहलाता है
§  यहाँ के प्रमुख मरुस्थल ग्रेट सैंडी मरुस्थल ( पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया ) , ग्रेट विक्टोरिया मरुस्थल ( पश्चिमी और दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया ) तथा गिब्सन मरुस्थल ( पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया ) हैं ।
§  ऑस्ट्रेलिया के उत्तर - पूर्वी तट अर्थात् क्वीन्सलैंड तट के साथ - साथ समुद्र में एक प्रवाल भित्ति ( मूंगे की चट्टानों की बहुत बड़ी दीवार ) है , जिसे ग्रेट बैरियर रीफ कहते हैं ।
§  विश्व प्रसिद्ध इस प्रवाल भित्ति की लम्बाई 1900 किमी है । तट से इसकी निकटतम दूरी 38 किमी है ।
§  ऑस्ट्रेलिया विश्व में सर्वाधिक बॉक्साइट उत्खनित करने वाला देश है ।
§  ऑस्ट्रेलिया विश्व में सर्वाधिक सीसा उत्खनित करने वाला देश है ।
§  ऑस्ट्रेलिया विश्व में तीसरा सर्वाधिक जस्ता अयस्क उत्खनित करने वाला देश है ।
§  ऑस्ट्रेलिया की विश्वविख्यात सोने की खाने कालगूली और कूलगार्डी हैं ।
§  यूरेनियम के उत्पादन में आस्ट्रेलिया का विश्व में तीसरा स्थान है ।
§  न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप में ऑकलैंड , वेलिंगटन एवं नेपियर हैं , तथा दक्षिणी द्वीप में क्राइस्टचर्च एवं डुनेडिन स्थित हैं ।
§  आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य के उत्तर - पूर्वी तट के साथ - साथ समुद्र में एक प्रवाल भित्ति है , जिसे ग्रेट बैरियर रीफ कहते हैं । इस प्रवाल भित्ति का निर्माण प्रवाल नामक छोटे छोटे जीवों के अस्थि - पंजरों ( Coral Polypes ) के लगातार जमाव से हुआ है ।

Related Article: ये भी पढ़ें