South America continent important facts | दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप से Exam में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण तथ्य |
एक नजर
§ दक्षिणी अमेरिका का सबसे बड़ा देश : ब्राजील
§ सबसे छोटा देश : फॉकलैंड द्वीप
§ सर्वोच्च पर्वत : ओजस डेल सालाडो ( 7084 मी . )
§ निम्नतम बिंदु : वाल्डेस प्रायद्वीप ( - 39 . 9 मी . )
§ प्रमख भौगोलिक लक्षण : एंडीज पर्वतमाला जो
विश्व की सबसे लंबी तथा हिमालय के बाद दूसरी सबसे ऊँची पर्वतमाला है ।
§ दक्षिणी अमेरिका का स्थल अवरुद्ध देश : बोलीविया , पराग्वे
§ दक्षिणी अमेरिका का शुष्कतम क्षेत्र : एरिका ( उत्तर चिली )
§ दक्षिणी अमेरिका का सबसे बड़ा नगर : रियो डि जिनेरियो ( ब्राजील )
§ विश्व का सर्वोच्च सक्रिय ज्वालामुखी : कोटोपेक्सी ( एंडीज पर )
§ विश्व की सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित झील नौकायान : टिटिकाका ( पेरू बोलीविया
सीमा पर )
§ विश्व की सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित राजधानी : लापाज ( बोलीविया )
§ विश्व का सर्वोच्च जल प्रपात : एंजल्स ( वेनेजुएला )
|
§
दक्षिणी
अमेरिका का अधिकांश विस्तार दक्षिणी गोलार्द्ध में है ।
§
प्रशान्त और
अटलांटिक महासागर के बीच अवस्थित यह महाद्वीप पनामा जल संधि द्वारा उत्तरी अमेरिका
से मिला हुआ है ।
§
इस महाद्वीप
के उत्तर में कैरीबियन सागर , उत्तर - पूर्व में उत्तरी अटलांटिक महासागर , दक्षिण व
दक्षिण - पूर्व में दक्षिणी अटलांटिक महासागर तथा पश्चिम में प्रशांत महासागर
स्थित है ।
§
इस महाद्वीप
के दक्षिणी भाग में टेराडेल फ्यूगो नामक द्वीप है , जो मुख्य भूमि से मैगलन जलसंधि के द्वारा अलग होता है ।
§
इसका
दक्षिणतम सिरा हॉर्न अन्तरीप है ।
§
भूमध्य रेखा
पर स्थित दक्षिणी अमेरिका के देश है इक्वाडोर, कोलम्बिया
एवं ब्राजील ।
§
दक्षिण
अमेरिका महाद्वीप में क्षेत्रफल की दृष्टि से ब्राजील सबसे बड़ा एवं फॉकलैण्ड सबसे
छोटा देश है ।
§
इस महाद्वीप
में दो स्थलरुद्ध देश बोलिविया और पराग्वे हैं ।
§ विश्व
का एकमात्र देश ब्राजील जिससे होकर भूमध्य रेखा और मकर रेखा दोनों गुजरती हैं ।
§
दक्षिणी
अमेरिका में पेरू - बोलीविया सीमा पर विश्व की सबसे अधिक ऊँची नौकायन झील टिटिकाका
( 3 , 811 मीटर ऊँचाई पर ) है । यह
बोलीविया पठार पर स्थित है ।
§
दक्षिणी
अमेरिका के ब्राजील में बहने वाली अमेजन नदी विश्व में अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से प्रथम नदी है और इस महाद्वीप की सबसे लम्बी
नदी है ।
§
वेनेजुएला
में कैरो नदी ( ओरीनिको नदी की सहायक ) पर स्थित एंजिल नामक झरना विश्व का सबसे
ऊँचा झरना ( 979 मीटर ) है ।
§
दक्षिणी
अमेरिका में चिली - अर्जेण्टीना सीमा पर विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी ओजेस डेल
सलाडो एण्डीज पर्वतमाला में स्थित है ।
§
दक्षिण
अमेरिका के अमेजन द्रोणी के वनों में वाल्सा नामक संसार की सबसे हल्की लकड़ी मिलती
है ।
§
दक्षिणी
अमेरिका में पाया जाने वाला केंडोर पक्षी संसार का सबसे बड़ा शिकारी पक्षी है ।
§
इस महाद्वीप
के बोलीविया राज्य की राजधानी लापाज विश्व की सबसे अधिक ऊँचाई ( समुद्रतल से 3 ,
658 मीटर ) पर स्थित राजधानी
नगर है ।
§
दक्षिणी
अमेरिका में अर्जेण्टीना सर्वाधिक सूरजमुखी के बीज उत्पादित करता है । विश्व में
इसका दूसरा स्थान है ।
§
दक्षिणी
अमेरिका का ब्राजील विश्व में सर्वाधिक कॉफी उत्पादित करने वाला देश है । ब्राजील
के कहवा के बागों को फजेंडा कहते हैं ।
§
ब्राजील की
अमापा खान संसार में मैंगनीज की सबसे बड़ी खान है ।
§
एण्डीज विश्व
की सबसे लम्बी पर्वतमाला है । यह लगभग 7 , 200 किमी लम्बी है । एण्डीज के
उत्तर - पश्चिम में आटाकामा मरुस्थल है ।
§
विश्व का
सबसे बड़ा मांस निर्यातक देश अर्जेण्टीना है ।
§
अमेजन नदी जो
संसार की सबसे बड़ी नदी है , वह दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में है । अमेजन नदी की लंबाई 6280 किलोमीटर है ।
§
एंजिल जल
प्रपात संसार का सबसे ऊँचा जल प्रपात है , जो दक्षिण
अमेरिका महाद्वीप में है ।
§
दक्षिण
अमेरिका में चिली - अर्जेन्टीना सीमा पर विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी ओजेस डेल सलादो ( 7 , 084 मीटर ) स्थित है ।
§
दक्षिण
अमेरिका के ब्राजील में बहने वाली अमेजन नदी विश्व में अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से सबसे बड़ी नदी है । इसका अपवाह क्षेत्र 70 , 50 , 000 वर्ग किलोमीटर है । यह नदी विश्व की दूसरी सबसे लम्बी नदी
है ।
§
दक्षिण
अमेरिका का ब्राजील विश्व में सर्वाधिक कॉफी उत्पादित करने वाला देश है ।
§
विश्व में
तांबा अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक देश चिली है ।
§
दक्षिणी
अमेरिकी देश ब्राजील की सीमा चिली और इक्वाडोर को छोड़कर शेष सभी दक्षिणी अमेरिकी
देशों की सीमा से मिलती है ।
§
यहाँ के कछ
लोग मलोका कहे जाने वाले बड़े आपार्टमेन्ट जैसे घरों में रहते हैं जिनकी छत तीव्र
ढलान वाली होती है ।
§
अमेजन बेसिन
का परजीवी पौधा ब्रोमिलायड एक विशेष प्रकार का पौधा है जो अपनी पत्तियों में जल को
संचित रखता है , मेढ़क जैसे
प्राणी इन जल के पॉकेट का उपयोग अंडा देने के लिए करते हैं ।
§
यह गुयाना
पठार में स्थित है ।
§
दक्षिणी
अमेरिका के वर्षा वन का स्थानीय नाम सेल्वास है ।
§
एंडीज
पर्वतों के पूर्वी ढलानों के वनों को मोटाना कहते हैं ।
§
इस महाद्वीप
का सबसे बड़ा नगर रियो डि - जेनेरियो ( ब्राजील ) है ।
§
दक्षिणी
अमेरिका में गुयाना , ब्राजील और
पेटोगोनिया के पठार हैं ।
§
दक्षिणी
अमेरिका के अर्जेण्टीना में विस्तृत घास के मैदान को पम्पास कहते हैं । पम्पास को अर्जेण्टीना का हृदय कहते हैं । पंपास क्षेत्र
में पोषक तत्वों से भरपूर अल्फा अल्फा नामक घास उगाई जाती है ।
§
दक्षिणी
अमेरिका के वनों से रबड़ , सिनकोना , चन्दन , कार्नोबा आदि वस्तुएँ प्राप्त होती हैं । ब्राजील रबड़ के पेड़ का मूल स्थान
है ।
§
दक्षिणी
अमेरिका में ब्राजील सर्वाधिक कोको उत्पादक देश है । विश्व में इसका दूसरा स्थान है ।
§
दक्षिणी
अमेरिका में ब्राजील सर्वाधिक सोयाबीन उत्पादक देश है . विश्व में इसका दूसरा
स्थान है ।
§
दक्षिणी
अमेरिका में ब्राजील सर्वाधिक मैंगनीज उत्पादक देश है । विश्व में इसका तीसरा
स्थान है ।
§
चिली का
चुकीकामाता ताँबा खान दक्षिण अमेरिका के एण्डीज पर्वत पर 3 ,
000 मीटर की ऊँचाई पर है ।
इसे विश्व की ताँबा राजधानी भी कहा जाता है ।
§
दक्षिण
अमेरिका में ब्राजील सर्वाधिक मैंगनीज उत्पादन करता है ।
§
दक्षिण
अमेरिका के सर्वाधिक मक्का - उत्पादक देश अर्जेण्टीना है , सर्वाधिक कहवा उत्पादक देश ब्राजील है और सर्वाधिक तेल उत्पादक देश वेनेजएला और
कोलम्बिया तथा सर्वाधिक ताँबा उत्पादक देश चिली है ।
§
एण्डीज पर्वत
की सबसे ऊँची चोटीएकांकागुआ ( ऊँचाई6 , 960 मी . ) है ।
§
आटाकामा
मरुस्थल में नाइट्रेट के भंडार हैं जहाँ वर्षा का न होना वरदान ही सिद्ध हुआ है ।
§
दक्षिण
अमेरिका का सर्वाधिक मछली पकड़ने वाला देश पेरू है ।
§
ब्राजील का
सान्टोस बन्दरगाह कॉफी बन्दरगाह के नाम से जाना जाता है ।
§
दक्षिण
अमेरिका का सर्वाधिक नगरीकृत देश उरुग्वे है ।
§
बोलीविया
दक्षिण अमेरिका का सबसे बड़ा स्थलरुद्ध देश है ।
§
दक्षिण
अमेरिका में अर्जेन्टीना सर्वाधिक सूरजमुखी के बीज उत्पादित करता है । विश्व में
इसका दूसरा स्थान है ।
§
चिली
नाइट्रेट का सबसे बड़ा उत्पादक है ।
Related article : ये भी पढ़ें